जिले की दो सीएचसी बरौन और राजेपुर को मिला कायाकल्प अवार्ड
फर्रूखाबाद |सरकारी अस्पतालों के बेहतर रख-रखाव को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से शुरू की गई कायाकल्प अवार्ड योजना में इस वर्ष जिले के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन और राजेपुर पुरस्कार के लिए नामित हुए हैं।
वित्तीय वर्ष 2022-23 के इस अवार्ड के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का तीन चरणों में (इन्टर्नल, पियर एवं एक्सटर्नल) असेसमेंट किया गया। इसमें समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के साथ अस्पताल परिसर में साफ़-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के विभिन्न मानकों पर अस्पतालों को स्कोर दिया गया। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार का l
सीएमओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कायाकल्प अवार्ड स्कीम के तहत चयनित अस्पतालों की सूची के साथ कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत अवार्ड प्राप्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए पुरस्कार धनराशि और उक्त धनराशि के उपयोग के लिए वित्तीय दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
भारत सरकार के मानक अनुसार इस वर्ष के अवार्ड योजना में जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी बरौन को 81.71 प्रतिशत, राजेपुर को 71.41 प्रतिशत अंक मिले हैं। दोनों सीएचसी को एक-एक लाख रुपये की पुरस्कार की राशि राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से आवंटित की गयी है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि एक साथ दो सीएचसी को कायाकल्प अवॉर्ड मिलना जिले के लिए खुशी की बात है l इससे अन्य सीएचसी भी प्रेरणा लेते हुए कायाकल्प अवॉर्ड लेने की कोशिश करेंगीl
सीएचसी बरौन के एमओआईसी डॉ राणा प्रताप ने कहा कि सीएचसी को वित्तीय वर्ष 2020 21, 2021 22 और 2022 23 में कायाकल्प अवॉर्ड मिला है हमारा यह प्रयास रहेगा कि हम और अच्छा करें की प्रथम आ सकें l
सीएचसी राजेपुर के एमओआईसी डॉ आरिफ़ सिद्दीकी ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमारी सीएचसी को लगातार दो बार कायाकल्प अवॉर्ड मिला है हम भरसक प्रयत्न करेंगे कि और अच्छा कर सकें l
क्वालिटी एश्योरेंस के जिला परामर्शदाता डॉ शेखर यादव ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार कायाकल्प अवार्ड हेतु अर्ह चिकित्सा इकाईयों को नियमानुसार प्रवधानित धनराशि का 75 प्रतिशत इकाई के चिन्हित गैप क्लोजर, सुदृंढ़ीकरण, रख-रखाव, स्वच्छता व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित किये जाने में उपयोग की जाएगी, जिससे कि चिकित्सालय के कायाकल्प स्कोर में वृद्धि हो सके | इसके अलावा धनराशि के 25 प्रतिशत का उपयोग अवार्ड समारोह, अधिकारियों / कर्मचारियों को कैश इंसेंटिव / गिफ्ट, अधिकारियों / कर्मचारियों को नजदीकी स्थानीय स्थल की नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफाईड चिकित्सा इकाई पर एक्सपोजर भ्रमण तथा कर्मियों के नियमित प्रशिक्षण से सम्बंधित सामग्रियों के अपग्रेडेशन में उपयोग किये जाने का निर्देश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी किया गया है |
May 01 2023, 17:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k