*बैठक में पीएमजीवीके योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 95.88 करोड़ की लागत से प्रस्तावित 8560 परियोजनाओं को मिली स्वीकृति*
अमेठी । प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजीवीके) योजनांतर्गत जनप्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के माध्यम से प्राप्त प्रस्ताव के प्रेषण हेतु आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, माननीय विधायक तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेंद्र पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2023-24 हेतु 95.88 करोड़ की लागत से 8560 यूनिटों की स्वीकृति पर चर्चा की गई, जिनमें समिति द्वारा सभी को स्वीकृति दी गई।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से संचालित की जा रही है, इस योजना अंतर्गत जनपद के चार विकास खंडों क्रमश: सिंहपुर, बहादुरपुर, बाजार शुकुल एवं जगदीशपुर जिनकी अल्पसंख्यक आबादी 25% से अधिक थी का चयन भारत सरकार द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि संशोधित गाइडलाइन के अनुसार जनपद में स्थित ऐसे क्षेत्र जहां 15 किमी त्रिज्या के अंतर्गत अल्पसंख्यक जनसंख्या का घनत्व 25% से अधिक हो उन क्षेत्रों हेतु प्रस्ताव प्राप्त किए जा सकते हैं।
इस योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक आर्थिक एवं बौद्धिक उत्थान के लिए विभिन्न परियोजनाएं स्थापित किया जाना, व्यक्तियों के गुणवत्तापूर्ण जीवन निर्वहन हेतु आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना, अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्रों को चिन्हित कर असंतुलित विकास की भरपाई करना है।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार योजना अंतर्गत चिन्ह क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कौशल विकास, खेल, सौर ऊर्जा एवं महिला केंद्रित परियोजनाओं को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। बैठक में उक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
May 23 2023, 15:15