सरस्वती वैद्य हत्याकांड, दरिंदे मनोज से सरस्वती ने कर ली थी शादी, उम्र में काफी अंतर होने के कारण कपल ने इस बात को छिपा कर रखा था
मुंबई के सरस्वती वैद्य हत्याकांड में पुलिस ने अहम खुलासा किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हत्या के आरोपी मनोज साने और पीड़िता सरस्वती वैद्य पति-पत्नी थे। डीसीपी जयंत बाजबाले ने बताया कि दोनों ने कुछ वक्त पहले शादी कर ली थी और इस बारे में सरस्वती की बहन को जानकारी भी दी थी। उन्होंने कहा कि कपल ने अपनी शादी की बात को इसलिए छिपा रखा था क्योंकि इनके बीच बड़ा अंतर था। दोनों अपने बीच उम्र के अंतर को लेकर शरमाते थे और इसके चलते बाहर किसी को भी नहीं बता रखा था।
दोनों के पड़ोसी उन्हें कपल ही मानते थे, लेकिन जिस अनाथालय में सरस्वती रहती थी, वहां उसने बता रखा था कि वह अपने अंकल के साथ रहती है। इसके अलावा मनोज साने भी अपने कुछ परिचितों से यही कहता था कि वह सरस्वती को बेटी की तरह मानता है। दोनों की एक राशन दुकान पर 10 साल पहले मुलाकात हुई थी। जल्दी ही दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई। 8 साल पहले से वह साथ रहने लगे थे और फिर चुपचाप ही कुछ वक्त पहले शादी कर ली थी। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच शायद आर्थिक संकट को लेकर भी झगड़ा होता था। अंत में मनोज ने सरस्वती का कत्ल ही कर दिया।
मनोज साने एक राशन की दुकान पर ही काम करता था, जहां उसे मामूली सैलरी ही मिलती थी। कुछ महीनों से उसकी वह नौकरी भी चली गई थी और वह अपने एक मकान से आने वाले 35 हजार रुपये किराये के ही भरोसे थे। सरस्वती कोई काम नहीं करती थी और मनोज साने की कमाई नहीं थी। ऐसे में दोनों के बीच लड़ाई होती रहती थी। यही लड़ाई 3 जून को इतनी बढ़ गई कि गुस्से में मनोज साने ने पत्नी को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मनोज साने ने बताया कि सरस्वती की हत्या का राज छिपाने के लिए कटर से उसके शव के टुकड़े कर डाले। फिर उन्हें उबालकर कुत्तों को खिला रहा था।
पुलिस ने सरस्वती की बहनों से की पूछताछ
बता दें कि इस मामले ने दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की यादें ताजा कर दी है। आफताब पूनावाला ने भी श्रद्धा का कत्ल कर उसके शव के 30 से ज्यादा टुकड़े कर डाले थे। शुरुआत में यही जानकारी सामने आई थी कि मनोज साने और सरस्वती लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। लेकिन अब जाकर यह खुलासा हुआ है कि दोनों ने कुछ वक्त पहले शादी भी कर ली थी। पुलिस ने सरस्वती की बहनों से पूछताछ भी कर ली है।
Jun 10 2023, 11:36