6 मार्च तक मांगे पूरी ना होने पर निकाय कर्मचारियों ने दी हड़ताल पर जाने की धमकी
फर्रुखाबाद l स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित 8 सूत्री ज्ञापन एसडीएम को सौंपा । जिसमें कहा है कि जिन संविदा सफाई कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे रिक्त स्थानों पर शासन आदेश के तहत सफाई कर्मचारियों की नियुक्त की जाए।
![]()
ज्ञापन में कहा गया है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया। तो सभी सफाई कर्मी 6 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश हो जाएंगे। संघ के महामंत्री विमल बाल्मिक शाखा अध्यक्ष पिंकू उस गुरुजी ने 8 सूत्री ज्ञापन एसडीएम संजय सिंह को सौंप कर स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश शाखा कायमगंज ने ज्ञापन के माध्यम से शासन का ध्यान अपनी समस्याओं की ओर आकृष्ट करते हुए कहा है कि कई बार अनुरोध करने के बावजूद भी उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
![]()
जिससे बे सभी लोग काफी आहत हो रहे हैं। उनका कहना है कि हर बार उन्हें कोरा आश्वासन दिया जाता है। समस्या निष्पादन की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया । ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पालिका परिषद कायमगंज में 2010 से
अब तक जितने सफाई कर्मचारी सेवा निवृत्ति हुऐ हैं।
उनके भुगतान कब और कितना किया गया है, पूर्ण ब्योरा लिखित उपलब्द्ध कराया जावे। नगर पालिका परिषद कायमगंज में मानक के अनुसार 10,000की आबादी पर 28 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी आवश्यक है। इस समय नगर की आबादी लगभग 40,000 से अधिक है, मानक के अनुरूप सफाई कर्मचारियों की यथाशीघ्र रिक्त स्थानों पर नियुक्ति की जावे।
छः माह से जिन सफाई कर्मचारियों की पेंशन राशि का भुगतानबकाया है, तुरन्त उनको पेंशन राशि का भुगतान कराया जाए। स्थाई सफाई कर्मचारियों का पिछले दो माह का बकाया वेतन का भुगतान तुरन्त कराया जावे। संविदा सफाई कर्मचारियों का पिछले एक माह का बकाया वेतन का भुगतान तुरन्त कराया जाए। बैकलॉग सफाई कर्मचारियों को उनके मूल पद पर नियुक्ति किया जाना चाहिए।
शासन के आदेशों के अनुसार समय- समय पर सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति की जाए आदि मांगों को लेकर के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे l
Mar 02 2023, 18:05