नकब लगाकर ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की चोरी ,पुलिस जांच में जुटी
नवाबगंज/ फर्रुखाबाद l अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान में नकाब लगाकर ज्वेलर्स कांटे बाट नगदी सहित लाखों का माल पार कर लिया है l सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है l
थाना क्षेत्र के कस्बा मंझाना मां पूर्णागिरि ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी के आभूषण केंद्र की दुकान है जिसमें दुकान के प्रोपराइटर भरत चतुर्वेदी तथा उनके भाई शत्रुघ्न बीते रात समय से अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे, उनकी ज्वेलर्स की दुकान कस्बे के बहुत ही असरदार व्यक्ति पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेंद्र सिंह मार्केट मैं बनी हुई है ।
जबकि बीते कई दशकों से कस्बा मंजना में उन लोगों के भय से कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि उनके ही मार्केट में रखी दुकान में बीते रात अज्ञात चोरों ने पीछे पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के पुत्रों का बहुत बड़ा बाग है उसी बाग के रास्ते से अज्ञात चोरों ने दुकान काटकर उसमें रखी दुकानदार के मुताबिक 15 जोड़ी तोड़िया लगभग ₹25000 के माला 2 दर्जन से अधिक चांदी की अंगूठी तथा सोने के जेवरात 1 नगदी दुकान के मंदिर में रखें गोलक से नगदी व गोलक ही पूरी पार कर ले गए l
गोलक पीछे बाग में पड़ी मिली जब दुकान स्वामी सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो जैसे ही शटर खोला तो पीछे से बहुत बड़ा नकब लगा दिखाई दिया यह देख दुकानदार के होश उड़ गए और दुकानदार ने अपनी सभी चीजों को तलाशा तो सारी चीजें उनकी गायब थी यह देख दुकानदार के होश उड़ गए दुकानदार भरत चतुर्वेदी ने इसकी सूचना फोन द्वारा थाना पुलिस को दी l
मौके पर पहुंचे थाना पुलिस हल्का के दरोगा प्रमोद यादव ने मामले की जांच की और मार्केट के स्वामी से बात की तो मार्केट के स्वामी ने दुकानदार से तहरीर ना देकर मामले को दबाने की बात कही l उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने का दुकानदार को आश्वासन दिया l दुकानदार ने बताया की मार्केट के स्वामी ने मना कर दिया है कि किसी भी तरह की कार्रवाई न करवाई जाए l
![]()
Mar 02 2023, 15:39