Amethi

May 22 2023, 18:00

*पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना की जिलाधिकारी ने किया समीक्षा*


अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि शासन द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु धनराशि रू0 20 हजार प्रति लाभार्थी प्रदान किया जाता है। उक्त योजना से लाभान्वित होने के लिए आवेदक को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के वेबसाइट www.shadianudan.upadc.gov.in पर उसी वित्तीय वर्ष में शादी से 90 दिन पूर्व अथवा 90 दिन बाद आवेदन किया जा सकता ।

उन्होंने कहा कि आवेदक की वार्षिक आय रुपए 46080 ग्रामीण क्षेत्र में एवं रुपए 56460 शहरी क्षेत्र हेतु शासन द्वारा निर्धारित है, तहसील द्वारा निर्गत ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र, पुत्री की शादी की तिथि को 18 वर्ष से अधिक आयु, पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला अथवा विकलांग आवेदकों को वरीयता प्रदान की जाती है। एक परिवार से अधिकतम दो पुत्रों की शादी अनुदान अनुमन्य है, आवेदन पत्र में आवेदक का आधार कार्ड, शादी का कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, वर एवं कन्या का उम्र प्रमाण पत्र, आय एवं जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। शादी अनुदान योजना अंतर्गत अबतक अन्य पिछड़े वर्ग के कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 09 आवेदन पत्रों को पीएफएसएस द्वारा स्वीकृत तथा 4 आवेदन पत्र अस्वीकृत किए गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें योजना से आच्छादित कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

May 22 2023, 17:59

*राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज में एक दिवसीय निशुल्क रोजगार मेले का किया आयोजन*

अमेठी ।सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज में एक दिवसीय निशुल्क रोजगार मेला एवं कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की कुल 4 कंपनियों ने प्रतिभाग किया जिनके द्वारा कुल 31 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।

रोजगार मेले में प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई गौरीगंज आरके अग्निहोत्री, कार्यदेशक अजय कुमार सिंह मौजूद रहे।

Amethi

May 21 2023, 19:45

*गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का बयालीसवां चरण सम्पन्न*


अमेठी ।युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह अमेठी ब्लॉक के गड़ेरी गांव के 13 घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ।

यज्ञाचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी ने बताया कि यज्ञ भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। हमारे धर्म मे जितनी महत्ता यज्ञ को दी गई है उतनी किसी और को नहीं दी गई है। हमारा कोई शुभ-अशुभ धर्म कृत्य यज्ञ के बिना पूर्ण नहीं होता है। जन्म से लेकर अंत्येष्टि तक 16 संस्कार होते है जिनमे अग्निहोत्र आवश्यक है।

यज्ञाचार्य त्रिवेणी प्रसाद सिंह में कहा कि शास्त्रों में यज्ञ को सर्व कामना पूर्ण करने वाली कामधेनु और स्वर्ग की सीढ़ी कहा गया है। आत्म साक्षात्कार और ईश्वर प्राप्ति का तो यज्ञ अमोध साधन है। यज्ञ से अमृतमयी वर्षा होतो है, उससे अन्न, पशु, वनस्पति, दूध, धातु, खनिज पदार्थ आदि की प्रचुर मात्रा में उत्पत्ति होती है और प्राणियों कंपालन होता है।

आचार्य इंद्रदेव शर्मा ने बताया कि यज्ञ से आकाश में अदृश्य रूप से ऐसा सद्भावनापूर्ण सूक्ष्म वातावरण पैदा होता है जिससे संसार मे फैले हुए अनेक प्रकार के रोग-शोक, भय-क्लेश, कलह, द्वेष, अन्याय, अत्याचार नष्ट हो सकते हैं और सभी प्रेम, सुख-शांति से रह सकते हैं।

बयालीसवें चरण में गड़ेरी के यजमान लालजी मिश्रा, धर्म राज मिश्रा, शोभ नाथ शुक्ला, कैलाश नाथ शुक्ला, प्रेम प्रकाश मिश्रा, उमेश चन्द्र त्रिपाठी, सत्य देव द्विवेदी, राम नरेश मिश्रा, राजू मिश्रा, राधेश्याम मिश्रा, दिनेश कुमार विश्व कर्मा,मूल चन्द्र जायसवाल व कुसुम सिंह के घरों में यज्ञाचार्य इंद्रदेव शर्मा

त्रिवेणी प्रसाद सिंह, सुभाष चंद्र द्विवेदी, सत्य प्रकाश तिवारी, गिरिजा शंकर, महेश कुमार, सुशील शर्मा, कविता शर्मा, सविता शर्मा, सरिता शर्मा, कोमल मिश्रा, सुनील तिवारी, करुणा शंकर शुक्ल, सुशील शर्मा, अशोक कुमार, महेन्द्र प्रताप मिश्रा व पवन मिश्रा आदि ने गायत्री महायज्ञ सम्पन्न कराकर देवस्थापना व गंगा जली स्थापित कराया।

इसी क्रम में जामों ब्लाक के शिवनगर हरगांव में विमल सिंह के यहाँ साप्ताहिक दीपयज्ञ सम्पन्न हुआ।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी यजमानों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में रमाकांत मिश्रा, लाल अशोक चन्द्र सिंह, अवधेश कुमार सिंह, दयानन्द सिंह के योगदान की सराहना की।

Amethi

May 21 2023, 14:21

कम्प्यूटर चलाती उंगलियों में इसरो की उड़ान में राजीव गांधी जिंदा हैं खेत और खलिहान में : राजेश तिवारी


अमेठी।भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्व राजीव गांधी का जाना एक युग के अवसान से कम नहीं । राजनीति में शुचिता, निश्छलता ,पारदर्शिता विपक्ष के प्रति भी सम्मान रखना उनका सबसे बड़ा गुण था । जहां आज के नेता हरदम चुनाव और सत्ता के बारे में सोचते हैं। राजीव जी के मन में हरदम देश को आगे के जाने की सोच रहती थी। आज प्रधानमंत्री जी गालिया गिनाते हुए शायद यह भूल जाते है कि स्व राजीव जी के शरीर के कितने टुकड़े हुए यह नहीं गिना जा सका ।

देश पर शहीद हो गये राजीव जी। आज नमस्ते ट्रम्प करने वाले लोगों को शायद यह भी पता की खाड़ी युद्ध के दौरान राजीव जी ने “चौधरी” की भूमिका अदा की थी । अमेरिकन राष्ट्रपति को ख़ुश करने ढोल नगाड़ा लेकर व्हाइट हाऊस नहीं पहुँच गये थे । पूर्वोतर राज्यो में नागा शांति वार्ता ,मणिपुर,असम में शांति स्थापित करना उन्हीं के बस की बात थी । जब विपक्ष ने युवाओं के वोट के अधिकार का विरोध किया तो वह राजीव गांधी ही थे। जिन्होंने कहा कि जब युवा सीमा पर गोली खाकर देश की रक्षा कर सकता है तो देश उसके हाथ में सुरक्षित है,जो कहते थे दिल से कहते थे । जब सुरक्षा एजेंसियों ने कहा की साउथ में आप की जान को ख़तरा है मत जाइये। तब हमारे नेता का जवाब सुनकर आप का सीना चौड़ा हो जायेगा ।

राजीव जी ने कहा मैं उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम का नेता नहीं हूं ,पूरा देश मेरा है । अगर मेरे मरने से देश एक होता है तो मैं हज़ार बार मरना पसंद करूँगा और राजीव जी वहाँ से ज़िंदा वापस नहीं आये । उभरते भारत के कच्चे भविष्य को जैसे किसी ने पानी में रख दिया । हमारा सूर्य असमय अस्त हो गया। न जाने कितने ख़्वाब दफ़न हो गये .न जाने कितनी उम्मीदों ने दम तोड़ दिया । ऐसा लगा कि गहरी उफनती नदी के बीच हमारा मल्लाह हमे छोड़कर चला गया। जैसे पकी फसल पर आँधी तूफ़ान से तबाही आ गयी।उनके अधूरे ख़्वाब पूरा करने राहुल गाँधी जी देश जोड़ने निकले हैं।हम सब की यह ज़िम्मेदारी है कि उनके साथ चलकर मोहब्बत जिन्दाबाद करे।

और राजीव जी हमारे बीच हैं विज्ञान में खेत में खलिहान में हमारी सोच में मुस्कान में"वीर शहीद को कृतज्ञ राष्ट्र का शत शत नमन करते है। "

राजेश तिवारी,लेखक युवा राजनीतिक विश्लेषक

Amethi

May 21 2023, 10:00

*फीस वापस करें महाविद्यालय नहीं तो छात्र उतरेंगे सड़क पर*


अमेठी। आरआर पीजी कालेज अमेठी ने स्नातक और परास्नातक के छात्राओं से एक-एक हजार रुपए फीस जमा करवायी कि परीक्षा के बाद वापस कर दी जायेगी। स्नातक के प्रथम और द्वितीय वर्ष तथा परास्नातक के प्रथम वर्ष छात्राओं के प्रवेश लेने पर महाविद्यालय ने फीस जमा करते समय समायोजन कर लिया। लेकिन स्नातक और परास्नातक के अन्तिम वर्ष के छात्र जिन्होने महाविद्यालय मे प्रबेश नही लिया। उनकी फीस वापसी नहीं हुई।

स्नातक और परास्नातक वर्ष-2022 के छात्राओं से एक-हजार रुपए फीस इस शर्त पर ली गई कि परीक्षा होने के बाद वापस कर दी जायेगी। लेकिन अब तक प्राचार्य आर आर पी कालेज अमेठी ने वापस नहीं की। छात्राओं ने अक्रोश जताया। तथा जबरन वसूली गयी फीस वापस ना की गई। तो छात्राओं ने सड़क पर उतरने की बात कही है। प्रशासन और शासन को चेतावनी दी है। इस सम्बन्ध में आर आरपीजी कालेज अमेठी प्राचार्य प्रोफेसर पीके श्रीवास्तव का कहना है कि सत्तर प्रतिशत छात्राओं को भेजा जा चुका है।

बाकी छात्राओं का आई एफ सी कोड एव एकाउंटेंट नम्बर गलत है। इस नाते नहीं भेजा गया। जिन छात्राओं को फीस वापस नहीं हुई। सूचना बैंक से मंगवाकर पुनः प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि सपा छात्र महासभा,कांग्रेस छात्र संगठन,छात्रसंघ,छात्र परिषद,बीएसपी छात्र सभा आदि ने फीस को एक साल बीतने के बाद नहीं वापस किया। महाविद्यालय ब्याज सहित छात्राओं को वापस करे। अन्यथा महामहिम राज्यपाल से जांच कर कार्यवाही की मांग उठाई है।

Amethi

May 21 2023, 09:59

अनदेखी: रेल में खेल,सार्वजनिक शौचालय में ठेकेदार का ताला जड़ा,रेल यात्री को सुविधा देने को राजी नहीं


अमेठी। अब जमाना गांधी परिवार का चला गया। अब भाजपा सांसद स्मृति जुबिन ईरानी है। अब द्वेष की अग्नि में अमेठी जल रही है। अब लोग सार्वजनिक शौचालय में ठेकेदार के ताले से परेशान है। ठेकेदार को हर माह का भुगतान मिलना तय है। ठेकेदार भारत स्वच्छ मिशन का नारा लगा रहा है। तभी ताले जड़ दिए। रेल यात्री शौचालय मे जायेगे। तो गन्दगी करेंगे। "इससे बढिया लगाई दियो ताला झूला करे"।

सांसद पहली बात तो आयेगी नहीं। दूसरी शिकायत कोई करेगा। तो शिकायत सुनेगी नहीं। अब कहावत है कि "साइया भाये कोतवाल अब डर कहेका "चरितार्थ हो रही है। अमेठी रेलवे स्टेशन पर जितना बड़ा झण्डा लगा है। उससे कम लम्बारदार नहीं है। जो सार्वजनिक शौचालय में ताला जडे़ है। कौन बड़ा है।सरकार या ठेकेदार दोनों तो एक है। शौचालय मे जाना है। नगर पंचायत की सफर करे। या रेलगाड़ी के शौचालय में जाये। सफर करे पेट भी साफ रहेगा। लुटेरे मिल गए तो जेब भी साफ रहेगी।

Amethi

May 20 2023, 18:17

*तहसील दिवस के बाद सीडीओ ने किया ग्राम पंचायत का निरीक्षण*


अमेठी- मुख्य विकास अधिकारी अमेठी की अध्यक्षता में तहसील तिलोई में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायती तथा प्रार्थना पत्रों का समय से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण कराने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकासखंड तिलोई की ग्राम पंचायत चतरा बुजुर्ग का औचक निरीक्षण किया गया।

सबसे पहले मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकासखंड तिलोई की ग्राम पंचायत चेतरा बुजुर्ग में संचालित अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान केंद्र पर कुल 170 गोवंश संरक्षित पाए गए तथा लगभग 400 कुंटल भूसा संग्रहित किया गया था व 32 बोरी पशु आहार पाया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त स्वतः रोजगार एवं संबंधित विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत, अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा गोवंश संरक्षण केंद्र के केयरटेकर को निर्देशित किया गया कि पानी की चारही में समय-समय पर साफ-सफाई होकर ही जल भरा जाए तथा गोवंश को निर्धारित मानक के अनुसार पर्याप्त मात्रा में चारा भूसा इत्यादि खाद्यान्न हेतु उपलब्ध कराया जाता रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए तथा केंद्र की साफ सफाई की व्यवस्था निरंतर संतोषजनक बनी रहे इस हेतु सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देश मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा दिए गए। केंद्र पर कुछ भूसा शेड के अंदर ना रखकर बाहर रखा हुआ था जिसे अविलंब शेड के अंदर संग्रहित करने हेतु संबंधित पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया तथा इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि ग्रामीणों तथा आसपास की ग्राम पंचायतों के जनसामान्य को भूसा दान में देने हेतु भी प्रेरित करें। एक अतरिक्त शेड निर्माण कराने हेतु भी संबंधित पंचायत सचिव को निर्देश दिए गए।

इसके बाद पंचायत सचिवालय चेतरा बुजुर्ग का भी औचक निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान पाया गया कुमारी कविता पंचायत सहायक उपस्थित थी जो आयुष्मान योजना अंतर्गत अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड बना रही थी मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए तथा अभियान चलाकर अवशेष अंत्योदय कार्ड धारकों का जल्द से जल्द आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाकर प्रगति से अवगत कराएं। सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया कि समस्त ग्राम पंचायतों में यह कार्य अभियान के रूप में कराया जाए जिसकी समय-समय पर रिपोर्ट प्रेषित भी की जाए।

इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध होता रहे तथा ग्राम पंचायत में आवास प्राप्त लाभार्थियों का समय-समय पर मनरेगा योजना के तहत 90 दिवस की मजदूरी उपलब्ध कराए जाने हेतु नियमानुसार मस्टरोल जारी होता रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।

Amethi

May 20 2023, 17:14

*मोदी सरकार के 9 सालः बीजेपी ने बनाया 1 महीने का मेगा प्लान*


अमेठी- भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति की बैठक संगठन जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संपन्न हुई।जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर बीजेपी एक महीने का महाप्लान तैयार हुआ। बैठक में लोकसभा क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चलाने की रणनीति बनाई गई।सभी विधानसभा,मंडल,शक्ति केंद्र और बूथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन तमाम कार्यक्रमों के जरिए मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को मतदाताओं व जनता तक पहुंचाया जाएगा।।

इसी क्रम में 22, 23 और 24 मई को पार्टी के 19 मंडलों में कार्यसमिति की बैठक आयोजित होगी।इसमें बूथ स्तर तक पार्टी द्वारा बनाए गए एक महीने के प्लान के क्रियान्वयन की रणनीति बनाई गई।पार्टी प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने बताया की जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने आगामी 1 महीने तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी।जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला पदाधिकारी,जिला कार्यसमिति सदस्य, मंडल प्रभारी,मंडल अध्यक्ष, मोर्चो के जिलाध्यक्ष,जिला अभियान टोली,मंडल अभियान टोली, विधायक, एमएलसी,नगर पालिका,नगर पंचायत,जिला पंचायत और विधानसभा प्रत्याशी,पूर्व जिलाध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख,जिला पंचायत सदस्य सहित करीब 250 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।जिला कार्यसमिति बैठक में 250 वरिष्ठ कार्यकर्ता मिशन- 2024 के लिए 1 महीने का मेगा प्लान तैयार किया।

कार्यसमिति बैठक का संचालन जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी ने किया।बैठक को जिला महामंत्री केशव सिंह,जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने भी सम्बोधित किया।बैठक में प्रमुख रूप से मयंकेश्वर शरण सिंह राज्यमंत्री,दयाशंकर यादव पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा,उमाशंकर पाण्डेय पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह,MLC,काशी प्रसाद तिवारी क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा,राजेश अग्रहरी अध्यक्ष जिला पंचायत,जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह आदि मौजूद रहे।

Amethi

May 20 2023, 17:01

*स्कूली बच्चों ने औद्योगिक संस्थानों का किया भ्रमण*


अमेठी- राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार ने प्रायोजित एवं समर्थित विद्यार्थियों के लिए विज्ञान प्रौद्योगिकी आधारित कार्यशाला एवं औद्योगिक भ्रमण जो कि 15 मई सोमवार को प्रारंभ हुआ था आज 19मई को सकुशल संपन्न हो गया है। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस विज्ञान कार्यशाला एवं औद्योगिक भ्रमण में यशोदा मेमोरियल कॉलेज, यशोदा मेमोरियल पब्लिक स्कूल अमेठी के विद्यालय के 100 विद्यार्थियों को चयनित किया गया था। विद्यार्थियों को पांच कार्यशालाओं एवं औद्योगिक फैक्ट्रियों का भ्रमण कराया गया है। जिनमें इंदिरा गाँधी उड़ान अकादमी, फुरसतगंज, बीपीसीएल एलपीजी प्लांट, टिकरिया, रेल नीर प्लांट, पारस मिल्क प्लांट इत्यादि का भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण से विद्यार्थियों को औद्योगिक क्रियाकलापों को प्रत्यक्ष रूप से देखने का और साथ ही साथ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ।

फैक्ट्रियों के भ्रमण के दौरान बच्चे बेहद ही जिज्ञासु, उत्सुक दिखे। उन्हें इसका प्रत्यक्ष अनुभव भी प्राप्त हुआ। इस मौके पर आधार निर्माण फाउंडेशन, नई दिल्ली अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शुक्ला, संजीवनी फाउंडेशन अध्यक्ष उदित नारायण शुक्ला, प्रधानाचार्य रामजी तिवारी,प्रवन्धक नंद किशोर पांडेय भी मौजूद थे। 5 दिवसीय कार्यशाला, औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम के समापन समारोह को सम्बोधित करते सुरेश चन्द्र शुक्ला ने कहा कि वर्तमान युग विज्ञान का है, विज्ञान ही हम सबका ज्ञान है। अतएव विज्ञान के प्रति समाज का और विशेष रूप से बच्चों का जागरूक होना अति आवश्यक है।

Amethi

May 19 2023, 18:12

*सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित युवक इलाज के अभाव में दर दर की ठाकरे खाने को मजबूर*


भेटुआ(अमेठी)।बीते लगभग छः महीनों से लीवर की बीमारी से ग्रसित क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी राजेश कुमार (27) पुत्र राम किशोर इलाज के अभाव में जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहा है। गरीबी की मार झेल रहे परिवार की आंखों में आँसू के अलावा अब कुछ भी नहीं बचा है। बीमार राजेश के पिता अपने जवान बेटे की हालत देख रो पड़ रहे हैं।

इन्होंने बताया कि जब तक पैसा था तब तक अमेठी, सुल्तानपुर के सरकारी व निजी अस्पतालों सहित मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भी इलाज कराए ,इसके लिए कर्ज भी हो गया अब थक हार गए हैं। बताया कि गीरीबी रेखा के बावजूद सरकारी योजना के तहत आयुष्मान कार्ड भी नहीं बना।

बीमार राजेश के सिर पर माता पिता सहित तीन बच्चों व पत्नी की जिम्मेदारी है। पत्नी रूबी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। बी डी ओ भेटुआ हरिश्चंद्र सिंह ने कहा कि यदि पीड़ित नियम शर्तों के मुताबिक होगा तो आयुष्मान कार्ड तत्काल बनवाया जाएगा जिससे उसे सरकारी योजना का लाभ मिल सके।