/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz s:us
सुशासन तिहार का तीसरा चरण : तीन जिलों में उतरा सीएम साय का हेलीकॉप्टर, प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने बताया अब तक का रिपोर्ट कार्ड

जांजगीर-चांपा- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को सुशासन तिहार के तीसरे चरण का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर से तीन जिलों में आकस्मिक दौरे कर समाधान शिविरों में भाग लिया और आमजनों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं. साथ ही मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान कराया. वहीं आज से दौरे कार्यक्रम का जांजगीर-चांपा में समापन करते हुए सीएम ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद कमलेश जांगड़े, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सीएम सचिव दयानंद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आप सबको मालूम है कि अभी प्रदेश में सुशासन तिहार चल रहा है, जो कि 8 अप्रैल से शुरू हुआ है और यह तीन चरणों में चल रहा है. पहला चरण 8 से लेकर 11 अप्रैल तक था. इसमें पूरे प्रदेश में हमारे प्रशासन के लोगों ने जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं आवेदन पत्र के रूप में और ऑनलाइन भी ली हैं. कुल 40 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं.

दूसरे चरण में, 11 अप्रैल से लेकर 4 मई तक हमारे अधिकारियों और प्रशासन के लोगों ने समस्याओं के समाधान का प्रयास किया है और अधिकांश समस्याओं का समाधान भी हुआ है.

तीसरा चरण आज 5 मई से प्रारंभ हुआ है, जो इस महीने के अंत तक चलेगा. इसमें हर आठ से दस पंचायतों के बीच समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उस क्लस्टर में जितनी भी पंचायतें हैं, वहां से जो भी आवेदन आए हैं और जिनका निराकरण हुआ है, उनकी जानकारी लोगों को दी जा रही है.

सीएम साय ने आगे कहा कि आज हम सबसे पहले शक्ति जिले की एक पंचायत “करीबगांव” गए थे. वहां लोगों से मुलाकात हुई और देखा कि सरकार की योजनाएं अच्छे से पहुंच रही हैं. एक समस्या सामने आई कि पटवारी का क्षेत्र बड़ा होने के कारण वह नियमित रूप से वहां नहीं आ पाता, जिससे लोगों को परेशानी होती है. अब हर सप्ताह एक दिन पटवारी वहां जरूर जाएगा, इसकी व्यवस्था हमने की है.

सुशासन तिहार के इस तृतीय चरण में औचक निरीक्षण भी किए जा रहे हैं. निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखी जा रही है. करीबगांव में सोनी बाई का प्रधानमंत्री आवास बन रहा है, उसका भी अवलोकन किया गया. इसी तरह महतारी वंदन योजना की लाभार्थी माताओं से भी मिले और उनका हालचाल जाना.

सीएम साय ने बताया कि लाभार्थी रमा पैकरा ने माइक में आकर बताया कि उन्हें महतारी वंदन योजना से काफी लाभ हो रहा है. उनकी दो बेटियां हैं और वह इस योजना से मिले पैसे से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बेटियों के नाम पर खाता खुलवा चुकी हैं. इससे महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिल रहा है.

सारंगढ़ जिले के एक गांव का उदाहरण देते हुए सीएम ने बताया कि वहां की माताएं चंदा इकट्ठा कर प्रभु श्रीराम का मंदिर बना रही हैं. इससे पता चलता है कि महतारी वंदन योजना से माताएं-बहनें अच्छे कार्य कर रही हैं.

मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके बाद वे कोरबा जिले के मदनपुर में एक समाधान शिविर में पहुंचे, जहां आठ पंचायतों के लोग एकत्रित हुए थे. उनसे बातचीत की गई और योजनाओं के लाभ की जानकारी ली गई. लोगों ने खुशी जताई कि सरकार बनने के बाद से किसानों को धान की अच्छी कीमत मिल रही है, प्रधानमंत्री आवास बन रहे हैं, महतारी वंदन योजना का पैसा मिल रहा है, तेंदूपत्ता का दाम बढ़ा है, उसकी खरीदी हो रही है और बोनस भी दिया जा रहा है. रामलला दर्शन योजना से भी लाभ मिल रहा है. लोगों में संतोष देखा गया.

इसके बाद जांजगीर में एक नए तहसील भवन का लोकार्पण किया गया. यह भवन अब बड़ा, सुंदर और सुविधायुक्त बन गया है. वहां तीन जिलों की समीक्षा बैठक भी हुई, जिसमें प्रभारी मंत्री, सांसद, सीएसपी, सचिव, आईजी, कमिश्नर, तीनों जिलों के कलेक्टर, एसपी और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. सभी विषयों पर लंबी चर्चा हुई. अच्छा कार्य हो रहा है और मैंने निर्देश दिए हैं कि मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि सभी भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाएं. इसके लिए सभी को मेहनत करनी होगी.

सीएम विष्णुदेव साय ने आगे बताया कि अब लगातार एक महीने तक सुशासन तिहार चलेगा. हम स्वयं, हमारे मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण समाधान शिविरों में शामिल होंगे. कहीं-कहीं औचक निरीक्षण भी करेंगे, स्कूल और अस्पतालों में जाकर निरीक्षण करेंगे. इससे निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ को लाभ होगा.

सोशल मीडिया पर छाया साय सरकार का ‘सुशासन तिहार’, देशभर में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा #CGkasushanTihar

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार के तीसरे चरण के पहले दिन सक्ती जिले के ग्राम करिगांव में पीपल के पेड़ के नीचे चैपाल लगाई। यह उनका आकस्मिक दौरा था। उनके सुशासन तिहार का यह अभियान सोशल मीडिया के एक्स के साथ देश भर में पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा है। एक्स हेण्डल पर 2704 पोस्ट के साथ पहले नम्बर पर ट्रेंड कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है, जो 31 मई तक चलेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज पहले दिन सक्ती जिले के ग्राम करिगांव में पीपल के पेड़ के नीचे चैपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उनके गांव में अचानक पंहुचने पर महिलाओं ने तिलक लगाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीपल पेड़ के नीचे चौपाल लगाया और खाट पर बैठकर ग्रामीणों से योजनाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने पीएम आवास की लाभार्थी सोनाई बाई के घर पहुंचकर योजना के तहत निर्मित आवास का निरीक्षण किया। ग्राम करिगांव में आकस्मिक भ्रमण के बाद वे कोरबा जिले के मदनपुर समाधान शिविर में पहुंचे

Counseling Meeting for Offenders Held Under Leadership of Station House Officer at Captanganj Police Station





Azamgarh: A special meeting was organized at the Captanganj police station under the leadership of Station House Officer (SHO) Vivek Kumar Pandey. Individuals identified with criminal tendencies in the area were invited to the meeting to establish dialogue with them. The objective of the meeting was to reintegrate offenders into the mainstream and spread awareness towards building a crime-free society.

During the session, SHO Vivek Pandey briefed the attendees about the consequences of engaging in criminal activities and gave a strict warning against involvement in any such acts in the future. He also instructed that any suspicious or illegal activity in the area should be reported to the police immediately.

This initiative by the police administration is being seen as a positive step towards maintaining law and order in society. On this occasion, Senior Sub-Inspector Vinod Kumar Yadav, Sub-Inspectors Mayapati Pandey, Kashi Nath Yadav, Aman Tiwari, Prince Mishra, and other officers and staff members were also present.








Azamgarh: A special meeting was organized at the Captanganj police station under the leadership of Station House Officer (SHO) Vivek Kumar Pandey. Individuals identified with criminal tendencies in the area were invited to the meeting to establish dialogue with them. The objective of the meeting was to reintegrate offenders into the mainstream and spread awareness towards building a crime-free society.

During the session, SHO Vivek Pandey briefed the attendees about the consequences of engaging in criminal activities and gave a strict warning against involvement in any such acts in the future. He also instructed that any suspicious or illegal activity in the area should be reported to the police immediately.

This initiative by the police administration is being seen as a positive step towards maintaining law and order in society. On this occasion, Senior Sub-Inspector Vinod Kumar Yadav, Sub-Inspectors Mayapati Pandey, Kashi Nath Yadav, Aman Tiwari, Prince Mishra, and other officers and staff members were also present.

भारत में पहली जीनोम-संपादित धान किस्मों का लोकार्पण
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर! भारतीय कृषि क्षेत्र ने आज एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, जब केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान ने दो जीनोम-संपादित धान की किस्मों का औपचारिक लोकार्पण किया। यह कार्यक्रम कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, श्री देवेश चतुर्वेदी (सचिव, कृषि मंत्रालय) और डॉ. मंगी लाल जाट (सचिव, DARE एवं महानिदेशक, ICAR) की उपस्थिति में संपन्न हुआ। यह भारत ही नहीं, बल्कि विश्व की पहली जीनोम-संपादित धान किस्मों का सार्वजनिक विमोचन है। इससे भारतीय किसानों को न केवल जलवायु-संवेदनशील परिस्थितियों में बेहतर उत्पादन की संभावना मिलेगी, बल्कि यह कदम सतत कृषि, आत्मनिर्भर भारत और खाद्य सुरक्षा की दिशा में भी एक मील का पत्थर साबित होगा। लोकार्पित दो प्रमुख किस्में: 1. DRR Dhan 100 (डीआरआर धन 100): विकसित संस्थान: भारतीय धान अनुसंधान संस्थान (ICAR-IIRR), हैदराबाद। मुख्य विशेषता: चावल के पकने की अवधि कम (अर्ली मैच्योरिटी)। यह किस्म सामान्य धान की तुलना में 10-15 दिन पहले तैयार होती है, जिससे किसानों को दूसरी फसल लगाने का मौका मिलता है। इससे सिंचाई की जरूरत कम होती है और किसानों को जल एवं लागत की बचत होती है। इस किस्म में बिना किसी विदेशी जीन के केवल उसकी आंतरिक जेनेटिक संरचना को संपादित किया गया है। 2. Pusa Basmati DST Rice 1 (पुसा डीएसटी राइस 1): विकसित संस्थान: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्ली। मुख्य विशेषता: हीट टॉलरेंस यानी उच्च तापमान सहनशीलता। बदलते मौसम में तापमान वृद्धि के कारण फसलों की पैदावार पर असर पड़ता है, लेकिन यह किस्म हीट स्ट्रेस में भी बेहतर उपज देती है। इसमें DST (Drought and Salt Tolerance) जीन को संपादित किया गया है, जिससे पौधा ताप, सूखा और नमक की स्थिति में भी फल-फूल सकता है।
कांग्रेस भूली मर्यादा, पार्टी के सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा ने जताई आपत्ति, कहा- छत्तीसगढ़ महतारी के आगे ‘बाप’ की उपमा देना घोर आपत्तिजनक…

रायपुर- चुनावों में लगातार पराजय का सामना कर रही छत्तीसगढ़ कांग्रेस अपनी खीज सोशल मीडिया पर निकालने लगी है. बस्तर के संदर्भ में किए अपने पोस्ट में पार्टी ने भाजपा पर छत्तीसगढ़ महतारी की आड़ में ‘बाप’ का कर्ज उतारने की बात कह डाली. भाजपा ने कांग्रेस के पोस्ट पर पलटवार करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ महतारी के आगे ‘बाप’ की उपमा देना घोर आपत्तिजनक है.

कांग्रेस ने एक दिन पहले सोशल मीडिया में किए अपने पोस्ट में बस्तर के 4 लौह अयस्क की खदानों के लिए 58 नामी-गिरामी कंपनियों के दिलचस्पी दिखाए जाने की खबर का जिक्र करते हुए अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी की दूरबीन लिए हुए तस्वीर लगाई है, इसके साथ लिखा है कि छत्तीसगढ़ महतारी की आड़ में बाप का कर्ज उतारने लगे. आखिर भाजपा का मकसद क्या है. नक्सल की आड़ में बस्तर साफ, आदिवासियों का अबूझमाड़ साफ, अडानी-आर्सेलर का कर्जा माफ, जल, जंगल, जमीन का रास्ता साफ.

जाहिर है कि बस्तर से नक्सलियों के सफाए के साथ वहां के खनिज संसाधनों का पूंजीपतियों द्वारा दोहन किए जाने की बात अप्रत्यक्ष तौर पर कहते हुए प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा है. लेकिन इस पोस्ट में जिस तरह से बाप शब्द का इस्तेमाल किया गया है, वह भाजपा को चुभ गई.

भाजपा ने कांग्रेस के इस पोस्ट के जबाव में कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के आगे किसी को ‘बाप’ की उपमा देना घोर आपत्तिजनक है. स्वयं भगवान राम भी छत्तीसगढ़ महतारी के संतत है, और ये गंदी सोच के लोग छत्तीसगढ़ महतारी के लिए ऐसी ओछी बात करते हैं.

भाजपा ने अपने पोस्ट में कहा कि जाहिर है नक्सलियों के खात्मे की पीड़ा कांग्रेस को जमकर हो रही है, नक्सलियों के जरिये उगाही करने वाली कांग्रेस का ये दुख यदा-कदा उनके टाइम लाइन में दिख ही जाता है. और सभी जानते हैं अडानी ग्रुप को सबसे बड़ा काम छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने ही दिया था.

एसीआई ने एक बार फ़िर रचा नया इतिहास, कैथलैब में हुई लेजर कट एंजियोप्लास्टी का हुआ देशभर में जीवंत प्रसारण, राष्ट्रीय स्तर पर जुड़े कार्डियोलॉजिस

रायपुर- पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के कार्डियोलॉजिस्ट एवं उनकी टीम ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर एक नया इतिहास रचा है. निजी अस्पताल में असफल हो चुकी 70 वर्षीय मरीज की एंजियोप्लास्टी लेजर कट (एक्साइमर लेजर कोरोनरी एंजियोप्लास्टी/Excimer Laser Coronary Angioplasty (ELCA))) तकनीक से की गई. इसका जीवंत प्रदर्शन (लाइव डेमोंस्ट्रेशन) जबलपुर समेत देश के अन्य कार्डियोलॉजिस्ट ने भी देखा. वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित हुए इस लाइव कार्यशाला के जरिए एक बार फिर छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई है.

 कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित हुए इस कार्यशाला को सफल बनाने में डॉ. कुणाल ओस्तवाल, डॉ. एस. के. शर्मा, डॉ. प्रतीक गुप्ता, नर्सिंग स्टाफ नीलिमा, वंदना, निर्मला, पूर्णिमा, टेक्नीशियन जितेंद्र, बद्री, प्रेम तथा मेडिकल सोशल वर्कर खोगेंद्र साहू का विशेष योगदान रहा. मरीज का उपचार मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना अंतर्गत हुआ.

एक्साइमर लेजर कोरोनरी एंजियोप्लास्टी (Excimer Laser Coronary Angioplasty (ELCA)) कट एक विशेष प्रकार की एंजियोप्लास्टी है, जिसमें लेजर का उपयोग करके कोरोनरी धमनियों में जमी हुई रुकावटों (plaque, thrombus) को हटाया जाता है. यह उन मामलों में प्रयोग की जाती है जहां पारंपरिक बैलून एंजियोप्लास्टी या स्टेंटिंग पर्याप्त नहीं होती.

डॉ. स्मित श्रीवास्तव के अनुसार, एक 73 वर्षीय व्यक्ति के राइट कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज था. निजी अस्पताल में मरीज की एंजियोप्लास्टी की कोशिश की गई लेकिन यह प्रक्रिया असफल रह गई. मरीज के आर्टरी में इतना ज्यादा कैल्शियम जमा था कि कैल्शियम की वजह से एंजियोप्लास्टी करने वाला वायर क्रॉस नहीं हो सकता था(बैलून नॉन क्रॉसेबल). साथ ही राइट कोरोनरी आर्टरी की उत्पति अपने मूल स्थान से न होकर ऊँचाई पर थी. यह इस केस की दूसरी जटिलता थी. इसके बाद यह मरीज अम्बेडकर अस्पताल स्थित एसीआई आया. मरीज की स्थिति को देखते हुए हमने एक्साइमर लेजर कोरोनरी एंजियोप्लास्टी कट (Excimer Laser Coronary Angioplasty (ELCA)) पद्धति से कैल्शियम को तोड़कर एंजियोप्लास्टी करने का सुझाव दिया.

मरीज के दाहिने हाथ की धमनी के रास्ते दिल की नस तक कैथेटर को ले जाया गया. अत्यधिक वजनी और कठोर तारों से नस की रुकावट को पार किया गया एवं एक्साइमर लेजर का इस्तेमाल करते हुए जमे हुए कैल्शियम को तोड़कर आगे बढ़ा गया. वहां से बैलून के गुजरने का रास्ता बनाया गया. इसके उपरांत कोरोनरी इंट्रा वैस्कुलर अल्ट्रा सोनोग्राफी (आईवीयूएस) जो कि एंजियोग्राफी की अत्याधुनिक प्रक्रिया है, से हृदय के नस के अंदर की सोनोग्राफी कर बचे हुए कैल्शियम को चिन्हाकित कर धारदार चाकूनुमा विशेष कटिंग बैलून का इस्तेमाल करते हुए कैल्शियम को ऐसे काटा गया जैसे कोई मशीन चट्टान काट कर सुरंग बनाती है. कैल्शियम के पूरी तरह टूट जाने के बाद स्टंट जाने का रास्ता बनाया गया और दो स्टंट लगाकर एंजियोप्लास्टी की प्रक्रिया पूरी की गई. इस दौरान देशभर के कार्डियोलॉजिस्ट ने इस प्रक्रिया को लाइव देखा तथा प्रश्न पूछ कर अपनी शंकाओं का समाधान भी किया.

स्वास्थ्य विभाग की एक और खरीदी में हुआ बड़ा घोटाला, मर्चुरी कैबिनेट बॉक्स की खरीदी में कम रेट वालों को किया गया बाहर

रायपुर- छत्तीसगढ़ में कुछ महीने पहले CGMSC (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड) से 660 करोड़ की मेडिकल उपकरण की खरीदी का घोटाला सामने आया था, जिसके बाद EOW-ACB मामले की जांच कर रही है। इस बीच कांकेर जिले के दुर्गकोंदल में पदस्थ ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मनोज किशोरे के कार्यकाल में मर्चुरी कैबिनेट बॉक्स की खरीदी को लेकर बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। यह टेंडर GEM पोर्टल (Government e-Marketplace) पर दिनांक 7 अप्रैल 2025 को क्रमांक GEM/2025/B/6119475 के अंतर्गत जारी हुआ था, जिसमें 8 मर्चुरी कैबिनेट बॉक्स की खरीदी होनी थी।

चौंकाने वाली बात यह है कि इस टेंडर में एक ही ब्रांड ‘Infinity Mortuary Cabinet Box’ को फिक्स कर तीन अलग-अलग फर्मों, मॉडल ग्रुप (L1), नेशनल ट्रेडर (L2), और श्री ग्रुप ऑफ कंपनी (L3) ने बिड डाला था। तीनों कंपनियों का ब्रांड और OEM एक ही होने की वजह से यह पूरा मामला संदेह के घेरे में आ गया है।

बाजार दर से दोगुनी कीमत पर दिया गया टेंडर

सबसे हैरानी की बात यह है कि अन्य बिडरों ने यह मर्चुरी कैबिनेट बॉक्स 11 से 12 लाख रुपये प्रति यूनिट की दर से उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया था, वहीं मॉडल ग्रुप ने 28.78 लाख (L1), नेशनल ट्रेडर ने 30.97 लाख (L2), और श्री ग्रुप ऑफ कंपनी ने 32.53 लाख (L3) की दर से टेंडर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया। इनमें से 28 लाख 78 हजार 400 रू डालने वाले बीडर मॉडल ग्रुप को टेंडर जारी कर दिया गया, यह कीमत बाजार दर से दोगुनी से भी अधिक है।

जानकारी के मुताबिक, टेंडर प्रक्रिया में अन्य बिडरों को दस्तावेज मूल्यांकन के दौरान अपात्र घोषित कर बाहर कर दिया गया। आरोप है कि कुछ जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड होने के बावजूद यह कहकर खारिज कर दिया गया कि उनकी हार्ड कॉपी समय पर नहीं दी गई। जब संबंधित बिडर हार्ड कॉपी जमा करने गए, तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

यह सब तब हो रहा है जब सरकार ‘सुशासन तिहार’ मना रही है और स्वास्थ्य विभाग में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से DPDMIS पोर्टल को सार्वजनिक किया गया है। वहीं CGMSCL के कई अधिकारियों पर EOW द्वारा शिकंजा कसने की घटनाएं पहले से सामने आ चुकी हैं। बाकी बिडरों ने GEM पोर्टल के उच्चाधिकारियों, राज्य सरकार और सुशासन तिहार के मंच पर इस भ्रष्टाचार की शिकायत करने की बात कही है। उनका कहना है कि जब तक ऐसी मनमानी टेंडर प्रक्रियाएं बंद नहीं होतीं, तब तक सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता की बात केवल दिखावा है।

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मनोज किशोरे ने दी ये सफाई

इस पूरे मामले पर जब ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मनोज किशोरे से प्रतिक्रिया ली गई, तो उन्होंने कहा कि “टेंडर GEM पोर्टल में निकाला गया है। नियमानुसार बिडरों ने टेंडर भरा है। L1, L2, L3 तय हुआ और कम दर वाली फर्म को टेंडर दिया गया है। मैन्युफैक्चरिंग से कितने लोग जुड़े हैं या किसको क्या सम्बद्धता दी गई है, यह मैं नहीं कह सकता।”

सांसद बृजमोहन अग्रवाल एक बार फिर प्राक्कलन समिति के सदस्य नियुक्त किये गए

रायपुर-   यह बड़े गर्व और सम्मान की बात है कि रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल को एक बार फिर लोकसभा की महत्वपूर्ण प्राक्कलन समिति (Estimates Committee) का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति गुरुवार, 1 मई 2025 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए की गई। नई समिति में कई सदस्यों का पुनर्गठन किया गया है, जिसमें श्री अग्रवाल की नियुक्ति उनकी सक्रिय संसदीय भूमिका और प्रशासनिक अनुभव का प्रमाण है।

इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा,“मैं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने मुझ पर एक बार फिर विश्वास जताया। यह समिति संसदीय कार्य प्रणाली में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और मैं पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा। मेरी प्राथमिकता रहेगी कि जनता के पैसों का सदुपयोग हो और केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जा सके।”

ज्ञात हो कि प्राक्कलन समिति लोकसभा की सबसे बड़ी और प्रभावशाली समितियों में से एक है, जो विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की व्यय नीतियों की समीक्षा कर उनके कुशल प्रबंधन के लिए सुझाव देती है। श्री अग्रवाल पूर्व में भी इस समिति के सदस्य रह चुके हैं और उनके अनुभव से समिति को लाभ मिलने की पूरी संभावना है।

निगम नेता प्रतिपक्ष बनाने कांग्रेस में खींचतान जारी, पार्षदों को मनाने में जुटे PCC चीफ दीपक बैज

रायपुर- रायपुर नगर निगम के पांच कांग्रेस पार्षदों का पार्टी से इस्तीफे के बाद निगम के नेता प्रतिपक्ष बनाने कांग्रेस में खींचतान जारी है. सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज नाराज पार्षदों को मनाने में जुट गए हैं. पीसीसी चीफ पार्षदों को कॉल करके विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं.

जानकारी ये भी है कि पार्षद बागी होकर पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले आकाश तिवारी का अब खुलकर विरोध भी कर रहे हैं. पार्षदों ने नेताप्रतिपक्ष बदलने तक पार्टी में वापसी से इनकार कर दिया है. जानकारी ये भी है कि कांग्रेस की ओर से बनाए गए नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू से बैज ने अब तक कोई संपर्क नहीं किया है. इसके ये मायने निकाले जा सकते हैं कि पीसीसी चार पार्षदों का संदीप साहू से समर्थन वापस लेने की पूरी कोशिश में जुटा हुआ है.

प्रदेश सह-प्रभारी कल आएंगे छत्तीसगढ़, पीसीसी में बैठक की संभावना

कांग्रेस के प्रदेश सह-प्रभारी विजय जांगिड कल छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. उनके तीन दिवसीय दौरे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि संगठन में छिड़ी इस विवाद को सुलझाने विचार विमर्श हो सकता है.

बीजेपी ने कांग्रेस को बताया डूबती नाव

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पांच पार्षदों के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कांग्रेस को डूबता जहाज बताते हुए कहा है कि पहले संदीप साहू को निर्वाचित किया फिर हटा दिया गया. इसके विरोध में पांच पार्षदों ने इस्तीफा दिया है. यह इनकी डूबती हुई नाव ही है.

घर का मामला घर में सुलझाएंगे : दीपक बैज

इधर दीपक बैज ने पार्षदों के इस्तीफे को घर का मामला बताया है और कहा है कि इसे घर में ही सुलझाया जाएगा. हालांकि पिछले 20 दिनों से ये देखा गया कि पीसीसी के आदेश का लगातार विरोध जारी रहा, लेकिन पीसीसी के फैसले में कोई बदलाव नहीं आया. नतीजतन रायपुर नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों की संख्या 8 से सीधे 3 पर उतर आई. अब देखने वाली बात होगी कि बैज के संघर्ष का परिणाम प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम में पार्टी की संख्या बल बनाए रख पाता है या नहीं.

शिक्षा के मंदिर में आस्था को ठेस: परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया पर शिक्षकों ने की शराब-मटन पार्टी…

पिथौरा- एक ओर जहां पूरा भारत भगवान परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया का पर्व श्रद्धा, भक्ति और आस्था के साथ मना रहा था, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से आस्था को ठेस पहुंचाने वाली घटना सामने आई है. जिले के पिथौरा नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हिंदुओं के पावन पर्व के दिन ही स्कूल परिसर में बकरा पार्टी और ब्रांडेड शराब का सेवन किया गया. इस घटना से हिंदू समाज के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और स्कूल प्रशासन के लिए उनमें भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।

जानकारी के मुताबिक, स्कूल में सेवारत शिक्षिका कमलजीत जोसेफ और लिपिक तनसिंह वर्मा का विदाई समारोह आयोजित किया गया था. इसमें शिक्षकों ने शिक्षा के मंदिर में ही पर्व के महत्व को अनदेखा करते हुए मर्यादा को भी तार-तार कर दिया. किसी भी स्कूल में जहां बच्चों को सही रास्ते पर चलने की सीख और नशे से दूर रहना सिखाया जाना चाहिए, वहां ऐसे आयोजन का होना बेहद निंदनीय है. ऐसी घटनाएं समाज में गलत संदेश देती हैं और बच्चों के लिए भी एक खराब वातावरण निर्मित करता है.

जानिए क्या कहते हैं जिम्मेदार

इस पूरे मामले में स्कूल के प्राचार्य आशाराम बरिहा का कहना है कि त्यौहार का ख्याल नहीं रहा और अनजाने में बकरे की सब्जी बना दी गई. इसके लिए खेद है. उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि बकरा स्कूल परिसर में नहीं पकाया गया था, बल्कि बाहर पकाकर सब्जी को स्कूल में लाया गया था. 

जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत ने कहा कि इस मामले की शिकायत मिली है. जांच के लिए कमेटी बनाई गई है, जिसमें सहायक संचालक, बिईओ, BRC को जांच कर रिपोर्ट सौपने को आदेश किया गया है. दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी.

सुशासन तिहार का तीसरा चरण : तीन जिलों में उतरा सीएम साय का हेलीकॉप्टर, प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने बताया अब तक का रिपोर्ट कार्ड

जांजगीर-चांपा- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को सुशासन तिहार के तीसरे चरण का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर से तीन जिलों में आकस्मिक दौरे कर समाधान शिविरों में भाग लिया और आमजनों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं. साथ ही मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान कराया. वहीं आज से दौरे कार्यक्रम का जांजगीर-चांपा में समापन करते हुए सीएम ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद कमलेश जांगड़े, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सीएम सचिव दयानंद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आप सबको मालूम है कि अभी प्रदेश में सुशासन तिहार चल रहा है, जो कि 8 अप्रैल से शुरू हुआ है और यह तीन चरणों में चल रहा है. पहला चरण 8 से लेकर 11 अप्रैल तक था. इसमें पूरे प्रदेश में हमारे प्रशासन के लोगों ने जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं आवेदन पत्र के रूप में और ऑनलाइन भी ली हैं. कुल 40 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं.

दूसरे चरण में, 11 अप्रैल से लेकर 4 मई तक हमारे अधिकारियों और प्रशासन के लोगों ने समस्याओं के समाधान का प्रयास किया है और अधिकांश समस्याओं का समाधान भी हुआ है.

तीसरा चरण आज 5 मई से प्रारंभ हुआ है, जो इस महीने के अंत तक चलेगा. इसमें हर आठ से दस पंचायतों के बीच समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उस क्लस्टर में जितनी भी पंचायतें हैं, वहां से जो भी आवेदन आए हैं और जिनका निराकरण हुआ है, उनकी जानकारी लोगों को दी जा रही है.

सीएम साय ने आगे कहा कि आज हम सबसे पहले शक्ति जिले की एक पंचायत “करीबगांव” गए थे. वहां लोगों से मुलाकात हुई और देखा कि सरकार की योजनाएं अच्छे से पहुंच रही हैं. एक समस्या सामने आई कि पटवारी का क्षेत्र बड़ा होने के कारण वह नियमित रूप से वहां नहीं आ पाता, जिससे लोगों को परेशानी होती है. अब हर सप्ताह एक दिन पटवारी वहां जरूर जाएगा, इसकी व्यवस्था हमने की है.

सुशासन तिहार के इस तृतीय चरण में औचक निरीक्षण भी किए जा रहे हैं. निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखी जा रही है. करीबगांव में सोनी बाई का प्रधानमंत्री आवास बन रहा है, उसका भी अवलोकन किया गया. इसी तरह महतारी वंदन योजना की लाभार्थी माताओं से भी मिले और उनका हालचाल जाना.

सीएम साय ने बताया कि लाभार्थी रमा पैकरा ने माइक में आकर बताया कि उन्हें महतारी वंदन योजना से काफी लाभ हो रहा है. उनकी दो बेटियां हैं और वह इस योजना से मिले पैसे से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बेटियों के नाम पर खाता खुलवा चुकी हैं. इससे महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिल रहा है.

सारंगढ़ जिले के एक गांव का उदाहरण देते हुए सीएम ने बताया कि वहां की माताएं चंदा इकट्ठा कर प्रभु श्रीराम का मंदिर बना रही हैं. इससे पता चलता है कि महतारी वंदन योजना से माताएं-बहनें अच्छे कार्य कर रही हैं.

मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके बाद वे कोरबा जिले के मदनपुर में एक समाधान शिविर में पहुंचे, जहां आठ पंचायतों के लोग एकत्रित हुए थे. उनसे बातचीत की गई और योजनाओं के लाभ की जानकारी ली गई. लोगों ने खुशी जताई कि सरकार बनने के बाद से किसानों को धान की अच्छी कीमत मिल रही है, प्रधानमंत्री आवास बन रहे हैं, महतारी वंदन योजना का पैसा मिल रहा है, तेंदूपत्ता का दाम बढ़ा है, उसकी खरीदी हो रही है और बोनस भी दिया जा रहा है. रामलला दर्शन योजना से भी लाभ मिल रहा है. लोगों में संतोष देखा गया.

इसके बाद जांजगीर में एक नए तहसील भवन का लोकार्पण किया गया. यह भवन अब बड़ा, सुंदर और सुविधायुक्त बन गया है. वहां तीन जिलों की समीक्षा बैठक भी हुई, जिसमें प्रभारी मंत्री, सांसद, सीएसपी, सचिव, आईजी, कमिश्नर, तीनों जिलों के कलेक्टर, एसपी और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. सभी विषयों पर लंबी चर्चा हुई. अच्छा कार्य हो रहा है और मैंने निर्देश दिए हैं कि मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि सभी भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाएं. इसके लिए सभी को मेहनत करनी होगी.

सीएम विष्णुदेव साय ने आगे बताया कि अब लगातार एक महीने तक सुशासन तिहार चलेगा. हम स्वयं, हमारे मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण समाधान शिविरों में शामिल होंगे. कहीं-कहीं औचक निरीक्षण भी करेंगे, स्कूल और अस्पतालों में जाकर निरीक्षण करेंगे. इससे निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ को लाभ होगा.

सोशल मीडिया पर छाया साय सरकार का ‘सुशासन तिहार’, देशभर में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा #CGkasushanTihar

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार के तीसरे चरण के पहले दिन सक्ती जिले के ग्राम करिगांव में पीपल के पेड़ के नीचे चैपाल लगाई। यह उनका आकस्मिक दौरा था। उनके सुशासन तिहार का यह अभियान सोशल मीडिया के एक्स के साथ देश भर में पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा है। एक्स हेण्डल पर 2704 पोस्ट के साथ पहले नम्बर पर ट्रेंड कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है, जो 31 मई तक चलेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज पहले दिन सक्ती जिले के ग्राम करिगांव में पीपल के पेड़ के नीचे चैपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उनके गांव में अचानक पंहुचने पर महिलाओं ने तिलक लगाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीपल पेड़ के नीचे चौपाल लगाया और खाट पर बैठकर ग्रामीणों से योजनाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने पीएम आवास की लाभार्थी सोनाई बाई के घर पहुंचकर योजना के तहत निर्मित आवास का निरीक्षण किया। ग्राम करिगांव में आकस्मिक भ्रमण के बाद वे कोरबा जिले के मदनपुर समाधान शिविर में पहुंचे

Counseling Meeting for Offenders Held Under Leadership of Station House Officer at Captanganj Police Station





Azamgarh: A special meeting was organized at the Captanganj police station under the leadership of Station House Officer (SHO) Vivek Kumar Pandey. Individuals identified with criminal tendencies in the area were invited to the meeting to establish dialogue with them. The objective of the meeting was to reintegrate offenders into the mainstream and spread awareness towards building a crime-free society.

During the session, SHO Vivek Pandey briefed the attendees about the consequences of engaging in criminal activities and gave a strict warning against involvement in any such acts in the future. He also instructed that any suspicious or illegal activity in the area should be reported to the police immediately.

This initiative by the police administration is being seen as a positive step towards maintaining law and order in society. On this occasion, Senior Sub-Inspector Vinod Kumar Yadav, Sub-Inspectors Mayapati Pandey, Kashi Nath Yadav, Aman Tiwari, Prince Mishra, and other officers and staff members were also present.








Azamgarh: A special meeting was organized at the Captanganj police station under the leadership of Station House Officer (SHO) Vivek Kumar Pandey. Individuals identified with criminal tendencies in the area were invited to the meeting to establish dialogue with them. The objective of the meeting was to reintegrate offenders into the mainstream and spread awareness towards building a crime-free society.

During the session, SHO Vivek Pandey briefed the attendees about the consequences of engaging in criminal activities and gave a strict warning against involvement in any such acts in the future. He also instructed that any suspicious or illegal activity in the area should be reported to the police immediately.

This initiative by the police administration is being seen as a positive step towards maintaining law and order in society. On this occasion, Senior Sub-Inspector Vinod Kumar Yadav, Sub-Inspectors Mayapati Pandey, Kashi Nath Yadav, Aman Tiwari, Prince Mishra, and other officers and staff members were also present.

भारत में पहली जीनोम-संपादित धान किस्मों का लोकार्पण
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर! भारतीय कृषि क्षेत्र ने आज एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, जब केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान ने दो जीनोम-संपादित धान की किस्मों का औपचारिक लोकार्पण किया। यह कार्यक्रम कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, श्री देवेश चतुर्वेदी (सचिव, कृषि मंत्रालय) और डॉ. मंगी लाल जाट (सचिव, DARE एवं महानिदेशक, ICAR) की उपस्थिति में संपन्न हुआ। यह भारत ही नहीं, बल्कि विश्व की पहली जीनोम-संपादित धान किस्मों का सार्वजनिक विमोचन है। इससे भारतीय किसानों को न केवल जलवायु-संवेदनशील परिस्थितियों में बेहतर उत्पादन की संभावना मिलेगी, बल्कि यह कदम सतत कृषि, आत्मनिर्भर भारत और खाद्य सुरक्षा की दिशा में भी एक मील का पत्थर साबित होगा। लोकार्पित दो प्रमुख किस्में: 1. DRR Dhan 100 (डीआरआर धन 100): विकसित संस्थान: भारतीय धान अनुसंधान संस्थान (ICAR-IIRR), हैदराबाद। मुख्य विशेषता: चावल के पकने की अवधि कम (अर्ली मैच्योरिटी)। यह किस्म सामान्य धान की तुलना में 10-15 दिन पहले तैयार होती है, जिससे किसानों को दूसरी फसल लगाने का मौका मिलता है। इससे सिंचाई की जरूरत कम होती है और किसानों को जल एवं लागत की बचत होती है। इस किस्म में बिना किसी विदेशी जीन के केवल उसकी आंतरिक जेनेटिक संरचना को संपादित किया गया है। 2. Pusa Basmati DST Rice 1 (पुसा डीएसटी राइस 1): विकसित संस्थान: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्ली। मुख्य विशेषता: हीट टॉलरेंस यानी उच्च तापमान सहनशीलता। बदलते मौसम में तापमान वृद्धि के कारण फसलों की पैदावार पर असर पड़ता है, लेकिन यह किस्म हीट स्ट्रेस में भी बेहतर उपज देती है। इसमें DST (Drought and Salt Tolerance) जीन को संपादित किया गया है, जिससे पौधा ताप, सूखा और नमक की स्थिति में भी फल-फूल सकता है।
कांग्रेस भूली मर्यादा, पार्टी के सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा ने जताई आपत्ति, कहा- छत्तीसगढ़ महतारी के आगे ‘बाप’ की उपमा देना घोर आपत्तिजनक…

रायपुर- चुनावों में लगातार पराजय का सामना कर रही छत्तीसगढ़ कांग्रेस अपनी खीज सोशल मीडिया पर निकालने लगी है. बस्तर के संदर्भ में किए अपने पोस्ट में पार्टी ने भाजपा पर छत्तीसगढ़ महतारी की आड़ में ‘बाप’ का कर्ज उतारने की बात कह डाली. भाजपा ने कांग्रेस के पोस्ट पर पलटवार करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ महतारी के आगे ‘बाप’ की उपमा देना घोर आपत्तिजनक है.

कांग्रेस ने एक दिन पहले सोशल मीडिया में किए अपने पोस्ट में बस्तर के 4 लौह अयस्क की खदानों के लिए 58 नामी-गिरामी कंपनियों के दिलचस्पी दिखाए जाने की खबर का जिक्र करते हुए अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी की दूरबीन लिए हुए तस्वीर लगाई है, इसके साथ लिखा है कि छत्तीसगढ़ महतारी की आड़ में बाप का कर्ज उतारने लगे. आखिर भाजपा का मकसद क्या है. नक्सल की आड़ में बस्तर साफ, आदिवासियों का अबूझमाड़ साफ, अडानी-आर्सेलर का कर्जा माफ, जल, जंगल, जमीन का रास्ता साफ.

जाहिर है कि बस्तर से नक्सलियों के सफाए के साथ वहां के खनिज संसाधनों का पूंजीपतियों द्वारा दोहन किए जाने की बात अप्रत्यक्ष तौर पर कहते हुए प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा है. लेकिन इस पोस्ट में जिस तरह से बाप शब्द का इस्तेमाल किया गया है, वह भाजपा को चुभ गई.

भाजपा ने कांग्रेस के इस पोस्ट के जबाव में कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के आगे किसी को ‘बाप’ की उपमा देना घोर आपत्तिजनक है. स्वयं भगवान राम भी छत्तीसगढ़ महतारी के संतत है, और ये गंदी सोच के लोग छत्तीसगढ़ महतारी के लिए ऐसी ओछी बात करते हैं.

भाजपा ने अपने पोस्ट में कहा कि जाहिर है नक्सलियों के खात्मे की पीड़ा कांग्रेस को जमकर हो रही है, नक्सलियों के जरिये उगाही करने वाली कांग्रेस का ये दुख यदा-कदा उनके टाइम लाइन में दिख ही जाता है. और सभी जानते हैं अडानी ग्रुप को सबसे बड़ा काम छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने ही दिया था.

एसीआई ने एक बार फ़िर रचा नया इतिहास, कैथलैब में हुई लेजर कट एंजियोप्लास्टी का हुआ देशभर में जीवंत प्रसारण, राष्ट्रीय स्तर पर जुड़े कार्डियोलॉजिस

रायपुर- पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के कार्डियोलॉजिस्ट एवं उनकी टीम ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर एक नया इतिहास रचा है. निजी अस्पताल में असफल हो चुकी 70 वर्षीय मरीज की एंजियोप्लास्टी लेजर कट (एक्साइमर लेजर कोरोनरी एंजियोप्लास्टी/Excimer Laser Coronary Angioplasty (ELCA))) तकनीक से की गई. इसका जीवंत प्रदर्शन (लाइव डेमोंस्ट्रेशन) जबलपुर समेत देश के अन्य कार्डियोलॉजिस्ट ने भी देखा. वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित हुए इस लाइव कार्यशाला के जरिए एक बार फिर छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई है.

 कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित हुए इस कार्यशाला को सफल बनाने में डॉ. कुणाल ओस्तवाल, डॉ. एस. के. शर्मा, डॉ. प्रतीक गुप्ता, नर्सिंग स्टाफ नीलिमा, वंदना, निर्मला, पूर्णिमा, टेक्नीशियन जितेंद्र, बद्री, प्रेम तथा मेडिकल सोशल वर्कर खोगेंद्र साहू का विशेष योगदान रहा. मरीज का उपचार मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना अंतर्गत हुआ.

एक्साइमर लेजर कोरोनरी एंजियोप्लास्टी (Excimer Laser Coronary Angioplasty (ELCA)) कट एक विशेष प्रकार की एंजियोप्लास्टी है, जिसमें लेजर का उपयोग करके कोरोनरी धमनियों में जमी हुई रुकावटों (plaque, thrombus) को हटाया जाता है. यह उन मामलों में प्रयोग की जाती है जहां पारंपरिक बैलून एंजियोप्लास्टी या स्टेंटिंग पर्याप्त नहीं होती.

डॉ. स्मित श्रीवास्तव के अनुसार, एक 73 वर्षीय व्यक्ति के राइट कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज था. निजी अस्पताल में मरीज की एंजियोप्लास्टी की कोशिश की गई लेकिन यह प्रक्रिया असफल रह गई. मरीज के आर्टरी में इतना ज्यादा कैल्शियम जमा था कि कैल्शियम की वजह से एंजियोप्लास्टी करने वाला वायर क्रॉस नहीं हो सकता था(बैलून नॉन क्रॉसेबल). साथ ही राइट कोरोनरी आर्टरी की उत्पति अपने मूल स्थान से न होकर ऊँचाई पर थी. यह इस केस की दूसरी जटिलता थी. इसके बाद यह मरीज अम्बेडकर अस्पताल स्थित एसीआई आया. मरीज की स्थिति को देखते हुए हमने एक्साइमर लेजर कोरोनरी एंजियोप्लास्टी कट (Excimer Laser Coronary Angioplasty (ELCA)) पद्धति से कैल्शियम को तोड़कर एंजियोप्लास्टी करने का सुझाव दिया.

मरीज के दाहिने हाथ की धमनी के रास्ते दिल की नस तक कैथेटर को ले जाया गया. अत्यधिक वजनी और कठोर तारों से नस की रुकावट को पार किया गया एवं एक्साइमर लेजर का इस्तेमाल करते हुए जमे हुए कैल्शियम को तोड़कर आगे बढ़ा गया. वहां से बैलून के गुजरने का रास्ता बनाया गया. इसके उपरांत कोरोनरी इंट्रा वैस्कुलर अल्ट्रा सोनोग्राफी (आईवीयूएस) जो कि एंजियोग्राफी की अत्याधुनिक प्रक्रिया है, से हृदय के नस के अंदर की सोनोग्राफी कर बचे हुए कैल्शियम को चिन्हाकित कर धारदार चाकूनुमा विशेष कटिंग बैलून का इस्तेमाल करते हुए कैल्शियम को ऐसे काटा गया जैसे कोई मशीन चट्टान काट कर सुरंग बनाती है. कैल्शियम के पूरी तरह टूट जाने के बाद स्टंट जाने का रास्ता बनाया गया और दो स्टंट लगाकर एंजियोप्लास्टी की प्रक्रिया पूरी की गई. इस दौरान देशभर के कार्डियोलॉजिस्ट ने इस प्रक्रिया को लाइव देखा तथा प्रश्न पूछ कर अपनी शंकाओं का समाधान भी किया.

स्वास्थ्य विभाग की एक और खरीदी में हुआ बड़ा घोटाला, मर्चुरी कैबिनेट बॉक्स की खरीदी में कम रेट वालों को किया गया बाहर

रायपुर- छत्तीसगढ़ में कुछ महीने पहले CGMSC (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड) से 660 करोड़ की मेडिकल उपकरण की खरीदी का घोटाला सामने आया था, जिसके बाद EOW-ACB मामले की जांच कर रही है। इस बीच कांकेर जिले के दुर्गकोंदल में पदस्थ ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मनोज किशोरे के कार्यकाल में मर्चुरी कैबिनेट बॉक्स की खरीदी को लेकर बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। यह टेंडर GEM पोर्टल (Government e-Marketplace) पर दिनांक 7 अप्रैल 2025 को क्रमांक GEM/2025/B/6119475 के अंतर्गत जारी हुआ था, जिसमें 8 मर्चुरी कैबिनेट बॉक्स की खरीदी होनी थी।

चौंकाने वाली बात यह है कि इस टेंडर में एक ही ब्रांड ‘Infinity Mortuary Cabinet Box’ को फिक्स कर तीन अलग-अलग फर्मों, मॉडल ग्रुप (L1), नेशनल ट्रेडर (L2), और श्री ग्रुप ऑफ कंपनी (L3) ने बिड डाला था। तीनों कंपनियों का ब्रांड और OEM एक ही होने की वजह से यह पूरा मामला संदेह के घेरे में आ गया है।

बाजार दर से दोगुनी कीमत पर दिया गया टेंडर

सबसे हैरानी की बात यह है कि अन्य बिडरों ने यह मर्चुरी कैबिनेट बॉक्स 11 से 12 लाख रुपये प्रति यूनिट की दर से उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया था, वहीं मॉडल ग्रुप ने 28.78 लाख (L1), नेशनल ट्रेडर ने 30.97 लाख (L2), और श्री ग्रुप ऑफ कंपनी ने 32.53 लाख (L3) की दर से टेंडर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया। इनमें से 28 लाख 78 हजार 400 रू डालने वाले बीडर मॉडल ग्रुप को टेंडर जारी कर दिया गया, यह कीमत बाजार दर से दोगुनी से भी अधिक है।

जानकारी के मुताबिक, टेंडर प्रक्रिया में अन्य बिडरों को दस्तावेज मूल्यांकन के दौरान अपात्र घोषित कर बाहर कर दिया गया। आरोप है कि कुछ जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड होने के बावजूद यह कहकर खारिज कर दिया गया कि उनकी हार्ड कॉपी समय पर नहीं दी गई। जब संबंधित बिडर हार्ड कॉपी जमा करने गए, तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

यह सब तब हो रहा है जब सरकार ‘सुशासन तिहार’ मना रही है और स्वास्थ्य विभाग में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से DPDMIS पोर्टल को सार्वजनिक किया गया है। वहीं CGMSCL के कई अधिकारियों पर EOW द्वारा शिकंजा कसने की घटनाएं पहले से सामने आ चुकी हैं। बाकी बिडरों ने GEM पोर्टल के उच्चाधिकारियों, राज्य सरकार और सुशासन तिहार के मंच पर इस भ्रष्टाचार की शिकायत करने की बात कही है। उनका कहना है कि जब तक ऐसी मनमानी टेंडर प्रक्रियाएं बंद नहीं होतीं, तब तक सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता की बात केवल दिखावा है।

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मनोज किशोरे ने दी ये सफाई

इस पूरे मामले पर जब ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मनोज किशोरे से प्रतिक्रिया ली गई, तो उन्होंने कहा कि “टेंडर GEM पोर्टल में निकाला गया है। नियमानुसार बिडरों ने टेंडर भरा है। L1, L2, L3 तय हुआ और कम दर वाली फर्म को टेंडर दिया गया है। मैन्युफैक्चरिंग से कितने लोग जुड़े हैं या किसको क्या सम्बद्धता दी गई है, यह मैं नहीं कह सकता।”

सांसद बृजमोहन अग्रवाल एक बार फिर प्राक्कलन समिति के सदस्य नियुक्त किये गए

रायपुर-   यह बड़े गर्व और सम्मान की बात है कि रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल को एक बार फिर लोकसभा की महत्वपूर्ण प्राक्कलन समिति (Estimates Committee) का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति गुरुवार, 1 मई 2025 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए की गई। नई समिति में कई सदस्यों का पुनर्गठन किया गया है, जिसमें श्री अग्रवाल की नियुक्ति उनकी सक्रिय संसदीय भूमिका और प्रशासनिक अनुभव का प्रमाण है।

इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा,“मैं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने मुझ पर एक बार फिर विश्वास जताया। यह समिति संसदीय कार्य प्रणाली में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और मैं पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा। मेरी प्राथमिकता रहेगी कि जनता के पैसों का सदुपयोग हो और केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जा सके।”

ज्ञात हो कि प्राक्कलन समिति लोकसभा की सबसे बड़ी और प्रभावशाली समितियों में से एक है, जो विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की व्यय नीतियों की समीक्षा कर उनके कुशल प्रबंधन के लिए सुझाव देती है। श्री अग्रवाल पूर्व में भी इस समिति के सदस्य रह चुके हैं और उनके अनुभव से समिति को लाभ मिलने की पूरी संभावना है।

निगम नेता प्रतिपक्ष बनाने कांग्रेस में खींचतान जारी, पार्षदों को मनाने में जुटे PCC चीफ दीपक बैज

रायपुर- रायपुर नगर निगम के पांच कांग्रेस पार्षदों का पार्टी से इस्तीफे के बाद निगम के नेता प्रतिपक्ष बनाने कांग्रेस में खींचतान जारी है. सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज नाराज पार्षदों को मनाने में जुट गए हैं. पीसीसी चीफ पार्षदों को कॉल करके विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं.

जानकारी ये भी है कि पार्षद बागी होकर पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले आकाश तिवारी का अब खुलकर विरोध भी कर रहे हैं. पार्षदों ने नेताप्रतिपक्ष बदलने तक पार्टी में वापसी से इनकार कर दिया है. जानकारी ये भी है कि कांग्रेस की ओर से बनाए गए नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू से बैज ने अब तक कोई संपर्क नहीं किया है. इसके ये मायने निकाले जा सकते हैं कि पीसीसी चार पार्षदों का संदीप साहू से समर्थन वापस लेने की पूरी कोशिश में जुटा हुआ है.

प्रदेश सह-प्रभारी कल आएंगे छत्तीसगढ़, पीसीसी में बैठक की संभावना

कांग्रेस के प्रदेश सह-प्रभारी विजय जांगिड कल छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. उनके तीन दिवसीय दौरे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि संगठन में छिड़ी इस विवाद को सुलझाने विचार विमर्श हो सकता है.

बीजेपी ने कांग्रेस को बताया डूबती नाव

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पांच पार्षदों के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कांग्रेस को डूबता जहाज बताते हुए कहा है कि पहले संदीप साहू को निर्वाचित किया फिर हटा दिया गया. इसके विरोध में पांच पार्षदों ने इस्तीफा दिया है. यह इनकी डूबती हुई नाव ही है.

घर का मामला घर में सुलझाएंगे : दीपक बैज

इधर दीपक बैज ने पार्षदों के इस्तीफे को घर का मामला बताया है और कहा है कि इसे घर में ही सुलझाया जाएगा. हालांकि पिछले 20 दिनों से ये देखा गया कि पीसीसी के आदेश का लगातार विरोध जारी रहा, लेकिन पीसीसी के फैसले में कोई बदलाव नहीं आया. नतीजतन रायपुर नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों की संख्या 8 से सीधे 3 पर उतर आई. अब देखने वाली बात होगी कि बैज के संघर्ष का परिणाम प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम में पार्टी की संख्या बल बनाए रख पाता है या नहीं.

शिक्षा के मंदिर में आस्था को ठेस: परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया पर शिक्षकों ने की शराब-मटन पार्टी…

पिथौरा- एक ओर जहां पूरा भारत भगवान परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया का पर्व श्रद्धा, भक्ति और आस्था के साथ मना रहा था, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से आस्था को ठेस पहुंचाने वाली घटना सामने आई है. जिले के पिथौरा नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हिंदुओं के पावन पर्व के दिन ही स्कूल परिसर में बकरा पार्टी और ब्रांडेड शराब का सेवन किया गया. इस घटना से हिंदू समाज के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और स्कूल प्रशासन के लिए उनमें भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।

जानकारी के मुताबिक, स्कूल में सेवारत शिक्षिका कमलजीत जोसेफ और लिपिक तनसिंह वर्मा का विदाई समारोह आयोजित किया गया था. इसमें शिक्षकों ने शिक्षा के मंदिर में ही पर्व के महत्व को अनदेखा करते हुए मर्यादा को भी तार-तार कर दिया. किसी भी स्कूल में जहां बच्चों को सही रास्ते पर चलने की सीख और नशे से दूर रहना सिखाया जाना चाहिए, वहां ऐसे आयोजन का होना बेहद निंदनीय है. ऐसी घटनाएं समाज में गलत संदेश देती हैं और बच्चों के लिए भी एक खराब वातावरण निर्मित करता है.

जानिए क्या कहते हैं जिम्मेदार

इस पूरे मामले में स्कूल के प्राचार्य आशाराम बरिहा का कहना है कि त्यौहार का ख्याल नहीं रहा और अनजाने में बकरे की सब्जी बना दी गई. इसके लिए खेद है. उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि बकरा स्कूल परिसर में नहीं पकाया गया था, बल्कि बाहर पकाकर सब्जी को स्कूल में लाया गया था. 

जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत ने कहा कि इस मामले की शिकायत मिली है. जांच के लिए कमेटी बनाई गई है, जिसमें सहायक संचालक, बिईओ, BRC को जांच कर रिपोर्ट सौपने को आदेश किया गया है. दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी.