*गायत्री जयंती गंगा दशहरा पर्व का शुभारंभ,सवा लाख गायत्री महामंत्र के जप का संकल्प*
अमेठी । गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर सवा लाख गायत्री महामंत्र के जप के संकल्प के साथ गायत्री जयंती गंगा दशहरा पर्व का रविवार को शुभारंभ हुआ। प्रातः 8 बजे आचार्य इंद्रदेव ने साधना कक्ष में विधि विधान के साथ 28 एवं 29 मई को सवा लाख गायत्री महामंत्र के जप का संकल्प कराया।
यह जप कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 9 बजे तक चलेगा। गायत्री परिवार के कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु निरंतर जप कर रहे हैं।
जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मंगलवार को गायत्री जयंती एवं परम् पूज्य गुरुदेव का प्रयाण दिवस है। इसके पूर्व गायत्री महामंत्र जप की साधना का कार्यक्रम 2 दिन चलेगा जिसकी पुर्णाहुति 30 मई को पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ होगी। इस कार्यक्रम में एक हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।
मंगलवार को परम् पूज्य गुरुदेव की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जायेगा तत्पश्चात महाप्रसाद का क्रम भी चलेगा।
आज के गायत्री महामंत्र जप में सुभाष चंद्र द्विवेदी, राणा प्रताप सिंह, डॉ० त्रिवेणी सिंह,डॉ० विजयलक्ष्मी सिंह, गिरजा शंकर, राम बहादुर पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, अशोक मिश्रा, गायत्री सिंह, दीपक सिंह, दयानंद सिंह, शशिलता सिंह, कोमल मिश्रा, शिव प्रसाद तिवारी, निशा सिंह, भारती सिंह, रमेश कुमार सिंह, अखिलेश पांडेय, सतीश कुमार, कृष्णा देवी आदि ने प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया।
May 28 2023, 16:33