ओरमा में छठ घाट व शमशान की ओर खुले कब्रिस्तान के गेट को बंद करने की एलजेपीआर नेता ने की मांग
औरंगाबाद : विधानसभा चुनाव में रफीगंज से प्रत्याशी रहे लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह ने रफीगंज प्रखंड के गोरडीहा पंचायत के ओरमा गांव में छठ घाट एवं शमशान घाट की ओर कब्रिस्तान का गेट खोलने की ग्रामीणो से सूचना मिलने पर गुरुवार को मौके पर पहुंचे।
मौके पर ग्रामीणों के साथ पहुंचने के बाद उन्होने घटनास्थल का जायजा लिया।
मौके से उन्होने सदर एसडीओ, रफीगंज के अंचल अधिकारी, रफीगंज थानाध्यक्ष एवं ठेकेदार से फोन से बात कर मामले में उचित कार्रवाई करने पर बात की।
कहा कि अगर गेट बंद नहीं हुआ तो भविष्य में दोनो समुदायों के बीच झगड़ा होने की संभावना है। कहा कि इस मामले में आसपास के 10 गांवों के लोग विरोध में है।
इस दौरान एलजेपीआर नेता प्रो. संतोष कुमार सिंह, रामलायक सिंह, मनीष राज सिंह, पूर्व मुखिया विनय सिंह, रणधीर सिंह, विपिन सिंह, निखिल सिंह, सिंटू सिंह, मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष शंभु कुमार सिंह, लोकसेवक रामविलास पासवान स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा, पूर्व जिला पार्षद अजय पासवान, विनोद सिंह, चरकावां पंचायत के पूर्व मुखिया भोला चौधरी, पंचायत समिति सदस्य मंटु शर्मा, सुनील कुमार सिंह, शशि कुमार सिंह, सन्नी कुमार सिंह, आयुष कुमार सिंह, धनंजय सिंह, संजय सिंह, गौरव कुमार सिंह, विनोद कुमार, संतोष कुमार, सुरेश यादव एवं सौदागर कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Mar 16 2023, 19:27