*जामो के गोरियाबाद में बनाया जाएगा नया पुलिस थाना,पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य के पत्र पर पुलिस विभाग ने मांगी जमीन*
अमेठी। जामो के गोरियाबाद में नया पुलिस थाना बनाया जाएगा। इसमें जामो थाना क्षेत्र की 35-40 ग्राम पंचायतें शामिल की जाएंगी। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह ने शासन से इसकी मांग की थी। जिसके बाद पुलिस महकमा इसको लेकर सक्रिय हो गया है।
गोरियाबाद क्षेत्र जामो थाने के अंतर्गत आता है। अपराध की रोकथाम के लिए यहां पर एक पुलिस चौकी बनाई गई है। इस चौकी क्षेत्र में 16 ग्राम पंचायतें आती हैं। जिनके अंतर्गत लगभग 150 गांवों की रिपोर्टिंग होती है। दूसरी ओर जामो थाना क्षेत्र में 85 ग्राम पंचायतें आती हैं। लंबे समय से लोग जामो थाना क्षेत्र में एक और थाना बनाने की मांग कर रहे थे। जिसको देखते विजय विक्रम सिंह ने प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर गोरियाबाद में थाना बनाए जाने की मांग की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग ने गौरीगंज एसडीएम से भूमि की मांग की थी।
एक हेक्टेअर जमीन हुई चिन्हित
थाने के निर्माण के लिए में नहर से बायें एक हेक्टेअर भूमि का चिन्हांकन राजस्व विभाग की ओर से किया गया है। तहसीलदार दिग्विजय सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग की मांग भूमि का चिन्हांकन किया गया है। इसका प्रस्ताव पुलिस विभाग को भेजा जाएगा। बाद में भूमि आवंटित की जाएगी।
मांगी गई है जमीन
एसपी डा. इलामारन जी. ने बताया कि गोरियाबाद में थाने के निर्माण की बात चल रही है। इसके लिए जमीन की मांग की गई है। मिलने के बाद आगे की कार्यवाही जाएगी।
May 23 2023, 17:20