एचटी लाइन की चपेट में आने से संविदा कर्मचारी झुलसा, चल रहा इलाज
फर्रुखाबाद । एचटी लाइन की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया । उसे एक निजी अस्पताल में साथी कर्मचारियों ने भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज चल रहा है । जंफर टूटने की सूचना पर संविदा लाइनमैन 11000 लाइन पर चढ़कर जंपर ठीक कर रहा था । तभी अचानक विद्युत सप्लाई आने से एचटी लाइन की चपेट में विद्युत संविदा लाइनमैन आ गया ।
![]()
सूचना पर पहुंचे संविदा संविदा कर्मचारियों ने गंभीर रूप से झुलसे संविदा लाइनमैन सलीम को निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया है । 11000 लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसे संविदा लाइनमैन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है, कर्मचारियों ने बताया कि मौके पर मौजूद पल्लेदारों ने संविदा लाइनमैन को नीचे उतारा और शटडाउन वापस लेने का गंभीर आरोप भी लगाया है, जिससे सलीम बुरी तरह झुलस गया है । एचटी लाइन की करंट से झुलसा संविदा लाइनमैन सलीम पुत्र मजीद शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमेठी जदीद का रहने वाला है ।
Mar 01 2023, 16:26