विश्व पर्यटन दिवस पर लखनऊ से अयोध्या और नैमिषारण्य के लिए रियायती दर पर चलेंगी बसें : जयवीर सिंह
लखनऊ । उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी), विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर 2025) के अवसर पर लखनऊ से नैमिषारण्य और अयोध्या जैसे पवित्र तीर्थस्थलों के लिए एक दिवसीय गाइडेड टूर की शुरुआत कर रही है। इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुविधाजनक के साथ आध्यात्मिक यात्रा का आनंद उपलब्ध कराना है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए कम दरों में टूर पैकेज उपलब्ध कराए गए हैं। यह जानकरी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।
 
पर्यटन मंत्री ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर से यूपीएसटीडीसी द्वारा लखनऊ से नैमिषारण्य और अयोध्या जैसे पवित्र तीर्थस्थलों के लिए गाइडेड टूर यात्रा की शुरुआत हमारे राज्य के धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को नई गति देने वाला कदम है। विभागीय प्रयास है कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित, सुविधाजनक और रियायती दरों पर यात्रा अनुभव उपलब्ध मिले। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए कफायती दरों पर पैकेज उपलब्ध कराना हमारी संवेदनशील पर्यटन नीति का हिस्सा है।

जयवीर सिह ने बताया कि यूपीएसटीडीसी ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए लखनऊ-नैमिषारण्य धार्मिक यात्रा की शुरुआत की है। यह यात्रा हर शुक्रवार, रविवार और सोमवार सुबह 08ः00 बजे लखनऊ स्थित होटल गोमती से प्रस्थान करेगी। तीर्थाटन के बाद शाम 07ः30 बजे वापस लखनऊ पहुंचेगी। इस टूर पैकेज का शुल्क प्रति यात्री 1,700 रुपए तय किया गया है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रियायती दर 1,000 रुपए रखी गई है। इस पैकेज के अंतर्गत श्रद्धालु चक्रतीर्थ, व्यास गद्दी, ललिता देवी मंदिर सहित नैमिषारण्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए लखनऊ-अयोध्या दर्शन यात्रा पैकेज की घोषणा भी की गई है। यह यात्रा शनिवार और रविवार सुबह 08ः00 बजे लखनऊ स्थित होटल गोमती से शुरू होगी। दिनभर तीर्थाटन और भ्रमण के बाद रात लगभग 08ः30 बजे वापस लखनऊ पहुंचेगी। इस पैकेज की दर प्रति व्यक्ति 2,000 रुपए रखी गई है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए मात्र 1,000 रुपए शुल्क निर्धरित किया गया है। इस यात्रा के तहत श्रद्धालुओं को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, राम की पैड़ी सहित अयोध्या के अन्य प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के दर्शन का अवसर मिलेगा।

श्री सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने श्रद्धालुओं के लिए दो विशेष यात्रा पैकेज तैयार किए हैं। इन टूर पैकेज में दर्शन के साथ-साथ पौराणिक आख्यानों और ऐतिहासिक प्रसंगों को भी अनुभव करने का अवसर मिलेगा। यात्रियों के साथ अनुभवी स्थानीय गाइड रहेंगे, जो धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता से जुड़े रोचक किस्सों को साझा करेंगे। इसके साथ, पैकेज में लंच, यात्रा के दौरान रीफ़्रेशमेंट्स और प्रत्येक यात्री के लिए स्मृति-चिह्न भी सम्मिलित किया गया है श्रद्धालुओं के लिए टूर पैकेज बुकिंग की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। इच्छुक यात्री इन पैकेजों की ऑनलाइन बुकिंग www.upstdc.co.in  पर कर सकते हैं। श्रद्धालु फोन के माध्यम से भी सीधे बुकिंग करा सकते हैं। इसके लिए निगम ने नंबर जारी किए हैं- 91 91490 99890, 91 94150 13041 और 91 94159 02726।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राज्य में शुरू किए गए गाइडेड टूर केवल सुविधजनक यात्रा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि श्रद्धालुओं को गहन और सार्थक आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करने का प्रयास हैं। वरिष्ठ नागरिकों को विशेष छूट दी जा रही है। यात्रा के दौरान गाइड द्वारा ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे हर यात्री श्रद्धा और संस्कृति दोनों से समृद्ध होकर लौटे। समूह में यात्रा करने से श्रद्धालुओं को आत्मीय वातावरण मिलेगा और सहयात्रियों के साथ सामाजिक मेल-जोल एवं संवाद का अवसर भी प्राप्त होगा। ऐसे प्रयास उत्तर प्रदेश की पहचान को आस्था पर्यटन के प्रमुख केन्द्र के रूप में और सुदृढ़ करेंगे।

विशेष सचिव पर्यटन एवं यूपीएसटीडीसी की प्रबंध निदेशक ईशा प्रिया ने बताया कि ये गाइडेड टूर तीर्थयात्रा को सरल और सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। निश्चित समय-सारणी, किफायती दरें, गाइड्स द्वारा सांस्कृतिक व ऐतिहासिक जानकारी और यात्रा के दौरान उपलब्ध सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी कि विशेषकर वरिष्ठ नागरिक भी बिना किसी असुविधा के अपनी यात्रा पूर्ण कर सकेंगे। धार्मिक आस्था से आगे बढ़कर यह पहल सांस्कृतिक संवाद, सामाजिक जुड़ाव और पर्यटन को बढ़ावा देने में भी सहायक होगी।

यूपी स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन (यूपीएसटीडीसी) का यह कदम प्रदेश की समृद्ध आध्यात्मिक धरोहर को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल के माध्यम से यात्रियों को न केवल श्रद्धा और आत्मीयता का अनुभव होगा, बल्कि ज्ञान और अविस्मरणीय स्मृतियों का भी अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
टाटा प्ले ने भारतीय क्रिकेट फैंस को... फिर से किया निराश

भोपाल। यूएई में खेले गए बहुप्रतीक्षित एशिया कप 2025 के इंडिया–पाकिस्तान मुकाबले में जीत की मिठास तो मिली, लेकिन टाटा प्ले के हजारों ग्राहकों के लिए यह कड़वाहट भरा अनुभव रहा, क्योंकि कई दर्शकों को सोनी के कई चैनलों पर हो रहा लाइव टेलीकास्ट देखने को नहीं मिला। पिछले कुछ महीनों से टाटा प्ले ने अपने मुख्य पैक्स से सोनी चैनल्स को हटा दिया है, जिससे दर्शकों को उन्हें अलग से खरीदना पड़ रहा है। हालाँकि, इंडिया बनाम पाकिस्तान जैसे हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए फैंस ने तेजी से ये चैनल जोड़ने की कोशिश की, लेकिन मैच वाले दिन उन्हें तकनीकी खराबियों और री- एक्टिवेशन की समस्याओं का सामना करना पड़ा। कई टाटा प्ले यूज़र्स भुगतान करने के बाद भी मैच नहीं देख पाए। *चेन्नई की एक गृहिणी ने अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा* , "इंडिया–पाकिस्तान का मैच बहुत ही कम होता है, इसलिए पूरा परिवार और दोस्त इसके लिए खास तैयारी करते हैं। हमें पता था कि सोनी चैनल टाटा प्ले पैक में नहीं हैं, इसलिए हमने खुद पैसे देकर सोनी टेन 4 फिर से चालू कराया। लेकिन यह तुरंत शुरू नहीं हुआ जैसा हमने सोचा था, और हम मैच नहीं देख पाए। हमें लगता है कि हमारे साथ धोखा हुआ।" सोशल मीडिया पर भी शिकायतों की बाढ़ आ गई। कई ग्राहकों ने सर्विस प्रोवाइडर पर आरोप लगाया कि उसने इंडिया की शानदार जीत का जश्न मनाने वाली क्रिकेट की खास शाम को पूरी तरह खराब कर दिया। *ट्विटर पर एक सब्सक्राइबर ने नाराज़गी जताते हुए लिखा,* "सिर्फ एशिया कप देखने के लिए टाटा प्ले बिंज सब्सक्राइब किया, और अब पता चला कि यह उपलब्ध ही नहीं है। सब्सक्रिप्शन लेते समय इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। यह भ्रामक और अनुचित लगता है।" कई सब्सक्राइबर्स के लिए समस्या सिर्फ मैच छूट जाने तक सीमित नहीं है। खेल देखने के लिए खास तौर पर पैसे देने के बाद भी धोखा और गुमराह होने का अहसास, टाटा प्ले पर से भरोसा कमजोर कर सकता है। किसी भी सर्विस रिलेशनशिप की नींव भरोसा होता है, और एक बार भरोसा टूट जाए तो उसे वापस पाना आसान नहीं होता। अगर ग्राहकों को यह लगने लगे कि पैसे देने पर भी सही सेवा नहीं मिलेगी, तो वे दूसरे डीटीएच प्रोवाइडर्स या ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की ओर रुख कर सकते हैं। इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले बाजार में, विश्वसनीयता पर लगा यह धक्का टाटा प्ले के लिए सिर्फ एक रात की तकनीकी गड़बड़ी से कहीं ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है। ब्रॉडकास्टर ने अपने नेटवर्क और सोनी लिव पर चैनल आसानी से उपलब्ध कराए, लेकिन टाटा प्ले ने पूरा मज़ा किरकिरा कर दिया। इससे साफ़ फर्क दिखा कि चैनल्स तो उपलब्ध थे, लेकिन दर्शकों तक पहुँच नहीं सके, और बीच में फंसे दर्शकों की परेशानी बढ़ गई। उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स और ब्रॉडकास्टर्स के बीच विवाद होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार की टाइमिंग क्रिकेट फैंस के लिए बहुत संवेदनशील साबित हुई। *एक मीडिया एनालिस्ट ने कहा,* "ब्रॉडकास्टर ने मैच हर संभव जगह उपलब्ध कराया। उसे दर्शकों तक पहुँचाना सर्विस प्रोवाइडर की ज़िम्मेदारी थी। और अगर यह काम इंडिया–पाकिस्तान जैसे मैच के दौरान नहीं हुआ, वो भी ऐसे देश में जहाँ क्रिकेट लगभग धर्म माना जाता है और हर इंडो–पाक मुकाबला त्योहार की तरह मनाया जाता है, तो गुस्सा भड़कना लाज़मी है।"टाटा प्ले छोड़ चुके सब्सक्राइबर अब एशिया कप का फाइनल मैच टाटा प्ले पर नहीं देखेंगे। फिलहाल, टाटा प्ले ग्राहकों की बढ़ती नाराज़गी झेल रहा है, जिन्हें क्रिकेट कैलेंडर के सबसे बड़े दिनों में से एक पर निराशा हाथ लगी। शायद उनके लिए यह सबक साबित हो कि भरोसा दो तरफ़ा होता है। अगर आप चाहते हैं कि ग्राहक आप पर विश्वास करें, तो आपको भी उन्हें वही देना होगा जिसकी उन्हें उम्मीद है।
एक्सिस बैंक ने पूरे भारत में ग्राहकों के लिए सीजन-भर के फेस्टिव ऑफर के साथ ‘दिल से ओपन सेलीब्रेशन्स 2025’ की शुरुआत की

* सितंबर 2025 से छूट , कैशबैक और रिवॉर्ड के साथ ऑफर शुरू होंगे
* खरीदारी, यात्रा, जीवनशैली, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य क्षेत्रों में लाभ
* नवरात्रि से क्रिसमस और उसके बाद तक उत्सव का उत्साह जारी रहेगा
*नागपुर, सितंबर, 2025* : भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक ने *“दिल से ओपन सेलिब्रेशन 2025”* की घोषणा की है, जो एक उत्सव पहल है जिसे पूरे सीज़न में ग्राहकों को बेजोड़ मूल्य प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। “सिर्फ एक त्यौहार नहीं, पूरा त्यौहारी सीज़न चलेगा” की भावना को ध्यान में रखते हुए और इस दर्शन पर आधारित, बैंक खरीदारी, यात्रा और जीवनशैली से जुड़े कई व्यापक लाभ प्रदान कर रहा है।
सितंबर 2025 से शुरू होने वाले इस अभियान में कई महीनों तक बिना किसी रुकावट के फेस्टिव माहौल रहेगा, जिसमें रोमांचक छूट, कैशबैक ऑफर, रिवॉर्ड और खास पार्टनर डील शामिल हैं। यह पूरे सीजन के लिए ग्राहकों के लिए फेस्टिव माहौल, वैल्यू और फ़ायदों का एक सहज मिश्रण लेकर आता है, जो किसी एक त्योहार तक सीमित नहीं है। नवरात्रि और दिवाली से लेकर क्रिसमस और उसके बाद तक, हर फेस्टिव पल रिवॉर्ड और फ़ायदों से भरपूर होगा, जिससे जश्न बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा।
ग्राहकों को कई तरह के खास फ़ायदों तक पहुंच मिलेगी, जिसमें एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और अन्य बैंकिंग प्रोडक्ट्स पर छूट, कैशबैक ऑफर, पार्टनर डील और रिवॉर्ड प्रोग्राम शामिल हैं। ये कई वर्गीकरण में दिए जा रहे हैं, जिनमें ई-कॉमर्स (अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट), इलेक्ट्रॉनिक्स (हायर, एलजी, सैमसंग, सोनी), मोबाइल (वनप्लस, मोटोरोला, श्याओमी), क्विक कॉमर्स (ब्लिंकिट, बिगबास्केट, इंस्टामार्ट), बिजनेस (जैक एंड जोन्स, वेरो मोडा, ओनली, सेलेक्टेड, शॉपर्स स्टॉप, टीरा, रिलायंस ब्रांड्स जिनमें कोच, माइकल कोर्स, मदरकेयर, हैमलीज़ शामिल हैं), और (कैथे पैसिफिक, शामिल हैं) शामिल हैं।  क्लियरट्रिप, आईटीसी होटल्स लिमिटेड, इक्सिगो, मेकमाईट्रिप, श्रीलंकाई एयरलाइंस) के टॉप ब्रांड शामिल हैं। एक्सिस बैंक ने कई अन्य प्रमुख ब्रांडों के साथ साझेदारी की है, जिससे यह त्योहारी सीज़न उसके ग्राहकों के लिए सबसे बेहतरीन त्योहारी अनुभवों में से एक बन गया है।
एक्सिस बैंक के प्रेसिडेंट और हेड – कार्ड, पेमेंट्स और वेल्थ मैनेजमेंट, अर्निका दीक्षित ने कहा, “एक्सिस बैंक में हमारे ग्राहक हर पहल के केंद्र में रहते हैं। दिल से ओपन सेलिब्रेशन्स 2025 एक सीज़न -भर ऑफरिंग है, जो शॉपिंग, ट्रैवल और लाइफस्टाइल में बेहतर वैल्यू प्रदान करती है। अग्रणी ब्रांड्स के साथ साझेदारी में, हम विशेष क्रेडिट कार्ड लाभ प्रदान कर रहे हैं, जिनमें कैशबैक, क्यूरेटेड डिस्काउंट्स और हाई-वैल्यू ख़रीदारियों पर आसान ईएमआई शामिल हैं। यह हमारी कस्टमर-फर्स्ट फिलॉसफी को दर्शाता है और इनोवेशन को सार्थक रिवॉर्ड्स के साथ जोड़कर कार्ड्स और पेमेंट्स में हमारी लीडरशिप को मजबूत करता है।”
कुछ ऑफर नीचे दिए गए हैं;
*ऑफ़र की पूरी लिस्ट के लिए, कृपया यहां क्लिक करें:*
*यूपी सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बालिकाओं को अवगत कराया व जागरूक किया गया*
सुल्तानपुर निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा,कांस्टेबल विशाल राजभर, महिला कांस्टेबल रंजना ,महिला कांस्टेबल पूजा पाल थाना कोतवाली देहात द्वारा थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पखरौली में मिशन शक्ति पेज पांच के तहत हेल्पलाइन न0 1090, 108,112, 181, 1930, 1076, व उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना महिला पेंशन योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना व अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बालिकाओं को अवगत कराया गया व जागरूप किया गया।
किसी पर आश्रित रहना नहीं मंजूर...’, इंटरनेशनल ट्रेड शो में बोले पीएम मोदी

#upinternationaltradeshowpmnarendramodi_inauguration

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। ग्रेटर नोएडा में आयोजित ट्रेड शो में करीब 10 लाख लोग शामिल हो सकते हैं। इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन के बाद उन्होंने महिला उद्यमियों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के साथ विकसित भारत के हमारे संकल्प को एक नई गति मिलने वाली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है। उन्होंने हमें अंत्योदय का मार्ग दिखाया। अंत्योदय का अर्थ है, सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान, सबसे गरीब व्यक्ति तक विकास पहुंचना, सभी भेदभाव समाप्त हो, यही अंत्योदय है, और अंत्योदय में ही सामाजिक न्याय को बल मिलता है। आज भारत विकास के इसी मॉडल को दुनिया को दे रहा है।

गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'आज सरकार मेक इन इंडिया, मैन्युफैक्चरिंग पर इतना जोर दे रही है। हम चिप से लेकर जहाज तक, सब कुछ भारत में बनाना चाहते हैं, इसलिए हम आपके व्यापार में आसानी के लिए काम कर रहे हैं। सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, लेकिन सरकार की कुछ अपेक्षाएं भी हैं कि आप जो भी निर्माण कर रहे हैं, वह सर्वोत्तम गुणवत्ता का हो। आज देशवासियों के मन में ये बात है कि स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता निरंतर बेहतर हो, इसलिए गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

दूसरों पर निर्भरता से ज्यादा विवशता कोई नहीं-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दूसरों पर निर्भर होने से ज्यादा विवशता कोई और हो ही नहीं सकती। बदलती हुई दुनिया में जो देश दुनिया में जितना ज्यादा दूसरों पर निर्भर रहेगा, उसकी ग्रोथ उतनी ही कॉम्परमाइज रहने वाली है। ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के लिए काम कर रहे हैं। चिप से शिप तक भारत में बनाना चाहते हैं। भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। हर वो उत्पाद जो हम भारत में बना सकते हैं, वो हमें भारत में बनाना है।

पुर्जे पुर्जे पर हो मेड इन इंडिया की छाप-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, हमारी सेनाएं स्वदेशी चाहती हैं और दूसरों पर निर्भरता को कम करना चाहती हैं। इसलिए हम भारत में ही एक वाइब्रेंट डिफेंस सिस्टम विकसित कर रहे हैं, पुर्जे पुर्जे पर मेड इन इंडिया की छाप हो, हम ऐसा एक इकोसिस्टम बना रहे हैं, और यूपी इसमें भी बड़ी भूमिका निभा रहा है। आज, भारत रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म की प्रतिबद्धता के साथ अपने उद्योग, व्यापारियों और नागरिकों के साथ खड़ा है। तीन दिन पहले जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार लागू हुए। जीएसटी में ये बदलाव संरचनात्मक सुधार हैं जो भारत की विकास गाथा को नई उड़ान देंगे। ये जीएसटी पंजीकरण को सरल बनाएंगे, कर विवादों को कम करेंगे और एमएसएमई को तेजी से रिफंड सुनिश्चित करेंगे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था पहले संस्‍करण का उद्घाटन

2023 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उद्घाटित पहले संस्करण से लेकर 2024 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा उद्घाटन किए गए दूसरे संस्करण तक, यूपीआईटीएस ने आकार, आंकड़ों और प्रभाव में दोगुना से अधिक प्रगति की है। पहले आयोजन में 1,914 प्रदर्शक और 400 विदेशी खरीदार थे, जबकि दूसरे संस्करण में 2,122 प्रदर्शक, 350 विदेशी खरीदार और 5 लाख विजिटर्स शामिल हुए। 2,200 करोड़ रुपए से अधिक के निर्यात ऑर्डर और 40 करोड़ रुपए से ज्यादा की सीधी बिक्री ने इसे निवेश और निर्यात का केंद्र बनाया। तीसरे संस्करण में 2,500 से अधिक प्रदर्शक, 500 विदेशी खरीदार और 5 लाख से अधिक विजिटर्स के आने की उम्मीद है।

*भाजपा प्रचार तंत्र की पार्टी,सुल्तानपुर में बोले माता प्रसाद पांडेय- किसी का घर लूट लो और उसको अनुदान दो,हल्ला करो,GST की घटी दर पर कहा*
उत्तर प्रदेश के सदन में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय बुधवार शाम निजी कार्यक्रम में सुल्तानपुर पहुंचे। यहां शहर स्थित सपा नेता शिवम पांडेय के आवास पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा पर हमला बोला। माता प्रसाद पांडेय ने जीएसटी दरे कम होने के सवाल पर कहा, "भाजपा से कोई प्रचार सीखे, वो प्रचार तंत्र की पार्टी ही है। कोई न कार्यप्रणाली है न कोई विशेष नीति है। जीएसटी जब लगाई थी तब 12 बजे रात को कहा था बड़ा अच्छा काम किया था। जब कम करके बोल रहे हैं बहुत अच्छा। यह वैसे ही है जैसे किसी का घर लूट लो और उसको अनुदान दो। और हल्ला करो आज तुमको अनुदान देने आए हैं।' उन्होंने आगे कहा विश्व व्यापार का जो दबाव है उसी कारण इन लोगों ने जीएसटी कम किया। उद्योग धंधे चौपट हो रहे थे इतने महंगे सामान कोई खरीद नहीं सकता था इसलिए कोई एहसान नहीं किया। केशव के सपा के जाने के बयान पर कहा हम कहते हैं वही जाने वाले हैं सपा आने वाली है। उधर आजम खान के जेल से निकलने पर सपा के किसी नेता के नहीं पहुंचने पर माता प्रसाद ने कहा कि सबको पता भी नहीं था। मैं खुद पुना में था। मुंबई में मैंने टेलीवीजन पर देखा। वो हमारी पार्टी के फाउंडर मेंबर हैं और उनका बहुत सम्मान है। अखिलेश यादव भी उनका बहुत सम्मान करते हैं। न पहुंचने का मतलब यह नहीं उनके किसी प्रकार के सम्मान में कमी है। उन्होंने कहा कानून व्यवस्था इतनी खराब है कि आप कल्पना नहीं कर सकते। लोग तरफ गांव-गांव पहरा दे रहे हैं, इतनी पुलिस संख्या है तब, जब थाने में 13 पुलिस कांस्टेबल थे तब इतना पहरा नहीं होता था। अब थाने में 70-70 कांस्टेबल हैं, गांव थोड़े है जनता लाठी लेके गांव अपना घर रखा रही है। चोरी होती है, चोरी लिखी नहीं जाती है। कोई लिखवा देता है उसके ऊपर दलालों से दबाव डालवाया जाता है उसको खत्म कराने के लिए। बाइट - माता प्रसाद पाण्डेय
रामलीला के दूसरे दिन मंचित हुआ राम जन्म का भव्य दृश्य
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा/बलिया । सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वावधान में जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार की रात दूसरे दिन का मंचन किया गया। मंचन में रावण के अत्याचार से व्यथित समस्त देवी-देवताओं द्वारा भगवान नारायण की स्तुति की गई। उनकी प्रार्थना पर भगवान विष्णु ने पृथ्वी लोक पर जन्म लेने का संकल्प किया और अयोध्या नगरी में राजा दशरथ के घर श्रीराम का जन्म हुआ। राम जन्म के इस पावन प्रसंग पर पूरे पंडाल में उल्लास और भक्ति का वातावरण बन गया। सोहर गूंजने लगे और श्रद्धालु "जय श्रीराम" के उद्घोष से भाव-विभोर हो उठे। मुख्य सेवक के रूप में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार राय, प्रभारी चिकित्सा नगर के डॉ. राहुल सिंह एवं संजय सोनी ने भगवान श्रीराम को तिलक, माला अर्पण और आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति द्वारा मुख्य सेवकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्भय प्रकाश, राजेश गुप्ता, शशि प्रकाश कुशवाहा, हरे राम गुप्ता, रामायण ठाकुर, के.पी. यादव, रिंकू गुप्ता, मनु मद्धेशिया, उदय नारायण वर्मा, बृजमोहन गुप्ता, सुनील गुप्ता, गणपति मुन्ना सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। अयोध्या से आए कलाकारों ने पत्थर मंदिर मठाधीश मनीष दास के नेतृत्व में इस दिव्य दृश्य का प्रभावी मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया।
*सीमा द्विवेदी पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर संगोष्ठी को करेंगी संबोधित*
सुलतानपुर,एकात्म मानववाद के प्रणेता और प्रखर राष्ट्रवादी नेता पं दीनदयाल उपाध्याय की 111 वीं जयंती भाजपा जनपद के सभी बूथों पर मनाएंगी। भाजपा द्वारा अपराह्न 2 बजे जिला कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी संबोधित करेंगी।कार्यक्रम के बाद वह जीएसटी रिफार्म को लेकर सुपर मार्केट के आस-पास स्थित दुकानदार व लोगों से संपर्क व संवाद करेंगी। मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि इसके पहले नगर में प्रातः 7.30 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अगुवाई में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा सुपर मार्केट स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण होंगा।परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर पौध रोपण किया जाएगा।
किसानों को निःशुल्क मिनी किट मिलेगा – अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर! नगरा: दलहन-तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त चना, मटर, मसूर और सरसों के बीज की निःशुल्क मिनीकिट उपलब्ध करा रही है। इस योजना की शुरुआत कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी के नेतृत्व में की गई है। किसान भाई इस योजना का लाभ उठाने के लिए दो माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं: ✅ ऑनलाइन आवेदन – विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://agridarshan.up.gov.in पर स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं। ✅ जन सेवा केंद्र (CSC) – नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा किसान सीधे कृषि विभाग, नगरा कार्यालय से भी सहायता लेकर मिनीकिट बुकिंग करा सकते हैं। 7460033302
आज़म ख़ान की रिहाई पर बिल्थरा सपा कार्यकर्ताओं का जश्न, मिठाई बांटकर जताई खुशी – नेताओं ने कहा “सत्य की हुई जीत”
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म ख़ान की रिहाई की खबर मिलते ही समाजवादी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष शमशाद बसपारी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जश्न मनाया।

नेताओं ने इस मौके पर कहा कि “सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। आज़म ख़ान की रिहाई न्याय की जीत है और यह साबित करती है कि सच अंततः सामने आता ही है।”
---

जनता में भी खुशी का माहौल

सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं ही नहीं, बल्कि आम लोगों ने भी आज़म ख़ान की रिहाई का स्वागत किया। मोहल्लों और गांवों में लोगों ने पटाखे फोड़े और ढोल-नगाड़ों की थाप पर खुशी का इजहार किया। कई लोगों ने कहा कि लंबे समय से राजनीतिक द्वेष की वजह से आज़म ख़ान को निशाना बनाया गया था, लेकिन अदालत ने सच को सामने रखकर उन्हें न्याय दिया।
---

नेताओं की मौजूदगी

इस जश्न में प्रमुख रूप से शमशाद बसपारी, राजन कनौजिया, जनार्दन यादव, सज्जन पासवान, एडवोकेट राशिद कमाल पाशा, एडवोकेट अब्बासी साहब, पूर्व सभासद सुनील कुमार टिंकू, नेत्री गीता देवी सहित समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह रिहाई सपा कार्यकर्ताओं के हौसले को और मज़बूत करेगी।

---
चुनावी सियासत पर असर

स्थानीय नेताओं का मानना है कि आज़म ख़ान की रिहाई से समाजवादी पार्टी को चुनावी मैदान में नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनता अब पहले से अधिक मजबूती से समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी होगी और आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में यह माहौल स्पष्ट दिखाई देगा।

सपा नेताओं ने संकल्प लिया कि पार्टी अन्याय और तानाशाही के खिलाफ अपनी लड़ाई और तेज करेगी और जनता की आवाज़ बनकर सड़कों से सदन तक अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी।
विश्व पर्यटन दिवस पर लखनऊ से अयोध्या और नैमिषारण्य के लिए रियायती दर पर चलेंगी बसें : जयवीर सिंह
लखनऊ । उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी), विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर 2025) के अवसर पर लखनऊ से नैमिषारण्य और अयोध्या जैसे पवित्र तीर्थस्थलों के लिए एक दिवसीय गाइडेड टूर की शुरुआत कर रही है। इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुविधाजनक के साथ आध्यात्मिक यात्रा का आनंद उपलब्ध कराना है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए कम दरों में टूर पैकेज उपलब्ध कराए गए हैं। यह जानकरी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।
 
पर्यटन मंत्री ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर से यूपीएसटीडीसी द्वारा लखनऊ से नैमिषारण्य और अयोध्या जैसे पवित्र तीर्थस्थलों के लिए गाइडेड टूर यात्रा की शुरुआत हमारे राज्य के धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को नई गति देने वाला कदम है। विभागीय प्रयास है कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित, सुविधाजनक और रियायती दरों पर यात्रा अनुभव उपलब्ध मिले। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए कफायती दरों पर पैकेज उपलब्ध कराना हमारी संवेदनशील पर्यटन नीति का हिस्सा है।

जयवीर सिह ने बताया कि यूपीएसटीडीसी ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए लखनऊ-नैमिषारण्य धार्मिक यात्रा की शुरुआत की है। यह यात्रा हर शुक्रवार, रविवार और सोमवार सुबह 08ः00 बजे लखनऊ स्थित होटल गोमती से प्रस्थान करेगी। तीर्थाटन के बाद शाम 07ः30 बजे वापस लखनऊ पहुंचेगी। इस टूर पैकेज का शुल्क प्रति यात्री 1,700 रुपए तय किया गया है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रियायती दर 1,000 रुपए रखी गई है। इस पैकेज के अंतर्गत श्रद्धालु चक्रतीर्थ, व्यास गद्दी, ललिता देवी मंदिर सहित नैमिषारण्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए लखनऊ-अयोध्या दर्शन यात्रा पैकेज की घोषणा भी की गई है। यह यात्रा शनिवार और रविवार सुबह 08ः00 बजे लखनऊ स्थित होटल गोमती से शुरू होगी। दिनभर तीर्थाटन और भ्रमण के बाद रात लगभग 08ः30 बजे वापस लखनऊ पहुंचेगी। इस पैकेज की दर प्रति व्यक्ति 2,000 रुपए रखी गई है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए मात्र 1,000 रुपए शुल्क निर्धरित किया गया है। इस यात्रा के तहत श्रद्धालुओं को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, राम की पैड़ी सहित अयोध्या के अन्य प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के दर्शन का अवसर मिलेगा।

श्री सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने श्रद्धालुओं के लिए दो विशेष यात्रा पैकेज तैयार किए हैं। इन टूर पैकेज में दर्शन के साथ-साथ पौराणिक आख्यानों और ऐतिहासिक प्रसंगों को भी अनुभव करने का अवसर मिलेगा। यात्रियों के साथ अनुभवी स्थानीय गाइड रहेंगे, जो धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता से जुड़े रोचक किस्सों को साझा करेंगे। इसके साथ, पैकेज में लंच, यात्रा के दौरान रीफ़्रेशमेंट्स और प्रत्येक यात्री के लिए स्मृति-चिह्न भी सम्मिलित किया गया है श्रद्धालुओं के लिए टूर पैकेज बुकिंग की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। इच्छुक यात्री इन पैकेजों की ऑनलाइन बुकिंग www.upstdc.co.in  पर कर सकते हैं। श्रद्धालु फोन के माध्यम से भी सीधे बुकिंग करा सकते हैं। इसके लिए निगम ने नंबर जारी किए हैं- 91 91490 99890, 91 94150 13041 और 91 94159 02726।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राज्य में शुरू किए गए गाइडेड टूर केवल सुविधजनक यात्रा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि श्रद्धालुओं को गहन और सार्थक आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करने का प्रयास हैं। वरिष्ठ नागरिकों को विशेष छूट दी जा रही है। यात्रा के दौरान गाइड द्वारा ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे हर यात्री श्रद्धा और संस्कृति दोनों से समृद्ध होकर लौटे। समूह में यात्रा करने से श्रद्धालुओं को आत्मीय वातावरण मिलेगा और सहयात्रियों के साथ सामाजिक मेल-जोल एवं संवाद का अवसर भी प्राप्त होगा। ऐसे प्रयास उत्तर प्रदेश की पहचान को आस्था पर्यटन के प्रमुख केन्द्र के रूप में और सुदृढ़ करेंगे।

विशेष सचिव पर्यटन एवं यूपीएसटीडीसी की प्रबंध निदेशक ईशा प्रिया ने बताया कि ये गाइडेड टूर तीर्थयात्रा को सरल और सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। निश्चित समय-सारणी, किफायती दरें, गाइड्स द्वारा सांस्कृतिक व ऐतिहासिक जानकारी और यात्रा के दौरान उपलब्ध सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी कि विशेषकर वरिष्ठ नागरिक भी बिना किसी असुविधा के अपनी यात्रा पूर्ण कर सकेंगे। धार्मिक आस्था से आगे बढ़कर यह पहल सांस्कृतिक संवाद, सामाजिक जुड़ाव और पर्यटन को बढ़ावा देने में भी सहायक होगी।

यूपी स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन (यूपीएसटीडीसी) का यह कदम प्रदेश की समृद्ध आध्यात्मिक धरोहर को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल के माध्यम से यात्रियों को न केवल श्रद्धा और आत्मीयता का अनुभव होगा, बल्कि ज्ञान और अविस्मरणीय स्मृतियों का भी अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
टाटा प्ले ने भारतीय क्रिकेट फैंस को... फिर से किया निराश

भोपाल। यूएई में खेले गए बहुप्रतीक्षित एशिया कप 2025 के इंडिया–पाकिस्तान मुकाबले में जीत की मिठास तो मिली, लेकिन टाटा प्ले के हजारों ग्राहकों के लिए यह कड़वाहट भरा अनुभव रहा, क्योंकि कई दर्शकों को सोनी के कई चैनलों पर हो रहा लाइव टेलीकास्ट देखने को नहीं मिला। पिछले कुछ महीनों से टाटा प्ले ने अपने मुख्य पैक्स से सोनी चैनल्स को हटा दिया है, जिससे दर्शकों को उन्हें अलग से खरीदना पड़ रहा है। हालाँकि, इंडिया बनाम पाकिस्तान जैसे हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए फैंस ने तेजी से ये चैनल जोड़ने की कोशिश की, लेकिन मैच वाले दिन उन्हें तकनीकी खराबियों और री- एक्टिवेशन की समस्याओं का सामना करना पड़ा। कई टाटा प्ले यूज़र्स भुगतान करने के बाद भी मैच नहीं देख पाए। *चेन्नई की एक गृहिणी ने अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा* , "इंडिया–पाकिस्तान का मैच बहुत ही कम होता है, इसलिए पूरा परिवार और दोस्त इसके लिए खास तैयारी करते हैं। हमें पता था कि सोनी चैनल टाटा प्ले पैक में नहीं हैं, इसलिए हमने खुद पैसे देकर सोनी टेन 4 फिर से चालू कराया। लेकिन यह तुरंत शुरू नहीं हुआ जैसा हमने सोचा था, और हम मैच नहीं देख पाए। हमें लगता है कि हमारे साथ धोखा हुआ।" सोशल मीडिया पर भी शिकायतों की बाढ़ आ गई। कई ग्राहकों ने सर्विस प्रोवाइडर पर आरोप लगाया कि उसने इंडिया की शानदार जीत का जश्न मनाने वाली क्रिकेट की खास शाम को पूरी तरह खराब कर दिया। *ट्विटर पर एक सब्सक्राइबर ने नाराज़गी जताते हुए लिखा,* "सिर्फ एशिया कप देखने के लिए टाटा प्ले बिंज सब्सक्राइब किया, और अब पता चला कि यह उपलब्ध ही नहीं है। सब्सक्रिप्शन लेते समय इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। यह भ्रामक और अनुचित लगता है।" कई सब्सक्राइबर्स के लिए समस्या सिर्फ मैच छूट जाने तक सीमित नहीं है। खेल देखने के लिए खास तौर पर पैसे देने के बाद भी धोखा और गुमराह होने का अहसास, टाटा प्ले पर से भरोसा कमजोर कर सकता है। किसी भी सर्विस रिलेशनशिप की नींव भरोसा होता है, और एक बार भरोसा टूट जाए तो उसे वापस पाना आसान नहीं होता। अगर ग्राहकों को यह लगने लगे कि पैसे देने पर भी सही सेवा नहीं मिलेगी, तो वे दूसरे डीटीएच प्रोवाइडर्स या ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की ओर रुख कर सकते हैं। इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले बाजार में, विश्वसनीयता पर लगा यह धक्का टाटा प्ले के लिए सिर्फ एक रात की तकनीकी गड़बड़ी से कहीं ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है। ब्रॉडकास्टर ने अपने नेटवर्क और सोनी लिव पर चैनल आसानी से उपलब्ध कराए, लेकिन टाटा प्ले ने पूरा मज़ा किरकिरा कर दिया। इससे साफ़ फर्क दिखा कि चैनल्स तो उपलब्ध थे, लेकिन दर्शकों तक पहुँच नहीं सके, और बीच में फंसे दर्शकों की परेशानी बढ़ गई। उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स और ब्रॉडकास्टर्स के बीच विवाद होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार की टाइमिंग क्रिकेट फैंस के लिए बहुत संवेदनशील साबित हुई। *एक मीडिया एनालिस्ट ने कहा,* "ब्रॉडकास्टर ने मैच हर संभव जगह उपलब्ध कराया। उसे दर्शकों तक पहुँचाना सर्विस प्रोवाइडर की ज़िम्मेदारी थी। और अगर यह काम इंडिया–पाकिस्तान जैसे मैच के दौरान नहीं हुआ, वो भी ऐसे देश में जहाँ क्रिकेट लगभग धर्म माना जाता है और हर इंडो–पाक मुकाबला त्योहार की तरह मनाया जाता है, तो गुस्सा भड़कना लाज़मी है।"टाटा प्ले छोड़ चुके सब्सक्राइबर अब एशिया कप का फाइनल मैच टाटा प्ले पर नहीं देखेंगे। फिलहाल, टाटा प्ले ग्राहकों की बढ़ती नाराज़गी झेल रहा है, जिन्हें क्रिकेट कैलेंडर के सबसे बड़े दिनों में से एक पर निराशा हाथ लगी। शायद उनके लिए यह सबक साबित हो कि भरोसा दो तरफ़ा होता है। अगर आप चाहते हैं कि ग्राहक आप पर विश्वास करें, तो आपको भी उन्हें वही देना होगा जिसकी उन्हें उम्मीद है।
एक्सिस बैंक ने पूरे भारत में ग्राहकों के लिए सीजन-भर के फेस्टिव ऑफर के साथ ‘दिल से ओपन सेलीब्रेशन्स 2025’ की शुरुआत की

* सितंबर 2025 से छूट , कैशबैक और रिवॉर्ड के साथ ऑफर शुरू होंगे
* खरीदारी, यात्रा, जीवनशैली, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य क्षेत्रों में लाभ
* नवरात्रि से क्रिसमस और उसके बाद तक उत्सव का उत्साह जारी रहेगा
*नागपुर, सितंबर, 2025* : भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक ने *“दिल से ओपन सेलिब्रेशन 2025”* की घोषणा की है, जो एक उत्सव पहल है जिसे पूरे सीज़न में ग्राहकों को बेजोड़ मूल्य प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। “सिर्फ एक त्यौहार नहीं, पूरा त्यौहारी सीज़न चलेगा” की भावना को ध्यान में रखते हुए और इस दर्शन पर आधारित, बैंक खरीदारी, यात्रा और जीवनशैली से जुड़े कई व्यापक लाभ प्रदान कर रहा है।
सितंबर 2025 से शुरू होने वाले इस अभियान में कई महीनों तक बिना किसी रुकावट के फेस्टिव माहौल रहेगा, जिसमें रोमांचक छूट, कैशबैक ऑफर, रिवॉर्ड और खास पार्टनर डील शामिल हैं। यह पूरे सीजन के लिए ग्राहकों के लिए फेस्टिव माहौल, वैल्यू और फ़ायदों का एक सहज मिश्रण लेकर आता है, जो किसी एक त्योहार तक सीमित नहीं है। नवरात्रि और दिवाली से लेकर क्रिसमस और उसके बाद तक, हर फेस्टिव पल रिवॉर्ड और फ़ायदों से भरपूर होगा, जिससे जश्न बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा।
ग्राहकों को कई तरह के खास फ़ायदों तक पहुंच मिलेगी, जिसमें एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और अन्य बैंकिंग प्रोडक्ट्स पर छूट, कैशबैक ऑफर, पार्टनर डील और रिवॉर्ड प्रोग्राम शामिल हैं। ये कई वर्गीकरण में दिए जा रहे हैं, जिनमें ई-कॉमर्स (अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट), इलेक्ट्रॉनिक्स (हायर, एलजी, सैमसंग, सोनी), मोबाइल (वनप्लस, मोटोरोला, श्याओमी), क्विक कॉमर्स (ब्लिंकिट, बिगबास्केट, इंस्टामार्ट), बिजनेस (जैक एंड जोन्स, वेरो मोडा, ओनली, सेलेक्टेड, शॉपर्स स्टॉप, टीरा, रिलायंस ब्रांड्स जिनमें कोच, माइकल कोर्स, मदरकेयर, हैमलीज़ शामिल हैं), और (कैथे पैसिफिक, शामिल हैं) शामिल हैं।  क्लियरट्रिप, आईटीसी होटल्स लिमिटेड, इक्सिगो, मेकमाईट्रिप, श्रीलंकाई एयरलाइंस) के टॉप ब्रांड शामिल हैं। एक्सिस बैंक ने कई अन्य प्रमुख ब्रांडों के साथ साझेदारी की है, जिससे यह त्योहारी सीज़न उसके ग्राहकों के लिए सबसे बेहतरीन त्योहारी अनुभवों में से एक बन गया है।
एक्सिस बैंक के प्रेसिडेंट और हेड – कार्ड, पेमेंट्स और वेल्थ मैनेजमेंट, अर्निका दीक्षित ने कहा, “एक्सिस बैंक में हमारे ग्राहक हर पहल के केंद्र में रहते हैं। दिल से ओपन सेलिब्रेशन्स 2025 एक सीज़न -भर ऑफरिंग है, जो शॉपिंग, ट्रैवल और लाइफस्टाइल में बेहतर वैल्यू प्रदान करती है। अग्रणी ब्रांड्स के साथ साझेदारी में, हम विशेष क्रेडिट कार्ड लाभ प्रदान कर रहे हैं, जिनमें कैशबैक, क्यूरेटेड डिस्काउंट्स और हाई-वैल्यू ख़रीदारियों पर आसान ईएमआई शामिल हैं। यह हमारी कस्टमर-फर्स्ट फिलॉसफी को दर्शाता है और इनोवेशन को सार्थक रिवॉर्ड्स के साथ जोड़कर कार्ड्स और पेमेंट्स में हमारी लीडरशिप को मजबूत करता है।”
कुछ ऑफर नीचे दिए गए हैं;
*ऑफ़र की पूरी लिस्ट के लिए, कृपया यहां क्लिक करें:*
*यूपी सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बालिकाओं को अवगत कराया व जागरूक किया गया*
सुल्तानपुर निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा,कांस्टेबल विशाल राजभर, महिला कांस्टेबल रंजना ,महिला कांस्टेबल पूजा पाल थाना कोतवाली देहात द्वारा थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पखरौली में मिशन शक्ति पेज पांच के तहत हेल्पलाइन न0 1090, 108,112, 181, 1930, 1076, व उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना महिला पेंशन योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना व अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बालिकाओं को अवगत कराया गया व जागरूप किया गया।
किसी पर आश्रित रहना नहीं मंजूर...’, इंटरनेशनल ट्रेड शो में बोले पीएम मोदी

#upinternationaltradeshowpmnarendramodi_inauguration

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। ग्रेटर नोएडा में आयोजित ट्रेड शो में करीब 10 लाख लोग शामिल हो सकते हैं। इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन के बाद उन्होंने महिला उद्यमियों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के साथ विकसित भारत के हमारे संकल्प को एक नई गति मिलने वाली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है। उन्होंने हमें अंत्योदय का मार्ग दिखाया। अंत्योदय का अर्थ है, सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान, सबसे गरीब व्यक्ति तक विकास पहुंचना, सभी भेदभाव समाप्त हो, यही अंत्योदय है, और अंत्योदय में ही सामाजिक न्याय को बल मिलता है। आज भारत विकास के इसी मॉडल को दुनिया को दे रहा है।

गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'आज सरकार मेक इन इंडिया, मैन्युफैक्चरिंग पर इतना जोर दे रही है। हम चिप से लेकर जहाज तक, सब कुछ भारत में बनाना चाहते हैं, इसलिए हम आपके व्यापार में आसानी के लिए काम कर रहे हैं। सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, लेकिन सरकार की कुछ अपेक्षाएं भी हैं कि आप जो भी निर्माण कर रहे हैं, वह सर्वोत्तम गुणवत्ता का हो। आज देशवासियों के मन में ये बात है कि स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता निरंतर बेहतर हो, इसलिए गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

दूसरों पर निर्भरता से ज्यादा विवशता कोई नहीं-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दूसरों पर निर्भर होने से ज्यादा विवशता कोई और हो ही नहीं सकती। बदलती हुई दुनिया में जो देश दुनिया में जितना ज्यादा दूसरों पर निर्भर रहेगा, उसकी ग्रोथ उतनी ही कॉम्परमाइज रहने वाली है। ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के लिए काम कर रहे हैं। चिप से शिप तक भारत में बनाना चाहते हैं। भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। हर वो उत्पाद जो हम भारत में बना सकते हैं, वो हमें भारत में बनाना है।

पुर्जे पुर्जे पर हो मेड इन इंडिया की छाप-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, हमारी सेनाएं स्वदेशी चाहती हैं और दूसरों पर निर्भरता को कम करना चाहती हैं। इसलिए हम भारत में ही एक वाइब्रेंट डिफेंस सिस्टम विकसित कर रहे हैं, पुर्जे पुर्जे पर मेड इन इंडिया की छाप हो, हम ऐसा एक इकोसिस्टम बना रहे हैं, और यूपी इसमें भी बड़ी भूमिका निभा रहा है। आज, भारत रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म की प्रतिबद्धता के साथ अपने उद्योग, व्यापारियों और नागरिकों के साथ खड़ा है। तीन दिन पहले जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार लागू हुए। जीएसटी में ये बदलाव संरचनात्मक सुधार हैं जो भारत की विकास गाथा को नई उड़ान देंगे। ये जीएसटी पंजीकरण को सरल बनाएंगे, कर विवादों को कम करेंगे और एमएसएमई को तेजी से रिफंड सुनिश्चित करेंगे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था पहले संस्‍करण का उद्घाटन

2023 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उद्घाटित पहले संस्करण से लेकर 2024 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा उद्घाटन किए गए दूसरे संस्करण तक, यूपीआईटीएस ने आकार, आंकड़ों और प्रभाव में दोगुना से अधिक प्रगति की है। पहले आयोजन में 1,914 प्रदर्शक और 400 विदेशी खरीदार थे, जबकि दूसरे संस्करण में 2,122 प्रदर्शक, 350 विदेशी खरीदार और 5 लाख विजिटर्स शामिल हुए। 2,200 करोड़ रुपए से अधिक के निर्यात ऑर्डर और 40 करोड़ रुपए से ज्यादा की सीधी बिक्री ने इसे निवेश और निर्यात का केंद्र बनाया। तीसरे संस्करण में 2,500 से अधिक प्रदर्शक, 500 विदेशी खरीदार और 5 लाख से अधिक विजिटर्स के आने की उम्मीद है।

*भाजपा प्रचार तंत्र की पार्टी,सुल्तानपुर में बोले माता प्रसाद पांडेय- किसी का घर लूट लो और उसको अनुदान दो,हल्ला करो,GST की घटी दर पर कहा*
उत्तर प्रदेश के सदन में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय बुधवार शाम निजी कार्यक्रम में सुल्तानपुर पहुंचे। यहां शहर स्थित सपा नेता शिवम पांडेय के आवास पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा पर हमला बोला। माता प्रसाद पांडेय ने जीएसटी दरे कम होने के सवाल पर कहा, "भाजपा से कोई प्रचार सीखे, वो प्रचार तंत्र की पार्टी ही है। कोई न कार्यप्रणाली है न कोई विशेष नीति है। जीएसटी जब लगाई थी तब 12 बजे रात को कहा था बड़ा अच्छा काम किया था। जब कम करके बोल रहे हैं बहुत अच्छा। यह वैसे ही है जैसे किसी का घर लूट लो और उसको अनुदान दो। और हल्ला करो आज तुमको अनुदान देने आए हैं।' उन्होंने आगे कहा विश्व व्यापार का जो दबाव है उसी कारण इन लोगों ने जीएसटी कम किया। उद्योग धंधे चौपट हो रहे थे इतने महंगे सामान कोई खरीद नहीं सकता था इसलिए कोई एहसान नहीं किया। केशव के सपा के जाने के बयान पर कहा हम कहते हैं वही जाने वाले हैं सपा आने वाली है। उधर आजम खान के जेल से निकलने पर सपा के किसी नेता के नहीं पहुंचने पर माता प्रसाद ने कहा कि सबको पता भी नहीं था। मैं खुद पुना में था। मुंबई में मैंने टेलीवीजन पर देखा। वो हमारी पार्टी के फाउंडर मेंबर हैं और उनका बहुत सम्मान है। अखिलेश यादव भी उनका बहुत सम्मान करते हैं। न पहुंचने का मतलब यह नहीं उनके किसी प्रकार के सम्मान में कमी है। उन्होंने कहा कानून व्यवस्था इतनी खराब है कि आप कल्पना नहीं कर सकते। लोग तरफ गांव-गांव पहरा दे रहे हैं, इतनी पुलिस संख्या है तब, जब थाने में 13 पुलिस कांस्टेबल थे तब इतना पहरा नहीं होता था। अब थाने में 70-70 कांस्टेबल हैं, गांव थोड़े है जनता लाठी लेके गांव अपना घर रखा रही है। चोरी होती है, चोरी लिखी नहीं जाती है। कोई लिखवा देता है उसके ऊपर दलालों से दबाव डालवाया जाता है उसको खत्म कराने के लिए। बाइट - माता प्रसाद पाण्डेय
रामलीला के दूसरे दिन मंचित हुआ राम जन्म का भव्य दृश्य
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा/बलिया । सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वावधान में जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार की रात दूसरे दिन का मंचन किया गया। मंचन में रावण के अत्याचार से व्यथित समस्त देवी-देवताओं द्वारा भगवान नारायण की स्तुति की गई। उनकी प्रार्थना पर भगवान विष्णु ने पृथ्वी लोक पर जन्म लेने का संकल्प किया और अयोध्या नगरी में राजा दशरथ के घर श्रीराम का जन्म हुआ। राम जन्म के इस पावन प्रसंग पर पूरे पंडाल में उल्लास और भक्ति का वातावरण बन गया। सोहर गूंजने लगे और श्रद्धालु "जय श्रीराम" के उद्घोष से भाव-विभोर हो उठे। मुख्य सेवक के रूप में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार राय, प्रभारी चिकित्सा नगर के डॉ. राहुल सिंह एवं संजय सोनी ने भगवान श्रीराम को तिलक, माला अर्पण और आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति द्वारा मुख्य सेवकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्भय प्रकाश, राजेश गुप्ता, शशि प्रकाश कुशवाहा, हरे राम गुप्ता, रामायण ठाकुर, के.पी. यादव, रिंकू गुप्ता, मनु मद्धेशिया, उदय नारायण वर्मा, बृजमोहन गुप्ता, सुनील गुप्ता, गणपति मुन्ना सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। अयोध्या से आए कलाकारों ने पत्थर मंदिर मठाधीश मनीष दास के नेतृत्व में इस दिव्य दृश्य का प्रभावी मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया।
*सीमा द्विवेदी पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर संगोष्ठी को करेंगी संबोधित*
सुलतानपुर,एकात्म मानववाद के प्रणेता और प्रखर राष्ट्रवादी नेता पं दीनदयाल उपाध्याय की 111 वीं जयंती भाजपा जनपद के सभी बूथों पर मनाएंगी। भाजपा द्वारा अपराह्न 2 बजे जिला कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी संबोधित करेंगी।कार्यक्रम के बाद वह जीएसटी रिफार्म को लेकर सुपर मार्केट के आस-पास स्थित दुकानदार व लोगों से संपर्क व संवाद करेंगी। मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि इसके पहले नगर में प्रातः 7.30 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अगुवाई में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा सुपर मार्केट स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण होंगा।परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर पौध रोपण किया जाएगा।
किसानों को निःशुल्क मिनी किट मिलेगा – अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर! नगरा: दलहन-तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त चना, मटर, मसूर और सरसों के बीज की निःशुल्क मिनीकिट उपलब्ध करा रही है। इस योजना की शुरुआत कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी के नेतृत्व में की गई है। किसान भाई इस योजना का लाभ उठाने के लिए दो माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं: ✅ ऑनलाइन आवेदन – विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://agridarshan.up.gov.in पर स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं। ✅ जन सेवा केंद्र (CSC) – नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा किसान सीधे कृषि विभाग, नगरा कार्यालय से भी सहायता लेकर मिनीकिट बुकिंग करा सकते हैं। 7460033302
आज़म ख़ान की रिहाई पर बिल्थरा सपा कार्यकर्ताओं का जश्न, मिठाई बांटकर जताई खुशी – नेताओं ने कहा “सत्य की हुई जीत”
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म ख़ान की रिहाई की खबर मिलते ही समाजवादी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष शमशाद बसपारी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जश्न मनाया।

नेताओं ने इस मौके पर कहा कि “सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। आज़म ख़ान की रिहाई न्याय की जीत है और यह साबित करती है कि सच अंततः सामने आता ही है।”
---

जनता में भी खुशी का माहौल

सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं ही नहीं, बल्कि आम लोगों ने भी आज़म ख़ान की रिहाई का स्वागत किया। मोहल्लों और गांवों में लोगों ने पटाखे फोड़े और ढोल-नगाड़ों की थाप पर खुशी का इजहार किया। कई लोगों ने कहा कि लंबे समय से राजनीतिक द्वेष की वजह से आज़म ख़ान को निशाना बनाया गया था, लेकिन अदालत ने सच को सामने रखकर उन्हें न्याय दिया।
---

नेताओं की मौजूदगी

इस जश्न में प्रमुख रूप से शमशाद बसपारी, राजन कनौजिया, जनार्दन यादव, सज्जन पासवान, एडवोकेट राशिद कमाल पाशा, एडवोकेट अब्बासी साहब, पूर्व सभासद सुनील कुमार टिंकू, नेत्री गीता देवी सहित समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह रिहाई सपा कार्यकर्ताओं के हौसले को और मज़बूत करेगी।

---
चुनावी सियासत पर असर

स्थानीय नेताओं का मानना है कि आज़म ख़ान की रिहाई से समाजवादी पार्टी को चुनावी मैदान में नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनता अब पहले से अधिक मजबूती से समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी होगी और आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में यह माहौल स्पष्ट दिखाई देगा।

सपा नेताओं ने संकल्प लिया कि पार्टी अन्याय और तानाशाही के खिलाफ अपनी लड़ाई और तेज करेगी और जनता की आवाज़ बनकर सड़कों से सदन तक अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी।