हमारा आंगन हमारे बच्चे प्रतियोगिता में 45 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
फर्रुखाबाद । विकासखंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के एस एच लोन में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति, बीएसए राजीव श्रीवास्तव और खंड शिक्षा अधिकारी भारतीय शाक्य ने मां सरस्वती चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से शुरुआत की गई । कार्यक्रम 45 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
![]()
बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें अभिभावकों को और बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी लगाई गई । कार्यक्रम में जो छात्र एवं छात्राएं निपुण थे उनको सम्मानित किया गया एवं उत्कृष्ट शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता में 45 बच्चों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का संचालन वैभव सोमवंशी और आकाश ने किया इस मौके पर ,प्रशिक्षण अधिकारी नागेंद्र सिंह , विजय बहादुर जिला अध्यक्ष, भूपेंद्र तिवारी नोडल संकुल ,राजेश दुबे, कश्मीर सिंह पाल नोडल संकुल, एआरपी प्रदीप चतुर्वेदी, हृदेश सिंह, मनीष अवस्थी ,बीना गौतम ,आदित्य निर्मल, कुलदीप निर्मल, बंदना रानी, कृष्णाधार मिश्रा, सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे ।
Feb 23 2023, 18:58