बीएसए बच्चों के अंग्रेजी अभिवादन से हुए खुश, शिक्षकों की सराहना
नवाबगंज/ फर्रुखाबाद l बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज का निरीक्षण किया l बच्चों के अंग्रेजी में अभिवादन करने से बेसिक शिक्षा अधिकारी खुश हुए और अध्यापकों के कार्यों की सराहना की l
![]()
विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज मैं आज बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा के साथ अचानक विद्यालय में पहुंच गए जैसे ही बेसिक शिक्षा अधिकारी विद्यालय में पहुंचे पहले तो विद्यालय में एकदम गहमागहमी का माहौल देखा गया।
लेकिन जब बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कूल के कक्षा में गए तो वहां बच्चों ने उनका गर्मजोशी से अंग्रेजी में अभिवादन किया इन्हें देख बेसिक शिक्षा अधिकारी काफी खुश दिखे l खंड शिक्षा अधिकारी भी अध्यापकों की सराहना करते रहे कार्यालय में पहुंचकर उपस्थिति रजिस्टर मांगा उपस्थित में सभी अध्यापक मौके पर मौजूद मिले और अपने अपने कक्षा में बच्चों की पढ़ाई कर रहे थे वही बच्चों की संख्या भी काफी अच्छी देखी गई ।
विद्यालय का रखरखाव विद्यालय के ऑफिस का मेंटेन देखकर दोनों अधिकारी एकदम गदगद हो गए तथा उन्होंने सराहनीय कार्य करने वाले अध्यापकों की सराहना कीl इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव रंजन सहायक अध्यापक प्रशांत कटियार सहायक अध्यापक प्रज्ञानंद शाक्य महिला टीचर वसीम अख्तर उर्मिला देवी सहित सभी अध्यापक मौके पर मौजद रहे l
![]()
Mar 03 2023, 11:42