त्योहार को लेकर एफएसडीए ने छापामार कर दूध के 6 नमूने भरे
फर्रुखाबाद। त्योहारों को लेकर एफएसडीए टीम ने चलाया छापामार अभियान 7 दूध के नमूने भरे गए । मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य) सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा. शैलेन्द्र रावत व अरूण कुमार मिश्र द्वारा कार्रवाई की गयी।
•सहयोग भवन, मुंशी प्रेमचन्द्र नगर, नेकपुर चौरासी स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स साक्षी फूड्स अनुज राठौर पुत्र मुनेश्वर सिंह, निवासी फतेहपुर राँव साहब, कमालगंज साक्षी श्रीवास्तव पुत्र अनिदय कुमार, निवासी आवास विकास कालोनी, लोहियापुरम से खाद्य पदार्थ पनीर का 01 नमूना जांच के लिए संग्रह किया गया।कुईयांबूट बाईपास पर दूध फेरी विक्रेता अमित तिवारी पुत्र स्वर्गीय दिनेश चन्द्र तिवारी, निवासी महावीरगंज प्रथम से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जांच के लिए संग्रह किया गया।
कुईयांबूट, कायमगंज बाईपास पर दूध फेरी विक्रेता विनोद पुत्र सुरेश चन्द्र, निवासी दुडियापुर, मंझना से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जांच के लिए संग्रह किया गया।पक्कापुल पर दूध फेरी विक्रेता इमरान अली पुत्र अहसान अली, निवासी गढ़िया हैवतपुर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया।कुईयांबूट, कायमगंज रोड पर दूध फेरी विक्रेता मिथलेश यादव पुत्र सोनेलाल निवासी ग्राम व पोस्ट-पिपरगांव से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया।पक्कापुल पर दूध फेरी विक्रेता (विक्रेता / खाद्य कारोबार कर्ता / मालिक नरकेश सिंह पुत्र रामसेवक, निवासी ग्राम व पोस्ट- हरसिंहपुर गोवा से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया।

Mar 01 2023, 19:16