Amethi

May 20 2023, 17:14

*मोदी सरकार के 9 सालः बीजेपी ने बनाया 1 महीने का मेगा प्लान*


अमेठी- भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति की बैठक संगठन जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संपन्न हुई।जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर बीजेपी एक महीने का महाप्लान तैयार हुआ। बैठक में लोकसभा क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चलाने की रणनीति बनाई गई।सभी विधानसभा,मंडल,शक्ति केंद्र और बूथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन तमाम कार्यक्रमों के जरिए मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को मतदाताओं व जनता तक पहुंचाया जाएगा।।

इसी क्रम में 22, 23 और 24 मई को पार्टी के 19 मंडलों में कार्यसमिति की बैठक आयोजित होगी।इसमें बूथ स्तर तक पार्टी द्वारा बनाए गए एक महीने के प्लान के क्रियान्वयन की रणनीति बनाई गई।पार्टी प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने बताया की जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने आगामी 1 महीने तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी।जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला पदाधिकारी,जिला कार्यसमिति सदस्य, मंडल प्रभारी,मंडल अध्यक्ष, मोर्चो के जिलाध्यक्ष,जिला अभियान टोली,मंडल अभियान टोली, विधायक, एमएलसी,नगर पालिका,नगर पंचायत,जिला पंचायत और विधानसभा प्रत्याशी,पूर्व जिलाध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख,जिला पंचायत सदस्य सहित करीब 250 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।जिला कार्यसमिति बैठक में 250 वरिष्ठ कार्यकर्ता मिशन- 2024 के लिए 1 महीने का मेगा प्लान तैयार किया।

कार्यसमिति बैठक का संचालन जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी ने किया।बैठक को जिला महामंत्री केशव सिंह,जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने भी सम्बोधित किया।बैठक में प्रमुख रूप से मयंकेश्वर शरण सिंह राज्यमंत्री,दयाशंकर यादव पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा,उमाशंकर पाण्डेय पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह,MLC,काशी प्रसाद तिवारी क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा,राजेश अग्रहरी अध्यक्ष जिला पंचायत,जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह आदि मौजूद रहे।

Amethi

May 20 2023, 17:01

*स्कूली बच्चों ने औद्योगिक संस्थानों का किया भ्रमण*


अमेठी- राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार ने प्रायोजित एवं समर्थित विद्यार्थियों के लिए विज्ञान प्रौद्योगिकी आधारित कार्यशाला एवं औद्योगिक भ्रमण जो कि 15 मई सोमवार को प्रारंभ हुआ था आज 19मई को सकुशल संपन्न हो गया है। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस विज्ञान कार्यशाला एवं औद्योगिक भ्रमण में यशोदा मेमोरियल कॉलेज, यशोदा मेमोरियल पब्लिक स्कूल अमेठी के विद्यालय के 100 विद्यार्थियों को चयनित किया गया था। विद्यार्थियों को पांच कार्यशालाओं एवं औद्योगिक फैक्ट्रियों का भ्रमण कराया गया है। जिनमें इंदिरा गाँधी उड़ान अकादमी, फुरसतगंज, बीपीसीएल एलपीजी प्लांट, टिकरिया, रेल नीर प्लांट, पारस मिल्क प्लांट इत्यादि का भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण से विद्यार्थियों को औद्योगिक क्रियाकलापों को प्रत्यक्ष रूप से देखने का और साथ ही साथ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ।

फैक्ट्रियों के भ्रमण के दौरान बच्चे बेहद ही जिज्ञासु, उत्सुक दिखे। उन्हें इसका प्रत्यक्ष अनुभव भी प्राप्त हुआ। इस मौके पर आधार निर्माण फाउंडेशन, नई दिल्ली अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शुक्ला, संजीवनी फाउंडेशन अध्यक्ष उदित नारायण शुक्ला, प्रधानाचार्य रामजी तिवारी,प्रवन्धक नंद किशोर पांडेय भी मौजूद थे। 5 दिवसीय कार्यशाला, औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम के समापन समारोह को सम्बोधित करते सुरेश चन्द्र शुक्ला ने कहा कि वर्तमान युग विज्ञान का है, विज्ञान ही हम सबका ज्ञान है। अतएव विज्ञान के प्रति समाज का और विशेष रूप से बच्चों का जागरूक होना अति आवश्यक है।

Amethi

May 19 2023, 18:12

*सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित युवक इलाज के अभाव में दर दर की ठाकरे खाने को मजबूर*


भेटुआ(अमेठी)।बीते लगभग छः महीनों से लीवर की बीमारी से ग्रसित क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी राजेश कुमार (27) पुत्र राम किशोर इलाज के अभाव में जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहा है। गरीबी की मार झेल रहे परिवार की आंखों में आँसू के अलावा अब कुछ भी नहीं बचा है। बीमार राजेश के पिता अपने जवान बेटे की हालत देख रो पड़ रहे हैं।

इन्होंने बताया कि जब तक पैसा था तब तक अमेठी, सुल्तानपुर के सरकारी व निजी अस्पतालों सहित मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भी इलाज कराए ,इसके लिए कर्ज भी हो गया अब थक हार गए हैं। बताया कि गीरीबी रेखा के बावजूद सरकारी योजना के तहत आयुष्मान कार्ड भी नहीं बना।

बीमार राजेश के सिर पर माता पिता सहित तीन बच्चों व पत्नी की जिम्मेदारी है। पत्नी रूबी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। बी डी ओ भेटुआ हरिश्चंद्र सिंह ने कहा कि यदि पीड़ित नियम शर्तों के मुताबिक होगा तो आयुष्मान कार्ड तत्काल बनवाया जाएगा जिससे उसे सरकारी योजना का लाभ मिल सके।

Amethi

May 19 2023, 18:11

*सीएचसी में संचालित हुई प्रेरणा कैंटीन, ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ ने सम्मिलित रूप से किया उद्घाटन*


भेटुआ/ अमेठी|राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत संचालित होने वाली प्रेरणा कैन्टीन अब सीएचसी भेटुआ में भी संचालित हो चुकी है

मुख्य विकास अधिकारी सान्या छावड़ा के निर्देशन में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला और खंड विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र सिंह ने सम्मिलित रूप से भेटुआ की इस दूसरी प्रेरणा कैन्टीन का उद्घाटन सीएचसी परिसर में किया ।

एडीओ आइएसबी दिग्विजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र के श्री गनेश स्वयं सहायता समूह को कैन्टीन संचालन के लिए जहाँ आरएफ के रूप में पन्द्रह हजार की राशि उपलब्ध कराई गई। वहीं सामुदायिक निवेश निधि से एक लाख दस हजार रूपये तथा स्टार्टअप के रूप में पच्चीस सौ रूपये की आर्थिक मदद दी गई है।

उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथियों के साथ भेटुआ स्वास्थ्य अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा ब्लॉक मिशन प्रबंधक दुर्गेश नंदन शुक्ला,श्रीमती अनुपम,दुर्गेश कुमार मिश्र, दिनेश सिंह कुशवाहा,एडीओ (पंचायत) फिरदौस आलम, खंड शिक्षा अधिकारी डा० संतोष कुमार यादव, ग्राम विकास अधिकारी पुनीत राज कौशल, अतुल कुमार सिंह, सुरेश चन्द्र यादव, खंड प्रेरक ह्रदय सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता भी उपस्थित रही|

Amethi

May 19 2023, 17:22

*अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत*


जगदीशपुर/ अमेठी । अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।

कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर स्थित जायस मोड पर बाइक द्वारा अपने घर जा रहे अशरफपुर थाना जगदीशपुर निवासी दुर्गेश कुमार पांडेय पुत्र राम करन पांडेय उम्र लगभग 35 वर्ष को जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया तथा दुर्गेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया ।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ईलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया वहीं पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।

Amethi

May 19 2023, 17:21

*युवा उत्सव आयोजन को लेकर सीडीओ ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश*


*अमेठी । आज युवा उत्सव आयोजन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में विकास भवन प्रेरणा सभागार मेंसंपन्न हुई। बैठक में सीडीओ ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने विभाग से संबंधित प्रदर्शनी का स्टाल लगाएं एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि सभी इंटर कॉलेज, महाविद्यालयों से प्रतिभागियों के फार्म अविलंब मंगा लिए जाएं, और निर्णायक मंडलों के द्वारा प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग करके निर्धारित संख्या में प्रतिभागियों के प्रवक्ता हेतु सूची तैयार कर ली जाए।

नगर पालिका को निर्देशित किया कि साफ-सफाई की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर कराएं। पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया कि पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था आदि पहले से सुनिश्चित करें। जिला युवा उत्सव कार्यक्रम के होस्ट के रूप में मनीषी महिला महाविद्यालय को चिन्हित किया गया है उनके संस्थापक व अध्यक्ष श्री मनीष जी बैठक में उपस्थित हुए और अपना पूरा सहयोग देने के लिए आश्वासन दिए।

बैठक में खादी ग्रामोद्योग, जिला उद्योग केंद्र, पुलिस विभाग, पंचायत राज विभाग, बेसिक शिक्षा, सेवायोजना, युवा कल्याण, कृषि विभाग एवं अन्य संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम को समयबद्ध तरीके से उत्साह पूर्वक सम्पादित कराएं एवं आयोजन समिति के सदस्यों का एक ग्रुप तैयार करें और ग्रुप में जो भी गतिविधि संचालित हो उनको अपडेट करते रहें। उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र डा आराधना राज़ ने अवगत कराया कि जून माह में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी जिसमें जनपद स्तर पर युवा उत्सव में विजयी प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को मुख्य विकास अधिकारी ने धन्यवाद दिया और उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, बीएसए संगीता सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी, शिक्षाविद जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी जी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Amethi

May 19 2023, 15:44

*जायस की चेयरमैन ने सांसद प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा की मुलाकात*


अमेठी ।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष रायबरेली सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के एल शर्मा से नगर पालिका परिषद जायस अमेठी चेयरमैन मनीषा ने शिष्टाचार मुलाकात किए। इस अवसर पर कांग्रेस के नेताओ की मौजूदगी रही।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद जायस की नवनिर्वाचित चेयरमैन मनीषा ने भूये मऊ गेस्ट हाउस में परिवार के साथ रायबरेली सांसद सोनिया गांधी प्रतिनिधि के एल शर्मा से मुलाकात की।मुलाकात कर बिकास की रणनीति तय की गयी । सांसद प्रतिनिधि श्री शर्मा ने चेयरमैन से बेहतर तालमेल व काम करने की सलाह दी।

इस मौके पर जिला महासचिव सुनील कुमार सिंह पूर्व चेयरमैन राजेंद्र कुमार चौहान जी, मुसाफिरखाना ब्लाक अध्यक्ष राजूओझा, जायस नगर अध्यक्ष दयाराम सोनी ,फहीम हनीफ मौजूद रहे।

Amethi

May 19 2023, 15:43

*बाल श्रम मुक्त करने के लिए जनपद में चलाया गया रेस्क्यू अभियान*


अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल के मौर्य ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा सड़क जैसी परिस्थितियों में रहने वाले व भीख मांगने वाले बच्चों के पुनर्वासन हेतु अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में आज पूर्वाहन 11:00 बजे गौरीगंज बस स्टेशन के साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला बाल संरक्षण अधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई, विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल कल्याण समिति तथा श्रम विभाग द्वारा सम्मिलित रूप से जनपद अमेठी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी तथा बाजार के विभिन्न स्थानों पर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त प्रकार के बच्चों के संबंध में छानबीन की गई तथा दुकानदारों को बच्चों से बाल श्रम ना कराए जाने की चेतावनी दी गई। जन सामान्य को बाल श्रम और भिक्षावृत्ति जैसी बुराइयों के संबंध में जागरूक किया गया। आज रेस्क्यू अभियान में कुल 11 बच्चों को चिन्हित किया गया जिसमें 5 बच्चों को उनके आधार कार्ड की जांच करने पर उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक पाई गई जोकि बाल श्रमिक के दायरे से अलग पाए गए तथा 6 बच्चों की आधार कार्ड के अनुसार उनकी उम्र 18 वर्ष से कम होने के कारण बाल श्रमिक की श्रेणी में थे।

ऐसे बच्चों के सेवायोजकों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही श्रम विभाग को करने के निर्देश दिए। उक्त अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति दिनेश कुमार तिवारी, अजय कुमार संरक्षण अधिकारी, प्रभारी एच0टी0यू0 व महिला स्टाफ सहित जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्मिक मौजूद रहे।

Amethi

May 18 2023, 19:48

*इलाज को ले जाते समय वृद्ध व्यक्ति की मौत*


अमेठी। खेत में झाड़ियां जलाते समय वृद्ध जलकर हुआ गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते मे हुई वृद्ध व्यक्ति की मौत।

खेत में उगी झाड़ियां को जलते समय घाटी घटना।वृद्ध व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने वृद्ध व्यक्ति को पहुंचाया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी । जहां से वृद्ध व्यक्ति को जिला अस्पताल गौरीगंज किया रेफर । जिला अस्पताल में भी हालत गंभीर देखते हुए वृद्ध व्यक्ति को लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया रेफर। जहा ले जाते समय रास्ते मे हुई वृद्ध व्यक्ति की मौत। अमेठी थाना क्षेत्र के शहरी गांव का है मामला।

Amethi

May 18 2023, 17:10

*क्रिकेट की लीग मैच अमेठी टीम ने एक बिकेट से जीता ,सचिव राजेश तिवारी ने दी खिलाड़ियों को बधाई*


अमेठी। क्रिकेट लीग मैच मे क्रिकेटर ने अपने जौहर दिखाए। इस प्रतियोगिता मे अमेठी जिले की टीम ने एक बिकेट से जीत हासिल कर अपना जलवा कायम कर लिया। अंडर -19 जिला क्रिकेट लीग 2023-24 रायबरेली जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत जिला क्रिकेट लीग का दूसरा मैच अमेठी और प्रतापगढ़ के बीच खेला गया ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतापगढ़ ने 43.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 165 रन बनाये, टीम के लिए आदर्श 38 रन , सचिन 24, अमित वर्मा 24 रन बनाये। अमेठी की ओर से शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने 5 ओवर में 30 रन देकर 03 विकेट, नवनीत ने 5 ओवर में 45 रन देकर 02 विकेट, आशु चौधरी ने 9 ओवर में 23 रन देकर 03 विकेट और अवनीश और विकास ने 1-1 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेठी की टीम ने 38.4 ओवरों मे 9 विकेट खोकर 166 रन ही बना कर 1 विकेट से मैच जीत लिया।

अमेठी की ओर से आशुतोष शीशोदिया ने 45(12) रन अमन पांडेय 95 नॉट आउट रन , अरुण कुमार ने 33 रन, आशु चौधरी 28 रन बनाए।

अमेठी ने यह मैच 1 विकेट से जीत लिया।जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेश तिवारी ने खिलाड़ियों को बधाई दी। जिला किक्रेट ऐसोसिएशन अमेठी निदेशक प्रांजल तिवारी ने किक्रेटर के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है। किक्रेटर ने खेल मे जान पैदा कर दी।