Amethi

May 24 2023, 09:47

होमगार्ड ने आबादी की भूमि पर जबरन किया कब्जा


अमेठी ।जिले के थाना पीपरपुर के ग्राम परसोइया मे पीड़ित भोला प्रसाद पुत्र राम बरन की आबादी की भूमि पर जबरन अतिक्रमण कर रहे है और मकान निर्माण चल रहा है। परसोइया के स्वयंसेवक होमगार्ड राम पियारे प्रजापति वर्तमान मे पुलिस उपाधीक्षक ललन सिंह के आवास पर नौकरी चल रही।

पुलिस उपाधीक्षक श्री सिंह की धौंस पर पीड़ित परिवार की आबादी की भूमि गटक रहे है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक डा इला मारन जी,होमगार्ड जिला कमाण्डडेट से इंसाफ की गुहार लगाई है। अतिक्रमण करने वाले होमगार्ड से भूमि खाली करवाने की मांग किया। भूमि खाली ना होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावानी दी है।

Amethi

May 23 2023, 18:49

*जल अध्ययन यात्रा दूसरे पड़ाव पहुंची ,मातृसदन हरिद्वार के लिए हुई रवाना*


लखनऊ । अमेठी जल बिरादरी के संयोजन में जल अध्ययन यात्रा के साथी प्रातः 7-0 दूसरे पड़ाव मातृसदन हरिद्वार के लिए प्रस्थान किये। यात्रा दल के संयोजक डॉ अर्जुन पाण्डेय ने बताया कि हम लोग रास्ते में पड़ने वाली गंगा की सहायक नदियों गोमती एवं रामगंगा का भी अवलोकन करेंगे। यात्रा के दौरान जल संकट से उबरने तथा गिरते भूगर्भ जल स्तर को उठाने हेतु लोगों को आगाह किया जायेगा।

जिससें चौमासे की वरसात के जल को ज्यादा से ज्यादा धरती के पेट में डाला जा सके। जल अध्ययन यात्रा में संयोजक डॉ अर्जुन पाण्डेय सहित कर्नल राजेन्द्र पाण्डेय, डॉ अरुण कुमार मिश्र, श्रीमती शांति मिश्रा गुंजन श्रीमती रीता पाण्डेय,हसन एवं मुईन आदि सामिल रहे। यह अध्ययन यात्रा 21मई 23 को अमेठी से प्रारंभ होकर विश्व पर्यावरण दिवस पर 5जून 23 को देहरादून राष्ट्रीय जल विमर्श के साथ समाप्त होकर पुनः अमेठी के लिए प्रस्थान करेगी। उक्त जानकारी संयोजक डॉ अर्जुन पाण्डेय ने दी।

Amethi

May 23 2023, 17:21

*सड़क हादसे में दो की मौत*


अमेठी। अमेठी में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को बनाया अपना शिकार सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ।

पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया एक व्यक्ति का नाम अर्जुन कश्यप बताया गया।

ग्राम सोंगरा जो गौरीगंज कोतवाली अंतर्गत आता दूसरे का नाम अजय बहादुर कश्यप उम्र लगभग 35 वर्ष इनका ग्राम धार मीर नौ गिर्वा अमेठी कोतवाली अंतर्गत आता है।

मृतक अजय बहादुर के भाई का बयान जिसका नाम राम बहादुर है। डॉक्टर का बयान जो जिला हॉस्पिटल में कार्यरत हैं डॉक्टर गुलाम यजदानी।

Amethi

May 23 2023, 17:20

*शाश्वत त्रिपाठी ने अमेठी जिले का बढ़ाया गौरव ,बने इंस्पेक्टर*


जगदीशपुर/अमेठी ।जिले के ग्राम मिश्रौली जगदीशपुर निवासी शाश्वत त्रिपाठी सुपुत्र दिनेश कुमार त्रिपाठी का चयन एस एस सी ,सी जी एल 2023 की परीक्षा में कस्टम , सी जी एस टी विभाग में इंस्पेक्टर पद पर हुआ है।

शाश्वत त्रिपाठी का मानना है कि धीरज , और लक्ष्य के प्रति एकाग्रता के बल पर ग्रामीण परिवेश में रहते हुए भी सफलता एवं मंजिल हासिल किया जा सकता है।जिले का नाम रोशन करने में मेधावी छात्र-छात्राओं की भूमिका अहम होती है।

अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता, गुरुजनों को दिया है। शाश्वत त्रिपाठी के इंस्पेक्टर बनने पर राम यज्ञ त्रिपाठी, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, डॉ रामबहादुर मिश्र, डॉ अर्जुन पाण्डेय, अविनाश, डॉ राजकुमार मिश्र, राजेश त्रिपाठी आदि जिले के लोगो ने खुशी जाहिर की है।

Amethi

May 23 2023, 15:15

*जामो के गोरियाबाद में बनाया जाएगा नया पुलिस थाना,पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य के पत्र पर पुलिस विभाग ने मांगी जमीन*


अमेठी। जामो के गोरियाबाद में नया पुलिस थाना बनाया जाएगा। इसमें जामो थाना क्षेत्र की 35-40 ग्राम पंचायतें शामिल की जाएंगी। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह ने शासन से इसकी मांग की थी। जिसके बाद पुलिस महकमा इसको लेकर सक्रिय हो गया है।

गोरियाबाद क्षेत्र जामो थाने के अंतर्गत आता है। अपराध की रोकथाम के लिए यहां पर एक पुलिस चौकी बनाई गई है। इस चौकी क्षेत्र में 16 ग्राम पंचायतें आती हैं। जिनके अंतर्गत लगभग 150 गांवों की रिपोर्टिंग होती है। दूसरी ओर जामो थाना क्षेत्र में 85 ग्राम पंचायतें आती हैं। लंबे समय से लोग जामो थाना क्षेत्र में एक और थाना बनाने की मांग कर रहे थे। जिसको देखते विजय विक्रम सिंह ने प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर गोरियाबाद में थाना बनाए जाने की मांग की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग ने गौरीगंज एसडीएम से भूमि की मांग की थी।

एक हेक्टेअर जमीन हुई चिन्हित

थाने के निर्माण के लिए में नहर से बायें एक हेक्टेअर भूमि का चिन्हांकन राजस्व विभाग की ओर से किया गया है। तहसीलदार दिग्विजय सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग की मांग भूमि का चिन्हांकन किया गया है। इसका प्रस्ताव पुलिस विभाग को भेजा जाएगा। बाद में भूमि आवंटित की जाएगी।

मांगी गई है जमीन

एसपी डा. इलामारन जी. ने बताया कि गोरियाबाद में थाने के निर्माण की बात चल रही है। इसके लिए जमीन की मांग की गई है। मिलने के बाद आगे की कार्यवाही जाएगी।

Amethi

May 22 2023, 18:09

*बैठक में पीएमजीवीके योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 95.88 करोड़ की लागत से प्रस्तावित 8560 परियोजनाओं को मिली स्वीकृति*


अमेठी । प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजीवीके) योजनांतर्गत जनप्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के माध्यम से प्राप्त प्रस्ताव के प्रेषण हेतु आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, माननीय विधायक तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेंद्र पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2023-24 हेतु 95.88 करोड़ की लागत से 8560 यूनिटों की स्वीकृति पर चर्चा की गई, जिनमें समिति द्वारा सभी को स्वीकृति दी गई।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से संचालित की जा रही है, इस योजना अंतर्गत जनपद के चार विकास खंडों क्रमश: सिंहपुर, बहादुरपुर, बाजार शुकुल एवं जगदीशपुर जिनकी अल्पसंख्यक आबादी 25% से अधिक थी का चयन भारत सरकार द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि संशोधित गाइडलाइन के अनुसार जनपद में स्थित ऐसे क्षेत्र जहां 15 किमी त्रिज्या के अंतर्गत अल्पसंख्यक जनसंख्या का घनत्व 25% से अधिक हो उन क्षेत्रों हेतु प्रस्ताव प्राप्त किए जा सकते हैं।

इस योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक आर्थिक एवं बौद्धिक उत्थान के लिए विभिन्न परियोजनाएं स्थापित किया जाना, व्यक्तियों के गुणवत्तापूर्ण जीवन निर्वहन हेतु आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना, अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्रों को चिन्हित कर असंतुलित विकास की भरपाई करना है।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार योजना अंतर्गत चिन्ह क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कौशल विकास, खेल, सौर ऊर्जा एवं महिला केंद्रित परियोजनाओं को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। बैठक में उक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

May 22 2023, 18:01

*एफएसएसएआई लाइसेंस न मिलने पर हुआ शराब व्यवसाई पर मुक़दमा*


अमेठी । खाद्य सुरक्षा विभाग ने शराब व्यवसाईयों पर अब खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अंतर्गत कार्यवाही करना प्रारम्भ कर दिया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने गौरीगंज स्थित आकाश सिंह की शराब की दुकान का निरीक्षण किया।

मौके पर बिना FSSAI लाइसेंस के कारोबार करने पर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उoप्रo, लखनऊ से अभियोजन सहमति लेकर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम- 2006 की धारा-31 अंतर्गत मुक़दमा दायर किया गया है। जनपद में देशी एवं अंग्रेजी शराब तथा बियर की लगभग 200 से अधिक दुकाने हैं जिन्हें आबकारी विभाग से आपूर्ति लाइसेंस जारी किया गया है किन्तु शराब विक्रय हेतु आवश्यक FSSAI लाइसेंस लिए बगैर कई कारोबारियों द्वारा कारोबार किया जा रहा है।

पिछले साल कुछ कारोबारियों ने FSSAI लाइसेंस लिया था किन्तु कई कारोबारियों द्वारा समय से रिन्यूअल नहीं कराया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा ऐसे सभी कारोबारियों को चिन्हित कर अब मुकदमे की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। बिना FSSAI लाइसेंस के कारोबार करने पर 6 माह के कारावास एवं 5 लाख तक के अर्थदंड का प्रविधान है।

Amethi

May 22 2023, 18:00

*पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना की जिलाधिकारी ने किया समीक्षा*


अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि शासन द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु धनराशि रू0 20 हजार प्रति लाभार्थी प्रदान किया जाता है। उक्त योजना से लाभान्वित होने के लिए आवेदक को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के वेबसाइट www.shadianudan.upadc.gov.in पर उसी वित्तीय वर्ष में शादी से 90 दिन पूर्व अथवा 90 दिन बाद आवेदन किया जा सकता ।

उन्होंने कहा कि आवेदक की वार्षिक आय रुपए 46080 ग्रामीण क्षेत्र में एवं रुपए 56460 शहरी क्षेत्र हेतु शासन द्वारा निर्धारित है, तहसील द्वारा निर्गत ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र, पुत्री की शादी की तिथि को 18 वर्ष से अधिक आयु, पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला अथवा विकलांग आवेदकों को वरीयता प्रदान की जाती है। एक परिवार से अधिकतम दो पुत्रों की शादी अनुदान अनुमन्य है, आवेदन पत्र में आवेदक का आधार कार्ड, शादी का कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, वर एवं कन्या का उम्र प्रमाण पत्र, आय एवं जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। शादी अनुदान योजना अंतर्गत अबतक अन्य पिछड़े वर्ग के कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 09 आवेदन पत्रों को पीएफएसएस द्वारा स्वीकृत तथा 4 आवेदन पत्र अस्वीकृत किए गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें योजना से आच्छादित कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

May 22 2023, 17:59

*राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज में एक दिवसीय निशुल्क रोजगार मेले का किया आयोजन*

अमेठी ।सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज में एक दिवसीय निशुल्क रोजगार मेला एवं कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की कुल 4 कंपनियों ने प्रतिभाग किया जिनके द्वारा कुल 31 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।

रोजगार मेले में प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई गौरीगंज आरके अग्निहोत्री, कार्यदेशक अजय कुमार सिंह मौजूद रहे।

Amethi

May 21 2023, 19:45

*गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का बयालीसवां चरण सम्पन्न*


अमेठी ।युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह अमेठी ब्लॉक के गड़ेरी गांव के 13 घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ।

यज्ञाचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी ने बताया कि यज्ञ भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। हमारे धर्म मे जितनी महत्ता यज्ञ को दी गई है उतनी किसी और को नहीं दी गई है। हमारा कोई शुभ-अशुभ धर्म कृत्य यज्ञ के बिना पूर्ण नहीं होता है। जन्म से लेकर अंत्येष्टि तक 16 संस्कार होते है जिनमे अग्निहोत्र आवश्यक है।

यज्ञाचार्य त्रिवेणी प्रसाद सिंह में कहा कि शास्त्रों में यज्ञ को सर्व कामना पूर्ण करने वाली कामधेनु और स्वर्ग की सीढ़ी कहा गया है। आत्म साक्षात्कार और ईश्वर प्राप्ति का तो यज्ञ अमोध साधन है। यज्ञ से अमृतमयी वर्षा होतो है, उससे अन्न, पशु, वनस्पति, दूध, धातु, खनिज पदार्थ आदि की प्रचुर मात्रा में उत्पत्ति होती है और प्राणियों कंपालन होता है।

आचार्य इंद्रदेव शर्मा ने बताया कि यज्ञ से आकाश में अदृश्य रूप से ऐसा सद्भावनापूर्ण सूक्ष्म वातावरण पैदा होता है जिससे संसार मे फैले हुए अनेक प्रकार के रोग-शोक, भय-क्लेश, कलह, द्वेष, अन्याय, अत्याचार नष्ट हो सकते हैं और सभी प्रेम, सुख-शांति से रह सकते हैं।

बयालीसवें चरण में गड़ेरी के यजमान लालजी मिश्रा, धर्म राज मिश्रा, शोभ नाथ शुक्ला, कैलाश नाथ शुक्ला, प्रेम प्रकाश मिश्रा, उमेश चन्द्र त्रिपाठी, सत्य देव द्विवेदी, राम नरेश मिश्रा, राजू मिश्रा, राधेश्याम मिश्रा, दिनेश कुमार विश्व कर्मा,मूल चन्द्र जायसवाल व कुसुम सिंह के घरों में यज्ञाचार्य इंद्रदेव शर्मा

त्रिवेणी प्रसाद सिंह, सुभाष चंद्र द्विवेदी, सत्य प्रकाश तिवारी, गिरिजा शंकर, महेश कुमार, सुशील शर्मा, कविता शर्मा, सविता शर्मा, सरिता शर्मा, कोमल मिश्रा, सुनील तिवारी, करुणा शंकर शुक्ल, सुशील शर्मा, अशोक कुमार, महेन्द्र प्रताप मिश्रा व पवन मिश्रा आदि ने गायत्री महायज्ञ सम्पन्न कराकर देवस्थापना व गंगा जली स्थापित कराया।

इसी क्रम में जामों ब्लाक के शिवनगर हरगांव में विमल सिंह के यहाँ साप्ताहिक दीपयज्ञ सम्पन्न हुआ।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी यजमानों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में रमाकांत मिश्रा, लाल अशोक चन्द्र सिंह, अवधेश कुमार सिंह, दयानन्द सिंह के योगदान की सराहना की।