सांसद ने छात्राओं से ऑर्गेनिक खेती पर शोध करने के लिए प्रेरित किया
फर्रुखाबाद l मंगलवार को ऑफीसर्स क्लब में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रथम चरण में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
![]()
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। सांसद ने ऑर्गेनिक खेती पर छात्राओं को शोध करने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने कहा कि आज छात्राएं देश का नाम रोशन कर रही हैं l
कार्यक्रम आयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जनपद स्तरीय आयोजन में 15 सर्वश्रेष्ठ मॉडल चयनित कर मंडल में प्रतिभाग कराया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बच्चों को अपने inovative आइडिया को हकीकत में बदलकर आम जनता हेतु प्रस्तुत करें।
बताया प्रतिभागियो के माडल की प्रत्यसा की। जिला समंवयक दीपिका राजपूत ने बताया कि इस वर्ष की थीम वैश्विक कल्याण के लिये वैश्विक विज्ञान निर्धारित की गयी है। आज ही के दिन 1928 में भारतीय वैज्ञानिक सी वी रमन ने स्पेक्ट्रोस्कोपी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खोज की जिसे रमन प्रभाव कहा जाता है। विद्यार्थियों के मध्य वैज्ञानिक सोच व दृष्टिकोण उत्पन्न करने के साथ विद्यार्थियों द्वारा विकसित किये गये विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किये गये। निर्णायक मंडल में सुरजीत कुमार प्रवक्ता l
राजकीय पालीटेक्निक, शालिनी पाण्डेय प्रवक्ता राजकीय पालीटेक्निक डॉ. पुनीत कुमार पाण्डेय आयुर्वेद चिकित्साधिकारी अंकित कुमार विभागाध्यक्ष बीसीए विभाग सम्मिलित रहे। कक्षा 9 व 11 के 100 मॉडल प्रदर्शित किये गये। जनपद से 20 माध्यमिक विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया।प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज रामदास ने महेश चन्द्र अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया l राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। दिलीप सिंह, नितिन यादव विज्ञान शिक्षकों ने पंजीकरण किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला समंवयक दीपिका किया। आरती, गुलशन जहां, प्रदीप यादव, अर्चना गुप्ता, राजपूत ने आकांक्षा आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। सांसद द्वारा Organic खेती पर छात्राओं को शोध करने के लिए प्रेरित किया गया। विज्ञान संचारक प्रियंका व प्रतीक्षा ने कार्यक्रम में जिला समन्वयक मौजूद रहे l
![]()
Feb 28 2023, 18:36