*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक हुई आयोजित*
अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार देर शाम जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला सहकारी विकास समिति के संयोजक सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता हरेंद्र सिंह द्वारा शासनादेश के समस्त बिंदुओं को कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा बताया गया कि जनपद में सहकारिता विभाग की 89, मत्स्य विभाग की 5 तथा दुग्ध विकास के 165 समितियां क्रियाशील हैं, जनपद में कुल 682 ग्राम पंचायतें हैं जिसमें से 206 ग्राम पंचायत समितियों से आच्छादित है तथा 476 ग्राम पंचायत समितियों अच्छादित नहीं है।
जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायतों को समितियों से अच्छादित कराया जाना है तथा जनपद में पूर्व से स्थापित सभी समितियों की बेसलाइन सूचना भारत सरकार के डेटाबेस पर अपलोड करा दिया गया है। समितियों की स्थापना हेतु ग्राम पंचायतों में भूमि का चिन्हांकन कर उपलब्ध कराया जाना है एवं भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से आच्छादित कराते हुए समितियों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कराया जाना है। बैठक में जिलाधिकारी ने सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग एवं दुग्ध विकास विभाग को निर्देशित किया कि आपस में सामंजस्य स्थापित कर 476 ग्राम पंचायतों जोकि अब तक समितियों अच्छादित नहीं है में समिति का गठन कराएं तथा मत्स्य विभाग एवं दुग्ध विभाग के अधिकारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक को अपने विभाग की समितियों के गठन हेतु सूची अविलंब उपलब्ध कराएं तथा ग्राम पंचायतों में उपलब्ध भूमि के चिन्हांकन हेतु संबंधित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करें तथा समिति के सुदृढ़ीकरण एवं उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जाए तथा क्षेत्रीय कृषकों को समितियों से जोड़कर उनको शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. जेपी सिंह, उपदुग्धशाला अधिकारी सुनील कुमार भदौरिया, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय, सहायक निदेशक मतस्य एके शुक्ला, डीडीएम नाबार्ड अभिनव दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
May 26 2023, 18:23