किसान यूनियन की तालाबंदी और धमकी स तहसील प्रशासन झुका, एसडीएम ने की वार्ता
फर्रुखाबाद । भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओ ने अमृतपुर एसडीएम और पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर तहसील पहुंचकर धरना देकर प्रदर्शन किया । बाद में कार्यकर्ताओं ने तहसील के कई कमरों के साथ ही साथ मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी और तहसील की चारों ओर से घेराबंदी करने के बाद चेतावनी दी कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाएगी नहीं जाएंगे । साथ ही अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने की बात कही।
![]()
किसानों के बढ़ते आक्रोश और धमकी के आगे अमृतपुर तहसील प्रशासन झुक गया और यूनियन नेताओं से एसडीएम ने की वार्ता,भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के जिला अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर फरमान जारी किया था कि संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ने एसडीएम अमृतपुर व थानाध्यक्ष राजेपुर पर शोषण करने का आरोप लगाया है।
गुरुवार सुबह 11 बजे भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में करेंगे। अमृतपुर तहसील का घेराव करने पहुंच गए लेकिन पहुंच गए लेकिन उप जिलाधिकारी में किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो तहसील परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर ली थी ।
यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि बीते दिनों एक कोल्ड स्टोरेज की जांच के संबंध में एसडीएम अमृतपुर पर तत्काल आख्या लगवाने व अन्य कार्य करवाने को लेकर आमरण अनशन की बात कही थी । भाकियू भानु गुट ने आमरण अनशन अनिश्चितकालीन चलाने की बात कही है । उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन भानु गुट अब कतई चुपचाप नहीं बैठेगा होली का सारा कार्यक्रम तहसील प्रांगण में ही होगा । किसान यूनियन के कड़े रुख और तालाबंदी को देखते हुए उप जिलाधिकारी अमृतपुर ने किसान यूनियन नेताओं के साथ वार्ता की और मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है ।
Mar 02 2023, 17:41