मनरेगा तकनीकी संघ के अधिवेशन में ब्लाक अध्यक्षों का हुआ निर्वाचन
![]()
गोण्डा। उ. प्र. मनरेगा तकनीकी सहायक संघ देवीपाटन मंडल का वार्षिक अधिवेशन रविवार को संपूर्णानंद टाउन हाल में आयोजित किया गया। संघ के वरिष्ठ सदस्य व अधिवेशन के संयोजक चन्द्रभाल मिश्र के संचालन में गोण्डा के साथ बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती के ब्लाक अध्यक्षों ने कार्यस्थल पर विभिन्न स्तर पर आ रही दिक्कत व समस्याओं व मानदेय के भुगतान में आ रही अड़चनों पर चर्चा की। जिस पर संघ की ओर से सभी समस्याओं के समाधान के लिए एकजुटता से संघर्ष करने का संकल्प लिया गया ।
कार्यक्रम को निवर्तमान जिलाध्यक्ष वंशीधर पाठक व पूर्व अध्यक्ष अरुण उपाध्याय रंगनाथ त्रिपाठी योगेन्द्र नारायण दूबे ने भी सम्बोधित किया।
अधिवेशन में ब्लाक अध्यक्षों का निर्वाचन सर्वसम्मत किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में रुक्मिणी को नवाबगंज देवेन्द्र सिंह पटेल को हलधरमऊ, अनिल तिवारी को करनैलगंज बृजमोहन मिश्र को इटियाथोक, श्रीकृष्ण पाण्डेय को झंझरी ब्लाक अध्यक्ष चयनित हुए। इसके अतिरिक्त जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए 02 मई को झंझरी ब्लाक के सभागार में विशेष बैठक करने का निर्णय लिया गया।
अधिवेशन में श्रावस्ती जिलाध्यक्ष उदयराज वैश्य, बलरामपुर से संजय विश्वास, बहराइच से पंकज कुमार श्रीवास्तव , उमेश कुमार पांडेय व ओ पी सिंह व अन्य तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।















Apr 20 2025, 20:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k