राजद की ओर से अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम का किया गया आयोजन, राजद पूर्व सांसद, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री समेत कई गणमान्य लोग हुए शामिल
बेगूसराय : आज राष्ट्रीय जनता दल बेगूसराय अनुमंडल का अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम सहजानंद यादव के आवास पर जिला अध्यक्ष श्री मोहित यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस परिचर्चा के विशिष्ट अतिथि अनिल सहनी पूर्व सांसद , मुख्य अतिथि अशोक सिंह पूर्व मंत्री बिहार सरकार उपाध्यक्ष प्रदेश राजद, एवम् अतिथि श्री राम बृक्ष सदा थे।
सभा को संबोधित करते हुए श्री सदा ने कहा कि आज भीम परिचर्चा इसलिए जरूरी है कि संविधान और बाबा द्वारा दिए गए अधिकार ख़तरे में है।एक गुजराती गांधी को प्रणाम और दो गुजराती मोदी शाह के नीति को तमाम करना चाहता हूं। ये हमारे जमात का विरोधी है। बाबा के सिद्धांत के विरोधी है।बाबा के सिद्धान्त को लालू बाबू ने मुसहरी में जाकर बच्चों का बाल कटवाया, नहलाया ,पढ़ाया और लड़ने को प्रेरित किया है कहते हैं विद्यालय के घंटी को सुनकर दौड़ोगे तो शिक्षा की प्राप्ति होगी और मंदिर की घंटी को सुनकर दौरोगे तो दक्षिणा देना पड़ेगा।आप कमाओ और चंदा दो, वो आपको जग कराकर अपना धंधा करेगा। चुनना आपको है। आप आरजेडी से जुड़े और संविधान को मजबूत करें।
अनिल सहनी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे बिहार में परिचर्चा युग परिवर्तन के लिए हो रही है। हम लालूजी, जगदा बाबू, तेजस्वी जी के संदेश को इस परिचर्चा में बोलेंगे। दलितों शोषितों पीड़ितों के कल्याण कर्ता बाबा साहेब किस प्रकार विपरीत परिस्थिति में पढ़े लिखे वह मनुवादी व्यवस्था थी। बड़ोदरा स्टेट ने बाबा की पढ़ाया लिखाया। मनुस्मृति के धारा - 270,271,272 में कहा गया कि यदि कोई शूद्र ब्रह्मण को कटु बोले तो जीभ काट लो। शूद्र के कान में गरम तेल डाल दो। सूद शूद्रों से अधिक लो, शूद्रों से बेटी लो, बेटी दो मत। शूद्र को शिक्षा से वंचित करो।
वही मौके पर पूर्व मंत्री अशोक सिंह ने कहा कि आरजेडी बिहार की सबसे बड़ी और संघर्षशील पार्टी है। हम देश और समाज के लिए काम करने वाले हैं।सदस्य बनाइए, सम्मेलन कीजिए, सिद्धांत पर रहिए और देश तथा संविधान बचाईए।महात्मा गांधी और बाबा साहेब में गुड बिल था । उन्होंने जितना पीड़ा उठाया उतन अपने समाज को संविधान में धरा डालकर उन्हें बचाया।
महावीर यादव नगर उपाध्यक्ष बेगूसराय,बीरपुर के उपप्रमुख सुबोध पासवान, त्रिभुवन राय,अरुण यादव, गुड्डू जी, शिवजी महतों,उमाशंकर यादव,राहुल कुमार,अर्जुन यादव,रामेश्वर ठाकुर, बाल्मीकि यादव, सुल्ताना बेगम,रामप्रीत यादव, अभिनव गुप्ता, विपिन पासवान,सूरज यादव,देवेन्द्र ठाकुर,रवि कुमार,शंभू चौरसिया,हरिनंदन कुमार हरी, मोहम्मद गालिब, जयकिशोर यादव व्यूती सिंह, जनार्दन यादव, त्रिभुवन सिंह,सुखराम महतों,कैलाश जी,सोनेलाल राम,जब्बार आलम, गौतम कुमार आदि ने संबोधित किया जबकि सैकड़ों कार्यकर्ता वहां मौजूद थे, अध्यक्ष श्रे मोहित यादव के धन्यवाद ज्ञापन के बाद परिचर्चा की कारवाही समाप्त हो गया।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 26 2023, 19:47