अनदेखी: रेल में खेल,सार्वजनिक शौचालय में ठेकेदार का ताला जड़ा,रेल यात्री को सुविधा देने को राजी नहीं
अमेठी। अब जमाना गांधी परिवार का चला गया। अब भाजपा सांसद स्मृति जुबिन ईरानी है। अब द्वेष की अग्नि में अमेठी जल रही है। अब लोग सार्वजनिक शौचालय में ठेकेदार के ताले से परेशान है। ठेकेदार को हर माह का भुगतान मिलना तय है। ठेकेदार भारत स्वच्छ मिशन का नारा लगा रहा है। तभी ताले जड़ दिए। रेल यात्री शौचालय मे जायेगे। तो गन्दगी करेंगे। "इससे बढिया लगाई दियो ताला झूला करे"।
सांसद पहली बात तो आयेगी नहीं। दूसरी शिकायत कोई करेगा। तो शिकायत सुनेगी नहीं। अब कहावत है कि "साइया भाये कोतवाल अब डर कहेका "चरितार्थ हो रही है। अमेठी रेलवे स्टेशन पर जितना बड़ा झण्डा लगा है। उससे कम लम्बारदार नहीं है। जो सार्वजनिक शौचालय में ताला जडे़ है। कौन बड़ा है।सरकार या ठेकेदार दोनों तो एक है। शौचालय मे जाना है। नगर पंचायत की सफर करे। या रेलगाड़ी के शौचालय में जाये। सफर करे पेट भी साफ रहेगा। लुटेरे मिल गए तो जेब भी साफ रहेगी।
May 21 2023, 10:00