*फीस वापस करें महाविद्यालय नहीं तो छात्र उतरेंगे सड़क पर*
अमेठी। आरआर पीजी कालेज अमेठी ने स्नातक और परास्नातक के छात्राओं से एक-एक हजार रुपए फीस जमा करवायी कि परीक्षा के बाद वापस कर दी जायेगी। स्नातक के प्रथम और द्वितीय वर्ष तथा परास्नातक के प्रथम वर्ष छात्राओं के प्रवेश लेने पर महाविद्यालय ने फीस जमा करते समय समायोजन कर लिया। लेकिन स्नातक और परास्नातक के अन्तिम वर्ष के छात्र जिन्होने महाविद्यालय मे प्रबेश नही लिया। उनकी फीस वापसी नहीं हुई।
स्नातक और परास्नातक वर्ष-2022 के छात्राओं से एक-हजार रुपए फीस इस शर्त पर ली गई कि परीक्षा होने के बाद वापस कर दी जायेगी। लेकिन अब तक प्राचार्य आर आर पी कालेज अमेठी ने वापस नहीं की। छात्राओं ने अक्रोश जताया। तथा जबरन वसूली गयी फीस वापस ना की गई। तो छात्राओं ने सड़क पर उतरने की बात कही है। प्रशासन और शासन को चेतावनी दी है। इस सम्बन्ध में आर आरपीजी कालेज अमेठी प्राचार्य प्रोफेसर पीके श्रीवास्तव का कहना है कि सत्तर प्रतिशत छात्राओं को भेजा जा चुका है।
बाकी छात्राओं का आई एफ सी कोड एव एकाउंटेंट नम्बर गलत है। इस नाते नहीं भेजा गया। जिन छात्राओं को फीस वापस नहीं हुई। सूचना बैंक से मंगवाकर पुनः प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि सपा छात्र महासभा,कांग्रेस छात्र संगठन,छात्रसंघ,छात्र परिषद,बीएसपी छात्र सभा आदि ने फीस को एक साल बीतने के बाद नहीं वापस किया। महाविद्यालय ब्याज सहित छात्राओं को वापस करे। अन्यथा महामहिम राज्यपाल से जांच कर कार्यवाही की मांग उठाई है।
May 21 2023, 14:21