जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा ऑपरेशन, तीन जगह एनकाउंटर जारी, अनंतनाग में 2 दहशतगर्द ढेर
#two_militants_killed_in_encounter_in_anantnag_jammu_kashmir
जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों आतंकी घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है। पिछले 16 दिन में जम्मू कश्मीर में बड़े आतंकी हमले हुए हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों नें इनके सफाया का अभियान चलाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर आतंकवादियों के मुठभेड़ जारी है। जम्मू कश्मीर में इस वक्त तीन जगहों पर मुठभेड़ चल रही है। वहीं, अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। जबकि श्रीनगर और बडगाम में मुठभेड़ जारी है।
जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक मुठभेड़ के दौरान एक विदेशी आतंकवादी और एक स्थानीय आतंकवादी को मार गिराया गया है। पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार, एक अन्य आतंकवादी अभी भी मुठभेड़ स्थल पर फंसा हुआ है और ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद इलाके को घेर लिया। पुलिस ने कहा कि जैसे ही सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके परिणामस्वरूप यह मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन को तेजी से जारी रखा है और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
अनंतनाग के अलावा श्रीनगर और बडगाम में भी एनकाउंटर जारी है।श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।सूत्रों के मुताबिक खानयार इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही ज्वाइंट टीम संदिग्ध क्षेत्र की तरफ पहुंची तो छिपे हुए आतंकियों ने संयुक्त दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस तरह मुठभेड़ शुरू हो गई। इलाके में गोलीबारी अभी भी जारी है।
इसके अलावा बडगाम में भी मुठभेड़ जारी है। बडगाम के मागाम के मजहामा इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार को दो मजदूरों को गोली मार दी थी।
1 hour and 45 min ago