दीवार बनवाने पर पड़ोसियों ने किया विरोध, चले लाठी-डंडे
फर्रुखाबाद । कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव नगला पंचम धीरपुर निवासी बलवीर सिंह पुत्र रूप सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहा है कि मंगलवार को वह अपनी दीवार बनवा रहे थे तभी पड़ोस के लोग मौके पर आकर गाली गलौज करने लगे जब मना किया तो परिवार के अन्य लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए और मारपीट शुरू कर दी।
![]()
पीड़ित ने डीएम और एसपी को बताया कि मारपीट के दौरान पत्नी के उल्टे कान का कुंडल पुत्र वधू का मंगलसूत्र लूट कर ले गए हैंऔर दीवार के लिए बनी निहास को भी उखाड़ कर ईट चुरा ले गए और और जाते समय इन लोगों ने कार और बाइक में भी तोड़फोड़ की जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है । पीड़ित ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।
जब घटना की रिपोर्ट मोहम्मदाबाद कोतवाली गया हुआ था तभी विरोधी लोगों ने घर के दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे लाठी-डंडों से तोड़कर चुरा लिए और घर में घुसकर कमरे में रखे बक्से से सोने की जंजीर लूट ले गए हैं लेकिन मोहम्मदाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है lपीड़ित ने जिलाधिकारी से थानाध्यक्ष को निर्देशित कर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है ।
Mar 01 2023, 19:06