बिजली विभाग ने गलत सीलिंग जारी करके फंसाने की कोशिश कर रही है, डीएम को दिया शिकायती पत्र
फर्रुखाबाद । बिजली विभाग द्वारा गलत तरीके से सीलिंग जारी करके परेशान किया जा रहा है । पीड़ित ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को शिकायती पत्र दिया है जिसमें पीड़ित विशाल राठौर पुत्र दिवारी लाल निवासी मोहल्ला बहादुरगंज थाना मऊदरवाजा का रहने वाला है।
![]()
पीड़ित ने डीएम को दिए पत्र में कहा है कि अधीक्षण अभियन्ता से एक सूचना पीड़ित द्वारा मांगी गई थी कि सीलिंग बुक सं0-55486/03 किसके नाम जारी की गयी। यह सीलिंग किस बिजली विभाग के कर्मचारी ने जारी की थी उसका नाम मांगा गया था लेकिन बिजली विभाग द्वारा पीड़ित को जो सूचना दी गयी वह बिल्कुल गलत है। विभाग द्वारा जो भी सूचना दी जा रही है वह गोलमोल तरीके से दी जा रही है जिससे पीड़ित आहत होकर मानसिक व शारीरिक रूप से बहुत ही परेशान है।
इसलिए विभाग द्वारा पीड़ित को कई बार धमकिया दी जा चुकी है कि आप अपनी कार्यवाही बन्द कर दो नही तो इसका अन्जाम बहुत ही बुरा होगा। पीड़ित को भय है कि विभाग द्वारा षडयंत्र के तहत किसी प्रकार से पीड़ित के विरूद्ध कोई बडी बारदात कर सकता है और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है । ऐसी स्थिति में इन लोगो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने और जानमाल की सुरक्षा कराये जाने का आदेश किया जाना अति आवश्यक है। पीड़ित ने कहा कि परिस्थतियों को दृष्टिगत रखते हुए दोषी लोगो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने व पीड़ित की जानमाल की सुरक्षा कराये जाने की मांग की है।
Mar 02 2023, 16:18