आग की तेज लपटों से घर का सामान जलकर हुआ राख
अमृतपुर/फर्रुखाबाद। विनोद पुत्र राम सिंह उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी कस्बा अमृतपुर के मौजा आसमपुर तितरफा के घर सुबह लगभग 6:30 बजे भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटों में घर मे रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। भयानक लगी आग से कमरे का लेंटर भी जल गया और टूटकर नीचे गिर गया। पास पड़ोस के लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया लेकिन जबतक आग बुझाई जा सकी तबतक गरीब का घर बिल्कुल उजड़ चुका था।
![]()
आपको बताते चले कि विनोद मजदूरी का कार्य करते है। सुबह उसकी पत्नी कल्पना उम्र लगभग 25 वर्ष चूल्हे पर खाना पका रही थी खाना पकाते वक्त अचानक चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई और तेज हवा के चलते पूरे घर मे फैल गई। आग के कहर से एक मजदूर का घर उजड़ गया। दो दिन पहले विनोद के 5 महीने के एक बच्चे का देहांत हो गया था। विनोद की पत्नी अभी अपने बच्चे की सुध भूली भी नही थी कि तबतक घर मे लगी आग ने उसको बिल्कुल झकझोड़ दिया और वह बेसुध हो गई। विनोद के दो बेटियां है बड़ी बेटी की उम्र लगभग 5 वर्ष और छोटी बेटी की उम्र लगभग 3 वर्ष है।
मिली जानकारी के अनुसार एक गरीब दलित परिवार को किसी प्रकार की कोई सरकारी सुविधा नही मिल सकी। विनोद को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर भी नही मिला और ना ही राशन कार्ड बन सका। ग्राम प्रधान अमृतपुर सचिन देव तिवारी ने मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। अमृतपुर प्रधान ने मजदूर विनोद को घर गृहस्थी के सामान और आने वाले होली त्यौहार को परिवार के कपड़ों के लिए 7000 रुपये आर्थिक सहायता दी और भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार को सरकारी आवास दिलाने में मदद करेंगे। घटना की सूचना अमृतपुर लेखपाल को दे दी गई है।
![]()
Feb 23 2023, 19:25