अब देखना है कि नवाबगंज की जनता किसको ताज पहनाती
नवाबगंज फर्रूखाबाद lनगर पंचायत नवाबगंज के चुनाव मैदान में 35 प्रत्याशी हैं जिसमें 28 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना भाग्य को आजमाने के लिए चुनाव मैदान में है l
नगर पंचायत चेयरमैन प्रत्याशियों की होड़ में जोर आजमाइश तेज हो चली है लेकिन नवाबगंज चेयरमैन की कुर्सी पर किस के सर पर ताज होगा l अब यह सवाल उठता है कि नवाबगंज की जनता किस प्रत्याशी को चेयरमैन की कुर्सी के लिए किसको चुनेगी किसको नहीं यह फैसला खुद करना है l
नगर पंचायत चेयरमैन की कुर्सी के लिए रात दिन एक कर रहे क्या जनता निर्दलीय प्रत्याशी को चुनती है या फिर किसी पार्टी के प्रत्याशी को जबकि नवाबगंज नगर पंचायत में 1.आम आदमी पार्टी से डॉक्टर काशीराम कुशवाहा, भारतीय जनता पार्टी से सर्वेश शाक्य, बहुजन समाज पार्टी से पुष्पेंद्र कुमार, समाजवादी पार्टी से विनीता शाक्य पत्नी अरविंद शाक्य, सुहेलदेव समाज पार्टी से अनुज कुमार, आजाद समाज पार्टी से बन्ने खां, कांग्रेस पार्टी से धर्मेंद्र कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी
अनिल कुमार राजपूत, अनीता , ऊषा, कमालुद्दीन,करूणेश यादव, कुमोदमी जहार सिंह, धर्मवीर, धीरेंद्र, प्रशांत कश्यप, प्रेम प्रेम श्रीदेवी, मीरा देवी, मुरादी बेगम, रामशरण, विपिन कुमार, विमलेश गुप्ता, संतोष, संतोषी, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, सुनील कुमार ,प्रदीप , प्रमोद, नीरज राजपूत,नबाब शेर सहित चेयरमैन की कुर्सी के लिए 35 प्रत्याशियों की दावेदारी लगी हुई और सभी प्रत्याशी मैदान में अपनी-अपनी ताल ठोक रहे हैं अब देखना यह होगा कि जनता किसको चुनती है।

Apr 30 2023, 15:49