केन्द्र सरकार के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दल द्वारा निकाला गया प्रतिरोध मार्च, नेताओं ने कहा-देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति, विपक्ष की आवाज दबा रही है सरकार


बेगूसराय : विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने शनिवार को सीपीआई नेता प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार के गलत नीति के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला। कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने वीरपुर पंचमुखी पुल चौक से वीरपुर बाजार होते हुये प्रखंड कार्यालय चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला। इस दौरान नेताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। 

प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बरौनी के अंचल मंत्री अरविंद सिंह, बेगूसराय एटक महासचिव प्रहलाद सिंह, कांग्रेस के महासचिव बद्री सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदकिशोर सिंह, दिनेश सिंह, मिनहाज उल हक, सीपीआई के पूर्व मंत्री नूर आलम, अशोक रजक, भैरव पासवान, बरौनी के सहायक मंत्री नवीन सिंह, श्याम बाबू चौधरी, रामाधार सिंह, योगेंद्र सिंह, हरेराम सिंह, वकील रजक ने किया। इस प्रदर्शन में आम जनता भी शामिल हुई। यह प्रतिरोध मार्च बीहट बाजार होते हुए चांदनी चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया। 

इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता करते हुए अंचल मंत्री अरविंद सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाने और देश के अंदर लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश की जा रही है। उनकी इस साजिश के खिलाफ़ अब आर पार की लड़ाई अभी है। भारत की सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है।

आज लोकतंत्र पर हमला हो रहा है

कहा कि आज लोकतंत्र पर हमला हो रहा है, इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। महंगाई बेलगाम है, गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बेरोजगारों की फौज लंबी है, इन तमाम बिंदुओं से ध्यान हटाने के लिए विपक्ष की आवाज को दबाने का काम मोदी सरकार कर रही है। जिसके खिलाफ आज तमाम विपक्ष हम एक साथ खड़ा है। 

एटक महासचिव प्रहलाद सिंह ने कहा कि पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से। शहीद परिवारों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। नीरव मोदी की पक्षधर भारत की मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया है। जिसके खिलाफ नीचे स्तर से लेकर देश के स्तर तक विपक्ष एकजुट होकर लड़ाई को अंजाम देगा। वही सभा के बाद तमाम साथियों ने विचार-विमर्श कर आगे की रणनीति को तैयार करने के लिए बैठक किया है।

अति पिछड़ी जाति को राजनीतिक हिस्सेदारी देने का मामला सदन में उठाने की मांग की

बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान से मिलकर योगाचार्य गुड़ाकेश ने अत्यंत पिछड़ी जाति को राजनीतिक हिस्सेदारी देने का मामला सदन में उठाने की मांग को लेकर मांगपत्र सौंपा।जिसमें कहा गया है कि कानू, बढ़ई, नाई और कुम्हार जैसी जाति राजनीतिक उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं।जिस कारण यह समाज आज भी विकास से वंचित हो रहा है।इन जातियों का प्रतिनिधित्व करने वाला सदन में कोई नही है। जिस कारण इन जातियों की आवाज दब जाती है।साथ ही कंसारन को दस लाख रुपये का आर्थिक पैकेज देने की मांग का मुद्दा भी सदन में उठाने की मांग विधायक से की गई है। ताकि विलुप्त हो रहे कंसार को आधुनिक कंसार बनाकर गरीब गुरबे अपनी रोजी रोटी का जुगाड़ कर सकें।विधायक से कमजोर वर्ग के लोगों का आवाज बनकर लड़ाई में साथ देने का अनुरोध किया है।

मौके पर सीपीआई अंचल मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व अंचल मंत्री मो. खालिद, अजय झा, पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, उमेश साह, पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डॉ गीता प्रसाद सिंह, संजीव सिंह, संजीव कुमार, पंसस रीता मौजूद रहे।

राहुल गांधी की सांसदी समाप्त करने का विरोध

इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है देश के संसाधनों को लूटा जा रहा है और जब उसका विरोध किया जाता है तो विपक्ष की आवाज को कुचलने की हर साजिश रची जा रही है। वहीं सीबीआई, ईडी के माध्यम से प्रताड़ित करना यह संपूर्ण लोकतंत्र के लिए कलंक है।

आरएसएस और भाजपा द्वारा व्यापक पैमाने पर छल किया गया आम नागरिकों को धार्मिक उन्माद में उलझा कर देश की सत्ता पर ऐन केन प्रकार से काबिज हो गए और देश के महान विभूतियों के द्वारा बनाया हुआ भारत देश ,को वर्तमान फिरंगियों द्वारा बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ चुका है जब जनविरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए देश में तीसरी आजादी की लड़ाई की जरूरत है। इसके लिए देश के नौजवानों, किसानों को आगे आना होगा। साथ ही सभी विपक्षी पार्टियों को अपना स्वार्थ त्याग कर सड़कों पर उतर कर संघर्ष करना होगा। इस मौके पर कई राजद नेता मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*ट्रैक्टर चोर को पकड़ ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले, ट्रैक्टर एवं ट्रॉली जब्त*

बेगूसराय : जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवस बाबा स्थान के ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर एवं ट्राली की चोरी के मामले में फरार चल रहे पिपरा देवस बाबा स्थान निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र ललन कुमार उर्फ कारी को पकड़कर बरौनी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। 

वहीं गिरफ्तार चोर से पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद बरौनी थाना पुलिस ने जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से चोरी गई ट्रैक्टर और ट्राली बरामद कर लिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष बरौनी कामेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि मामले में थाना क्षेत्र अन्तर्गत पिपरा देवस बाबा स्थान निवासी दरोगी यादव के पुत्र अरविंद कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी तथा इसके साथ ही अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं ट्रैक्टर व ट्रोली की बरामदगी के लिए लगातार छापामारी की जारी थी। 

इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने नामजद प्राथमिक अभियुक्त ललन कुमार उर्फ कारी को शुक्रवार की शाम में बरौनी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*फुफेरे भाई पर शादीशुदा ममेरी बहन को भगा ले जाने का लगा आरोप, पति ने थाने में दर्ज कराया मामला*

बेगूसराय : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां फुफेरे भाई पर अपनी ममेरी बहन को भगा ले जाने का आरोप लगा है। इस बावत लड़की के परिजन चकिया ओपी क्षेत्र के बड़ियाही निवासी ने चकिया ओपी पुलिस को आवेदन देते हुए पत्नी को फुफेरे भाई द्वारा भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है। 

दर्ज आवेदन में कहा है कि मेरा फुफेरा साला जो कि मुंगेर जिले के नारायणपुर ओपी में साफीयाबाद क्षेत्र के सिंघिया गांव निवासी है। उसने शादी की नियत से मेरी पत्नी को भगा ले गया है। 

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले में कांड के सूचक पीड़ित पति के लिखित आवेदन के आधार पर सौरव कुमार के विरुद्ध नामजद केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस दोनो की तलाश में जुटी है। 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*डीआईजी और एसपी के द्वारा अनुमंडल आरक्षी कार्यालय किया गया औचक निरीक्षण, रामनवमी और चैती छठ पूजा की तैयारी की समीक्षा की*

बेगूसराय : डीआईजी बाबूराम एवं एसपी योगेंद्र कुमार के द्वारा अनुमंडल आरक्षी कार्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चैती छठ एवं रामनवमी को लेकर प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा किया। साथ ही अनुमंडल पुलिस प्रशासन को आवश्यक निर्देश भी दिया।

इस बात की जानकारी देते हुए एसडीपीओ कुमार वीर धीरेंद्र ने बताया कि साहेबपुरकमाल के पंचवीर में हुए बलात्कार की घटना का रिव्यू करने के उद्देश्य से डीआईजी एवं एसपी एसडीपीओ कार्यालय पहुंचे थे।

उन्होंने लगभग 2 घंटे तक मामले की गहन छानबीन की। इस दौरान उन्होंने चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी को लेकर की गई प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा भी की। दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन एवं रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले अखाड़े के रूट का भी उनके द्वारा सत्यापन किया गया। 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट से दो दुकान में लगी आग:10 लाख की संपत्ति का नुकसान, दुकान के बगल की झोपड़ी जलकर राख

बेगूसराय में शार्ट सर्किट से आग लगने से दो दुकान और एक डेरा जलकर राख हो गया है। इस अगलगी की घटना में 10 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति आग में जलकर खाक हो गई। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा बाजार में देर रात घटी है। बताया जा रहा है कि देर रात शार्ट सर्किट से अचानक एक दुकान में आग लग गया। जो देखते-देखते बगल के एक दुकान और एक मवेशी के घर को अपनी चपेट में ले लिया । जिससे दुकान में रखे फर्नीचर के समान और पेटी बक्से की दुकान पूरी तरह से जलकर राख खाक हो गया।

आग की लपट उठती देख आसपास के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की । बताया जा रहा है कि इस अगलग्गी की घटना में मोहम्मद मोहिद के पेटी बक्से की दुकान , रामविलास शर्मा की फर्नीचर की दुकान और श्रीनारायण शर्मा का पशु आवास में अगलग्गी की घटना घटी है।

श्रीनारायण शर्मा के पशु आवास में आग लगने से जहां एक जिंदा गाय की जलकर मौत हो गई । लोगों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि आग कैसे लगी है । लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह अगलगी की घटना घटी है। फिलहाल पीड़ित लोग प्रशासन से मुआवजा की मांग की प्रक्रिया पूरी करने में जुटे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल की बात कह रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

शुक्रवार की शाम को आसमान में दिखा एक अद्भुत नजारा,चांद के नीचे चमकती सितारा

बलिया अनुमंडल क्षेत्र में आसमान में‌ शुक्रवार की शाम को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। 

आसमान में चांद के नीचे चमकती सितारा दिखाई दिया। इसे जिस किसी ने भी देखा वह देखकर हैरान रह गया। यह अद्भुत नजारा देख लोग तरह-तरह की बात कह रहे है। 

यह सब कुछ देख लोग वीडियो-फोटो भी बनाने लगे। काफी लंबे समय तक इस बारे में चर्चाएं होती रही, लेकिन किसी को भी यह समझ नहीं आया कि आखिरकार यह क्या है। 

बड़ी आश्चर्य की बात यह है कि मुस्लिम समाज कि शुक्रवार को पहली रोजा के साथ पहला जुम्मा की नमाज था लोग अल्लाह की करिश्मा बता रहे हैं।

 मौलवी मोहम्मद इसराइल, पूर्व वार्ड सदस्य अब्दुल वाहिद, समाजसेवी मो मोहसीन, नूर आलम आदि ने कहा कि ऊपर वाले की बहुत बड़ी करिश्मा देखने को मिला है। 

आसमान में चांद के नीचे चमकता सितारा काफी अद्भुत है। ऐसा कभी नहीं दिखाता जो अनोखा दिख रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

भाकपा माले कार्यालय में जिलास्तरीय कार्यकर्त्ता कन्वेंशन का हुआ आयोजन, गरीबों के खिलाफ प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में 28 मार्च को प्रदर्शन का लिया गया निर्णय


बेगूसराय : जिले के खेग्रामस के जिलास्तरीय कार्यकर्त्ता कन्वेंशन भाकपा माले कार्यालय कमलेश्वरी भवन में हुआ। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहम्मद इस्राफिल ने की। 

कन्वेंशन को संबोधित करते हुए खेग्रामस जिला सचिव सह राज्य उपाध्यक्ष चंद्रदेव वर्मा ने कहा कि गरीब-दलित-भूमिहीन परिवार वास-आवास के अभाव में सरकारी जमीन पर आशियाना बना कर गुजर-बसर कर रहा है। अब उस आशियाने पर बुलडोजर चला ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। 

कहा कि बिहार के ऐसे लाखों परिवार को उजाड़ने की नोटिस थमा दी गई है। इन तमाम परिवारों का अलग-अलग आवेदन पत्र लिखकर 28 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपकर उजाड़ने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

दुर्घटना से बचने का ग्रामीणों का प्रयास, शाम्हो में आपसी सहयोग से सड़क की मरम्मत की

बेगूसराय : जिले के शाम्हो में ग्रामीणों के सहयोग से सड़क मरम्मत कर रोज- रोज होने वाली दुर्घटना से बचने का प्रयास किया गया। मालूम हो कि शाम्हो सूर्यगढ़ा मुख्य पद के मोईन ढाब से सरलाही की ओर आने वाली रास्ते के जगह जगह टूट जाने के कारण आए दिन ई-रिक्शा और अन्य सवारी गाड़ी दुर्घटना होते रहती थी। 

बीते बुधवार को जब यात्रियों से भरी एक ई रिक्शा के पलट जाने से उस पर सवार दो महिला जख्मी हो गई और अन्य सवारी को चोट आई, इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस सड़क की मरम्मत का प्रयास किया।

इसके लिए ईट भट्ठा से रवीश लाकर टूटी सड़क पर डाला गया और इसके बाद उस पर पानी छिड़ककर रास्ते से गड्ढा को समाप्त किया गया। इसके लिए आपसी सहयोग से खर्च किया गया। 

समाजसेवी उमाकांत सिंह ने बताया कि उक्त सड़क पिछले पंचवर्षीय योजना में ही बनी थी जो अब जगह-जगह टूट चुकी है और लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

रामनवमी पर शोभा यात्रा को ले बजरंग व्यामशाला की हुई बैठक, किया गया विचार-विर्मश

बेगूसराय : जिले के बखरी में रामनवमी पर बजरंग व्यायामशाला द्वारा अखाड़ा जुलूस निकालने की तैयारी चल रही है।इस निमित्त शुक्रवार को व्यामशाला के वरिष्ठ सदस्य श्यामसुंदर केसरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में नगर पार्षद चंदन चौरसिया, समीर श्रवण, मनीष कुमार, पंकज केशरी, अनुराग केशरी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के लिए अमित केशरी के संयोजन में कमिटी गठित की गई। 

बैठक में सचिन केशरी, मुकेश साह, विनोद पोद्दार, राजू गुप्ता, विकास मेहता, राजा परमार,रजनीश केशरी,राहुल आर्या,रविन्द्र कुमार, सुमित केशरी, महेश्वर मुन्ना, राजीव कुमार, राहुल केशरी आदि मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

8.50 लाख के लागत से बनेगी मिडिल स्कूल हसनपुर बागर की चहारदीवारी, बीडीओ और मुखिया ने किया शिलान्यास

बेगूसराय : प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल हसनपुर बागर के खाली जमीन पर चहारदीवारी निर्माण हेतु बीडीओ चिरंजीव पांडेय, बीपीआरओ निधि प्रिया, मुखिया विजय कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से आधारशिला रखी। 

पंद्रहवी वित्त आयोग मद से 8,42,315 रुपए की प्राक्कलित राशि से इस चहारदीवारी का निर्माण होना है। चहारदीवारी निर्माण हो जाने से विद्यालय की जमीन सुरक्षित हो जाएगी तथा सुन्दरता में चार चांद लग जाएगा। आगत अतिथियों को चादर माला देकर सम्मानित किया।

मौके पर पंचायत सचिव सुरेन्द्र कुमार, हेडमास्टर इन्द्र देव महतो, बिरजू सिंह, राम नंदन शर्मा, संतोष साहु, राजेश कुमार चौधरी, कंचन कुमारी, माे. महबूब आलम आदि मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट