डीएम से विधवा ने लगाई पेशन शुरू करने की गुहार
फर्रुखाबाद । पीड़ित विधवा की पेंशन आर्यावर्त ग्रामीण बैंक द्वारा रोके जाने पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को पत्र देकर पेंशन पुन: प्रारंभ करने की गुहार लगाई है ।
![]()
पीड़ित विधवा रामवती पत्नी स्व. सियाराम निवासी ग्राम हरसिंहपुर गोवा की स्थाई निवासी है। विधवा ने जिलाधिकारी को दिए पत्र कहा है कि मेरा खाता आर्यावर्त ग्रामीण बैंक चौरसिया मझोला में है जिसमें मेरी विधवा पेंशन आती थी। इसी बैंक में पुत्र कन्हैया लाल का भी खाता है। जिन्होने इस खाते पर किसान क्रेडिट कार्ड ऋण ले रखा है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि पुत्र ने के. सी. सी. पर ऋण की वजह से विधवा पेंशन रोक दी गई है।
जबकि मैं कन्हैयालाल से अलग रहती हूँ और मेरा इनसे कोई लेना देना नहीं है। विधवा पेंशन ही मेरे जीवन-यापन का सहारा थी। अब मुझे गुजर-बसर के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।डीएम से आग्रह किया है कि समस्या का अतिशीघ्र निवारण करें जिससे जीवनयापन पुन: सुचारू रूप से चल सके।
![]()
Mar 02 2023, 15:40