स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स ने सेलिब्रेट किया सेलिब्रेशन, सोशल मीडिया शुरू हुआ नया विवाद, नासा को देनी पड़ी सफाई
#sunitawilliamscelebratingchristmasinspacestartedanew_controversy
नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स अपने साथी क्रू मेंबर्स के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर क्रिसमस का जश्न मनाया। नासा ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें सुनीता विलियम्स को अपने साथियों के साथ जश्न मनाते हुए देखा जा रहा है। विलियम्स और उनके साथी आईएसएस के कोलंबस प्रयोगशाला मॉड्यूल के अंदर सांता टोपी पहने पूरी धरती को क्रिसमस और न्यू ईयर की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खुशी के साथ-साथ विवाद भी पैदा कर दिया। यूजर्स कहने लगे कि क्या सुनीता विलियम्स अपने साथ क्रिसमस की टोपी और सेलिब्रेशन के बाकी सामान लेकर गई थीं। इसका मतलब तो यह हुआ कि उन्हें लंबे मिशन पर ही भेजा गया था और यह बात छिपाई गई। अब नासा को इस विवाद पर जवाब देना पड़ा है।
सुनीता और बुच, जिन्हें सिर्फ आठ दिनों के मिशन के लिए भेजा गया था, तकनीकी बाधाओं के चलते लगभग एक साल से अंतरिक्ष में हैं। उनकी उत्सव मनाते हुए तस्वीरें जैसे ही सामने आईं, सोशल मीडिया पर लोगों ने कई सवाल खड़े किए। कुछ ने पूछा, "क्या ये सैंटा हैट और सजावट अपने साथ लेकर गए थे? एक अन्य यूजर ने कहा, ये वही लोग हैं जो जून में 8-दिवसीय मिशन के लिए गए थे? वहीं, अन्य ने इसे 'षड्यंत्र' करार देते हुए दावा किया कि ये तस्वीरें स्टूडियो में बनाई गई हैं।
नासा ने क्या कहा
नासा ने कथित तौर पर इस बयानबाजी पर प्रतिक्रिया दी है। नासा ने एक पोस्ट में कहा कि स्पेस में मौजूद आईएसएस चालक दल के सदस्यों के लिए सभी उत्सव की सजावट, विशेष उपहार और क्रिसमस का खाना नवंबर के अंत में भेजे गए तीन टन स्पेसएक्स डिलीवरी में शामिल थे। यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि ये लगातार होने वाली डिलीवरी आईएसएस को साल भर में बार-बार ताजा आपूर्ति से भर देती है। वर्तमान में सात अंतरिक्ष यात्री और अंतरिक्ष यात्री आईएसएस पर हैं।
Jan 29 2025, 16:38