पूरे बिहार से एक-एक घुसपैठिए को हम चुन-चुनकर निकालेंगे, सीमांचल से गरजे अमित शाह
#amitshahselectionrallyinbanmankhi_purnia
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पूर्णिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के महागठबंधन पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। अमित शाह ने कहा, हम घुसपैठियों को डिटेक्ट करेंगे, मतदाता सूची से डिलीट करेंगे और उनको डिपोर्ट करेंगे।
एनडीए पांच पांडवों की तरह- शाह
बनमनखी में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा है कि एनडीए पांच पांडवों की तरह है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में 160 से ज्यादा सीटों के साथ एनडीए की सरकार बनने वाली है। गृह मंत्री ने कहा कि आधे बिहार ने वोट डाल दिए हैं। पहले चरण के चुनाव में लालू यादव और राहुल गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बहुत आगे बढ़कर एक विकसित राज्य बनने जा रहा है।
घुसपैठियों को बचाने के लिए पदयात्रा
सीमांचल की राजधानी कहे जाने वाले पूर्णिया में गृह मंत्री अमित शाह ने घुसपैठियों को जमकर टारगेट किया। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को चुन चुन कर निकालेंगे। अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल बाबा ने कुछ महीने पहले बिहार में पदयात्रा निकाली। उन्होंने ये यात्रा किसानों, पिछड़ों या युवाओं के लिए नहीं बल्कि घुसपैठियों को बचाने के लिए निकाली।
घुसपैठियों को डिटेक्ट-डिलीट डिपोर्ट करेंगे- शाह
अमित शाह ने कहा कि घुसपैठिये लोग आपका हक छीन रहे हैं। सीमांचल में हमारे युवाओं की नौकरी छीनते हैं, आपके हिस्से का चावल छीनते हैं। अमित शाह ने कहा कि इन घुसपैठिये को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव यहां बसाना चाहते हैं। अमित शाह ने कहा, हम घुसपैठियों को डिटेक्ट करेंगे। मतदाता सूची से डिलीट करेंगे। सीमांचल की भूमि पर घुसपैठियों को डिपोर्ट करेंगे। घुसपैठियों की कब्जेवाली जमीन खाली करा कर गरीबों में बांट देंगे।
शाह ने जनता को किया सचेत
अमित शाह ने कहा कि थोड़ी सी गलती हुई तो जंगलराज वापस आ जाएगा। अमित शाह ने कहा कि दिनदहाड़े यहां पर एमएलए की हत्या हुई थी। नीतीश कुमार ने जंगलराज समाप्त कर दिया है। अब यह जंगलराज नए चेहरे के साथ, नए भेष बदलकर वापस आ रहा है। इसलिए कमल छाप पर बटन दबाइए और एनडीए को जिताने का काम कीजिए। गृह मंत्री ने कहा कि लालू की पार्टी शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दिया और शहाबुद्दीन के लिए अमर रहे का नारा लगाया। तेजस्वी यादव कान खोलकर सुन लो अब बिहार की धरती पर शहाबुद्दीन और ओसामा की जगह नहीं रही।



As India’s leading logistics and technology hub, Bengaluru with its enhanced connectivity through the Kuehne + Nagel air logistics gateway, Namma Metro Yellow Line, and emerging tech developments like Quantum City offers the ideal backdrop for innovation. Against this backdrop, the city is set to host Intralogistics & Warehousing Expo 2025 from 6–8 November 2025 at KTPO, Whitefield. Co-located with Material Handling Expo and E-Commerce Logistics Expo, the expo will bring together global and Indian leaders in automation, warehousing, logistics, and supply chain management to explore innovations shaping the industry’s future.

New Delhi, September 12, 2025




* रोजगार महाकुम्भ में चयनित 27 अभ्यर्थियों को विदेश जाने के लिए प्रदान किये गये आवश्यक अभिलेख



6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1