*संग्रामपुर सड़क मार्ग पर आने जाने में जोखिम भरा ,मानक की अनदेखी*
अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौपी है।लेकिन हैरत इस बात की है कि पहले बजट को लेकर हाहाकार मचता है। तीन किस्तों में बजट की धनराशि खर्च करने को मिलती है ।बजट मिलने के बाद अभियन्ताओं और सत्तारूढ नेताओं को फैन बनाना पड़ता है। तब सड़क मार्ग निर्माण मे मानक के साथ खिचखिच शुरु हो जाता है। रोलर कम क्षमता वाले से कुटाई करना। दो चार बार रोलर दौड़ा कर डामरीकरण कर भुगतान का खेल चल जाता है ।लेकिन पटरी की तरफ ऑखे ना फेरना आम बात है।
कालिकन धाम मन्दिर के लिए निर्माण कार्य के नाम मनमानी
अमेठी जिले के बिकास खण्ड संग्रामपुर मे स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ पौराणिक तीर्थ स्थल कालिकन भवानी मंदिर को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क बनी थी। जिसे पांच साल पहले पीएम ग्रामीण सड़क योजना से बनी थी। लेकिन सड़क के चितथडे उड़ गये। सड़क पीएमजीएसवाई से लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी हस्तांतरण के बाद अभियन्ताओ ने पुनःनिर्माण कार्य की स्वीकृत दे दी। दो साल के करीब बीतने जा रहे है। लेकिन अमेठी रोड नेशनल हाई वे से संग्रामपुर (कालिकन धाम) 09 किलोमीटर के करीब सड़क पुनःनिर्माण में नौ ग्रह का प्रकोप सा चल रहा है। अमेठी रोड (नेशनल हाई वे ) से आगे बढने पर जर्जर इन्टरलाकिग सडक पर लोग चलने को मजबूर है। आगे ग्राम जरौटा में पुरानी इन्टरलाकिग सड़क की ईट उखाड़ दिए है। जगह-जगह सड़क धस गयी है। राहगीर सफर करते है तो वाहन हिलोर लेते है। स्पीड ब्रेकर भी इस तरह से सन्तुलित बाहन नहीं चलता है। कई जगह गड्ढे भी उभर आए है।
सड़क की पटरी क्षतिग्रस्त उगी झाड़ी,कार्य योजना की हीला हवाली
ऐसी सड़क के ना दौड़ने की खबर है। यह बात सन्त कुमार मिश्र,राधेश्याम,ओम प्रकाश,मिन्टू,राम लाल कहते है। आगे ग्राम कटरा मे यही हाल है। सड़क मार्ग पर पाईप लाईन वाले जगह-जगह अपना जाल फैला रखा है। यहा भी बोल्डर और रेत धूल उड़ने का खेल वाहन के आने जाने पर नजर आता है। सड़क की क्षतिग्रस्त पटरी पर उगी झाड़ी दांत चियार रही है।" सावधानी हटी और दुर्घटना घटी "का बोर्ड भी नदारद है। लापरवाही उजागर हो रही है। विभागीय गैग भी बीसी और षीसी का मानक की अनदेखी कर रही है। यह बात राहगीर हौसिला,महेंद्र कुमार,रामराज,अशोक कुमार,अरुण कुमार कहते है। ग्राम शंकरपुर पतापुर चौराहे पर पुलिया के लिए सड़क मार्ग निर्माण कार्य अधूरा छूटा है। लोग झटके पर झटके चढते और उतरते खा रहे है। यह बात पवन कुमार,बिपिन,झब्बर,राम वरन,विनय कुमार,बिन्धवासिनी,अभय राज आदि कहते है।
कालिकन धाम के प्रवेश द्वार,ब्लाक मुख्यालय,पशुपालन विभाग के चिकित्सालय,बाल विकास एव पुष्टाहार कार्यालय,थाना संग्रामपुर के प्रवेश द्वार,राजकीय हाई स्कूल इण्टर कालेज संग्रामपुर के सामाने लगी पुरानी ईटे उखाड कर ढेर लगा दिये है। सड़क मार्ग निर्माण मे बोल्डर बिखरा पड़ा है। रेत और धूल के खेल मे चकाचौंध पड़ा है। लापरवाही का आलम है। लाख शिकायत पर कोई सुनने वाला नही। इतना गड़बड़ी के बाद"सड़क निधि " प्रशासन को दूध की नदिया गंगा के पार "कराने मे तत्पर है।
लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी के अभियन्ताओं का कहना है कि सब कुछ मानक के अनुरूप होगे। लापरवाही नहीं होगी। चमचमाती सड़क मार्ग बनेगी। थोड़ा इन्तजार करना होगा। शिकायत निराधार है जो भी चाहे जांच पड़ताल करवा ले।
May 27 2023, 18:01