चौकीदार-सब इंस्पेक्टर ने एक-दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप:बेगूसराय में शराब पीने की बात कह चौकीदार को हाजत में किया बंद
बेगूसराय में बखरी थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार और चौकीदार नंदकिशोर पासवान ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। सब इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उन्होंने चौकीदार को पहले पीटा फिर शराब पीने का आरोप लगा हाजत में बंद कर दिया। चौकीदार पर आरोप है कि उन्हें दूसरे जगह गश्ती के लिए कहने पर वे भड़क गए और सब इंस्पेक्टर से धक्का-मुक्की कर हाथ उठा दिया। वहीं, जिस सब इंस्पेक्टर पर चौकीदार ने मारपीट का आरोप लगाया है उन्होंने दो दिन पहले ही दो व्यवसायियों को सरेआम पीटा था। जिसका वीडियो भी सामने आया है
सब इंस्पेक्टर पर गाली-गलौज का भी आरोप
चौकीदार नंदकिशोर बखरी इलाके में अपनी ड्यूटी में तैनात थे। इसी बीच सब इंस्पेक्टर राजीव ने उन्हें अपने पास बुलाया। फिर शराब पीने का आरोप लगाया और गाली-गलौज की। जिसके बाद चौकीदार ने धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी। नंदकिशोर ने आरोप लगाया है कि राजीव कुमार ने उन्हें पीटा फिर हाजत में बंद कर दिया। एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि बखरी डीएसपी को जांच का आदेश दिया गया है। जांच में जो दोषी पाए जाएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।
चौकीदार ने पहले हाथ उठाया था
वहीं, आरोपी सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने कहा कि चौकीदार नंदकिशोर को कहा कि दूसरे जगह गश्ती करने जाओ। इस पर वह भड़क गया और मुझ पर उसने हाथ उठा दिया। जिसके बाद मैनें अपने बचाव में डंडा उठाया। फिर उसे हाजत में बंद कर दिया। वह शराब के नशे में भी था।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jun 14 2023, 21:11