रामगढ़ में भाजपा नेताओं ने कहा-जम्मू से लेकर अयोध्या तक सभी मामले एनडीए गठबंधन की सरकार ने सुलझाई है।
रामगढ़:- रामगढ़ के थाना चौक स्थित रोटरी क्लब के सभागार में व्यवसायों एवं बुद्धिजीवियों के बीच मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर रामगढ़ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव पर चर्चा किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता,प्रदेश प्रवक्ता अविनाश कुमार,रामगढ़ प्रभारी शशिभूषण भगत,ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव एवम व्यसाई विजय मेवार सहित जिला मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी की उपस्थिति में श्री मरांडी ने कहा की रामगढ़ की जनता को उपचुनाव के रूप में महागठबंधन में ठगों की जमात को सबक सीखाने का एक मौका प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा की पिछले तीन साल में झारखंड में हत्या,बलात्कार और भ्रष्टाचार के सबसे ज्यादा मामला झारखंड में दर्ज हुआ है जो चिंता का विषय है। रामगढ़ जिले में पिछले दिनों व्यवसाइयों पर विभिन्न जगहों पर हुई।
गोलीबारी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा की बड़ी दुख की बात है की जिन अपराधियों और नक्सलियों का आतंक हमारी एनडीए की सरकार ने खात्मे पर था वो उनके मात्र तीन साल के शासन ने चरम पर है। सबसे शांत और व्यवसाइयों के लिए सुरक्षित माने जाने वाले रामगढ़ जिले में शहर के बीच दिनदहाड़े तीन से चार व्यवसाईयों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी होना ये दर्शाता है की आज झारखंड में अपराधियों को पनाह देने वाली महागठबंधन सरकार के भ्रष्ट और अपराधी नेता सत्ता पर काबिज है।
वहीं एनडीए गठबंधन की सरकार में रामगढ़ सहित देश भर में हुए विकास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की हमारे गठबंधन की सरकार ने देश भर में विकास के कई इतिहास लिखें है,जम्मू से लेकर अयोध्या तक के मामले मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने संवैधानिक तरीके से निपटाएं है। हमारे कार्यकाल में किसी का धर्म अथवा जाति देख कर उन्हें योजनाओं का लाभुक नही बनाया गया बल्कि आर्थिक स्तर और आवश्यकता के अनुरूप समाज के सभी धर्म, जाति और वर्ग के गरीबी स्तर को उठाने के लिए योजनाएं उचित लाभुकों तक पहुंचाई गई।
झारखंड अलग होते हीं मैने प्रधानमंत्री बनते हीं डीएमएफटी फंड के माध्यम से मैने गरीबों हेतु योजनाओं को पटल पर उतरना शुरू किया जिसका प्रमाण आज सुदूर ग्रामीण इलाकों में अभावग्रस्त जीवन जीने पर मजबूर गरीबों को प्रधानमंत्री आवास,शौचालय,सड़क,बिजली,पानी और गैस चूल्हा जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाकर उनके जीवनस्तर को सुधारने हेतु हर गरीब को बिना उसका धर्म,जाति और संप्रदाय देखे उनका उत्थान करने का कार्य किया और ये आज खुद झारखंड की जनता भी स्वीकार करती है।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता प्रो.संजय सिंह एवं समापन भाषण आईटी सेल प्रभारी प्रवीण सोनू ने दिया।
Feb 26 2023, 13:29