*स्कूली बच्चों ने औद्योगिक संस्थानों का किया भ्रमण*
अमेठी- राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार ने प्रायोजित एवं समर्थित विद्यार्थियों के लिए विज्ञान प्रौद्योगिकी आधारित कार्यशाला एवं औद्योगिक भ्रमण जो कि 15 मई सोमवार को प्रारंभ हुआ था आज 19मई को सकुशल संपन्न हो गया है। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस विज्ञान कार्यशाला एवं औद्योगिक भ्रमण में यशोदा मेमोरियल कॉलेज, यशोदा मेमोरियल पब्लिक स्कूल अमेठी के विद्यालय के 100 विद्यार्थियों को चयनित किया गया था। विद्यार्थियों को पांच कार्यशालाओं एवं औद्योगिक फैक्ट्रियों का भ्रमण कराया गया है। जिनमें इंदिरा गाँधी उड़ान अकादमी, फुरसतगंज, बीपीसीएल एलपीजी प्लांट, टिकरिया, रेल नीर प्लांट, पारस मिल्क प्लांट इत्यादि का भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण से विद्यार्थियों को औद्योगिक क्रियाकलापों को प्रत्यक्ष रूप से देखने का और साथ ही साथ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ।
फैक्ट्रियों के भ्रमण के दौरान बच्चे बेहद ही जिज्ञासु, उत्सुक दिखे। उन्हें इसका प्रत्यक्ष अनुभव भी प्राप्त हुआ। इस मौके पर आधार निर्माण फाउंडेशन, नई दिल्ली अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शुक्ला, संजीवनी फाउंडेशन अध्यक्ष उदित नारायण शुक्ला, प्रधानाचार्य रामजी तिवारी,प्रवन्धक नंद किशोर पांडेय भी मौजूद थे। 5 दिवसीय कार्यशाला, औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम के समापन समारोह को सम्बोधित करते सुरेश चन्द्र शुक्ला ने कहा कि वर्तमान युग विज्ञान का है, विज्ञान ही हम सबका ज्ञान है। अतएव विज्ञान के प्रति समाज का और विशेष रूप से बच्चों का जागरूक होना अति आवश्यक है।
May 20 2023, 17:14