*10 जून तक प्रार्थना पत्र जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में करें जमा*


अमेठी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अमेठी ने बताया कि जनपद केे पूर्व सैनिक आश्रितोें, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों तथा शहीद वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को इन्फारमेशन टेक्नोलाजी प्रशिक्षण, एस0एस0बी0 कोचिंग, कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स तथा कम्प्यूटर टैली प्रशिक्षण निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास द्वारा निःशुल्क कराया जायेगा।

इस क्रम में उन्होंने कहा कि जनपद के पूर्व सैनिक आश्रित, दिवंगत सैनिक की पत्नियों एवं उनके आश्रितों तथा शहीद वीर नारियों एवं उनके आश्रित 10 जून तक अपना प्रार्थना पत्र जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय गौरीगंज, अमेठी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें।

*28 मई को मनीषी महिला पीजी कॉलेज गौरीगंज में जिला युवा उत्सव का होगा आयोजन*


अमेठी , उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र डॉ आराधना राज ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र अमेठी द्वारा जिला युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 28 मई रविवार को सुबह 11 बजे से मनीषी महिला पीजी कॉलेज गौरीगंज में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में मा. केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी जी वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग करेंगीं। उन्होंने बताया कि जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें युवा कलाकार पेंटिंग, युवा लेखक कविता, मोबाइल फोटोग्राफी/कार्यशाला, भाषण प्रतियोगिता, लोक पारंपरिक सामूहिक नृत्य आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा और विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

उन्होंने बताया कि युवा उत्सव के कार्यक्रमों के अतिरिक्त युवाओं में अवसरों की प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न सरकारी और अर्ध सरकारी विभागों जैसे सूचना एवं प्रसारण, उद्यमिता, स्वास्थ्य, कृषि, कौशल विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास एवं खेल आदि विभागों के स्टाल/प्रदर्शनी कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाएंगे।

*गायत्री परिवार के अमेठी जिला युवा समन्वयक डॉ दीपक को मिला नशा उन्मूलन सम्मान*


अमेठी- दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में काशियाना फाउंडेशन द्वारा आयोजित नशामुक्त भारत राष्ट्रीय संगोष्ठी धन्यवाद सत्र में गायत्री परिवार के जिला युवा समन्वयक डॉ प्रवीण सिंह दीपक को नशा उन्मूलन सम्मान 2023 प्रदान किया।

शुक्रवार की शाम को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व उपाध्यक्ष श्याम जाजू, पूर्व आयुक्त दिव्यांगजन भारत सरकार डॉ कमलेश कुमार, सांसद दिल्ली हंस राज हंस, खेलरत्न अवार्डी पद्मश्री डॉ दीपा मलिक की उपस्थिति में डॉ० दीपक को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

डॉ० दीपक ने कहा कि नशामुक्त उन्मूलन सम्मान गायत्री परिवार के उन सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान है जो नशामुक्त भारत अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने इस सम्मान को अमेठी के उन सभी साथियों को समर्पित किया जिन्होंने नशे को त्याग कर श्रेष्ठ मार्ग पर चलने, श्रेष्ठ जीवन जीने का संकल्प लिया है।

काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमीत सिंह के आव्हान पर देश के कई राज्यों से आए विशिष्ट सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ० दीपक ने कहा कि युवा देश भारत के चतुर्दिक विकास में नशा सबसे बड़ा बाधक है, भारत विश्वगुरु तभी बनेगा जब देश नशामुक्त होगा और देश के युवा अपनी शक्तियों को सही दिशा में लगायेंगे। उन्होंने की नशामुक्त भारत अभियान को जन अभियान बनाने की आवश्यकता है।

गायत्री परिवार अमेठी के जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, सुभाष चंद्र द्विवेदी, राधेश्याम तिवारी, डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, महेंद्र मिश्रा, रमेश सिंह, आलोक सिंह, अवधेश सिंह जन्मेंजय तिवारी, अभिषेक गुप्ता, नीरज पटेल आदि ने गायत्री परिवार की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।

*यात्रियों से भरी गाड़ी नीलगाय से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, 6 यात्री घायल*


अमेठी- यात्रियों से भरी तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी सड़क पार कर रहे नीलगाय से टकरा गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, टक्कर के बाद मैजिक गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में मैजिक सवार 6 यात्री घायल हो गए।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सभी घायलों को अमेठी सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के मुसवापुर चौराहे के नजदीक महादेवन गांव के पास का है जहाँ आज दोपहर करीब दो बजे सुल्तानपुर से अमेठी आ रही यात्रियों से भरी मैजिक गाड़ी नीलगाय से टकरा कर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि नील गाय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मैजिक सवार 6 यात्री घायल हो गए।हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पर पहुँचे और सभी घायलों को गाड़ी से निकालकर एम्बुलेंस और निजी गाड़ियों से अमेठी सीएचसी पहुँचाया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है।

अमेठी और सुल्तानपुर के बीच चलते है डग्गामार वाहन

अमेठी और सुल्तानपुर के बीच बड़ी संख्या में डग्गामार वाहन चलते है जो कई बार हादसे का शिकार हो चुके है।पूरे मामले पर अमेठी एआरटीओ सर्वेश सिंह ने कहा कि डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

*दो सभासद आम आदमी पार्टी ने टाऊन एरिया मे लिये शपथ*


अमेठी।शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। लेकिन नगर पंचायत अमेठी मे सिर्फ दो सभासद ही शपथ ग्रहण किए। जो चर्चा मे है। भाजपा चेयरमैन के साथ अन्य सभासद फैक्ट्री परिसर मे शपथ लिये। लेकिन दो सभासदो ने नगर पंचायत अमेठी मे शपथ लिये।

आम आदमी पार्टी के दोनों सभासद फैक्ट्री पर शपथ ग्रहण समारोह में जाने से इनकार किया । नगर पंचायत कार्यालय पर मिथिलेश सरोज वार्ड नंबर तीन व कमलेश सरोज वार्ड नंबर चार को उप जिला अधिकारी अमेठी प्रीती तिवारी ने नगर पंचायत कार्यालय में शपथ दिलाई। उप जिला अधिकारी अमेठी की लोग सराहना कर रहे है।

शपथ लेने के बाद लोग चर्चा करते दिखाई दिए। कि भाजपा और आप मे कितना अन्तर है। बिकास मे राजनीति की जा रही है।

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक हुई आयोजित*


अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार देर शाम जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला सहकारी विकास समिति के संयोजक सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता हरेंद्र सिंह द्वारा शासनादेश के समस्त बिंदुओं को कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा बताया गया कि जनपद में सहकारिता विभाग की 89, मत्स्य विभाग की 5 तथा दुग्ध विकास के 165 समितियां क्रियाशील हैं, जनपद में कुल 682 ग्राम पंचायतें हैं जिसमें से 206 ग्राम पंचायत समितियों से आच्छादित है तथा 476 ग्राम पंचायत समितियों अच्छादित नहीं है।

जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायतों को समितियों से अच्छादित कराया जाना है तथा जनपद में पूर्व से स्थापित सभी समितियों की बेसलाइन सूचना भारत सरकार के डेटाबेस पर अपलोड करा दिया गया है। समितियों की स्थापना हेतु ग्राम पंचायतों में भूमि का चिन्हांकन कर उपलब्ध कराया जाना है एवं भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से आच्छादित कराते हुए समितियों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कराया जाना है। बैठक में जिलाधिकारी ने सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग एवं दुग्ध विकास विभाग को निर्देशित किया कि आपस में सामंजस्य स्थापित कर 476 ग्राम पंचायतों जोकि अब तक समितियों अच्छादित नहीं है में समिति का गठन कराएं तथा मत्स्य विभाग एवं दुग्ध विभाग के अधिकारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक को अपने विभाग की समितियों के गठन हेतु सूची अविलंब उपलब्ध कराएं तथा ग्राम पंचायतों में उपलब्ध भूमि के चिन्हांकन हेतु संबंधित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करें तथा समिति के सुदृढ़ीकरण एवं उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जाए तथा क्षेत्रीय कृषकों को समितियों से जोड़कर उनको शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. जेपी सिंह, उपदुग्धशाला अधिकारी सुनील कुमार भदौरिया, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय, सहायक निदेशक मतस्य एके शुक्ला, डीडीएम नाबार्ड अभिनव दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*मत्स्य विभाग में मत्स्य पालकों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित*


अमेठी । सहायक निदेशक मत्स्य एके शुक्ला ने बताया कि मत्स्य पालन विभाग द्वारा मत्स्य पालकों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की गई हैं, जिनमें प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मछुआ कल्याण कोष योजना, निषादराज बोट अनुदान योजना, मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना शामिल है।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु उक्त योजनाओं में दिनांक 30 मई 2023 से आवेदन प्राप्त करना प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिस हेतु इच्छुक व्यक्ति आवेदन/योजनाओं की जानकारी विभागीय पोर्टल http:/fisheries.up.gov.in से कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त योजनाओं में आवेदन किए जाने हेतु दिनांक 28 मई 2023 को विकास भवन सभागार में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मत्स्य पालन कार्य में रुचि रखने वाले व्यक्ति अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर दिनांक 30 मई 2023 से खुलने वाले पोर्टल पर आवेदन करने हेतु उक्त विभागीय योजनाओं की निशुल्क जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही जनपद में सक्रिय रूप से संचालित जन सुविधा केंद्र संचालकों से भी अनुरोध है कि उक्त शिविर में समयानुसार प्रतिभाग करने का कष्ट करें जिससे कि उनके द्वारा कृषकों/मत्स्य पालकों का त्रुटि रहित आवेदन किया जा सके।

*अपनी बहू से पीड़ित महिला ने अमेठी थाने में की शिकायत लगाई न्याय की गुहार*


अमेठी। पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 रायपुर फुलवारी का है जहां लगातार अपनी बड़ी बहू शांति से पीड़ित महिला ने अमेठी थाने में की शिकायत लगाई न्याय की गुहार।

वही महिला ने बताया कि मेरी बहू व उसकी मां के द्वारा लगातार मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है और मारपीट की जाती है आज भी मेरी बड़ी बहु व उसकी मां के द्वार मुझसे मारपीट की गई जिसकी शिकायत मैंने अमेठी थाने में की है।

*संग्रामपुर सड़क मार्ग पर आने जाने में जोखिम भरा ,मानक की अनदेखी*


अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौपी है।लेकिन हैरत इस बात की है कि पहले बजट को लेकर हाहाकार मचता है। तीन किस्तों में बजट की धनराशि खर्च करने को मिलती है ।बजट मिलने के बाद अभियन्ताओं और सत्तारूढ नेताओं को फैन बनाना पड़ता है। तब सड़क मार्ग निर्माण मे मानक के साथ खिचखिच शुरु हो जाता है। रोलर कम क्षमता वाले से कुटाई करना। दो चार बार रोलर दौड़ा कर डामरीकरण कर भुगतान का खेल चल जाता है ।लेकिन पटरी की तरफ ऑखे ना फेरना आम बात है।

कालिकन धाम मन्दिर के लिए निर्माण कार्य के नाम मनमानी

अमेठी जिले के बिकास खण्ड संग्रामपुर मे स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ पौराणिक तीर्थ स्थल कालिकन भवानी मंदिर को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क बनी थी। जिसे पांच साल पहले पीएम ग्रामीण सड़क योजना से बनी थी। लेकिन सड़क के चितथडे उड़ गये। सड़क पीएमजीएसवाई से लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी हस्तांतरण के बाद अभियन्ताओ ने पुनःनिर्माण कार्य की स्वीकृत दे दी। दो साल के करीब बीतने जा रहे है। लेकिन अमेठी रोड नेशनल हाई वे से संग्रामपुर (कालिकन धाम) 09 किलोमीटर के करीब सड़क पुनःनिर्माण में नौ ग्रह का प्रकोप सा चल रहा है। अमेठी रोड (नेशनल हाई वे ) से आगे बढने पर जर्जर इन्टरलाकिग सडक पर लोग चलने को मजबूर है। आगे ग्राम जरौटा में पुरानी इन्टरलाकिग सड़क की ईट उखाड़ दिए है। जगह-जगह सड़क धस गयी है। राहगीर सफर करते है तो वाहन हिलोर लेते है। स्पीड ब्रेकर भी इस तरह से सन्तुलित बाहन नहीं चलता है। कई जगह गड्ढे भी उभर आए है।

सड़क की पटरी क्षतिग्रस्त उगी झाड़ी,कार्य योजना की हीला हवाली

ऐसी सड़क के ना दौड़ने की खबर है। यह बात सन्त कुमार मिश्र,राधेश्याम,ओम प्रकाश,मिन्टू,राम लाल कहते है। आगे ग्राम कटरा मे यही हाल है। सड़क मार्ग पर पाईप लाईन वाले जगह-जगह अपना जाल फैला रखा है। यहा भी बोल्डर और रेत धूल उड़ने का खेल वाहन के आने जाने पर नजर आता है। सड़क की क्षतिग्रस्त पटरी पर उगी झाड़ी दांत चियार रही है।" सावधानी हटी और दुर्घटना घटी "का बोर्ड भी नदारद है। लापरवाही उजागर हो रही है। विभागीय गैग भी बीसी और षीसी का मानक की अनदेखी कर रही है। यह बात राहगीर हौसिला,महेंद्र कुमार,रामराज,अशोक कुमार,अरुण कुमार कहते है। ग्राम शंकरपुर पतापुर चौराहे पर पुलिया के लिए सड़क मार्ग निर्माण कार्य अधूरा छूटा है। लोग झटके पर झटके चढते और उतरते खा रहे है। यह बात पवन कुमार,बिपिन,झब्बर,राम वरन,विनय कुमार,बिन्धवासिनी,अभय राज आदि कहते है।

कालिकन धाम के प्रवेश द्वार,ब्लाक मुख्यालय,पशुपालन विभाग के चिकित्सालय,बाल विकास एव पुष्टाहार कार्यालय,थाना संग्रामपुर के प्रवेश द्वार,राजकीय हाई स्कूल इण्टर कालेज संग्रामपुर के सामाने लगी पुरानी ईटे उखाड कर ढेर लगा दिये है। सड़क मार्ग निर्माण मे बोल्डर बिखरा पड़ा है। रेत और धूल के खेल मे चकाचौंध पड़ा है। लापरवाही का आलम है। लाख शिकायत पर कोई सुनने वाला नही। इतना गड़बड़ी के बाद"सड़क निधि " प्रशासन को दूध की नदिया गंगा के पार "कराने मे तत्पर है।

लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी के अभियन्ताओं का कहना है कि सब कुछ मानक के अनुरूप होगे। लापरवाही नहीं होगी। चमचमाती सड़क मार्ग बनेगी। थोड़ा इन्तजार करना होगा। शिकायत निराधार है जो भी चाहे जांच पड़ताल करवा ले।

*दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

अमेठी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नि0 अजयेन्द्र कुमार पटेल थाना जामो मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 235/22 धारा 363,366, 376 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त संदीप पटेल पुत्र स्व रामप्रसाद पटेल नि0 सुबेदार का पुरबा मजरे नदियावाँ थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया । थाना जामो पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।