/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png StreetBuzz s:national
FSM x GSG Band-It 2025 Sees Nationwide Participation; Grand Finale Scheduled for January 15, 2026

Mumbai, India Band-It 2025, supported by Furtados School of Music, India’s largest inter-school performing arts competition, wrapped up its regional rounds across 11 locations nationwide, leaving behind a trail of energy, talent, and memorable performances. Organised in collaboration with Global Schools Group, the event brought together young performers from across the country, giving students a vibrant, professional platform to express themselves through music, dance, and speech & drama.From powerful performances to moments of confidence and creativity on stage, Band-It 2025 celebrated the joy of performing and the passion of young talent in its truest form.

The Band-It 2025 regional rounds were conducted across Mumbai, Pune, Noida, Udaipur, Bengaluru, Hyderabad, Chennai, Madurai, Kolkata, Nagpur, and Ahmedabad, witnessing enthusiastic participation from leading institutions such as the Narayana Group of Schools, National Hill View Public School, Ryan International School, JBCN, along with several other schools across the country.

Hundreds of young performers participated across categories including Solo Singing, Solo Instrument, Solo Dance, Speech & Drama, Choirs, and Bands. Their performances transformed the regional rounds into a dynamic celebration of creativity, confidence, and the rich diversity of India’s performing arts talent.

One of the key highlights of this year’s regional rounds was the strong participation and standout performances by students from GSG partner schools—including Witty International School, Glendale Academy, Vikaasa Group, One World International School, and Global Indian International School—who even emerged as winners across multiple categories. These achievements reflect GSG’s vision of nurturing young talent through structured exposure and professional performance opportunities, a vision that aligns seamlessly with FSM’s mission to promote artistic excellence. Together, GSG and FSM are all set to provide students with a credible, industry-ready platform that not only showcases their skills but also builds confidence and supports their creative growth.

For many students, the regional rounds marked an important milestone in their Band-It journey—offering a first opportunity to perform on a professional stage before experienced jury members and live audiences. From emotionally expressive vocal performances and technically refined instrumental pieces to powerful dance routines and confident speech & drama presentations, the regional rounds showcased not just talent, but also discipline, preparation, and artistic depth.

Band-It’s distinctive focus on learning beyond competition continued to be a defining feature of the event. Participants received constructive feedback from expert jury members, helping them gain insights into technique, stage presence, and performance maturity. Parents and educators alike appreciated Band-It’s emphasis on confidence-building, artistic growth, and experiential learning rather than competition alone.

Speaking on the success of the regionals, the organising team shared, “Band-It is designed to be a journey of growth for students. The regional rounds are not just qualifiers—they are experiences that shape confidence, discipline, and a lifelong connection with the performing arts.”

Winners and shortlisted participants from the regional rounds are all set to advance to the highly anticipated FSM x GSG Band-It 2025 Grand Finale, scheduled to take place on 15th January 2026 at St. Andrews Auditorium, Mumbai. The Grand Finale promises to be a mega celebration of talent, bringing together the best performers from across India on one prestigious stage.

Adding to the excitement, the Grand Finale will feature celebrity appearances by Sanam Puri and his band, one of India’s most popular independent music acts. Known for their strong youth connect and musical excellence, Sanam’s presence is expected to inspire young performers and elevate the finale into a truly memorable experience.

Now in its 9th edition, Band-It has inspired and empowered over 20,000 students across India, growing steadily into a nationally recognised performing arts platform. Supported by Furtados’ 150+ years of legacy in music education and instruments, the successful completion of the Band-It 2025 regional rounds celebrates the passion, hard work, and remarkable talent of young performers from across the country. More than a competition, Band-It continues to open doors—offering students valuable exposure, confidence, and meaningful national-level opportunities in the performing arts.

बीजेपी अध्यक्ष के लिए नितिन नवीन ने किया नामांकन, जानें क्या होगी आगे की प्रकिया?

#nitinnabinnominationnationalpresident

Image 2Image 3

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आधिकारिक तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके नामांकन के प्रस्तावक के रूप में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल रहे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान बीजेपी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विभिन्न राज्यों के पार्टी अध्यक्ष, सांसद और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन दोपहर 2 बजे किया गया। पूरी चुनाव प्रक्रिया देश की राजधानी में पार्टी हेडक्वार्टर में हुई।नामांकन पेपर की जांच नामांकन फाइल करने की विंडो बंद होने के तुरंत बाद, शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच होगी।

कल होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का शपथ ग्रहण

पार्टी सूत्रों के अनुसार, नितिन नवीन को निर्विरोध भारतीय जनता पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना तय है। वे कल सुबह 11:30 बजे औपचारिक रूप से अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री मौजूद रहेंगे।

कैसे होता है राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव एक इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए होता है, जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के साथ-साथ राज्य परिषदों के प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं। पार्टी के संविधान में संगठन के सबसे बड़े पद के लिए उम्मीदवारों के लिए साफ योग्यता के नियम बताए गए हैं। एक उम्मीदवार को किसी राज्य के इलेक्टोरल कॉलेज के कम से कम 20 सदस्यों द्वारा प्रस्तावित किया जाना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार ने एक सक्रिय पार्टी सदस्य के तौर पर कम से कम चार कार्यकाल पूरे किए हों और भाजपा में कम से कम 15 साल की लगातार सदस्यता हो।

नितिन नवीन आज भाजपा अध्यक्ष पद के लिए करेंगे नामांकन, निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना

#bjpnationalpresidentelectionnitinnabinnomination

Image 2Image 3

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। सोमवार 19 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नवीन के निर्विरोध सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बनने की संभावना है।

सभी राज्यों से मांगे गए प्रस्ताव

नितिन नवीन के नामांकन में सभी राज्यों से एक-एक प्रस्ताव मंगाया गया है। राज्यों के अलावा नितिन नवीन के प्रस्तावक के रूप में बीजेपी संसदीय दल की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह सरीखे पार्टी के प्रमुख नेता भी होंगे।

निर्विरोध चुने जाने की संभावना

पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने की संभावना है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी नेतृत्व इस पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन कर रहा है।

दो बजे से चार बजे तक होगा नामांकन

भाजपा के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, इस पद के लिए नामांकन सोमवार को अपराह्न दो बजे से चार बजे तक दाखिल किए जाएंगे। चुनाव की प्रक्रिया बीजेपी मुख्यालय में पूरी कराई जाएगी। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले दिन नए पार्टी अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी।

कल होगा नाम का औपचारिक ऐलान

20 जनवरी को औपचारिक रूप से नितिन नवीन की अध्यक्ष के रूप में घोषणा कर दी जाएगी। 20 जनवरी को इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत सभी वरिष्ठ नेता, सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे।

भाजपा में कैसे होता है राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पार्टी की राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषदों के प्रतिनिधियों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है। इस प्रक्रिया की देखरेख पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाती है। भाजपा के संविधान के अनुसार, किसी राज्य के निर्वाचक मंडल के कोई भी 20 सदस्य संयुक्त रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ऐसे व्यक्ति का नाम प्रस्तावित कर सकते हैं, जो चार कार्यकाल तक सक्रिय सदस्य रहा हो और जिसकी सदस्यता के पंद्रह वर्ष पूरे हो चुके हों। पार्टी संविधान के मुताबिक ऐसा संयुक्त प्रस्ताव कम से कम पांच राज्यों से आना चाहिए जहां राष्ट्रीय परिषद के लिए चुनाव संपन्न हो चुके हैं।

नाबालिग शूटर से यौन शोषण, नेशनल कोच अंकुश भारद्वाज सस्पेंड, NRAI ने किया निलंबित

#nationalshootingcoachsuspendedafterallegedsexual_assault

Image 2Image 3

नेशनल पिस्टल कोच अंकुश भारद्वाज पर 17 साल की नेशनल लेवल की महिला निशानेबाज खिलाड़ी के साथ यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है। इस खबर के सामने आते ही नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने एक नाबालिग खिलाड़ी के साथ कथित यौन दुराचार के गंभीर आरोपों के बाद नेशनल शूटिंग कोच अंकुश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद के एक होटल में 17 साल की नेशनल लेवल की महिला शूटर के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के आरोप में नेशनल शूटिंग कोच अंकुश भारद्वाज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अंकुश भारद्वाज पर पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई एथलीट के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई एक विस्तृत शिकायत के बाद की गई।

एफआईआर में क्या

एफआईआर के अनुसार, यह घटना नई दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक नेशनल लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता के दौरान हुई। शिकायत में कहा गया है कि भारद्वाज ने कथित तौर पर फरीदाबाद के एक होटल के कमरे में शूटर के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के बहाने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। परिवार ने यह भी दावा किया कि एक और युवा शूटर के साथ भी समान व्यवहार हुआ था, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है।

कोच पर खिलाड़ी को धमकी देने का भी आरोप

एफआईआर में कहा गया है कि शुरुआत में खिलाड़ी को होटल की लॉबी में कोच से मिलने के लिए कहा गया था, लेकिन बाद में प्रदर्शन मूल्यांकन के बहाने उस पर कमरे में जाने का दबाव बनाया गया। कोच ने घटना के बारे में किसी को बताने पर उसका करियर बर्बाद करने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। बताया गया कि खिलाड़ी सदमे की हालत में होटल से निकली और बाद में पूरी घटना अपने परिवार को बताई।

शो-कॉज नोटिस भी किया जाएगा जारी

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ सचिव राजीव भाटिया ने कहा, 'हमने उन्हें निलंबित कर दिया है और हम शो-कॉज नोटिस जारी करेंगे। उन्हें नैतिक आधार पर सस्पेंड किया गया है। जब तक जांच पूरी नहीं होती, वे किसी कोचिंग गतिविधि से जुड़े नहीं रहेंगे।' उन्होंने यह भी बताया कि पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ की सिफारिश पर भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने उन्हें राष्ट्रीय कोच बनाया था।

Varun P. Nair Leads AyAm Group of Companies into a New Era of Integrated Growth and Purpose-Driven Hospitality

Kochi, Kerala — Varun P. Nair, Founder of the AyAm Group of Companies and Managing Director of AyAm Retreats Private Limited, continues to redefine the contours of modern entrepreneurship by blending strategic investment, hospitality innovation, and community-centric development. With over 17 years of diversified, hands-on experience across investment management, hospitality, trading, and strategic consulting, Varun has emerged as a respected business leader from Kerala with a national and global outlook.

Headquartered in Kochi, AyAm Group of Companies represents a multi-vertical ecosystem that integrates finance, technology, lifestyle ventures, and sustainable tourism. Under Varun P. Nair’s stewardship, the Group has steadily expanded its footprint, guided by a clear philosophy of transparency, performance, and long-term value creation.

One of the Group’s flagship ventures, AyAm Retreats Private Limited, stands out as a pioneering initiative in India’s hospitality and wellness landscape. Spearheaded by Varun, AyAm Retreats is Kerala’s first membership-driven retreat project, thoughtfully designed to combine pilgrim tourism, wellness living, cultural immersion, and community-based investment. The concept has resonated strongly with investors and patrons alike, offering a differentiated model that goes beyond conventional hospitality.

Today, AyAm Retreats has evolved into a growing network of curated retreat clusters across Kerala. Each cluster reflects a balance of spiritual ethos, premium experiences, and sustainable development practices. By aligning tourism with wellness and cultural heritage, the venture not only enhances guest experiences but also supports local economies and responsible tourism frameworks.

As founder and visionary leader of AyAm Group, Varun P. Nair plays a central role in shaping the organization’s long-term strategy. His core responsibilities span visionary leadership, strategic investments, brand architecture, and investor relations. He actively oversees expansion strategies across hospitality, finance, and digital innovation, ensuring that every venture under the AyAm umbrella adheres to high standards of governance and quality.

Varun is also known for developing transparent, performance-based investment models that emphasize trust and measurable returns. His approach to investor relations, both domestic and international, is rooted in compliance, clarity, and sustainable growth, making AyAm a trusted brand among a diverse investor community.

Beyond operations and finance, Varun has been instrumental in positioning AyAm as a brand synonymous with innovation, integrity, and experiential value. His emphasis on brand architecture ensures consistency across all ventures, reinforcing AyAm’s identity as a forward-looking yet value-driven enterprise.

Among his notable achievements, Varun founded AyAm Group and successfully scaled it into a diversified business house encompassing retreats, productions, trading, and consulting. He has also been recognized as a thought leader and motivational speaker, having addressed audiences at more than 20 educational institutions, where he shares insights on entrepreneurship, leadership, and strategic growth.

Academically, Varun holds a Bachelor of Technology in Computer Science Engineering and an MBA in Human Resource & Management, a combination that underpins his analytical mindset and people-centric leadership style.

In addition to his corporate roles, Varun P. Nair serves as the Chief Patron of Kailasam Global Trust, reflecting his commitment to community development and social impact. His personal outlook is defined by a rare blend of traditional values and modern business acumen. As a strategic thinker and community builder, he envisions AyAm Retreats as a platform for collective wealth creation, sustainable hospitality, and spiritually aligned growth.

While the current agenda remains firmly focused on strengthening the AyAm Group of Companies, Varun P. Nair’s role as the promoter and public face of the organization continues to gain prominence. His professional journey and insights are shared through platforms such as LinkedIn, Facebook, and Instagram, where he engages with entrepreneurs, investors, and the wider business community.

With a clear vision and disciplined execution, Varun P. Nair is steering AyAm Group toward a future where business success is measured not only by growth, but by purpose, sustainability, and shared prosperity.

To know more, visit https://www.instagram.com/varunpnair/

नेशनल हेराल्ड केस: राहुल-सोनिया की मुश्किलें बढ़ीं, ईडी की याचिका पर कोर्ट ने जारी की नोटिस

#rahulgandhisoniagandhitroubleincreasesinnationalherald_case

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य आरोपियों को नोटिस जारी किया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग शिकायत पर ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें राउज एवेन्यू कोर्ट ने शिकायत का संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था।

Image 2Image 3

ईडी की तरफ से नेशनल हेराल्ड मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी।अब दिल्ली हाई कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित और लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी की याचिका मंजूर करते हुए 12 मार्च 2026 को सुनवाई की अगली ताीख दी है। हाईकोर्ट में ईडी ने 16 दिसंबर के ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें कहा गया था कि एजेंसी की शिकायत पर संज्ञान लेना कानूनन अस्वीकार्य है, क्योंकि यह किसी एफआईआर पर आधारित नहीं है।

क्या कहा था निचली अदालत ने

विशेष जज विशाल गोगने ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को खारिज करते हुए कहा था कि गांधी परिवार पुलिस की एफआईआर पाने का हकदार नहीं। दरअसल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गांधी परिवार को नेशनल हेराल्ड मामले में एफआईआर की प्रति देने का निर्देश दिया था। विशेष जज ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले को चुनौती वाली दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश सुनाया। जज ने हालांकि कि कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपियों को यह सूचना दी जा सकती है कि एफआईआर दर्ज की है।

क्या है मामला?

ईडी ने चार्जशीट में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा व दिवंगत पार्टी नेताओं मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीस के साथ एक निजी कंपनी यंग इंडियन पर साजिश रचने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेट (एजेएल) की करीब 2000 रुपये की संपत्ति अर्जित की। एजेएल नेशनल हेराल्ड समाचारपत्र प्रकाशित करती है। ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि यंग इंडियन में गांधी परिवार के पास 76 फीसदी शेयर हैं, जिसने 90 करोड़ रुपये कर्ज के बदले एजेएल की संपत्तियों पर धोखाधड़ी से कब्जा किया था। ईडी ने इस मामले में कथित अपराध से प्राप्त धनराशि 988 करोड़ रुपये से अधिक आंकी है।

नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को बड़ी राहत, कोर्ट का ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार

#nationalheraldcasereliefgandhi_family

Image 2Image 3

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया। सोनिया और राहुल पर एसोसिएट्स जर्नल लिमिटेड (एजेएल) के अंतर्गत आने वाली 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति को हड़पने का आरोप था।

राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) विशाल गोगने ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत दायर यह शिकायत सुनवाई योग्य नहीं है, क्योंकि यह मामला किसी एफआईआर पर आधारित नहीं, बल्कि एक निजी शिकायत से जुड़ा है। कानून के तहत ऐसी स्थिति में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर संज्ञान लेना उचित नहीं है।

कोर्ट ने क्या कहा?

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून की धारा 3 के तहत परिभाषित और धारा 4 के तहत दंडनीय मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध की जांच और अभियोजन, तब तक कायम नहीं रह सकता जब तक संबंधित अपराध पर एफआईआर दर्ज न हो या वह अपराध कानून की अनुसूची में शामिल न हो। इसी आधार पर अदालत ने ईडी की शिकायत को खारिज कर दिया।

कोर्ट की अहम टिप्पणी

कोर्ट ने यह भी कहा कि चूंकि अब दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, इसलिए ईडी द्वारा आरोपों के गुण-दोष (मेरिट्स) पर दी गई दलीलों पर फैसला करना फिलहाल जल्दबाजी और अनुचित होगा। अदालत ने साफ कहा, 'धारा 3 के तहत परिभाषित और धारा 4 के तहत दंडनीय अपराध का संज्ञान लेने से इनकार किया जाता है। शिकायत खारिज की जाती है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा- सत्य की जीत

कोर्ट के फैसले को कांग्रेस नेताओं ने इसे सत्य की जीत करार दे दिया। कांग्रेस अपने आधिकारिक एक्स खाते से एक पोस्ट में लिखा, सत्य की जीत हुई है। (नरेंद्र) मोदी सरकार की बदनीयत और गैरकानूनी तरीके से की गई कार्रवाई पूरी तरह से बेनकाब हो गई है। माननीय अदालत ने यंग इंडियन मामले में कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को अवैध और दुर्भावना से ग्रसित पाया है। कोर्ट ने फैसला दिया है कि ईडी का मामला क्षेत्राधिकार से बाहर है, उसके पास कोई प्राथमिकी नहीं है जिसके बिना कोई मामला ही नहीं बनता।

राहलु-सोनिया गांधी पर क्या है आरोप?

देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने 20 नवंबर 1937 को एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड यानी एजेएल का गठन किया था। भले ही एजेएल के गठन में पं. जवाहर लाल नेहरू की भूमिका थी, लेकिन इसपर मालिकाना हक कभी भी उनका नहीं रहा। यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड एक नॉन-प्रॉफिट कंपनी है, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी की 38-38 फीसदी हिस्सेदारी है। आरोप यह लगाए गए कि इस कंपनी के जरिए एजेएल का कर्ज महज 50 लाख रुपये में अपने नाम कर लिया गया और बदले में एजेएल की करीब 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों पर नियंत्रण हासिल कर लिया गया। यही आरोप आगे चलकर राजनीतिक विवाद और कानूनी लड़ाई का आधार बने।

मोदी सरकार मनरेगा की जगह ला रही नया कानून, सांसदों को बांटी गई बिल की कॉपियां*

#parliamentbillvbgramgyojana125dayjobguaranteereplacemgnrega

यूपीए सरकार मनरेगा कानून लेकर आई थी, जिसमें ग्रामीण परिवारों को हर साल 100 दिन के रोगार की गारंटी देता है। केंद्र सरकार अब मनरेगा की जगह नया कानून 'विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)' बिल 2025 यानी विकसित भारत-जी राम जी योजना (VB-G RAM G) लाने की तैयारी में है। इसको लेकर सरकार ने लोकसभा सदस्यों को एक बिल का ड्राफ्ट भेजा है।

Image 2Image 3

नए विधेयक में 125 दिनों के रोजगार का प्रावधान

नए विधेयक के तहत ग्रामीण भारत को वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के राष्ट्रीय विजन के अनुरूप आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें प्रत्येक ग्रामीण परिवार को, जिसके वयस्क सदस्य अकुशल शारीरिक श्रम करने के लिए तैयार हों, हर वित्तीय वर्ष में 125 दिनों के रोजगार की वैधानिक गारंटी देने का प्रावधान होगा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सशक्तिकरण, विकास, विभिन्न योजनाओं के आपसी समन्वय और संतृप्ति के जरिए समृद्ध और मजबूत ग्रामीण भारत के निर्माण पर जोर दिया जाएगा।

योजनाओं में मजबूती लाना जरूरी- शिवराज सिंह चौहान

ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिल के बारे में बताते हुए कहा कि मनरेगा ने पिछले 20 सालों में ग्रामीण परिवारों को गारंटी वाली मजदूरी वाला रोजगार दिया है। हालांकि, उन्होंने कहा, सामाजिक सुरक्षा उपायों की व्यापक कवरेज और प्रमुख सरकारी योजनाओं के सैचुरेशन ओरिएंटेड इम्प्लीमेंटेशन से ग्रामीण इलाकों में हुए महत्वपूर्ण सामाजिक आर्थिक बदलावों को देखते हुए इसमें और मजबूती लाना जरूरी हो गया है। मंत्री ने कहा कि जहां मनरेगा का फोकस आजीविका सुरक्षा बढ़ाने के लक्ष्य पर था, वहीं नया बिल कहता है कि इसका मकसद समृद्ध और मज़बूत ग्रामीण भारत के लिए सशक्तिकरण, विकास, तालमेल और सैचुरेशन को बढ़ावा देना है और यह सार्वजनिक कार्यों के ज़रिए सशक्तिकरण, विकास, तालमेल और सैचुरेशन पर जोर देता है, जो मिलकर विकसित भारत नेशनल रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर स्टैक बनाते हैं।

यूपीए सरकार लाई थी मनरेगा कानून

बता दें, मनरेगा का पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act) है। यह अधिनियम यूपीए सरकार की ओर से 2005 में भारतीय संसद में पेश हुआ था। इसका तब मूल नाम NREGA था, जिसे 2009 में महात्मा गांधी के नाम पर MGNREGA कर दिया गया। 1 अप्रैल 2008 तक इसे पूरे देश के सभी जिलों में विस्तारित कर दिया गया, जिससे ग्रामीण इलाकों में लोगों को 100 दिना का गारंटी रोजगार मिला।

नितिन नबीन ने बने बीजेपी के सबसे युवा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाने बीजेपी ने क्या दिया संदेश?

#nitin _

Image 2Image 3

भारतीय जनता पार्टी बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट) नियुक्त किया है। यह फैसला पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा मंजूर किया गया है और वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) अरुण सिंह द्वारा जारी आदेश से यह निर्णय सार्वजनिक किया गया है।

14 जनवरी के बाद नितिन नवीन के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा हो सकती है। ऐसे में वो बीजेपी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। अगले साल जनवरी में जब वे राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे, तब उनकी उम्र केवल साढ़े 45 साल रहेगी। इससे पहले अमित शाह 49 वर्ष की उम्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे, जबकि नितिन गडकरी ने 52 साल की उम्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला था।

युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का संकेत

नितिन नवीन को फिलहाल जेपी नड्डा की जगह पार्टी की कमान सौंपी गई है। नितिन को इतनी बड़ी जिम्मेदारी यूं ही नहीं सौंपी। नितिन नबीन दिल्ली के जमे-जमाए राजनीतिक गलियारों का हिस्सा बने बिना शीर्ष संगठनात्मक पद संभालने जा रहे हैं। जाहिर है वर्षों से दिल्ली में संगठन से लेकर सरकार में जमें भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल जैसों के बजाए कम उम्र और दिल्ली के बाहर के नेता का चयन मौजूदा पीढ़ी के लिए भी संदेश है कि अब सरकार और संगठन में बड़े बदलाव होंगे और नई पीढ़ी आगे आएगी। यानी 45 वर्ष के नितिन नबीन का यह प्रमोशन युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का संकेत है

नितिन नवीन पर भरोसे की वजह?

अब सवाल उठ रहा है, क्या वे अगले पूर्णकालिक अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं? नितिन नवीन का बीजेपी में सफर संघर्षपूर्ण और तेजी से ऊपर उठने वाला रहा है। पार्टी ने उन्हें हमेशा महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं जो उनकी संगठनात्मक क्षमता और चुनावी सफलता का प्रमाण हैं। वे दो बार राष्ट्रीय महामंत्री (युवा मोर्चा) रह चुके हैं जहां उन्होंने युवाओं को पार्टी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। बिहार में वे प्रदेश अध्यक्ष (युवा मोर्चा) के रूप में सक्रिय रहे, जिससे राज्य स्तर पर बीजेपी की युवा शाखा मजबूत हुई। इसके अतिरिक्त वे सिक्किम के प्रभारी और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के प्रभारी के रूप में भी काम कर चुके हैं जहां उन्होंने पूर्वोत्तर और मध्य भारत में पार्टी का विस्तार किया।

दिल्ली-एनसीआर में धुंध और जहरीली हवा की मार, कई इलाकों में 500 पहुंचा AQI

#pollutionhavocinnationalcapital

Image 2Image 3

दिल्ली-एनसीआर लगातार कई दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहा है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) के 480 से 500 के पार हुंच गया है। जिससे लोगों का बुरा हाल हो गया है।

गैस चैंबर बनी दिल्ली-एनसीआर

धीमी हवा और खराब मौसम के कारण दिल्ली लगातार तीसरे दिन गंभीर प्रदूषण की चपेट में है, जिससे पूरा शहर गैस चैंबर जैसा बन गया। राजधानी में औसत एक्यूआई 456 दर्ज किया गया, जबकि कई इलाकों में यह 480 से 500 तक पहुंच गया है। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में भी कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है।

दिल्ली एनसीआर में GRAP 4 तत्काल प्रभाव से लागू

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने विकराल रूप ले लिया है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में AQI 500 का आंकड़ा पार कर चुका है। इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP का सबसे सख्त चरण यानी स्टेज-4 लागू कर दिया है। ये नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

जिला प्रशासन का स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

इस ‘दमघोंटू’ हवा और जहरीले धुएं की चादर के बीच बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों की स्थिति को लेकर अभिभावकों और छात्रों में बनी अनिश्चितता को दूर करते हुए स्पष्ट किया गया कि अब फिजिकल क्लासेस को स्थगित करके ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड में पढ़ाई करवाई जाएगी। जहां कक्षा 5वीं तक के छात्रों के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन पढ़ाई का आदेश दिया गया है, वहीं हायर क्लासेस के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू किया गया है। यह फैसला लाखों छात्रों को जहरीली हवा के सीधे संपर्क से बचाने के लिए लिया गया है।

राहत के नहीं आसार

दिल्ली में हवा की रफ्तार आमतौर पर दस किलोमीटर प्रति घंटे से कम है। साथ ही ठंड बढ़ने से प्रदूषण के कण ज्यादा देर तक वायुमंडल में बने हुए हैं। विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन-चार दिनों के बीच दिल्ली के लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

घने कोहरे से उड़ानों पर असर

दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे की मार का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी कोहरा होने की वजह से फ्लाइट की उड़ानों में देरी हुई है। ज्यादा घने कोहरे में फ्लाइट लैंडिंग में भी समस्या आई है। सुबह 9.30 बजे तक की जानकारी के अनुसार, 40 फ्लाइटें कैंसिल की गई हैं और चार को दूसरे हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया है। इसको देखते हुए इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है। देश की तीनों बड़ी एयरलाइनों ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि कोहरे के कारण हवाई उड़ानों पर असर पड़ा है। हम मौसम पर नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षित हवाई परिचालन के लिहाज से हरसंभव कदम उठा रहे हैं।

FSM x GSG Band-It 2025 Sees Nationwide Participation; Grand Finale Scheduled for January 15, 2026

Mumbai, India Band-It 2025, supported by Furtados School of Music, India’s largest inter-school performing arts competition, wrapped up its regional rounds across 11 locations nationwide, leaving behind a trail of energy, talent, and memorable performances. Organised in collaboration with Global Schools Group, the event brought together young performers from across the country, giving students a vibrant, professional platform to express themselves through music, dance, and speech & drama.From powerful performances to moments of confidence and creativity on stage, Band-It 2025 celebrated the joy of performing and the passion of young talent in its truest form.

The Band-It 2025 regional rounds were conducted across Mumbai, Pune, Noida, Udaipur, Bengaluru, Hyderabad, Chennai, Madurai, Kolkata, Nagpur, and Ahmedabad, witnessing enthusiastic participation from leading institutions such as the Narayana Group of Schools, National Hill View Public School, Ryan International School, JBCN, along with several other schools across the country.

Hundreds of young performers participated across categories including Solo Singing, Solo Instrument, Solo Dance, Speech & Drama, Choirs, and Bands. Their performances transformed the regional rounds into a dynamic celebration of creativity, confidence, and the rich diversity of India’s performing arts talent.

One of the key highlights of this year’s regional rounds was the strong participation and standout performances by students from GSG partner schools—including Witty International School, Glendale Academy, Vikaasa Group, One World International School, and Global Indian International School—who even emerged as winners across multiple categories. These achievements reflect GSG’s vision of nurturing young talent through structured exposure and professional performance opportunities, a vision that aligns seamlessly with FSM’s mission to promote artistic excellence. Together, GSG and FSM are all set to provide students with a credible, industry-ready platform that not only showcases their skills but also builds confidence and supports their creative growth.

For many students, the regional rounds marked an important milestone in their Band-It journey—offering a first opportunity to perform on a professional stage before experienced jury members and live audiences. From emotionally expressive vocal performances and technically refined instrumental pieces to powerful dance routines and confident speech & drama presentations, the regional rounds showcased not just talent, but also discipline, preparation, and artistic depth.

Band-It’s distinctive focus on learning beyond competition continued to be a defining feature of the event. Participants received constructive feedback from expert jury members, helping them gain insights into technique, stage presence, and performance maturity. Parents and educators alike appreciated Band-It’s emphasis on confidence-building, artistic growth, and experiential learning rather than competition alone.

Speaking on the success of the regionals, the organising team shared, “Band-It is designed to be a journey of growth for students. The regional rounds are not just qualifiers—they are experiences that shape confidence, discipline, and a lifelong connection with the performing arts.”

Winners and shortlisted participants from the regional rounds are all set to advance to the highly anticipated FSM x GSG Band-It 2025 Grand Finale, scheduled to take place on 15th January 2026 at St. Andrews Auditorium, Mumbai. The Grand Finale promises to be a mega celebration of talent, bringing together the best performers from across India on one prestigious stage.

Adding to the excitement, the Grand Finale will feature celebrity appearances by Sanam Puri and his band, one of India’s most popular independent music acts. Known for their strong youth connect and musical excellence, Sanam’s presence is expected to inspire young performers and elevate the finale into a truly memorable experience.

Now in its 9th edition, Band-It has inspired and empowered over 20,000 students across India, growing steadily into a nationally recognised performing arts platform. Supported by Furtados’ 150+ years of legacy in music education and instruments, the successful completion of the Band-It 2025 regional rounds celebrates the passion, hard work, and remarkable talent of young performers from across the country. More than a competition, Band-It continues to open doors—offering students valuable exposure, confidence, and meaningful national-level opportunities in the performing arts.

बीजेपी अध्यक्ष के लिए नितिन नवीन ने किया नामांकन, जानें क्या होगी आगे की प्रकिया?

#nitinnabinnominationnationalpresident

Image 2Image 3

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आधिकारिक तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके नामांकन के प्रस्तावक के रूप में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल रहे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान बीजेपी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विभिन्न राज्यों के पार्टी अध्यक्ष, सांसद और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन दोपहर 2 बजे किया गया। पूरी चुनाव प्रक्रिया देश की राजधानी में पार्टी हेडक्वार्टर में हुई।नामांकन पेपर की जांच नामांकन फाइल करने की विंडो बंद होने के तुरंत बाद, शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच होगी।

कल होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का शपथ ग्रहण

पार्टी सूत्रों के अनुसार, नितिन नवीन को निर्विरोध भारतीय जनता पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना तय है। वे कल सुबह 11:30 बजे औपचारिक रूप से अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री मौजूद रहेंगे।

कैसे होता है राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव एक इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए होता है, जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के साथ-साथ राज्य परिषदों के प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं। पार्टी के संविधान में संगठन के सबसे बड़े पद के लिए उम्मीदवारों के लिए साफ योग्यता के नियम बताए गए हैं। एक उम्मीदवार को किसी राज्य के इलेक्टोरल कॉलेज के कम से कम 20 सदस्यों द्वारा प्रस्तावित किया जाना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार ने एक सक्रिय पार्टी सदस्य के तौर पर कम से कम चार कार्यकाल पूरे किए हों और भाजपा में कम से कम 15 साल की लगातार सदस्यता हो।

नितिन नवीन आज भाजपा अध्यक्ष पद के लिए करेंगे नामांकन, निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना

#bjpnationalpresidentelectionnitinnabinnomination

Image 2Image 3

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। सोमवार 19 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नवीन के निर्विरोध सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बनने की संभावना है।

सभी राज्यों से मांगे गए प्रस्ताव

नितिन नवीन के नामांकन में सभी राज्यों से एक-एक प्रस्ताव मंगाया गया है। राज्यों के अलावा नितिन नवीन के प्रस्तावक के रूप में बीजेपी संसदीय दल की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह सरीखे पार्टी के प्रमुख नेता भी होंगे।

निर्विरोध चुने जाने की संभावना

पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने की संभावना है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी नेतृत्व इस पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन कर रहा है।

दो बजे से चार बजे तक होगा नामांकन

भाजपा के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, इस पद के लिए नामांकन सोमवार को अपराह्न दो बजे से चार बजे तक दाखिल किए जाएंगे। चुनाव की प्रक्रिया बीजेपी मुख्यालय में पूरी कराई जाएगी। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले दिन नए पार्टी अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी।

कल होगा नाम का औपचारिक ऐलान

20 जनवरी को औपचारिक रूप से नितिन नवीन की अध्यक्ष के रूप में घोषणा कर दी जाएगी। 20 जनवरी को इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत सभी वरिष्ठ नेता, सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे।

भाजपा में कैसे होता है राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पार्टी की राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषदों के प्रतिनिधियों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है। इस प्रक्रिया की देखरेख पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाती है। भाजपा के संविधान के अनुसार, किसी राज्य के निर्वाचक मंडल के कोई भी 20 सदस्य संयुक्त रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ऐसे व्यक्ति का नाम प्रस्तावित कर सकते हैं, जो चार कार्यकाल तक सक्रिय सदस्य रहा हो और जिसकी सदस्यता के पंद्रह वर्ष पूरे हो चुके हों। पार्टी संविधान के मुताबिक ऐसा संयुक्त प्रस्ताव कम से कम पांच राज्यों से आना चाहिए जहां राष्ट्रीय परिषद के लिए चुनाव संपन्न हो चुके हैं।

नाबालिग शूटर से यौन शोषण, नेशनल कोच अंकुश भारद्वाज सस्पेंड, NRAI ने किया निलंबित

#nationalshootingcoachsuspendedafterallegedsexual_assault

Image 2Image 3

नेशनल पिस्टल कोच अंकुश भारद्वाज पर 17 साल की नेशनल लेवल की महिला निशानेबाज खिलाड़ी के साथ यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है। इस खबर के सामने आते ही नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने एक नाबालिग खिलाड़ी के साथ कथित यौन दुराचार के गंभीर आरोपों के बाद नेशनल शूटिंग कोच अंकुश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद के एक होटल में 17 साल की नेशनल लेवल की महिला शूटर के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के आरोप में नेशनल शूटिंग कोच अंकुश भारद्वाज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अंकुश भारद्वाज पर पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई एथलीट के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई एक विस्तृत शिकायत के बाद की गई।

एफआईआर में क्या

एफआईआर के अनुसार, यह घटना नई दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक नेशनल लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता के दौरान हुई। शिकायत में कहा गया है कि भारद्वाज ने कथित तौर पर फरीदाबाद के एक होटल के कमरे में शूटर के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के बहाने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। परिवार ने यह भी दावा किया कि एक और युवा शूटर के साथ भी समान व्यवहार हुआ था, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है।

कोच पर खिलाड़ी को धमकी देने का भी आरोप

एफआईआर में कहा गया है कि शुरुआत में खिलाड़ी को होटल की लॉबी में कोच से मिलने के लिए कहा गया था, लेकिन बाद में प्रदर्शन मूल्यांकन के बहाने उस पर कमरे में जाने का दबाव बनाया गया। कोच ने घटना के बारे में किसी को बताने पर उसका करियर बर्बाद करने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। बताया गया कि खिलाड़ी सदमे की हालत में होटल से निकली और बाद में पूरी घटना अपने परिवार को बताई।

शो-कॉज नोटिस भी किया जाएगा जारी

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ सचिव राजीव भाटिया ने कहा, 'हमने उन्हें निलंबित कर दिया है और हम शो-कॉज नोटिस जारी करेंगे। उन्हें नैतिक आधार पर सस्पेंड किया गया है। जब तक जांच पूरी नहीं होती, वे किसी कोचिंग गतिविधि से जुड़े नहीं रहेंगे।' उन्होंने यह भी बताया कि पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ की सिफारिश पर भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने उन्हें राष्ट्रीय कोच बनाया था।

Varun P. Nair Leads AyAm Group of Companies into a New Era of Integrated Growth and Purpose-Driven Hospitality

Kochi, Kerala — Varun P. Nair, Founder of the AyAm Group of Companies and Managing Director of AyAm Retreats Private Limited, continues to redefine the contours of modern entrepreneurship by blending strategic investment, hospitality innovation, and community-centric development. With over 17 years of diversified, hands-on experience across investment management, hospitality, trading, and strategic consulting, Varun has emerged as a respected business leader from Kerala with a national and global outlook.

Headquartered in Kochi, AyAm Group of Companies represents a multi-vertical ecosystem that integrates finance, technology, lifestyle ventures, and sustainable tourism. Under Varun P. Nair’s stewardship, the Group has steadily expanded its footprint, guided by a clear philosophy of transparency, performance, and long-term value creation.

One of the Group’s flagship ventures, AyAm Retreats Private Limited, stands out as a pioneering initiative in India’s hospitality and wellness landscape. Spearheaded by Varun, AyAm Retreats is Kerala’s first membership-driven retreat project, thoughtfully designed to combine pilgrim tourism, wellness living, cultural immersion, and community-based investment. The concept has resonated strongly with investors and patrons alike, offering a differentiated model that goes beyond conventional hospitality.

Today, AyAm Retreats has evolved into a growing network of curated retreat clusters across Kerala. Each cluster reflects a balance of spiritual ethos, premium experiences, and sustainable development practices. By aligning tourism with wellness and cultural heritage, the venture not only enhances guest experiences but also supports local economies and responsible tourism frameworks.

As founder and visionary leader of AyAm Group, Varun P. Nair plays a central role in shaping the organization’s long-term strategy. His core responsibilities span visionary leadership, strategic investments, brand architecture, and investor relations. He actively oversees expansion strategies across hospitality, finance, and digital innovation, ensuring that every venture under the AyAm umbrella adheres to high standards of governance and quality.

Varun is also known for developing transparent, performance-based investment models that emphasize trust and measurable returns. His approach to investor relations, both domestic and international, is rooted in compliance, clarity, and sustainable growth, making AyAm a trusted brand among a diverse investor community.

Beyond operations and finance, Varun has been instrumental in positioning AyAm as a brand synonymous with innovation, integrity, and experiential value. His emphasis on brand architecture ensures consistency across all ventures, reinforcing AyAm’s identity as a forward-looking yet value-driven enterprise.

Among his notable achievements, Varun founded AyAm Group and successfully scaled it into a diversified business house encompassing retreats, productions, trading, and consulting. He has also been recognized as a thought leader and motivational speaker, having addressed audiences at more than 20 educational institutions, where he shares insights on entrepreneurship, leadership, and strategic growth.

Academically, Varun holds a Bachelor of Technology in Computer Science Engineering and an MBA in Human Resource & Management, a combination that underpins his analytical mindset and people-centric leadership style.

In addition to his corporate roles, Varun P. Nair serves as the Chief Patron of Kailasam Global Trust, reflecting his commitment to community development and social impact. His personal outlook is defined by a rare blend of traditional values and modern business acumen. As a strategic thinker and community builder, he envisions AyAm Retreats as a platform for collective wealth creation, sustainable hospitality, and spiritually aligned growth.

While the current agenda remains firmly focused on strengthening the AyAm Group of Companies, Varun P. Nair’s role as the promoter and public face of the organization continues to gain prominence. His professional journey and insights are shared through platforms such as LinkedIn, Facebook, and Instagram, where he engages with entrepreneurs, investors, and the wider business community.

With a clear vision and disciplined execution, Varun P. Nair is steering AyAm Group toward a future where business success is measured not only by growth, but by purpose, sustainability, and shared prosperity.

To know more, visit https://www.instagram.com/varunpnair/

नेशनल हेराल्ड केस: राहुल-सोनिया की मुश्किलें बढ़ीं, ईडी की याचिका पर कोर्ट ने जारी की नोटिस

#rahulgandhisoniagandhitroubleincreasesinnationalherald_case

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य आरोपियों को नोटिस जारी किया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग शिकायत पर ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें राउज एवेन्यू कोर्ट ने शिकायत का संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था।

Image 2Image 3

ईडी की तरफ से नेशनल हेराल्ड मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी।अब दिल्ली हाई कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित और लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी की याचिका मंजूर करते हुए 12 मार्च 2026 को सुनवाई की अगली ताीख दी है। हाईकोर्ट में ईडी ने 16 दिसंबर के ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें कहा गया था कि एजेंसी की शिकायत पर संज्ञान लेना कानूनन अस्वीकार्य है, क्योंकि यह किसी एफआईआर पर आधारित नहीं है।

क्या कहा था निचली अदालत ने

विशेष जज विशाल गोगने ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को खारिज करते हुए कहा था कि गांधी परिवार पुलिस की एफआईआर पाने का हकदार नहीं। दरअसल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गांधी परिवार को नेशनल हेराल्ड मामले में एफआईआर की प्रति देने का निर्देश दिया था। विशेष जज ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले को चुनौती वाली दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश सुनाया। जज ने हालांकि कि कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपियों को यह सूचना दी जा सकती है कि एफआईआर दर्ज की है।

क्या है मामला?

ईडी ने चार्जशीट में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा व दिवंगत पार्टी नेताओं मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीस के साथ एक निजी कंपनी यंग इंडियन पर साजिश रचने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेट (एजेएल) की करीब 2000 रुपये की संपत्ति अर्जित की। एजेएल नेशनल हेराल्ड समाचारपत्र प्रकाशित करती है। ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि यंग इंडियन में गांधी परिवार के पास 76 फीसदी शेयर हैं, जिसने 90 करोड़ रुपये कर्ज के बदले एजेएल की संपत्तियों पर धोखाधड़ी से कब्जा किया था। ईडी ने इस मामले में कथित अपराध से प्राप्त धनराशि 988 करोड़ रुपये से अधिक आंकी है।

नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को बड़ी राहत, कोर्ट का ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार

#nationalheraldcasereliefgandhi_family

Image 2Image 3

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया। सोनिया और राहुल पर एसोसिएट्स जर्नल लिमिटेड (एजेएल) के अंतर्गत आने वाली 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति को हड़पने का आरोप था।

राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) विशाल गोगने ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत दायर यह शिकायत सुनवाई योग्य नहीं है, क्योंकि यह मामला किसी एफआईआर पर आधारित नहीं, बल्कि एक निजी शिकायत से जुड़ा है। कानून के तहत ऐसी स्थिति में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर संज्ञान लेना उचित नहीं है।

कोर्ट ने क्या कहा?

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून की धारा 3 के तहत परिभाषित और धारा 4 के तहत दंडनीय मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध की जांच और अभियोजन, तब तक कायम नहीं रह सकता जब तक संबंधित अपराध पर एफआईआर दर्ज न हो या वह अपराध कानून की अनुसूची में शामिल न हो। इसी आधार पर अदालत ने ईडी की शिकायत को खारिज कर दिया।

कोर्ट की अहम टिप्पणी

कोर्ट ने यह भी कहा कि चूंकि अब दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, इसलिए ईडी द्वारा आरोपों के गुण-दोष (मेरिट्स) पर दी गई दलीलों पर फैसला करना फिलहाल जल्दबाजी और अनुचित होगा। अदालत ने साफ कहा, 'धारा 3 के तहत परिभाषित और धारा 4 के तहत दंडनीय अपराध का संज्ञान लेने से इनकार किया जाता है। शिकायत खारिज की जाती है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा- सत्य की जीत

कोर्ट के फैसले को कांग्रेस नेताओं ने इसे सत्य की जीत करार दे दिया। कांग्रेस अपने आधिकारिक एक्स खाते से एक पोस्ट में लिखा, सत्य की जीत हुई है। (नरेंद्र) मोदी सरकार की बदनीयत और गैरकानूनी तरीके से की गई कार्रवाई पूरी तरह से बेनकाब हो गई है। माननीय अदालत ने यंग इंडियन मामले में कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को अवैध और दुर्भावना से ग्रसित पाया है। कोर्ट ने फैसला दिया है कि ईडी का मामला क्षेत्राधिकार से बाहर है, उसके पास कोई प्राथमिकी नहीं है जिसके बिना कोई मामला ही नहीं बनता।

राहलु-सोनिया गांधी पर क्या है आरोप?

देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने 20 नवंबर 1937 को एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड यानी एजेएल का गठन किया था। भले ही एजेएल के गठन में पं. जवाहर लाल नेहरू की भूमिका थी, लेकिन इसपर मालिकाना हक कभी भी उनका नहीं रहा। यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड एक नॉन-प्रॉफिट कंपनी है, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी की 38-38 फीसदी हिस्सेदारी है। आरोप यह लगाए गए कि इस कंपनी के जरिए एजेएल का कर्ज महज 50 लाख रुपये में अपने नाम कर लिया गया और बदले में एजेएल की करीब 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों पर नियंत्रण हासिल कर लिया गया। यही आरोप आगे चलकर राजनीतिक विवाद और कानूनी लड़ाई का आधार बने।

मोदी सरकार मनरेगा की जगह ला रही नया कानून, सांसदों को बांटी गई बिल की कॉपियां*

#parliamentbillvbgramgyojana125dayjobguaranteereplacemgnrega

यूपीए सरकार मनरेगा कानून लेकर आई थी, जिसमें ग्रामीण परिवारों को हर साल 100 दिन के रोगार की गारंटी देता है। केंद्र सरकार अब मनरेगा की जगह नया कानून 'विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)' बिल 2025 यानी विकसित भारत-जी राम जी योजना (VB-G RAM G) लाने की तैयारी में है। इसको लेकर सरकार ने लोकसभा सदस्यों को एक बिल का ड्राफ्ट भेजा है।

Image 2Image 3

नए विधेयक में 125 दिनों के रोजगार का प्रावधान

नए विधेयक के तहत ग्रामीण भारत को वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के राष्ट्रीय विजन के अनुरूप आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें प्रत्येक ग्रामीण परिवार को, जिसके वयस्क सदस्य अकुशल शारीरिक श्रम करने के लिए तैयार हों, हर वित्तीय वर्ष में 125 दिनों के रोजगार की वैधानिक गारंटी देने का प्रावधान होगा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सशक्तिकरण, विकास, विभिन्न योजनाओं के आपसी समन्वय और संतृप्ति के जरिए समृद्ध और मजबूत ग्रामीण भारत के निर्माण पर जोर दिया जाएगा।

योजनाओं में मजबूती लाना जरूरी- शिवराज सिंह चौहान

ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिल के बारे में बताते हुए कहा कि मनरेगा ने पिछले 20 सालों में ग्रामीण परिवारों को गारंटी वाली मजदूरी वाला रोजगार दिया है। हालांकि, उन्होंने कहा, सामाजिक सुरक्षा उपायों की व्यापक कवरेज और प्रमुख सरकारी योजनाओं के सैचुरेशन ओरिएंटेड इम्प्लीमेंटेशन से ग्रामीण इलाकों में हुए महत्वपूर्ण सामाजिक आर्थिक बदलावों को देखते हुए इसमें और मजबूती लाना जरूरी हो गया है। मंत्री ने कहा कि जहां मनरेगा का फोकस आजीविका सुरक्षा बढ़ाने के लक्ष्य पर था, वहीं नया बिल कहता है कि इसका मकसद समृद्ध और मज़बूत ग्रामीण भारत के लिए सशक्तिकरण, विकास, तालमेल और सैचुरेशन को बढ़ावा देना है और यह सार्वजनिक कार्यों के ज़रिए सशक्तिकरण, विकास, तालमेल और सैचुरेशन पर जोर देता है, जो मिलकर विकसित भारत नेशनल रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर स्टैक बनाते हैं।

यूपीए सरकार लाई थी मनरेगा कानून

बता दें, मनरेगा का पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act) है। यह अधिनियम यूपीए सरकार की ओर से 2005 में भारतीय संसद में पेश हुआ था। इसका तब मूल नाम NREGA था, जिसे 2009 में महात्मा गांधी के नाम पर MGNREGA कर दिया गया। 1 अप्रैल 2008 तक इसे पूरे देश के सभी जिलों में विस्तारित कर दिया गया, जिससे ग्रामीण इलाकों में लोगों को 100 दिना का गारंटी रोजगार मिला।

नितिन नबीन ने बने बीजेपी के सबसे युवा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाने बीजेपी ने क्या दिया संदेश?

#nitin _

Image 2Image 3

भारतीय जनता पार्टी बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट) नियुक्त किया है। यह फैसला पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा मंजूर किया गया है और वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) अरुण सिंह द्वारा जारी आदेश से यह निर्णय सार्वजनिक किया गया है।

14 जनवरी के बाद नितिन नवीन के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा हो सकती है। ऐसे में वो बीजेपी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। अगले साल जनवरी में जब वे राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे, तब उनकी उम्र केवल साढ़े 45 साल रहेगी। इससे पहले अमित शाह 49 वर्ष की उम्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे, जबकि नितिन गडकरी ने 52 साल की उम्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला था।

युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का संकेत

नितिन नवीन को फिलहाल जेपी नड्डा की जगह पार्टी की कमान सौंपी गई है। नितिन को इतनी बड़ी जिम्मेदारी यूं ही नहीं सौंपी। नितिन नबीन दिल्ली के जमे-जमाए राजनीतिक गलियारों का हिस्सा बने बिना शीर्ष संगठनात्मक पद संभालने जा रहे हैं। जाहिर है वर्षों से दिल्ली में संगठन से लेकर सरकार में जमें भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल जैसों के बजाए कम उम्र और दिल्ली के बाहर के नेता का चयन मौजूदा पीढ़ी के लिए भी संदेश है कि अब सरकार और संगठन में बड़े बदलाव होंगे और नई पीढ़ी आगे आएगी। यानी 45 वर्ष के नितिन नबीन का यह प्रमोशन युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का संकेत है

नितिन नवीन पर भरोसे की वजह?

अब सवाल उठ रहा है, क्या वे अगले पूर्णकालिक अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं? नितिन नवीन का बीजेपी में सफर संघर्षपूर्ण और तेजी से ऊपर उठने वाला रहा है। पार्टी ने उन्हें हमेशा महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं जो उनकी संगठनात्मक क्षमता और चुनावी सफलता का प्रमाण हैं। वे दो बार राष्ट्रीय महामंत्री (युवा मोर्चा) रह चुके हैं जहां उन्होंने युवाओं को पार्टी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। बिहार में वे प्रदेश अध्यक्ष (युवा मोर्चा) के रूप में सक्रिय रहे, जिससे राज्य स्तर पर बीजेपी की युवा शाखा मजबूत हुई। इसके अतिरिक्त वे सिक्किम के प्रभारी और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के प्रभारी के रूप में भी काम कर चुके हैं जहां उन्होंने पूर्वोत्तर और मध्य भारत में पार्टी का विस्तार किया।

दिल्ली-एनसीआर में धुंध और जहरीली हवा की मार, कई इलाकों में 500 पहुंचा AQI

#pollutionhavocinnationalcapital

Image 2Image 3

दिल्ली-एनसीआर लगातार कई दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहा है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) के 480 से 500 के पार हुंच गया है। जिससे लोगों का बुरा हाल हो गया है।

गैस चैंबर बनी दिल्ली-एनसीआर

धीमी हवा और खराब मौसम के कारण दिल्ली लगातार तीसरे दिन गंभीर प्रदूषण की चपेट में है, जिससे पूरा शहर गैस चैंबर जैसा बन गया। राजधानी में औसत एक्यूआई 456 दर्ज किया गया, जबकि कई इलाकों में यह 480 से 500 तक पहुंच गया है। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में भी कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है।

दिल्ली एनसीआर में GRAP 4 तत्काल प्रभाव से लागू

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने विकराल रूप ले लिया है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में AQI 500 का आंकड़ा पार कर चुका है। इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP का सबसे सख्त चरण यानी स्टेज-4 लागू कर दिया है। ये नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

जिला प्रशासन का स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

इस ‘दमघोंटू’ हवा और जहरीले धुएं की चादर के बीच बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों की स्थिति को लेकर अभिभावकों और छात्रों में बनी अनिश्चितता को दूर करते हुए स्पष्ट किया गया कि अब फिजिकल क्लासेस को स्थगित करके ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड में पढ़ाई करवाई जाएगी। जहां कक्षा 5वीं तक के छात्रों के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन पढ़ाई का आदेश दिया गया है, वहीं हायर क्लासेस के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू किया गया है। यह फैसला लाखों छात्रों को जहरीली हवा के सीधे संपर्क से बचाने के लिए लिया गया है।

राहत के नहीं आसार

दिल्ली में हवा की रफ्तार आमतौर पर दस किलोमीटर प्रति घंटे से कम है। साथ ही ठंड बढ़ने से प्रदूषण के कण ज्यादा देर तक वायुमंडल में बने हुए हैं। विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन-चार दिनों के बीच दिल्ली के लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

घने कोहरे से उड़ानों पर असर

दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे की मार का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी कोहरा होने की वजह से फ्लाइट की उड़ानों में देरी हुई है। ज्यादा घने कोहरे में फ्लाइट लैंडिंग में भी समस्या आई है। सुबह 9.30 बजे तक की जानकारी के अनुसार, 40 फ्लाइटें कैंसिल की गई हैं और चार को दूसरे हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया है। इसको देखते हुए इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है। देश की तीनों बड़ी एयरलाइनों ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि कोहरे के कारण हवाई उड़ानों पर असर पड़ा है। हम मौसम पर नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षित हवाई परिचालन के लिहाज से हरसंभव कदम उठा रहे हैं।