*बीडीओ ने स्वच्छता कर्मियों के साथ की बैठक, स्वच्छता समृद्धि योजना के तहत कचरा प्रबंधन के तौर तरीके को बताया*
बेगूसराय : जिला अंतर्गत नावकोठी प्रखंड मुख्यालय पंचायत नावकोठी में स्वच्छता समृद्धि अभियान के तहत स्वच्छता कर्मियों की बैठक आहुत की गई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने की।
उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ भारत मिशन तथा लोहिया स्वच्छ बिहार कार्यक्रम फेज टू में गीले तथा सुखे कचरे का सही तरीके से निपटारा करना है। इस कार्य के सफल संचालन स्वच्छता कर्मियों के कंधे पर है। इसके तहत पंचायत के प्रत्येक वार्ड की साफ सफाई करना है। साफ-सफाई के बाद गीला तथा सुखा कचरा का उठाव कर निर्धारित स्थल तक पहुंचाकर इसे अच्छी तरह से निपटारा भी करना है। इस कार्य के लिए प्रत्येक परिवार से कचरा उठाव के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है।
प्रत्येक परिवार से निर्धारित कचरा उठाव शुल्क लेकर पावती रसीद भी देनी होगी। स्वच्छता कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिलने पर दोषी स्वच्छता कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। घर से निकले दोनों प्रकार के कचरे का भी उठाव तथा सही तरीके से निपटारा करने का निर्देश दिया।
मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी निधि प्रिया, पंचायत सचिव सुनील कुमार सिंह, स्वच्छता समन्वयक नीरज कुमार, आवास सहायक प्रवीण कुमार, पर्यवेक्षक कन्हैया कुमार, स्वच्छता कर्मी नुर जहां बेगम, मो आजाद, सन्नी कुमार, मुन्ना साह, अजीत कुमार, बिरजू मल्लिक, बिट्टू कुमार, सूर्य नारायण महतो, फूलेना पासवान, रेणु देवी, उमदा देवी, कुमकुम देवी आदि मौजूद थे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 26 2023, 19:40