/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में लगायें उच्चकोटि की आख्या-डीएम* Gonda
*आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में लगायें उच्चकोटि की आख्या-डीएम*

गोण्डा। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने राजस्व विभाग से संबंधित सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही योजनाओं की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने उद्योग विभाग, आबकारी विभाग, खनन विभाग, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, बाटमाप, मण्डी विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागी अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे कार्यों के प्रगति की रैंकिंग के संबंध में समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने विभागों की सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों/ योजनाओं की बराबर समीक्षा करते रहें, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर विभाग की रैंकिंग खराब न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में उच्चकोटि की आख्या लगाये तथा शिकायतकर्ता से वार्ता करके शिकायत गुणवत्तापूर्ण समाधान करें, ताकि शिकायतकर्ता पूरी तरह से संतुष्ट हो।

उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित समय के अवधि में निस्तारण करें। सभी संबंधित विभाग के अधिकारी सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग छोटी से छोटी कमियों पर ध्यान देते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं।

वहीं बैठक के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी पुराने एवं लंबित वादों की नियमानुसार सुनवाई करके जल्द से जल्द वादों को निस्तारित करें। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि किसी भी न्यायालय पर पुराने एवं लंबित वाद न रहने पाए, सभी वादों की नियमानुसार सुनवाई करके जल्द से जल्द निस्तारित कर दिया जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव, उपजिलाधिकारी तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना, उपजिलाधिकारी सदर गोंडा अशोक कुमार गुप्ता, तहसीलदार सदर गोण्डा मनीष कुमार, तरबगंज अनुराग पाण्डेय तथा तहसीलदार मनकापुर सत्यपाल सिंह, नायब तहसीलदार करनैलगंज अनु सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार मिश्र, डीएसओ, डिप्टी आरएमओ, जिला औषधि निरीक्षक रजिया बानो, ईडीएम सहित सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी नेहा शर्मा की फायर एनओसी विहीन अस्पतालों पर सख्ती, एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट*

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में बिना अग्निशमन सुरक्षा प्रमाणपत्र (फायर एनओसी) के संचालित हो रहे चिकित्सालयों व पैथोलॉजी सेंटरों की शिकायत पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी सरकारी और निजी चिकित्सालयों में फायर सेफ्टी ऑडिट अभियान के रूप में तत्काल प्रारंभ किया जाए और एक सप्ताह के भीतर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

जिलाधिकारी ने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि चिकित्सालयों में अग्निशमन के मानकों की अनदेखी, मरीजों और कर्मियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया, जो अत्यंत खेदजनक है, खासकर जब हाल के दिनों में कुछ अस्पतालों में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं घट चुकी हैं।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जिन संस्थानों में अग्निशमन के मानक पूरे नहीं हैं, उन्हें लिखित रूप से सूचित किया जाए और उनकी सूची मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिलाधिकारी कार्यालय को तत्काल भेजी जाए।

इस कार्रवाई के तहत जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति में जानमाल की हानि से बचा जा सके।

*कर्मचारी के खिलाफ लगे आरोपो पर डीएम को दिए जांच के निर्देश*

देवीपाटन मण्डल गोण्डा।अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निवारण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजीत यादव के शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुये आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा को शिव कुमार एडब्लूबीएन, तहसील-करनैलगंज के विरूद्ध जाँच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निवारण परिषद की ओर से कर्मचारी के खिलाफ जांच करा कर स्थानान्तरण आदि की कार्यवाही कराये जाने का अनुरोध किया गया है।

अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निवारण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कर्मचारी पर तहसील करनैलगंज गोण्डा में 20 वर्ष से संग्रह अनुभाग, अधिष्ठान लिपिक के पद पर करनैलगंज गोण्डा में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत व मूलवेतन पर रहकर सरकारी धन का लूट बन्दरबाट व कूटरचित दस्तावेज तैयार करना, मृतक कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के ड्यूज भुगतान में पहले वसूली करने के बाद भुगतान करने का आरोप लगाया गया है।

मनरेगा तकनीकी संघ के अधिवेशन में ब्लाक अध्यक्षों का हुआ निर्वाचन

गोण्डा। उ. प्र. मनरेगा तकनीकी सहायक संघ देवीपाटन मंडल का वार्षिक अधिवेशन रविवार को संपूर्णानंद टाउन हाल में आयोजित किया गया। संघ के वरिष्ठ सदस्य व अधिवेशन के संयोजक चन्द्रभाल मिश्र के संचालन में गोण्डा के साथ बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती के ब्लाक अध्यक्षों ने कार्यस्थल पर विभिन्न स्तर पर आ रही दिक्कत व समस्याओं व मानदेय के भुगतान में आ रही अड़चनों पर चर्चा की। जिस पर संघ की ओर से सभी समस्याओं के समाधान के लिए एकजुटता से संघर्ष करने का संकल्प लिया गया ।

कार्यक्रम को निवर्तमान जिलाध्यक्ष वंशीधर पाठक व पूर्व अध्यक्ष अरुण उपाध्याय रंगनाथ त्रिपाठी योगेन्द्र नारायण दूबे ने भी सम्बोधित किया।

अधिवेशन में ब्लाक अध्यक्षों का निर्वाचन सर्वसम्मत किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में रुक्मिणी को नवाबगंज देवेन्द्र सिंह पटेल को हलधरमऊ, अनिल तिवारी को करनैलगंज बृजमोहन मिश्र को इटियाथोक, श्रीकृष्ण पाण्डेय को झंझरी ब्लाक अध्यक्ष चयनित हुए। इसके अतिरिक्त जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए 02 मई को झंझरी ब्लाक के सभागार में विशेष बैठक करने का निर्णय लिया गया।

अधिवेशन में श्रावस्ती जिलाध्यक्ष उदयराज वैश्य, बलरामपुर से संजय विश्वास, बहराइच से पंकज कुमार श्रीवास्तव , उमेश कुमार पांडेय व ओ पी सिंह व अन्य तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा परसपुर भूमि प्रकरण की जांच हेतु उच्चस्तरीय समिति का गठन*

गोंडा। नगर पंचायत परसपुर अंतर्गत गाटा संख्या 559 एवं 743 से संबंधित एक गंभीर शिकायत के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए शनिवार को एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है।

अनिल कुमार पुत्र मोतीलाल, मुस्तफा व इब्राहीम पुत्रगण वाजिद अली आदि की ओर से प्राप्त शिकायती पत्र में आरोपित किया गया है कि विपक्षीगण द्वारा कूटरचित इकरारनामा तैयार कर उपर्युक्त गाटों का विक्रय फर्जी एवं अवैध तरीके से किया गया है। साथ ही यह भी आरोप है कि विपक्षी पक्ष द्वारा संगठित रूप से विद्यालय, कब्रिस्तान, पुरानी आबादी तथा अन्य व्यक्तियों की स्वामित्वाधीन भूमि पर भी अनधिकृत रूप से कब्जा कर फर्जी विक्रय किया जा रहा है। शिकायत में कुछ बाहरी जनपदों के व्यक्तियों की संलिप्तता का भी उल्लेख किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों नगर पंचायत परसपुर क्षेत्र में भूमि क्रय-विक्रय से संबंधित जालसाजी एवं धोखाधड़ी की घटनाएं सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से भी प्रशासन के संज्ञान में आई हैं। उक्त प्रकरण प्रथम दृष्टया अत्यंत गंभीर प्रकृति का प्रतीत होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति गठित कर विस्तृत जांच कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

गठित समिति निम्नवत् है:

1. अपर जिलाधिकारी, गोंडा – अध्यक्ष

2. उप जिलाधिकारी, करनैलगंज – सदस्य

3. सहायक महानिरीक्षक निबंधन, गोंडा – सदस्य

4. बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, गोंडा – सदस्य

उक्त समिति को निर्देशित किया गया है कि वह संपूर्ण प्रकरण की गहनता से जांच कर शिकायती पत्र में वर्णित बिंदुओं पर तथ्यात्मक रूप से परीक्षण करते हुए दिनांक 22 अप्रैल 2025 तक जांच आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने स्पष्ट किया है कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की अनियमितता, कूटरचना अथवा अवैध क्रियाकलापों को प्रशासनिक स्तर पर किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा। दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी तथा पीड़ितों को विधिसम्मत न्याय प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता होगी।

*जनभागीदारी और प्रशासनिक प्रयास से मां वाराही देवी मंदिर का कायाकल्प : डीएम नेहा शर्मा की पहल से बदला मंदिर परिसर का स्वरूप*

गोंडा। गोंडा जनपद की तहसील तरबगंज स्थित पौराणिक मां वाराही देवी मंदिर — जिसे 51 शक्तिपीठों में एक माना जाता है — अब व्यवस्थित और विकसित स्वरूप की ओर अग्रसर है। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की सक्रिय पहल और स्थानीय जनभागीदारी से इस ऐतिहासिक मंदिर का सौंदर्यीकरण एवं कायाकल्प कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।

पहले चरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसमें मुख्य रूप से मंदिर मार्ग का अतिक्रमण मुक्त कराना, 53 अस्थायी दुकानों को हटाकर उन्हें व्यवस्थित रूप में पुनर्स्थापित करने की प्रक्रिया तथा मंदिर के समक्ष बड़े कंपाउंड का निर्माण कार्य शामिल है। इससे श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन एवं आवागमन में राहत मिली है।

वर्तमान में दूसरे चरण का कार्य प्रगति पर है, जिसमें मंदिर परिसर के विस्तृत सौंदर्यीकरण, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की समुचित व्यवस्था, वृक्षारोपण तथा अन्य जनसुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। डीएम नेहा शर्मा के निर्देशन में संबंधित विभाग एवं स्थानीय नागरिक मिलकर कार्य को गति दे रहे हैं।

मंदिर से जुड़ी मान्यता के अनुसार, यह स्थान मां सती के दांतों के गिरने का स्थल है और यहां दो गहरे छिद्र आज भी देखे जा सकते हैं, जिनकी गहराई अब तक मापी नहीं जा सकी है। विशेष रूप से नेत्र रोगियों के बीच यह मंदिर आस्था का केंद्र माना जाता है।

जिलाधिकारी ने कहा, "यह सिर्फ धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर भी है। जनसहयोग से इसे आदर्श धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने का हमारा प्रयास जारी है।"

वाराही देवी मंदिर के कायाकल्प की यह योजना न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि प्रशासन और आमजन के सहयोग की मिसाल भी पेश करेगी।

धूम धाम से मनाया गया दो रोज़ा उर्स उमड़ी भीड़

करनैलगंज(गोंडा) अप्रैल। कटरा करनैलगंज रोड रेलवे क्रासिंग के पास स्थित हज़रत कफील उल्लाह शाह बड़े बाबा जी रहमतउल्ला अलैह का दो रोज़ा सालाना उर्स हर साल की तरह इस साल भी बृहस्पतिवार व शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पूरी रात लोगों का हुजूम सड़कों पर दिखाई दिया। वहीं दूरदराज क्षेत्र से आये जायरीनों ने कव्वाली का लुत्फ उठाया। जिसमें बृहस्पतिवार की रात्रि महफ़िले मीलाद व ख़ानकाही कव्वाली का आयोजन हुआ। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार की रात्रि को जवाबी कव्वाली का आयोजन हुआ। जिसमें कव्वाल ठाकुर अवेंद्र सिंह छोटे अज़ीज़ मियाँ व शाहवेज वारसी के बीच शानदार कव्वाली का मुकाबला देखने को मिला।

समस्त कार्यक्रम का आयोजन सज्जादा नशीन अनवारुल हक़ शाह पप्पू मियाँ ,इसरारुल हक़ शाह लल्लू मियाँ,मेराजुल हक़ शाह गुड्डू मियाँ,शानू मियाँ व गुलजार मियाँ की अगुवाई में किया गया। कार्यक्रम में आगंतुकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सैय्यद शोयबुल अलीम बक़ाई सरबराहे आला यतीम खाना, आबिद बक़ाई,नगर के पूर्व चेयरमैन व इमाम ईदैन शमीम अहमद अच्छन, फहीम अहमद पप्पू ज़िला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, यावर हुसैन उर्फ मुन्ना, मास्टर मोहम्मद इब्राहिम,मैनुद्दीन अंसारी, ताज मोहम्मद, सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*थाना कर्नलगंज पुलिस ने गो तस्करी करने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-09/25, धारा 3/5ए/8 गौवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विशाल पुत्र राधेश्याम नि0 ग्राम किजोरपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर को गढवारा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

थाना कर्नलगंज के उ0नि0 अंकित सिंह मय हमराह फोर्स के साथ चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु रात्रि गश्त में रवाना होकर जहांगिरवा क्रासिंग के पास संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक ट्रक संदिग्ध दिखायी दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक द्वारा गाड़ी भगाने का प्रयास किया गया जिससे ट्रक कुछ दूर बाद अनियंत्रित होकर पलट गया था तथा गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। पलटे हुए ट्रक से 05 अदद मृत व 14 अदद जीवित गौवंश बरामद हुए थे। जिसके सम्बन्ध में थाना कर्नलगंज में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। 18.04.2025 को थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त 01 वांछित अभियुक्त विशाल पुत्र राधेश्याम नि0 ग्राम किजोरपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर को गढवारा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

मनरेगा तकनीकी संघ का अधिवेशन 20 को

गोण्डा। उत्तर प्रदेश मनरेगा तकनीकी सहायक संघ के मण्डलीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन रविवार 20 अप्रैल को संपूर्णानंद टाउन हाल में पूर्वाह्न 11बजे से किया जा रहा है। संघ के संयोजक चन्द्रभाल मिश्र ने बताया कि संघ की समीक्षा एवं नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए आयोजित इस अधिवेशन में देवी पाटन मण्डल के समस्त तकनीकी सहायक भाग लेंगे। निवर्तमान अध्यक्ष वंशीधर पाठक व संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी अरूण उपाध्याय को कार्यक्रम संचालन का दायित्व सौंपा गया है।

पीएचडी की मिली उपाधि

मनकापुर (गोंडा)। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से संबध रमाबाई राजकीय महिला पीजी कॉलेज अकबरपुर अंबेडकर नगर में शोध रत सनत सांकृत पांडे ने अपना शोध कार्य डॉक्टर प्रोफेसर सीमा यादव रसायन विज्ञान विभाग के कुशल निर्देशन में पूर्ण किया। दिनांक 09/04/2025 को डॉक्टर प्रोफेसर रामसागर मिश्र आचार्य रसायन विज्ञान विभाग स्कूल आफ फिजिकल साइंस जेएनयू दिल्ली शोध मौखिकी परीक्षक रहे। सनत सांकृत पांडे ने इस सफलता का श्रेय निर्देशक सुदृढ़ गाइडलाइन और माता-पिता के आशीर्वाद को दिया।

इनके पिता कृष्ण कुमार पांडे ग्राम गढ़ी पोस्ट मोतीगंज जनपद- गोंडा सेवानिवृत शिक्षक हैं, जबकि माता जी भी बेसिक शिक्षा परिषद की प्रधानाचार्य शिक्षिका हैं। इनकी हाई स्कूल शिक्षा विद्यानगर किसान इंटर कॉलेज मोतीगंज गोंडा, इंटरमीडिएट महाराजा इंटर कॉलेज अयोध्या, स्नातक आचार्य नरेंद्र देव पीजी कॉलेज बभनान तथा परा स्नातक महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलरामपुर से पूर्ण हुई है। क्षेत्र वासियों ने भी सनत सांकृत पांडे के सफलता पर खुशी का इजहार किया है।