*हिस्ट्रीशीटर का शव खेत में मिलने से मचा हड़कंप,भाई ने लगाया हत्या का आरोप*
फर्रुखाबाद: हिस्ट्रीशीटर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव
खेत में पड़ा मिला l शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया l
मृतक रामजीत के भाई रामबक्स ने गांव के ही दो भाइयों पर तिलक समारोह में बुलाकर हत्या कराने का आरोप लगाया है l
![]()
थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव बबुरारा में हिस्ट्रीशीटर रामजीत के भाई रामबक्स ने आरोप लगाया कि है उसके भाई को बुला कर हत्या कराई गई है l
उसने गांव के ही दो भाइयों के खिलाफ पुलिस को हत्या करने की तहरीर दी है l क्षेत्राधिकारी ने बताया कि
हिस्ट्रीशीटर रामजीत पर करीब 2 दर्जन से अधिक मुकदमे थाना नवाबगंज में टॉप टेन अपराधी की सूची में नाम अंकित है l रात्रि गांव में नामजद पुत्र के तिलक समारोह कार्यक्रम में हिस्ट्रीशीटर सम्मिलित होने आया था l
सूचना पर सीओ मोहम्दाबाद अरुण कुमार थानाध्यक्ष नवाबगंज जेपी शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है l घटना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं l
Apr 29 2023, 17:44