पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
![]()
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर
आनन्द कुमार राय के कुशल नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान उतरौला रोड़ सोनीगुमटी रेलवे क्रासिंग के पास से अभियुक्त जमील अहमद पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम तिवारी पुरवा, खोरहंसा थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 130 टेबलेट अल्प्राजोलम (नशीली गोलियां) बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
23.04.2025 को थाना को0 नगर के उ0नि0 प्रदीप कुमार गंगवार मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे । उतरौला रोड़ सोनीगुमती रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त जमील अहमद पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम तिवारी पुरवा, खोरहंसा थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 130 टेबलेट अल्प्राजोलम (नशीली गोलियां) बरामद किया गया। थाना स्थानीय पर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-310/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
Apr 24 2025, 16:42