/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz s:ed
कैमरून में फंसे झारखंड के 17 मजदूर सुरक्षित घर लौटे, वतन वापसी से चेहरों पर आई मुस्कान

#17jharkhandlaborersstrandedincameroonreturnhomesafely

अफ्रीका के कैमरून में पिछले कई महीनों से फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूर आखिरकार सकुशल वतन लौट आए हैं। सोमवार को 19 में से 17 मजदूरों की घर वापसी हुई। उन्हें विदेश मंत्रालय और राज्य श्रम विभाग के हस्तक्षेप के बाद वापस लाया गया। जिससे परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आई।

19 में से 17 मजदूरों की सुरक्षित स्वदेश वापसी

विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद अफ्रीकी देश कैमरून में फंसे झारखंड के 19 में से 17 मजदूरों की सुरक्षित स्वदेश वापसी हो गयी है। ये मजदूर बोकारो और हजारीबाग जिले के रहने वाले हैं। सोमवार को सभी अपने घर पहुंच गये। बताया गया है कि दो अन्य मजदूरों की वापसी 26 अगस्त को होगी। ये मजदूर एक एजेंसी के जरिए कैमरून में बिजली ट्रांसमिशन का काम करने वाली ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड कंपनी में मजदूरी करने ले जाये गये थे।

कंपनी ने चार महीने से श्रमिकों को वेतन नहीं दिया

झारखंड प्रवासी प्रकोष्ठ की नियंत्रण कक्ष अधिकारी शिखा लाकड़ा ने बताया कि बोकारो और हजारीबाग जिलों से संबंधित ये मजदूर 19 कैमरून गए थे और वहां बिजली संचरण परियोजना से जुड़ी एक कंपनी में कार्यरत थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी ने चार महीने से उनका वेतन रोक दिया, जिससे वे आर्थिक संकट में आ गए।

सोशल मीडिया के जरिए लगाई थी मदद की गुहार

मजदूरों ने सोशल मीडिया में वीडियो संदेश साझा कर केंद्र एवं झारखंड सरकार से हस्तक्षेप और वतन वापसी कराने की गुहार लगायी थी। इसके बाद झारखंड सरकार के श्रम विभाग ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को पूरे मामले से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया था. मंत्रालय ने अफ्रीकी देश में स्थित दूतावास की मदद से मजदूरों की बकाया मजदूरी का भुगतान और उनकी स्वदेश वापसी सुनिश्चित करायी है

दो मजदूर आज लौटेंगे घर

सोमवार को घर लौटे मजदूरों में बोकारो के प्रेम टुडू, सिबोन टुडू, सोमर बेसरा, पुराण टुडू, रामजी हांसदा, विरवा हांसदा एवं महेन्द्र हांसदा और हजारीबाग के आघनू सोरेन, अशोक सोरेन, चेतलाल सोरेन, महेश मरांडी, रामजी मरांडी, लालचंद मुर्मू, फूलचंद मुर्मू, बुधन मुर्मू, जिबलाल मांझी, छोटन बासके और राजेंद्र किस्कू शामिल हैं। दो मजदूर हजारीबाग के फूलचंद मुर्मू और बोकारो के बबलू सोरेन 26 अगस्त को लौटेंगे।

दिल्ली में आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड, 13 ठिकानों पर छापेमारी

#edraidsaapleadersaurabh_bharadwaj

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह छापेमारी की है। यह कार्रवाई राजधानी में स्वास्थ्य ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में हुए कथित 5,590 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच से जुड़ी है। ईडी की टीमें सौरभ भारद्वाज के आवास समेत 13 ठिकानों पर रेड कर रही हैं।

संजय सिंह ने क्या कहा?

ईडी की रेड के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है और इसे झूठा और निराधार बताया है।आप नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी की छापेमारी पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दर्ज मामला झूठा और निराधार है। जिस समय ईडी ने मामला दर्ज किया था, उस समय वह मंत्री भी नहीं थे। आप नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करना और उन्हें जेल में डालना मोदी सरकार की नीति है। यह सभी आप नेताओं को एक-एक करके परेशान करने और जेल में डालने के लिए किया जा रहा है। पीएम मोदी की फर्जी डिग्री से ध्यान हटाने के लिए छापेमारी की जा रही है। पीएम मोदी की फर्जी डिग्री पर चर्चा होने से रोकने के लिए ईडी ने छापेमारी की है। 

आतिशी क्या बोलीं?

वहीं, दिल्ली की पूर्व सीएम और आप नेता आतिशी ने कहा, आज सौरभ जी के यहाँ रेड क्यों हुई? क्योंकि पूरे देश में मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं, क्या मोदी जी की डिग्री फर्जी है? इस चर्चा से ध्यान हटाने के लिए ही रेड डाली गई है। जिस समय का केस बताया जा रहा है, उस समय सौरभ जी मंत्री भी नहीं थे। यानी पूरा केस ही झूठा है। सत्येंद्र जी को भी तीन साल जेल में रखकर आखिरकार CBI/ED को क्लोज़र रिपोर्ट देनी पड़ी। इससे साफ़ है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगाए गए सारे केस सिर्फ झूठे और राजनीति से प्रेरित हैं।

जून 2024 में दर्ज हा था केस

इस मामले में जून 2024 में दिल्ली की एंटी-करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने केस दर्ज किया था। एसीबी का आरोप था कि आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान अस्पतालों और आईसीयू इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं और फंड की हेराफेरी हुई। जांच में यह भी पाया गया कि 2018-19 में मंजूर किए गए 24 अस्पताल प्रोजेक्ट समय पर पूरे नहीं हुए। 6 महीने में आईसीयू अस्पताल तैयार करने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक केवल 50 फीसदी काम ही पूरा हुआ है, जबकि 800 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके हैं।

सौरभ भारद्वाज के साथ सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप

इस मामले की शुरुआत अगस्त 2024 में तब हुई जब दिल्ली विधानसभा में उस समय के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उन्होंने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए थे। विजेंद्र गुप्ता का कहना था कि दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य परियोजनाओं में सुनियोजित हेराफेरी की, सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया और निजी ठेकेदारों के साथ मिलीभगत की। फिलहाल ईडी इस पूरे घोटाले की तहकीकात कर रही है और सौरभ भारद्वाज तथा सत्येंद्र जैन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

अभियान चलाकर देवरिया में लम्पी का लगा टीका

देवरिया। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान में पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे खुरपका मुंहपका एवं लम्पी टीकाकरण कार्यक्रम में पशुधन प्रसार अधिकारी पियूष श्रीवास्तव,पैरावेट मनोज कुमार एवं रमेशचंद्र द्वारा सदर विकास खंड के ग्राम सहजौली,फुलवरिया,हाटा,बैरोना,चन्दौली व इजरही में 2100 पशुओं को टीका लगाया गया। देवरिया शहर में भी घूमकर टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह,सोनू यादव ,बबलू सिंह आदि पशुपालकों के 300 पशुओं को टीका लगाया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी ने पशुपालकों को जागरूक किया कि इस मौसम बिमारियों से बचाव के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान दें।

Zero Bills Energy: Powering India Towards a Future of Zero Electricity Bills

Noida, Uttar Pradesh – March 2025 – With a bold vision to revolutionize the way Indians consume energy, Zero Bills Energy Pvt. Ltd., headquartered at A-116 URBTECH Trade Centre, Noida, has officially launched operations with a powerful mission: “Zero Bills – Save Your Cash For Better Future.”

The company, incorporated on 29th November 2024 and operational since mid-March 2025, is set to provide end-to-end clean energy solutions for homes, schools, factories, hospitals, malls, commercial spaces, and industries. Its offerings include residential wind turbines, solar power plants, hybrid and on-grid inverters, and advanced battery energy storage systems—all designed to help customers minimize, and in many cases eliminate, their electricity bills.

Transforming Energy Access for Middle & Lower Class Residents

What sets Zero Bills Energy apart is its focus on making renewable energy affordable and accessible for the middle and lower-income groups. Through flexible payment options such as pay-as-you-generate, EMI schemes, community and private funding, and partnerships with banks and NBFCs, the company ensures that going solar is no longer a luxury but a viable solution for every household.

Warehouses, Manufacturing & Local Partnerships

To ensure smooth execution and affordability, the company is establishing warehouses across Tier-1 and Tier-2 cities stocked with panels, inverters, battery systems, residential wind turbines, and other essentials. Zero Bills Energy is also partnering with local vendors to streamline government approvals such as CEIG certification and net-metering.

The long-term vision is to manufacture its own equipment, bringing costs further down while maintaining strict quality checks. This strategy not only enhances affordability but also strengthens India’s clean energy ecosystem.

Customer-Centric Approach: Transparency, Quality & Service

Zero Bills Energy stands out by offering:

Up to 80% savings on customer electricity bills.

Hassle-free post-sales services and lifetime product support.

Material replacement guarantees in case of issues.

Buy-back of used systems as scrap for recycling, ensuring sustainability.

100% transparency in pricing and execution.

Even in rare cases of customer defaults, risks remain low since 90% of costs are material-based, which can be redeployed to other projects.

Leadership Driving the Mission

At the helm of Zero Bills Energy is Mr. Chandra Bhan Yadav, Co-Founder & CEO, who brings over 15 years of experience across global and Indian energy giants like JSPL, Suzlon, L&T, Vikram Solar, SunSource, Golyan Group (Nepal), and Distributed Energy (Singapore & Dubai).

Supporting him is Ms. Sangeeta Yadav, Co-Founder & Chief of Staff, with 10+ years of expertise in people management and NGOs. Together, they lead a 13-member strong team, including experts in software, social media, engineering, project management, procurement, accounts, and legal compliance.

Towards a Greener, Smarter India

Zero Bills Energy is among the very few Indian companies offering complete end-to-end energy solutions under one umbrella. By delivering clean, affordable, and uninterrupted power supply, the company is not only reducing electricity costs but also empowering communities and protecting the environment.

With a clear commitment to “Save Your Cash for a Better Future,” Zero Bills Energy is set to light up millions of lives—literally—while leading India’s journey towards energy independence.

Direction Vastu by Dhiren Shah: Guiding Spaces, Transforming Lives.

In a world where rapid urbanization and modern architecture often overshadow traditional practices, Direction Vastu has emerged as a trusted guide for those seeking harmony, prosperity, and peace in their living and working spaces. Founded by veteran Vastu consultant Dhiren Shah, the company brings together the time-tested principles of Vastu Shastra with contemporary design, creating environments that radiate positivity and balance. With its philosophy rooted in aligning spaces with natural energies, Direction Vastu has become a leading name in holistic spatial transformation.

With over 32 years of experience, Mr. Shah has consulted for thousands of clients across India and abroad. His expertise spans residential, commercial, and industrial projects, where he has successfully helped people overcome architectural challenges through energy alignment. His reach extends beyond one-on-one consultations, as he has also appeared in more than 3,000 live television episodes, where he shared insights, remedies, and guidance with a mass audience. His approach focuses not only on correcting structural issues but also on fostering emotional, financial, and spiritual growth.

At the heart of Direction Vastu lies a simple but profound belief that when spaces are aligned with nature’s laws, life flows effortlessly. Unlike generic or one-size-fits-all methods, the company takes a personalized approach. Every consultation involves a detailed study of directional energies, environmental surroundings, and the unique lifestyle of occupants. Based on this, Mr. Shah suggests practical, non-invasive remedies that bring measurable improvements in well-being, relationships, and productivity.

Services provided by Direction Vastu stretch a long way. These comprise residential and commercial consulting, industrial and factory planning, pre-planning, and some other projects, which include hospitals, hotels, and business houses. Among the most praised activities of the company is the usage of non-destructive solutions. Direction Vastu suggests achieving this at a fraction of the cost of wrecking a demolition with effective modifications like the positioning of mirrors, the use of certain colors, rearrangement of furniture, as well as the addition of things like plants, pyramids, or crystals to divert the energy into the right channels.

Direction Vastu has, over the years, established a name of trust in India. Its customers include homeowners and business people, builders, and spiritual practitioners. The grateful testimonies in health, peace of mind, financial stability, and professional success following consultations are common. Its working method of transparency and its delivery in proven outcomes further earned the company several awards and honors, in respect to its contributions to the architectural field, as well as well-being and preservation of Indian heritage in general.

With modern architecture developing and cities getting bigger with each passing day, Mr. Shah feels that there is no better time than now to plan with an eye towards being energy conscious. Direction Vastu has taken the responsibility to make Vastu Shastra applicable and practical to the modern era. It is the corporation of the ever-changing lifestyle making Vastu applicable to it, providing solutions that fit into the ever-changing lifestyle. The vision of the company is where every home, office, and industrial establishment would be custom-made with traditional yet innovative handling.

Direction Vastu is intensively present online, on social sites like Facebook, Instagram, YouTube The team promotes educational information, case studies, live sessions, and practical pieces of advice through these channels that allow thousands of followers to make changes in their environment by introducing change on a small scale. These initiatives have turned the brand not only into a consultancy firm but also a resource centre for anyone interested in Vastu-based living.

Direction Vastu is an ideal solution for anyone interested in creating a new house, developing their businesses, or seeking to gain inner peace in their everyday lives. The company has its own special touch in blending ancient wisdom, the practicality of modern times, and its mission in uplifting lives is something that has made it a truly special way to make it happen.

For More Details Please connect with us!

Address: 507, Wall Street-1, Opp. The Orient club, Gujarat College Road, Ashram Road, Ahmedabad,

India 380006 Gujarat

Contact: 9227236188, 90996 12179

E-Mail:

Website: www.directionvastu.com

क्या है वो सलवा जुडूम केस? विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी के फैसले को अमित शाह ने घेरा

#amitshahslamsbsudarshenreddyoversalwajudum_case

देश में उपराष्ट्रपति पद लिए 9 सितंबर को चुनाव होने हैं। एनडीए और विपक्ष दोनों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष ने बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। इस बीच सलवा जुडूम फैसले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को घेरा है। शाह ने सुदर्शन रेड्डी पर नक्सलवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी पर हमला करते हुए कहा, उन्होंने सलवा जुडूम को खारिज किया और आदिवासियों के आत्मरक्षा के अधिकार को खत्म कर दिया। इसी वजह से इस देश में नक्सलवाद दो दशकों से ज्यादा समय तक बना रहा। मेरा मानना है कि वामपंथी विचारधारा ही सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार पद के लिए चुनने का आधार रही होगी।

एएनआ को दिए इंटरव्यू में गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुदर्शन रेड्डी ने सलवा जुडूम को खारिज कर आदिवासियों के आत्मरक्षा के अधिकार को खत्म कर दिया। यही वजह है कि देश में नक्सलवाद दो दशकों से ज्यादा समय तक चला है। उस समय नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसे ले रहा था। उन्होंने कहा कि आदिवासियों ने अपनी रक्षा के लिए सलवा जुडूम का गठन किया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद नक्सलियों ने रातों रात एक आदेश जारी कर सबको बाहर निकाल दिया। कई जगहों पर सुरक्षा बलों पर हमला हुए। उस स्कूल को भी तबाह कर दिया, जिसमें CRPF और सुरक्षा बल मौजूद थे।

क्या था सलवा जुडूम

छत्तीसगढ़ का बस्तर इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। यहां नक्सलियों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने आंदोलन छेड़ा था। सलवा जुडूम का मतलब ‘शांति यात्रा’ होता है। ग्रामीणों ने नक्सलियों से अपनी सुरक्षा के लिए बिना किसी सरकारी मदद के शिविर स्थापित किए थे। बाद में बस्तर के इस अभियान को केंद्र और राज्य सरकार ने सहयोग दिया था। राज्य सरकार ने इस आंदोलन में कुछ सहायता प्रदान करनी शुरू कर दिया। इस आंदोलन का नेतृत्व बस्तर के युवा और स्थानीय लोग कर रहे थे।

नक्सलियों का विरोध में पूरे बस्तर में चला अभियान

आंदोलन से जुड़े लोगों ने नक्सलियों का विरोध में पूरे बस्तर में अभियान चलाया था। युवाओं ने अलग शिविर कैंपों की स्थापना की थी जिससे बच्चों को नक्सली विचारधारा से दूर रखा जा सके। हर गांव में नक्सलियों को खिलाफ अभियान चल पड़ा था। लोगों ने माओवादी विचारधारा का समर्थन करने वालों को गांव छोड़ने का फरमान जारी कर दिया था। जब नक्सलियों ने इन शिविरों पर हमला करना शुरू किया तो सरकार ने आंदोलन के सदस्यों को विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के रूप में नियुक्त करना शुरू कर दिया था। सलवा जुडूम आंदोलन में शामिल स्थानीय युवकों को SPO बनाकर हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई। युवाओं को SPO ट्रेनिंग देकर नक्सलियों के खिलाफ हमला किया जाता था।

कोर्ट ने सलवा जुडूम व्यवस्था पर लगाई थी रोक

मानवाधिकार और कई समाजसेवियों ने सलवा जुडूम का विरोध किया। सलवा जुडूम पर आरोप लगा कि इसमें निर्दोष ग्रामीणों को प्रताड़ित किया जा रहा है। लोगों के घर जलाने, जबरन कैंप में ले जाने और मानवाधिकार उल्लंघन समेत कई आरोप लगाए गए। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गईं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 2011 में फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि नाबालिगों को हथियार देकर लड़ाई में झोंकना असंवैधानिक है। कोर्ट ने सलवा जुडूम और SPO व्यवस्था पर रोक लगा दी थी।

सुप्रीम कोर्ट के जज थे विपक्ष के उम्मीदवार

सलवा जुडूम पर रोक लगाने का फैसला जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने दिया था। उन्होंने सुनाते हुए कहा था कि सलवा जुडूम की स्थापना गलत थी और इसे असंवैधानिक समानांतर व्यवस्था बताया था तथा इसे समाप्त करने का आदेश दिया था।

Dr. Anjanaa Bakshi Global Expert in Holistic Healing, Energy Therapy, and Emotional Wellness.

Are you seeking a trusted guide to help you achieve emotional balance, mental clarity, and spiritual growth? Look no further than Dr. Anjanaa Bakshi, an internationally recognized clinical psychotherapist, mental and emotional health specialist, and holistic healer. With over 30 years of experience in transforming lives through alternative therapies and energy healing, Dr. Bakshi has empowered thousands of people worldwide to overcome emotional struggles and unlock their true potential.

About Dr. Anjanaa Bakshi -A Leader in Alternative Healing & Mental Wellness

Since 1993, Dr. Bakshi has been a beacon of hope for individuals facing emotional trauma, anxiety, stress, relationship conflicts, and psychosomatic disorders. As a Reiki Grand Master, clinical hypnotherapist, and expert in past life regression, she blends ancient wisdom with modern psychotherapy techniques to facilitate deep healing and self-discovery. Her compassionate and intuitive approach has brought relief and transformation to professionals, couples, children, and international clients seeking remote energy healing and emotional therapy.

Personal Experience of Dr. Anjanaa Bakshi

In 2006, my mother suffered paralysis due to high blood pressure, and in 2010, I too faced the same setback. Through continuous Reiki healing, both of us recovered completely, with even medical reports confirming my recovery. After these life-changing experiences, I realized that Reiki was not just a healing practice, but a divine gift that transformed pain into strength and despair into hope. From that moment onward, I devoted myself completely to this powerful form of healing. It became my life's motto to spread the light of Reiki and help others overcome their struggles, just as I did. Every person I guide today is a reminder of the journey that began with my mother's recovery and my own healing. What started as a need during a crisis has now become my soul's purpose to dedicate my life to holistic healing and empower others to experience the same transformation.

What Makes Dr. Anjanaa Bakshi Unique?

30+ years of healing expertise

Internationally recognized as a mental and emotional health specialist

Online consultations for clients globally

Highly personalized and holistic therapeutic approach

Mastery in deep healing cleansing, past life therapy, trauma recovery, childhood trauma healing, inner child therapy, and aura reading

Thousands of client success stories from all walks of life.

Comprehensive Services for Personal Transformation

1. Energy & Spiritual Healing

Deep Healing Cleansing (Karuna, Theta, Crystal, Magnified)

Chakra Balancing & Aura Reading

Distance Healing & Energy Clearing

Past Life Regression & Karmic Healing

2. Emotional & Mental Health Therapy

Clinical Hypnotherapy & Trauma Healing

Inner Child Therapy & Emotional Detox

Anxiety, Stress, Grief, and Depression Support

Relationship, Couple, and Family Counseling

Childhood Trauma Recovery

Deep Cleansing Therapies & Energy Rebalancing

3. Life Coaching & Purpose Alignment

Confidence Building & Career Healing

Financial Block Removal

Spiritual Guidance, Tarot Readings, and Manifestation Coaching

Life Path Clarity & Empowerment Workshops

Therapist Training Programs

Why Choose Dr. Anjanaa Bakshi for Holistic Healing?

Over three decades of experience in alternative healing and psychotherapy

Global recognition for excellence in holistic therapy

Award-winning collaborations with wellness centers, educational institutions, and corporate wellness programs

A commitment to helping clients overcome fear, heal emotional wounds, and unlock inner peace and spiritual clarity

Who Benefits from Dr. Bakshi's Healing?

People from every background -including professionals, students, couples, children, and spiritual seekers find comfort and transformation with Dr. Bakshi's therapies. Whether you are seeking relief from stress, anxiety, trauma, or embarking on a spiritual awakening, her guidance offers proven results.

Book Your Healing Session Today

Start your journey toward emotional freedom, mental wellness, and spiritual empowerment with Dr. Anjanaa Bakshi. Sessions are available both in-person (by appointment) and online globally.

Contact: +91 88260 03961, Website: www.anjanaabakshi.com

Stay Connected for Healing Tips & Workshops

Follow Dr. Bakshi for daily inspiration, event updates, and online workshops that nurture your mind, body, and soul.

Instagram: and Facebook: Anjana Bakshi

Your journey to holistic healing, emotional wellness, and spiritual growth starts here. Let Dr. Anjanaa Bakshi help you unlock your life's full potential.

विकसित भारत के स्वप्न को साकार करेगी आधुनिक तकनीके-प्रो.सत्यकाम

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के विज्ञान विद्याशाखा नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय एवं शुआट्स नैनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय रिसेंट एडवांसेज इन रिसर्च टेक्निक: विकसित भारत 2047 विषय पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का शनिवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ।कार्यशाला में देश-विदेश के प्रतिष्ठित विद्वानों ने शोध की विविध तकनीकों एवं आधुनिक उपकरणों पर अपने व्याख्यान दिए।

कार्यशाला के समापन सत्र की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. सत्यकाम ने इसे ज्ञान-संवाद और युवा शोधकर्ताओं को सक्षम बनाने वाली प्रेरक यात्रा बताया और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की ओर शोधार्थियों को आगे बढ़ने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला ने शोध और नवाचार की दिशा में एक सशक्त मंच प्रदान किया है।

हमारे शोधार्थियों और प्राध्यापकों ने आधुनिक तकनीकों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता मशीन लर्निंग बायोटेक्नोलॉजी कम्प्यूटेशनल मॉडलिंग तथा अंतर्विषयी दृष्टिकोण पर गहन विमर्श किया।ये सभी साधन न केवल शोध की गुणवत्ता बढ़ाएंगे बल्कि विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में सहायक होंगे।उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय सदैव से उत्कृष्टता और नवाचार को प्रोत्साहित करता रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस कार्यशाला से प्राप्त अनुभव और ज्ञान प्रतिभागियों को नए आयाम देंगे और 2047 तक भारत को वैश्विक शोध नेतृत्व की दिशा में अग्रसर करेंगे। उन्होने शोधार्थियों से कहा कि आज के दौर में हमें किताबों से निकलकर बाहरी दुनिया में कदम रखने के लिए इन टूल्स को माध्यम बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है जिससे हमारे शोध की गुणवत्ता बनी रहे। इस कार्यशाला ने शोध और नवाचार की नई संभावनाओं को उजागर किया है।

यहां हुए विचार-विमर्श ने यह स्पष्ट किया है कि आधुनिक तकनीकें कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैव-प्रौद्योगिकी और अंतर्विषयी दृष्टिकोण हमारे भविष्य के शोध की दिशा तय करेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो उमेश चन्द्र गणित विभाग बनारस हिंदू वश्वविद्यालय वाराणसी ने इस कार्यशाला की उपयोगिता और महत्त्व को बताया।उन्होंने कार्यक्रम संयोजक प्रो ए के मलिक को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यशाला होती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने हेतु नवीन और नवाचार शोधों, शोध पद्धतियों नई तकनीकी का प्रयोग कर किया जा सकता है।

उन्होंने कहा किआधुनिक अनुसंधान में कृत्रिम बुद्धिमत्ता डेटा विश्लेषण जैव-प्रौद्योगिकी तथा अंतर्विषयी दृष्टिकोण अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।विशिष्ट अतिथि डॉ प्रिया माथुर पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जयपुर ने शोध में नवीनता और सहयोग के महत्व पर बल दिया।उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन आने वाले समय में शोधार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।शोध कार्यों में निरंतर नए नए तकनीकी और नवाचार हो रहे है इसी के आधार पर आगामी 2047 तक भारत को विकसित करने का एक सशक्त दिशा प्रदान करेगी।

प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर ए के मलिक ने किया।कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सी के ने किया।इस अवसर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए ज्ञानवर्धन किया।

सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले ब्लाक कर्मचारी, स्पष्टीकरण तलब

सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या ने शनिवार को एलिया विकास खंड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीडीओ द्वारा विकास खंड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई,जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 225 समूहों की सीसीएल पत्रावली के लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 86 पत्रावलियां ही बैंकों को प्रेषित की गई है, जिसमें से मात्र 18 ही अभी तक डिस्परस्ड हुआ है जो कि अत्यंत खराब है, सहायक विकास अधिकारी को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया है,साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि जिन बैंकों द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा और सीसीएल की अधिक फाइल रिजेक्ट किया गया है उन बैंकों का डिटेल निकालते हुए रिजेक्शन के कारणों पर गहन समीक्षा सीडीओ के अध्यक्षता में कराने हेतु बीडीओ को निर्देशित किया गया।

इसके उपरांत मनरेगा योजना में ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे कार्य एवं उसके सापेक्ष सृजित मानव दिवस के बारे मे समीक्षा की गई जिसमें निर्देशित किया गया कि एनएमएमएस का कड़ाई से कार्यस्थल पर पालन हो एवं श्रमिकों को समय से कार्य भी उपलब्ध करा दिया जाए, मनरेगा पत्रावलियों के रख रखाव आदि के बारे में भी संबंधित को निर्देशित किया गया। स्थापना पटल द्वारा प्रस्तुत ग्राम विकास अधिकारियों के सेवा पुस्तिका के अद्यतन न रखने पर स्थापना लिपिक को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गई है कि दो दिन में इसको अपडेट करा लें।

विकास खंड में चल रहे आरआरसी सेंटरों के प्रगति के बारे में भी समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि अभी भी कई ग्राम पंचायतों में कार्य को तेजी लाने की जरूरत है। उपस्थिति पंजिका में जो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, उनका स्पष्टीकरण जिला विकास अधिकारी को निर्गत करने के निर्देश दिए गए। विकास खंड पर भ्रमण पंजिका में लगभग 1.5 माह सबकी एंट्री नहीं की गई जो कि आपत्ति जनक है तथा प्रत्येक दिवस बीडीओ को इसका अवलोकन करने के निर्देश दिए गए।

इसके उपरांत ग्राम पंचायत रामपुर नयागांव का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें निर्मित गौशाला का निरीक्षण किया गया, बीडीओ द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 324 पशु संरक्षित है, एयरटैगिंग 100प्रतिशत न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई और 2 दिन में शतप्रतिशत इयर टैगिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

पशुओं को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा सुबह शाम देने एवं चुनी चोकर भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, साथ ही कैमरों की संख्या बेहतर अनुश्रवण हेतु बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया, एसएचजी की महिलाओं को गौशाला से जोड़ने हेतु भी कहा गया, साथ ही खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बरसात के दृष्टिगत सभी को 24×7 अलर्ट रहने की जरूरत है, पशु चिकित्साधिकारी को कम से कम दो दिन में एक बार भ्रमण करने के भी निर्देश बीडीओ के माध्यम से दिए गए।

तत्पश्चात ग्राम पंचायत के सचिवालय का निरीक्षण किया गया जहां उपस्थित पंचायत सहायिका द्वारा विभिन्न रजिस्टर दिखाए गए, जिसके संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए ताकि और बेहतर सुविधा गांव वालों को मिल सके, कंप्यूटर सिस्टम खराब पाए जाने पर सचिव द्वारा बताया गया कि अभी जल्द खराब हुआ है, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तत्काल ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया।

पंचायत भवन में टहल रह छोटे बच्चों को देख कर सीडीओ द्वारा ग्राम प्रधान को इन बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सीसीएल उपलब्ध कराने हेतु जिससे गांव की महिलाओं की आजीविका बढ़ाई जा सके हेतु भी प्रधान एवं सचिव को कहा गया।

रांची लाया गया कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह, अज़रबैजान सरकार के सहयोग से झारखंड प्रत्यर्पण

#jharkhandpolicebigsuccessmostwantedcriminalmayanksingharrestedfrom_azerbaijan

झारखंड राज्य के इतिहास में पहली बार किसी कुख्यात अपराधी को विदेश से गिरफ्तार कर वापस लाया गया है। यह कुख्यात अपराधी मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा है। झारखंड पुलिस के मोस्ट वांटेड अपराधी मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को आखिरकार अजरबैजान से भारत ले आया गया। पिछले एक साल से मयंक अजरबैजान के बाकू जेल में बन्द था। झारखंड पुलिस के लिए पहला ऐतिहासिक प्रत्यर्पण है। एटीएस की टीम उसे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लेकर पहुंची, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

झारखंड एटीएस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऋषव कुमार झा के नेतृत्व में एटीएस के दल ने दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि के अनुसार औपचारिकताएं पूरी कीं और फिर सिंह उर्फ सुनील मीणा को वापस लाने के लिए आजरबैजान का दौरा किया। रांची हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद झा ने कहा, झारखंड पुलिस के इतिहास में यह पहला सफल प्रत्यर्पण है। हमें उम्मीद है कि विदेश में मौजूद बाकी अपराधियों को भी जल्द ही प्रत्यर्पण या निर्वासन के जरिए वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा, यह एक बड़ी उपलब्धि है और इसका श्रेय हमारे पुलिस महानिदेशक, मुख्यमंत्री और राज्य व केंद्र सरकार के सहयोग को जाता है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है संबंध

एसपी ने बताया कि सिंह झारखंड, राजस्थान और पंजाब समेत अन्य राज्यों में दर्ज 50 से अधिक मामलों में वांछित है। पुलिस के अनुसार कुख्यात मयंक का लॉरेंस बिश्नोई गैंग और झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गिरोह से भी संबंध हैं। साथ ही राजस्थान में रहने वाले अन्य गैंगस्टरों के साथ संपर्क बनाने में अहम भूमिका निभाता है

गैंगस्टर लॉरेंस के बचपन का दोस्त है मयंक सिंह

मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के बचपन का दोस्त है। अपराध की दुनिया में लॉरेंस और मयंक ने एक साथ कदम रखा था। अपराध के कई मामलों में मयंक जेल भी जा चुका है। लेकिन पिछले 2 साल वह मलेशिया में बैठकर लारेंस के कहने पर झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर रहे अमन साव के साथ काम कर रहा था। अमन और लॉरेंस के बीच की अहम कड़ी मयंक सिंह ही था। इंटरनेट कॉल के जरिए कारोबारी को धमकी देना मयंक सिंह का प्रमुख काम था।

मयंक के खिलाफ रेड कांर्नर नोटिस जारी किया गया

मयंक सिंह विदेश में बैठकर अपने गिरोह से जुड़े गुरू और अन्य अपराधियों के माध्यम से झारखंड में कई बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दिलवा रहा था। इन मामलों में हत्या, रंगदारी और फायरिंग के कई गंभीर वारदात शामिल है। पिछले पांच साल तक झारखंड पुलिस को यही पता नहीं था कि मयंक सिंह कौन है। एटीएस की टीम ने अथक प्रयास के बाद यह पता लगाया कि मयंक सिंह असल में सुनील मीणा है जो राजस्थान का रहने वाला है और विदेश में रहकर झारखंड में आपराधिक गतिविधियों का संचालन कर रहा है। जिसके बाद उसके खिलाफ रेड कांर्नर नोटिस जारी किया गया और वह रेड कॉर्नर नोटिस के कारण ही अजरबैजान में पकड़ा गया था। पिछले कई महीनों की मेहनत और कानूनी प्रक्रिया के बाद आखिरकार, झारखंड पुलिस और एटीएस की टीम को बड़ी सफलता मिली है।

कैमरून में फंसे झारखंड के 17 मजदूर सुरक्षित घर लौटे, वतन वापसी से चेहरों पर आई मुस्कान

#17jharkhandlaborersstrandedincameroonreturnhomesafely

अफ्रीका के कैमरून में पिछले कई महीनों से फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूर आखिरकार सकुशल वतन लौट आए हैं। सोमवार को 19 में से 17 मजदूरों की घर वापसी हुई। उन्हें विदेश मंत्रालय और राज्य श्रम विभाग के हस्तक्षेप के बाद वापस लाया गया। जिससे परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आई।

19 में से 17 मजदूरों की सुरक्षित स्वदेश वापसी

विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद अफ्रीकी देश कैमरून में फंसे झारखंड के 19 में से 17 मजदूरों की सुरक्षित स्वदेश वापसी हो गयी है। ये मजदूर बोकारो और हजारीबाग जिले के रहने वाले हैं। सोमवार को सभी अपने घर पहुंच गये। बताया गया है कि दो अन्य मजदूरों की वापसी 26 अगस्त को होगी। ये मजदूर एक एजेंसी के जरिए कैमरून में बिजली ट्रांसमिशन का काम करने वाली ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड कंपनी में मजदूरी करने ले जाये गये थे।

कंपनी ने चार महीने से श्रमिकों को वेतन नहीं दिया

झारखंड प्रवासी प्रकोष्ठ की नियंत्रण कक्ष अधिकारी शिखा लाकड़ा ने बताया कि बोकारो और हजारीबाग जिलों से संबंधित ये मजदूर 19 कैमरून गए थे और वहां बिजली संचरण परियोजना से जुड़ी एक कंपनी में कार्यरत थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी ने चार महीने से उनका वेतन रोक दिया, जिससे वे आर्थिक संकट में आ गए।

सोशल मीडिया के जरिए लगाई थी मदद की गुहार

मजदूरों ने सोशल मीडिया में वीडियो संदेश साझा कर केंद्र एवं झारखंड सरकार से हस्तक्षेप और वतन वापसी कराने की गुहार लगायी थी। इसके बाद झारखंड सरकार के श्रम विभाग ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को पूरे मामले से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया था. मंत्रालय ने अफ्रीकी देश में स्थित दूतावास की मदद से मजदूरों की बकाया मजदूरी का भुगतान और उनकी स्वदेश वापसी सुनिश्चित करायी है

दो मजदूर आज लौटेंगे घर

सोमवार को घर लौटे मजदूरों में बोकारो के प्रेम टुडू, सिबोन टुडू, सोमर बेसरा, पुराण टुडू, रामजी हांसदा, विरवा हांसदा एवं महेन्द्र हांसदा और हजारीबाग के आघनू सोरेन, अशोक सोरेन, चेतलाल सोरेन, महेश मरांडी, रामजी मरांडी, लालचंद मुर्मू, फूलचंद मुर्मू, बुधन मुर्मू, जिबलाल मांझी, छोटन बासके और राजेंद्र किस्कू शामिल हैं। दो मजदूर हजारीबाग के फूलचंद मुर्मू और बोकारो के बबलू सोरेन 26 अगस्त को लौटेंगे।

दिल्ली में आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड, 13 ठिकानों पर छापेमारी

#edraidsaapleadersaurabh_bharadwaj

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह छापेमारी की है। यह कार्रवाई राजधानी में स्वास्थ्य ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में हुए कथित 5,590 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच से जुड़ी है। ईडी की टीमें सौरभ भारद्वाज के आवास समेत 13 ठिकानों पर रेड कर रही हैं।

संजय सिंह ने क्या कहा?

ईडी की रेड के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है और इसे झूठा और निराधार बताया है।आप नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी की छापेमारी पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दर्ज मामला झूठा और निराधार है। जिस समय ईडी ने मामला दर्ज किया था, उस समय वह मंत्री भी नहीं थे। आप नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करना और उन्हें जेल में डालना मोदी सरकार की नीति है। यह सभी आप नेताओं को एक-एक करके परेशान करने और जेल में डालने के लिए किया जा रहा है। पीएम मोदी की फर्जी डिग्री से ध्यान हटाने के लिए छापेमारी की जा रही है। पीएम मोदी की फर्जी डिग्री पर चर्चा होने से रोकने के लिए ईडी ने छापेमारी की है। 

आतिशी क्या बोलीं?

वहीं, दिल्ली की पूर्व सीएम और आप नेता आतिशी ने कहा, आज सौरभ जी के यहाँ रेड क्यों हुई? क्योंकि पूरे देश में मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं, क्या मोदी जी की डिग्री फर्जी है? इस चर्चा से ध्यान हटाने के लिए ही रेड डाली गई है। जिस समय का केस बताया जा रहा है, उस समय सौरभ जी मंत्री भी नहीं थे। यानी पूरा केस ही झूठा है। सत्येंद्र जी को भी तीन साल जेल में रखकर आखिरकार CBI/ED को क्लोज़र रिपोर्ट देनी पड़ी। इससे साफ़ है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगाए गए सारे केस सिर्फ झूठे और राजनीति से प्रेरित हैं।

जून 2024 में दर्ज हा था केस

इस मामले में जून 2024 में दिल्ली की एंटी-करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने केस दर्ज किया था। एसीबी का आरोप था कि आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान अस्पतालों और आईसीयू इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं और फंड की हेराफेरी हुई। जांच में यह भी पाया गया कि 2018-19 में मंजूर किए गए 24 अस्पताल प्रोजेक्ट समय पर पूरे नहीं हुए। 6 महीने में आईसीयू अस्पताल तैयार करने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक केवल 50 फीसदी काम ही पूरा हुआ है, जबकि 800 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके हैं।

सौरभ भारद्वाज के साथ सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप

इस मामले की शुरुआत अगस्त 2024 में तब हुई जब दिल्ली विधानसभा में उस समय के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उन्होंने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए थे। विजेंद्र गुप्ता का कहना था कि दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य परियोजनाओं में सुनियोजित हेराफेरी की, सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया और निजी ठेकेदारों के साथ मिलीभगत की। फिलहाल ईडी इस पूरे घोटाले की तहकीकात कर रही है और सौरभ भारद्वाज तथा सत्येंद्र जैन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

अभियान चलाकर देवरिया में लम्पी का लगा टीका

देवरिया। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान में पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे खुरपका मुंहपका एवं लम्पी टीकाकरण कार्यक्रम में पशुधन प्रसार अधिकारी पियूष श्रीवास्तव,पैरावेट मनोज कुमार एवं रमेशचंद्र द्वारा सदर विकास खंड के ग्राम सहजौली,फुलवरिया,हाटा,बैरोना,चन्दौली व इजरही में 2100 पशुओं को टीका लगाया गया। देवरिया शहर में भी घूमकर टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह,सोनू यादव ,बबलू सिंह आदि पशुपालकों के 300 पशुओं को टीका लगाया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी ने पशुपालकों को जागरूक किया कि इस मौसम बिमारियों से बचाव के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान दें।

Zero Bills Energy: Powering India Towards a Future of Zero Electricity Bills

Noida, Uttar Pradesh – March 2025 – With a bold vision to revolutionize the way Indians consume energy, Zero Bills Energy Pvt. Ltd., headquartered at A-116 URBTECH Trade Centre, Noida, has officially launched operations with a powerful mission: “Zero Bills – Save Your Cash For Better Future.”

The company, incorporated on 29th November 2024 and operational since mid-March 2025, is set to provide end-to-end clean energy solutions for homes, schools, factories, hospitals, malls, commercial spaces, and industries. Its offerings include residential wind turbines, solar power plants, hybrid and on-grid inverters, and advanced battery energy storage systems—all designed to help customers minimize, and in many cases eliminate, their electricity bills.

Transforming Energy Access for Middle & Lower Class Residents

What sets Zero Bills Energy apart is its focus on making renewable energy affordable and accessible for the middle and lower-income groups. Through flexible payment options such as pay-as-you-generate, EMI schemes, community and private funding, and partnerships with banks and NBFCs, the company ensures that going solar is no longer a luxury but a viable solution for every household.

Warehouses, Manufacturing & Local Partnerships

To ensure smooth execution and affordability, the company is establishing warehouses across Tier-1 and Tier-2 cities stocked with panels, inverters, battery systems, residential wind turbines, and other essentials. Zero Bills Energy is also partnering with local vendors to streamline government approvals such as CEIG certification and net-metering.

The long-term vision is to manufacture its own equipment, bringing costs further down while maintaining strict quality checks. This strategy not only enhances affordability but also strengthens India’s clean energy ecosystem.

Customer-Centric Approach: Transparency, Quality & Service

Zero Bills Energy stands out by offering:

Up to 80% savings on customer electricity bills.

Hassle-free post-sales services and lifetime product support.

Material replacement guarantees in case of issues.

Buy-back of used systems as scrap for recycling, ensuring sustainability.

100% transparency in pricing and execution.

Even in rare cases of customer defaults, risks remain low since 90% of costs are material-based, which can be redeployed to other projects.

Leadership Driving the Mission

At the helm of Zero Bills Energy is Mr. Chandra Bhan Yadav, Co-Founder & CEO, who brings over 15 years of experience across global and Indian energy giants like JSPL, Suzlon, L&T, Vikram Solar, SunSource, Golyan Group (Nepal), and Distributed Energy (Singapore & Dubai).

Supporting him is Ms. Sangeeta Yadav, Co-Founder & Chief of Staff, with 10+ years of expertise in people management and NGOs. Together, they lead a 13-member strong team, including experts in software, social media, engineering, project management, procurement, accounts, and legal compliance.

Towards a Greener, Smarter India

Zero Bills Energy is among the very few Indian companies offering complete end-to-end energy solutions under one umbrella. By delivering clean, affordable, and uninterrupted power supply, the company is not only reducing electricity costs but also empowering communities and protecting the environment.

With a clear commitment to “Save Your Cash for a Better Future,” Zero Bills Energy is set to light up millions of lives—literally—while leading India’s journey towards energy independence.

Direction Vastu by Dhiren Shah: Guiding Spaces, Transforming Lives.

In a world where rapid urbanization and modern architecture often overshadow traditional practices, Direction Vastu has emerged as a trusted guide for those seeking harmony, prosperity, and peace in their living and working spaces. Founded by veteran Vastu consultant Dhiren Shah, the company brings together the time-tested principles of Vastu Shastra with contemporary design, creating environments that radiate positivity and balance. With its philosophy rooted in aligning spaces with natural energies, Direction Vastu has become a leading name in holistic spatial transformation.

With over 32 years of experience, Mr. Shah has consulted for thousands of clients across India and abroad. His expertise spans residential, commercial, and industrial projects, where he has successfully helped people overcome architectural challenges through energy alignment. His reach extends beyond one-on-one consultations, as he has also appeared in more than 3,000 live television episodes, where he shared insights, remedies, and guidance with a mass audience. His approach focuses not only on correcting structural issues but also on fostering emotional, financial, and spiritual growth.

At the heart of Direction Vastu lies a simple but profound belief that when spaces are aligned with nature’s laws, life flows effortlessly. Unlike generic or one-size-fits-all methods, the company takes a personalized approach. Every consultation involves a detailed study of directional energies, environmental surroundings, and the unique lifestyle of occupants. Based on this, Mr. Shah suggests practical, non-invasive remedies that bring measurable improvements in well-being, relationships, and productivity.

Services provided by Direction Vastu stretch a long way. These comprise residential and commercial consulting, industrial and factory planning, pre-planning, and some other projects, which include hospitals, hotels, and business houses. Among the most praised activities of the company is the usage of non-destructive solutions. Direction Vastu suggests achieving this at a fraction of the cost of wrecking a demolition with effective modifications like the positioning of mirrors, the use of certain colors, rearrangement of furniture, as well as the addition of things like plants, pyramids, or crystals to divert the energy into the right channels.

Direction Vastu has, over the years, established a name of trust in India. Its customers include homeowners and business people, builders, and spiritual practitioners. The grateful testimonies in health, peace of mind, financial stability, and professional success following consultations are common. Its working method of transparency and its delivery in proven outcomes further earned the company several awards and honors, in respect to its contributions to the architectural field, as well as well-being and preservation of Indian heritage in general.

With modern architecture developing and cities getting bigger with each passing day, Mr. Shah feels that there is no better time than now to plan with an eye towards being energy conscious. Direction Vastu has taken the responsibility to make Vastu Shastra applicable and practical to the modern era. It is the corporation of the ever-changing lifestyle making Vastu applicable to it, providing solutions that fit into the ever-changing lifestyle. The vision of the company is where every home, office, and industrial establishment would be custom-made with traditional yet innovative handling.

Direction Vastu is intensively present online, on social sites like Facebook, Instagram, YouTube The team promotes educational information, case studies, live sessions, and practical pieces of advice through these channels that allow thousands of followers to make changes in their environment by introducing change on a small scale. These initiatives have turned the brand not only into a consultancy firm but also a resource centre for anyone interested in Vastu-based living.

Direction Vastu is an ideal solution for anyone interested in creating a new house, developing their businesses, or seeking to gain inner peace in their everyday lives. The company has its own special touch in blending ancient wisdom, the practicality of modern times, and its mission in uplifting lives is something that has made it a truly special way to make it happen.

For More Details Please connect with us!

Address: 507, Wall Street-1, Opp. The Orient club, Gujarat College Road, Ashram Road, Ahmedabad,

India 380006 Gujarat

Contact: 9227236188, 90996 12179

E-Mail:

Website: www.directionvastu.com

क्या है वो सलवा जुडूम केस? विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी के फैसले को अमित शाह ने घेरा

#amitshahslamsbsudarshenreddyoversalwajudum_case

देश में उपराष्ट्रपति पद लिए 9 सितंबर को चुनाव होने हैं। एनडीए और विपक्ष दोनों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष ने बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। इस बीच सलवा जुडूम फैसले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को घेरा है। शाह ने सुदर्शन रेड्डी पर नक्सलवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी पर हमला करते हुए कहा, उन्होंने सलवा जुडूम को खारिज किया और आदिवासियों के आत्मरक्षा के अधिकार को खत्म कर दिया। इसी वजह से इस देश में नक्सलवाद दो दशकों से ज्यादा समय तक बना रहा। मेरा मानना है कि वामपंथी विचारधारा ही सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार पद के लिए चुनने का आधार रही होगी।

एएनआ को दिए इंटरव्यू में गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुदर्शन रेड्डी ने सलवा जुडूम को खारिज कर आदिवासियों के आत्मरक्षा के अधिकार को खत्म कर दिया। यही वजह है कि देश में नक्सलवाद दो दशकों से ज्यादा समय तक चला है। उस समय नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसे ले रहा था। उन्होंने कहा कि आदिवासियों ने अपनी रक्षा के लिए सलवा जुडूम का गठन किया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद नक्सलियों ने रातों रात एक आदेश जारी कर सबको बाहर निकाल दिया। कई जगहों पर सुरक्षा बलों पर हमला हुए। उस स्कूल को भी तबाह कर दिया, जिसमें CRPF और सुरक्षा बल मौजूद थे।

क्या था सलवा जुडूम

छत्तीसगढ़ का बस्तर इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। यहां नक्सलियों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने आंदोलन छेड़ा था। सलवा जुडूम का मतलब ‘शांति यात्रा’ होता है। ग्रामीणों ने नक्सलियों से अपनी सुरक्षा के लिए बिना किसी सरकारी मदद के शिविर स्थापित किए थे। बाद में बस्तर के इस अभियान को केंद्र और राज्य सरकार ने सहयोग दिया था। राज्य सरकार ने इस आंदोलन में कुछ सहायता प्रदान करनी शुरू कर दिया। इस आंदोलन का नेतृत्व बस्तर के युवा और स्थानीय लोग कर रहे थे।

नक्सलियों का विरोध में पूरे बस्तर में चला अभियान

आंदोलन से जुड़े लोगों ने नक्सलियों का विरोध में पूरे बस्तर में अभियान चलाया था। युवाओं ने अलग शिविर कैंपों की स्थापना की थी जिससे बच्चों को नक्सली विचारधारा से दूर रखा जा सके। हर गांव में नक्सलियों को खिलाफ अभियान चल पड़ा था। लोगों ने माओवादी विचारधारा का समर्थन करने वालों को गांव छोड़ने का फरमान जारी कर दिया था। जब नक्सलियों ने इन शिविरों पर हमला करना शुरू किया तो सरकार ने आंदोलन के सदस्यों को विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के रूप में नियुक्त करना शुरू कर दिया था। सलवा जुडूम आंदोलन में शामिल स्थानीय युवकों को SPO बनाकर हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई। युवाओं को SPO ट्रेनिंग देकर नक्सलियों के खिलाफ हमला किया जाता था।

कोर्ट ने सलवा जुडूम व्यवस्था पर लगाई थी रोक

मानवाधिकार और कई समाजसेवियों ने सलवा जुडूम का विरोध किया। सलवा जुडूम पर आरोप लगा कि इसमें निर्दोष ग्रामीणों को प्रताड़ित किया जा रहा है। लोगों के घर जलाने, जबरन कैंप में ले जाने और मानवाधिकार उल्लंघन समेत कई आरोप लगाए गए। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गईं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 2011 में फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि नाबालिगों को हथियार देकर लड़ाई में झोंकना असंवैधानिक है। कोर्ट ने सलवा जुडूम और SPO व्यवस्था पर रोक लगा दी थी।

सुप्रीम कोर्ट के जज थे विपक्ष के उम्मीदवार

सलवा जुडूम पर रोक लगाने का फैसला जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने दिया था। उन्होंने सुनाते हुए कहा था कि सलवा जुडूम की स्थापना गलत थी और इसे असंवैधानिक समानांतर व्यवस्था बताया था तथा इसे समाप्त करने का आदेश दिया था।

Dr. Anjanaa Bakshi Global Expert in Holistic Healing, Energy Therapy, and Emotional Wellness.

Are you seeking a trusted guide to help you achieve emotional balance, mental clarity, and spiritual growth? Look no further than Dr. Anjanaa Bakshi, an internationally recognized clinical psychotherapist, mental and emotional health specialist, and holistic healer. With over 30 years of experience in transforming lives through alternative therapies and energy healing, Dr. Bakshi has empowered thousands of people worldwide to overcome emotional struggles and unlock their true potential.

About Dr. Anjanaa Bakshi -A Leader in Alternative Healing & Mental Wellness

Since 1993, Dr. Bakshi has been a beacon of hope for individuals facing emotional trauma, anxiety, stress, relationship conflicts, and psychosomatic disorders. As a Reiki Grand Master, clinical hypnotherapist, and expert in past life regression, she blends ancient wisdom with modern psychotherapy techniques to facilitate deep healing and self-discovery. Her compassionate and intuitive approach has brought relief and transformation to professionals, couples, children, and international clients seeking remote energy healing and emotional therapy.

Personal Experience of Dr. Anjanaa Bakshi

In 2006, my mother suffered paralysis due to high blood pressure, and in 2010, I too faced the same setback. Through continuous Reiki healing, both of us recovered completely, with even medical reports confirming my recovery. After these life-changing experiences, I realized that Reiki was not just a healing practice, but a divine gift that transformed pain into strength and despair into hope. From that moment onward, I devoted myself completely to this powerful form of healing. It became my life's motto to spread the light of Reiki and help others overcome their struggles, just as I did. Every person I guide today is a reminder of the journey that began with my mother's recovery and my own healing. What started as a need during a crisis has now become my soul's purpose to dedicate my life to holistic healing and empower others to experience the same transformation.

What Makes Dr. Anjanaa Bakshi Unique?

30+ years of healing expertise

Internationally recognized as a mental and emotional health specialist

Online consultations for clients globally

Highly personalized and holistic therapeutic approach

Mastery in deep healing cleansing, past life therapy, trauma recovery, childhood trauma healing, inner child therapy, and aura reading

Thousands of client success stories from all walks of life.

Comprehensive Services for Personal Transformation

1. Energy & Spiritual Healing

Deep Healing Cleansing (Karuna, Theta, Crystal, Magnified)

Chakra Balancing & Aura Reading

Distance Healing & Energy Clearing

Past Life Regression & Karmic Healing

2. Emotional & Mental Health Therapy

Clinical Hypnotherapy & Trauma Healing

Inner Child Therapy & Emotional Detox

Anxiety, Stress, Grief, and Depression Support

Relationship, Couple, and Family Counseling

Childhood Trauma Recovery

Deep Cleansing Therapies & Energy Rebalancing

3. Life Coaching & Purpose Alignment

Confidence Building & Career Healing

Financial Block Removal

Spiritual Guidance, Tarot Readings, and Manifestation Coaching

Life Path Clarity & Empowerment Workshops

Therapist Training Programs

Why Choose Dr. Anjanaa Bakshi for Holistic Healing?

Over three decades of experience in alternative healing and psychotherapy

Global recognition for excellence in holistic therapy

Award-winning collaborations with wellness centers, educational institutions, and corporate wellness programs

A commitment to helping clients overcome fear, heal emotional wounds, and unlock inner peace and spiritual clarity

Who Benefits from Dr. Bakshi's Healing?

People from every background -including professionals, students, couples, children, and spiritual seekers find comfort and transformation with Dr. Bakshi's therapies. Whether you are seeking relief from stress, anxiety, trauma, or embarking on a spiritual awakening, her guidance offers proven results.

Book Your Healing Session Today

Start your journey toward emotional freedom, mental wellness, and spiritual empowerment with Dr. Anjanaa Bakshi. Sessions are available both in-person (by appointment) and online globally.

Contact: +91 88260 03961, Website: www.anjanaabakshi.com

Stay Connected for Healing Tips & Workshops

Follow Dr. Bakshi for daily inspiration, event updates, and online workshops that nurture your mind, body, and soul.

Instagram: and Facebook: Anjana Bakshi

Your journey to holistic healing, emotional wellness, and spiritual growth starts here. Let Dr. Anjanaa Bakshi help you unlock your life's full potential.

विकसित भारत के स्वप्न को साकार करेगी आधुनिक तकनीके-प्रो.सत्यकाम

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के विज्ञान विद्याशाखा नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय एवं शुआट्स नैनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय रिसेंट एडवांसेज इन रिसर्च टेक्निक: विकसित भारत 2047 विषय पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का शनिवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ।कार्यशाला में देश-विदेश के प्रतिष्ठित विद्वानों ने शोध की विविध तकनीकों एवं आधुनिक उपकरणों पर अपने व्याख्यान दिए।

कार्यशाला के समापन सत्र की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. सत्यकाम ने इसे ज्ञान-संवाद और युवा शोधकर्ताओं को सक्षम बनाने वाली प्रेरक यात्रा बताया और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की ओर शोधार्थियों को आगे बढ़ने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला ने शोध और नवाचार की दिशा में एक सशक्त मंच प्रदान किया है।

हमारे शोधार्थियों और प्राध्यापकों ने आधुनिक तकनीकों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता मशीन लर्निंग बायोटेक्नोलॉजी कम्प्यूटेशनल मॉडलिंग तथा अंतर्विषयी दृष्टिकोण पर गहन विमर्श किया।ये सभी साधन न केवल शोध की गुणवत्ता बढ़ाएंगे बल्कि विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में सहायक होंगे।उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय सदैव से उत्कृष्टता और नवाचार को प्रोत्साहित करता रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस कार्यशाला से प्राप्त अनुभव और ज्ञान प्रतिभागियों को नए आयाम देंगे और 2047 तक भारत को वैश्विक शोध नेतृत्व की दिशा में अग्रसर करेंगे। उन्होने शोधार्थियों से कहा कि आज के दौर में हमें किताबों से निकलकर बाहरी दुनिया में कदम रखने के लिए इन टूल्स को माध्यम बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है जिससे हमारे शोध की गुणवत्ता बनी रहे। इस कार्यशाला ने शोध और नवाचार की नई संभावनाओं को उजागर किया है।

यहां हुए विचार-विमर्श ने यह स्पष्ट किया है कि आधुनिक तकनीकें कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैव-प्रौद्योगिकी और अंतर्विषयी दृष्टिकोण हमारे भविष्य के शोध की दिशा तय करेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो उमेश चन्द्र गणित विभाग बनारस हिंदू वश्वविद्यालय वाराणसी ने इस कार्यशाला की उपयोगिता और महत्त्व को बताया।उन्होंने कार्यक्रम संयोजक प्रो ए के मलिक को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यशाला होती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने हेतु नवीन और नवाचार शोधों, शोध पद्धतियों नई तकनीकी का प्रयोग कर किया जा सकता है।

उन्होंने कहा किआधुनिक अनुसंधान में कृत्रिम बुद्धिमत्ता डेटा विश्लेषण जैव-प्रौद्योगिकी तथा अंतर्विषयी दृष्टिकोण अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।विशिष्ट अतिथि डॉ प्रिया माथुर पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जयपुर ने शोध में नवीनता और सहयोग के महत्व पर बल दिया।उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन आने वाले समय में शोधार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।शोध कार्यों में निरंतर नए नए तकनीकी और नवाचार हो रहे है इसी के आधार पर आगामी 2047 तक भारत को विकसित करने का एक सशक्त दिशा प्रदान करेगी।

प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर ए के मलिक ने किया।कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सी के ने किया।इस अवसर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए ज्ञानवर्धन किया।

सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले ब्लाक कर्मचारी, स्पष्टीकरण तलब

सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या ने शनिवार को एलिया विकास खंड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीडीओ द्वारा विकास खंड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई,जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 225 समूहों की सीसीएल पत्रावली के लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 86 पत्रावलियां ही बैंकों को प्रेषित की गई है, जिसमें से मात्र 18 ही अभी तक डिस्परस्ड हुआ है जो कि अत्यंत खराब है, सहायक विकास अधिकारी को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया है,साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि जिन बैंकों द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा और सीसीएल की अधिक फाइल रिजेक्ट किया गया है उन बैंकों का डिटेल निकालते हुए रिजेक्शन के कारणों पर गहन समीक्षा सीडीओ के अध्यक्षता में कराने हेतु बीडीओ को निर्देशित किया गया।

इसके उपरांत मनरेगा योजना में ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे कार्य एवं उसके सापेक्ष सृजित मानव दिवस के बारे मे समीक्षा की गई जिसमें निर्देशित किया गया कि एनएमएमएस का कड़ाई से कार्यस्थल पर पालन हो एवं श्रमिकों को समय से कार्य भी उपलब्ध करा दिया जाए, मनरेगा पत्रावलियों के रख रखाव आदि के बारे में भी संबंधित को निर्देशित किया गया। स्थापना पटल द्वारा प्रस्तुत ग्राम विकास अधिकारियों के सेवा पुस्तिका के अद्यतन न रखने पर स्थापना लिपिक को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गई है कि दो दिन में इसको अपडेट करा लें।

विकास खंड में चल रहे आरआरसी सेंटरों के प्रगति के बारे में भी समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि अभी भी कई ग्राम पंचायतों में कार्य को तेजी लाने की जरूरत है। उपस्थिति पंजिका में जो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, उनका स्पष्टीकरण जिला विकास अधिकारी को निर्गत करने के निर्देश दिए गए। विकास खंड पर भ्रमण पंजिका में लगभग 1.5 माह सबकी एंट्री नहीं की गई जो कि आपत्ति जनक है तथा प्रत्येक दिवस बीडीओ को इसका अवलोकन करने के निर्देश दिए गए।

इसके उपरांत ग्राम पंचायत रामपुर नयागांव का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें निर्मित गौशाला का निरीक्षण किया गया, बीडीओ द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 324 पशु संरक्षित है, एयरटैगिंग 100प्रतिशत न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई और 2 दिन में शतप्रतिशत इयर टैगिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

पशुओं को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा सुबह शाम देने एवं चुनी चोकर भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, साथ ही कैमरों की संख्या बेहतर अनुश्रवण हेतु बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया, एसएचजी की महिलाओं को गौशाला से जोड़ने हेतु भी कहा गया, साथ ही खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बरसात के दृष्टिगत सभी को 24×7 अलर्ट रहने की जरूरत है, पशु चिकित्साधिकारी को कम से कम दो दिन में एक बार भ्रमण करने के भी निर्देश बीडीओ के माध्यम से दिए गए।

तत्पश्चात ग्राम पंचायत के सचिवालय का निरीक्षण किया गया जहां उपस्थित पंचायत सहायिका द्वारा विभिन्न रजिस्टर दिखाए गए, जिसके संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए ताकि और बेहतर सुविधा गांव वालों को मिल सके, कंप्यूटर सिस्टम खराब पाए जाने पर सचिव द्वारा बताया गया कि अभी जल्द खराब हुआ है, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तत्काल ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया।

पंचायत भवन में टहल रह छोटे बच्चों को देख कर सीडीओ द्वारा ग्राम प्रधान को इन बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सीसीएल उपलब्ध कराने हेतु जिससे गांव की महिलाओं की आजीविका बढ़ाई जा सके हेतु भी प्रधान एवं सचिव को कहा गया।

रांची लाया गया कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह, अज़रबैजान सरकार के सहयोग से झारखंड प्रत्यर्पण

#jharkhandpolicebigsuccessmostwantedcriminalmayanksingharrestedfrom_azerbaijan

झारखंड राज्य के इतिहास में पहली बार किसी कुख्यात अपराधी को विदेश से गिरफ्तार कर वापस लाया गया है। यह कुख्यात अपराधी मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा है। झारखंड पुलिस के मोस्ट वांटेड अपराधी मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को आखिरकार अजरबैजान से भारत ले आया गया। पिछले एक साल से मयंक अजरबैजान के बाकू जेल में बन्द था। झारखंड पुलिस के लिए पहला ऐतिहासिक प्रत्यर्पण है। एटीएस की टीम उसे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लेकर पहुंची, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

झारखंड एटीएस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऋषव कुमार झा के नेतृत्व में एटीएस के दल ने दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि के अनुसार औपचारिकताएं पूरी कीं और फिर सिंह उर्फ सुनील मीणा को वापस लाने के लिए आजरबैजान का दौरा किया। रांची हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद झा ने कहा, झारखंड पुलिस के इतिहास में यह पहला सफल प्रत्यर्पण है। हमें उम्मीद है कि विदेश में मौजूद बाकी अपराधियों को भी जल्द ही प्रत्यर्पण या निर्वासन के जरिए वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा, यह एक बड़ी उपलब्धि है और इसका श्रेय हमारे पुलिस महानिदेशक, मुख्यमंत्री और राज्य व केंद्र सरकार के सहयोग को जाता है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है संबंध

एसपी ने बताया कि सिंह झारखंड, राजस्थान और पंजाब समेत अन्य राज्यों में दर्ज 50 से अधिक मामलों में वांछित है। पुलिस के अनुसार कुख्यात मयंक का लॉरेंस बिश्नोई गैंग और झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गिरोह से भी संबंध हैं। साथ ही राजस्थान में रहने वाले अन्य गैंगस्टरों के साथ संपर्क बनाने में अहम भूमिका निभाता है

गैंगस्टर लॉरेंस के बचपन का दोस्त है मयंक सिंह

मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के बचपन का दोस्त है। अपराध की दुनिया में लॉरेंस और मयंक ने एक साथ कदम रखा था। अपराध के कई मामलों में मयंक जेल भी जा चुका है। लेकिन पिछले 2 साल वह मलेशिया में बैठकर लारेंस के कहने पर झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर रहे अमन साव के साथ काम कर रहा था। अमन और लॉरेंस के बीच की अहम कड़ी मयंक सिंह ही था। इंटरनेट कॉल के जरिए कारोबारी को धमकी देना मयंक सिंह का प्रमुख काम था।

मयंक के खिलाफ रेड कांर्नर नोटिस जारी किया गया

मयंक सिंह विदेश में बैठकर अपने गिरोह से जुड़े गुरू और अन्य अपराधियों के माध्यम से झारखंड में कई बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दिलवा रहा था। इन मामलों में हत्या, रंगदारी और फायरिंग के कई गंभीर वारदात शामिल है। पिछले पांच साल तक झारखंड पुलिस को यही पता नहीं था कि मयंक सिंह कौन है। एटीएस की टीम ने अथक प्रयास के बाद यह पता लगाया कि मयंक सिंह असल में सुनील मीणा है जो राजस्थान का रहने वाला है और विदेश में रहकर झारखंड में आपराधिक गतिविधियों का संचालन कर रहा है। जिसके बाद उसके खिलाफ रेड कांर्नर नोटिस जारी किया गया और वह रेड कॉर्नर नोटिस के कारण ही अजरबैजान में पकड़ा गया था। पिछले कई महीनों की मेहनत और कानूनी प्रक्रिया के बाद आखिरकार, झारखंड पुलिस और एटीएस की टीम को बड़ी सफलता मिली है।