महाराष्ट्र में सरस्वती वैद्य हत्याकांड में नया खुलासा, आरोपित मनोज रमेश साने ने कहा, देरी से आने पर करती थी शक, काफी पजेसिव नेचर की थी
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हुई सरस्वती वैद्य नामक महिला की कथित हत्या के मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। मनोज रमेश साने पर सरस्वती की हत्या करने का आरोप लगा है। हालांकि, उसका दावा है कि सरस्वती ने जहर खाकर सुसाइड किया था, जिससे डरकर उसने उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए। मनोज साने ने पुलिस को अब बताया है कि वह उसकी 10वीं कक्षा की पढ़ाई में मदद कर रहा था क्योंकि वह स्कूल ड्रॉपआउट थी और पढ़ना चाहती थी। पुलिस अधिकारी ने कहा, ''वह (सरस्वती) कक्षा 10 की परीक्षा देने की योजना बना रही थी और साने उसे गणित पढ़ा रहा था। यह दावा सही लग रहा था क्योंकि हमें फ्लैट की एक दीवार पर एक टीचिंग बोर्ड मिला, जिस पर गणित के सवाल लिखे हुए थे।''
'पजेसिव थी सरस्वती, करती थी शक'
'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि साने ने दावा किया कि सरस्वती उसको लेकर काफी पजेसिव थी। साने ने आरोप लगाया कि जब वह काम से देर से घर आता था, तो उसे शक होता था कि वह उसके साथ बेवफाई कर रहा है और इस वजह से उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे। उसने निजी मुद्दों पर उसके साथ अक्सर झगड़े होने की बात भी स्वीकार की। हालांकि, मनोज साने के पड़ोसियों ने कहा कि उन्होंने फ्लैट 704 से कभी कोई चीख या बहस नहीं सुनी। साने ने पुलिस को यह भी बताया कि सरस्वती हमेशा चाहती थी कि वह उसकी सराहना करे, लेकिन उसकी आलोचना नहीं करे।
बता दें कि मनोज साने ने पुलिस के सामने दावा किया कि वह 3 जून को आत्महत्या करके मर गई और इस डर से कि उसकी आत्महत्या के लिए पुलिस द्वारा उस पर मामला दर्ज किया जाएगा, उसने उसके शरीर के टुकड़े किए और फिर उन्हें ठिकाने लगाने की योजना बनाई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, जिन्होंने बुधवार रात घटनास्थल का दौरा किया और साने से पूछताछ की, ने साने से पूछताछ के विवरण की पुष्टि करते हुए कहा कि इन सभी दावों को अब सत्यापित किया जा रहा है।
'साने और वैद्य ने की थी शादी, दोनों ने यह बात छिपाई'
अपनी 'लिवइन पार्टनर' सरस्वती वैद्य की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार मनोज साने (56) ने उससे शादी की थी, लेकिन दोनों ने यह बात छिपाई थी।
एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई के बाहरी क्षेत्र मीरा रोड (पूर्व) इलाके से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार साने ने जांचकर्ताओं को यह भी बताया कि वह एचआईवी-संक्रमित है और उसके 36 वर्षीय वैद्य से कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाए थे। मीरा-भयंदर वसई विरार आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त जयंत बजबले ने वैद्य की तीन बहनों के बयानों का हवाला देते हुए कहा,''दंपति ने अपनी शादी को पंजीकृत नहीं कराया था, लेकिन उन्होंने एक मंदिर में रीति-रिवाज के साथ शादी की थी।'' उन्होंने कहा कि वैद्य ने अपनी बहनों को शादी के बारे में बताया था, लेकिन उनके बीच उम्र का काफी फासला था, इसलिए युगल ने इसे सार्वजनिक नहीं किया।





Jun 10 2023, 11:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
103.7k