पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर गोकश बदमाश गोली लगने से घायल,गिरफ्तार
![]()
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 व थाना छपिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0-98/25, धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना छपिया से सम्बन्धित 02 शातिर अपराधियों-01. नासिर पुत्र अजीज, 02. कलीम पुत्र अजीज निवासीगण ग्राम मल्हीपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा को दीनगर क्रासिंग से स्वामीनाथन मंदिर जाने वाले मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद खोखा, 02 अदद जिन्दा कारतूस व बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
थाना छपिया पुलिस को ग्राम मल्हीपुर में प्रतिबंधित पशु के मांस पाए जाने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। वादी मनीष कुमार पाण्डेय पुत्र शिव कुमार पाण्डेय नि0 हथियागढ थाना छपिया जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना छपिया में 03 नामजद व अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थाना छपिया पुलिस द्वारा तत्काल एक अभियुक्त सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया था । घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण में 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था तथा प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस को भी घटना के सफल अनावरण हेतु लगाया गया था ।
बुधवार को को एस0ओ0जी0 व थाना छपिया की संयुक्त पुलिस टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में रवाना थी कि सूचना प्राप्त हुई की उक्त मुकदमें के वांछित अभियुक्तगण दीनगर क्रासिंग से स्वामीनाथन मंदिर की तरफ जा रहे है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा स्वामीनाथन मंदिर जाने वाले मार्ग पर शातिर अपराधियों को घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें बदमाशों द्वारा स्वयं को घिरता हुआ पाकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाशों-01. नासिर, 02. कलीम पुत्रगण अजीज के पैर में गोली लगी । जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा, 02 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना छपिया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
















Apr 10 2025, 17:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k