/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz महाप्रबंधक ने किया बैंक ऑफ बड़ौदा नवीन शाखा का उद्घाटन Gonda
महाप्रबंधक ने किया बैंक ऑफ बड़ौदा नवीन शाखा का उद्घाटन

गोंडा । कर्नलगंज तहसील मुख्यालय के निकट लखनऊ गोण्डा मार्ग पर नवस्थापित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा का गुरुवार को भव्य उद्घाटन हुआ। बैंक के महाप्रबंधक समीर रंजन पंडा ने फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया। महाप्रबंधक के साथ क्षेत्रीय प्रमुख अयोध्या क्षेत्र अमित बैनर्जी व शाखा प्रबंधक राहुल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर बैंक के संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

ग्राहकों को मिलेगा बेहतर बैंकिंग अनुभव

बैंक के महाप्रबंधक ने कहा कि इस नई शाखा के माध्यम से क्षेत्रवासियों को आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। उन्होंने डिजिटल बैंकिंग, लोन सुविधा, बचत योजनाएं व अन्य वित्तीय सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। महाप्रबंधक ने ग्राहकों को त्वरित व सहज सेवा प्रदान करने का आश्वासन दिया।

महा प्रबंधक ने वितरित किया संस्तुति पत्र

उद्घाटन समारोह के दौरान बैंक के महाप्रबंधक ने समाजसेवा, कृषि एवं व्यापार क्षेत्र से जुड़े कई लोगों को संस्तुति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर रामसभा मिश्रा, शिवबालक मिश्रा, ज्वाला प्रसाद तिवारी, ठाकुर गजराज सिंह, राजेश सिंह व अजय तिवारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने बैंक के खुलने पर हर्ष जताया और क्षेत्रीय विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।

पूरे वर्ष सबसे अधिक कक्षा में उपस्थित रहने वाले छात्रों तथा उनके अभिभावकों को किया सम्मानित

नवाबगंज (गोंडा)। शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय फत्तेपुर में बृहस्पतिवार को शारदा संगोष्ठी तथा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूरे वर्ष सबसे अधिक कक्षा में उपस्थित रहने वाले छात्रों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान प्रतिनिधि महादेव सागर तथा खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पांडेय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस मौके पर छात्रों तथा अभिभावकों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्कूल न आने वाले बच्चों को चिन्हांकित करके उन्हें शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ना होगा।कहा कि निपुण भारत मिशन, आपरेशन कायाकल्प, डीबीटी, मध्यान्ह भोजन योजना,शारदा कार्यक्रम योजना का सीधा लाभ बच्चों को मिल रहा है। गांव के गरीब बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने तथा उनके विद्यालय में उपस्थित रहने में सहयोग करने को कहा।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के खेल का आयोजन भी किया गया जिसमें बालक, बालिकाओं ने 100,200, मीटर के दौड़ में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में पूरे साल उपस्थित रहने वाले बच्चों तथा खेल में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को खंड शिक्षा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस मौके पर एस आर जी विनीता कुशवाहा,, प्रधानाध्यापक राधिका देवी, सहायक अध्यापक अनीता शुक्ला,अनिल दूबे,सुनीता,पूनम, अमनप्रीत कौर, राकेश पांडेय,ओम तिवारी,प्रकाश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

श्रीकृष्ण ने बाल लीला से सुर नर मुनि भक्तों को किया तृप्त : आचार्य कौशल मिश्र

गोंडा। सिविल लाइन में अफीम कोठी के निकट स्थित भाजपा नेता अरुण कुमार शुक्ल के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस श्रीकृष्ण की बाल लीला एवं गोबर्धन पूजा के प्रसंग से उपस्थित श्रद्धालु श्रोता भाव विभोर हो गए। कथा- प्रवाचक अयोध्या के भागवताचार्य आचार्य कौशल किशोर मिश्र ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण संपूर्ण कला से युक्त व्रह्म के पूर्ण अवतार थे।

कथा प्रवाचक आचार्य कौशल ने बाल लीला के प्रसंग में कहा कि श्रीकृष्ण ने अपनी अलौकिक लीलाओं से सुर नर मुनि एवं ब्रज के गोपी ग्वाल समेत समस्त भक्तों को तृप्त किया। कथा में कृष्ण की बाल लीलाओं में माखन चोरी व कंस के भेजे असुरों के विनाश के प्रसंग सुनकर श्रोता भाव विह्वल हो गए। कथा व्यास ने कहा कि देवराज इंद्र के अहंकार तोड़ने के लिए प्रभु ने व्रजवासियों से गोबर्धन पूजा कराया। कथा के उपरांत आयोजित गोबर्धन पूजा में भगवान को अर्पित छप्पन भोग कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से हिस्सा लिया।

कथा में माया शुक्ला, जयप्रकाश शुक्ल एड., प्रेमादेवी शुक्ला, डा.श्रद्धा शुक्ला, शांति देवी, शिवकुमार दूबे, संतोष कुमार मिश्र, शेषमणि मिश्र, उत्तम प्रसाद शुक्ल, संजय मिश्र, विजय कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार पांडेय, सुषमा मिश्रा,हरिशंकर मिश्रा, कृष्ण कुमार पांडेय, दिनेश चंद्र शुक्ल, श्यामजी पाठक,अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार मिश्र व सरल कुमार मिश्र उपस्थित रहे।

टूटा दुखों का पहाड़, सूरज ने की मदद

गोण्डा। विधानसभा गोण्डा सदर के दसियापुर निवासी राम किशोरे बढ़ई के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब जवान बेटे 17 वर्षीय मोहित की बिशेश्वरगंज में ट्राले से एक्सीडेंट में मृत होने की सूचना मिली। दो साल पहले मोहित के बड़े भाई रोहित की भी मृत्यु करेंट लगने से हो गयी थी।

सपा नेता सूरज सिंह ने परिजन से मिलकर उनका दुःख बाँटा। 

सूरज सिंह ने बताया कि दो साल पहले बड़े बेटे रोहित की मृत्यु करेंट लगने से हो गयी थी। अब राम किशोरे और उनकी पत्नी जनक नंदिनी का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के दोनों चिराग बुझ गए कहकर माँ जनक नंदिनी, जो भी मिलता है, उसे पकड़ कर रोने लगती हैँ। 

ताजपुर निवासी भोला पंडित के पिता राजदत्त दुबे की मृत्यु को पाँच दिन ही हुए थे क़ि 6 वर्षीय बेटी अदिति होली के दिन घर के सामने ही नौखान झील में बिना किसी को बताये नहाने के लिए कूद जाती है और पानी में डूबकर उसकी भी मौत हो जाती है। 

इसी तरह दसियापुर निवासी चंद्रभान पंडित (70 वर्ष) की भी मृत्यु भवन निर्माण के छज्जे ढहने से हो गयी।

सूरज सिंह ने बताया कि रामकिशोरे एवं उनकी पत्नी जनक नंदिनी के इलाज़ के लिए आर्थिक सहयोग भी किया गया है।

पुलिस अधीक्षक मेडिकल कालेज व पुलिस लाइन हैलीपैड का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

गोण्डा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद गोण्डा में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम व मण्डल स्तरीय अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गोण्डा व पुलिस लाइन हेलीपैड गोण्डा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में की गई तैयारियों की जायजा लिया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

उन्होंने बताया कि 20 मार्च को मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित आगमन व भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद गोण्डा में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु समस्त तैयारिया कर ली गयी है। कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व पी0ए0सी0 की ड्यूटी लगाई गयी है जिसमें 04 अपर पुलिस अधीक्षक, 11 पुलिस उपाधीक्षक, 25 प्र0नि0/निरीक्षक सहित पर्याप्त संख्या में उप निरीक्षक तथा विभिन्न रैंक के पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी वर्दी/शादे वस्त्र में लगाई गयी है। कार्यक्रम स्थल के आस पास लगातार स्थानीय अभिसूचना इकाई के द्वारा हैण्ड हेल्ड मेटेल डिटेक्टर के माध्यम से व डॉग स्क्वायड द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं एवं वाहनों की जगह-जगह चेकिंग करायी जा रही है तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए अनवरत भ्रमणशील रहकर विभिन्न ग्रामों/मोहल्ला/कस्बों में फुट पेट्रोलिंग किया जा रहा है।

CCC की परीक्षाएं सकुशल संपन्न

गोण्डा। नगर के उतरौला रोड पर स्थित The Institute of Computer Studies(ics) में Nielit द्वारा 18 और 19 मार्च को आयोजित सीसीसी की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई। संस्थान के निदेशक सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए Nielit द्वारा परीक्षा अधीक्षक की नियुक्ति की गई थ जिनके निगरानी में ccc की परीक्षा सुचिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई गई। Nielit मुख्यालय द्वारा गठित उड़नदस्ता ने भी संस्थान का औचक निरीक्षण किया और संस्थान के सभी कर्मियों से वार्तालाप कर परीक्षा के आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी ली और बाद में संस्थान के सभी कर्मचारियों व निदेशक को सफलता पूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित कराने के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संस्थान के कर्मचारीगण अमित कुमार ,त्रिभुवन शर्मा,हिमांशु श्रीवास्तव, सूरज गुप्ता, रामसिंह आदि उपस्थित रहे।

*पापियों का विनाश कर धर्म की स्थापना के लिए प्रभु लेते हैं अवतार : आचार्य कौशल*

-कृष्ण जन्मोत्सव की कथा श्रवण कर भाव विभोर हुए श्रद्धालु

गोंडा। सिविल लाइन में अफीम कोठी के निकट स्थित भाजपा नेता अरुण कुमार शुक्ल के आवास पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस योगेश्वर श्रीकृष्ण के जन्म की कथा एवं जन्मोत्सव - लीला से नगरवासी श्रद्धालु श्रोता भाव- विभोर हो गए।

कथा- व्यास अयोध्या के आचार्य कौशल किशोर मिश्र ने कहा कि द्वापर युग में धरती पर व्याप्त अनाचार खत्म करने के लिए दुराचारियों का विनाश एवं समाज में धर्म मर्यादा युक्त सदाचार की स्थापना के लिए योगेश्वर श्रीकृष्ण ने अवतार लिया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण चंद्र वंश में अवतार लिया था। भाद्रपद का महीना, कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र, दिन बुधवार अर्द्ध रात्रि बारह बजे के समय चतुर्भुज स्वरूप में शंख चक्र गदा एवं पद्म धारण कर योगेश्वर श्रीकृष्ण ने मामा कंस के कारागार में कैद पिता वसुदेव माता देवकी के पुत्र रूप में अवतार लिया। माता पिता ने भगवान के दिव्य स्वरूप की वंदना कर उनसे बालरूप में आने का अनुरोध किया। भगवान कृष्ण की कथा के साथ आयोजित जन्मोत्सव में श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर नृत्य व गायन किया।

कथा में माया शुक्ला, जयप्रकाश शुक्ल एड., प्रेमादेवी शुक्ला, डा.श्रद्धा शुक्ला, शांति देवी, शिवकुमार दूबे, संतोष कुमार मिश्र, शेषमणि मिश्र, उत्तम प्रसाद शुक्ल, पेशकार तिवारी, संजय मिश्र, विजय कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार पांडेय, सुषमा मिश्रा,हरिशंकर मिश्रा, कृष्ण कुमार पांडेय एवं भूपेंद्र कुमार मिश्र उपस्थित रहे।

जन्मोत्सव में संगीत की रही धूम :

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में अयोध्या से आए संगीतकारों ने अपनी प्रस्तुति से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में रंग जमा दिया। भजन गायक आचार्य विकास के समधुर गीतों पर तबला पर संचित तिवारी ने संगत दिया। मुख्य आचार्य राघवेंद्र शरण के निर्देशन में संगीतकारों ने जन्मोत्सव को शास्त्रीय शैली में नई ऊंचाइयां दी।

समर्पण एवं निष्ठा से की गई तप साधना से होती है भगवद्- प्राप्ति : आचार्य कौशल

गोण्डा। सिविल लाइन में अफीम कोठी के निकट स्थित भाजपा नेता अरुण कुमार शुक्ल के आवास पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस अयोध्या के भागवताचार्य आचार्य कौशल किशोर मिश्र ने ध्रुव चरित्र एवं भक्त प्रह्लाद की कथा का वर्णन कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।

कथा पीठाधीश्वर आचार्य कौशल ने कहा कि महाराज मनु के पौत्र व राजा उत्तानपाद के पुत्र ध्रुव का विमाता सुरुचि ने पिता के गोद में बैठने पर अपमान किया तो माता सुनीति ने भगवान विष्णु की साधना करने का मार्ग दिखाया। पांच वर्ष के बालक ध्रुव ने राजमहल छोड़कर वन में देवर्षि नारद के ॐ नमो भगवते वासुदेवाय के मंत्र से वर्षों तक कठिन साधना की। भगवान विष्णु ने बालक के तप से प्रसन्न होकर साक्षात दर्शन दिया और सप्तर्षि तारा-मंडल का प्रधान बनाया। इसी प्रकार हरिद्रोही हिरण्यकशिपु के पुत्र प्रह्लाद ने पिता के अत्याचार को सहनकर भगवान विष्णु की भक्ति नही छोड़ी तो भगवान ने नरसिंह रूप में अवतार लेकर हिरण्यकशिपु का संहार कर प्रह्लाद को अपनी गोद में बिठाया। आचार्य प्रवर ने कहा कि भागवत धर्म से हमें यह शिक्षा मिलती है कि समर्पण भाव व निष्ठा से की गई तप साधना से न केवल भगवद् प्राप्ति होती है बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिष्ठा सफलता मिलती है।

कथा में शांति देवी, माया शुक्ला, जयप्रकाश शुक्ल एड., प्रेमादेवी शुक्ला, डा.श्रद्धा शुक्ला, यज्ञ देव पाठक, वन्दना सारस्वत, संतोष कुमार मिश्र, शेषमणि मिश्र, उत्तम प्रसाद शुक्ल, भूपेंद्र कुमार मिश्र, सरल कुमार मिश्रडॉ. नीलू तिवारी, अवधेश शुक्ल, चिंताराम व राकेश कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।

19 को होगी महिला जनसुनवाई

गोण्डा। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्या ऋतु शाही द्वारा आगामी 19 मार्च को प्रातः 11 बजे से सर्किट हाउस में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा व महिला जनसुनवाई की जायेगी। जनपद की ऐसी महिलायें जो किसी भी प्रकार की प्रताड़ना, उत्पीड़न अथवा घरेलू हिंसा से पीड़ित हों, तो त्वरित न्याय एवं महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित होने हेतु उक्त महिला जनसुनवाई में उपस्थित हों सकती है।

डीएम का अवैध खनन पर कड़ा प्रहार, तड़के सात बजे खुद संभाली कमान

गोण्डा। जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुबह तड़के छापेमारी अभियान चलाया। खुद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस ऑपरेशन की अगुवाई की, जिसमें कई अवैध खनन गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ।

डीएम के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गईं, जबकि एक गांव में 100 घनमीटर अवैध बालू का भंडारण पकड़ा गया।

डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी तरबगंज ने यह प्रवर्तन अभियान चलाया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को जांच के दौरान पकड़ा गया। मौके पर मौजूद वाहन स्वामी राजकुमार और चालक मनोज कुमार से वैध खनन परिवहन पास मांगा गया, लेकिन वे दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच में पाया गया कि इस ट्रैक्टर-ट्रॉली में 5.72 घनमीटर बालू लोड था। नियमानुसार इस वाहन को उमरीबेगमगंज में जब्त कर लिया गया।

छापेमारी के दौरान प्रशासन ने ग्राम ऐली परसोली, तहसील तरबगंज में प्रधान मनिराम यादव के ठिकाने पर भी जांच की। वहां 100 घनमीटर अवैध रूप से संचित बालू पाया गया। ग्राम प्रधान ने सफाई दी कि यह बालू गांव में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के लिए लाया गया है, लेकिन वैध दस्तावेज न होने के कारण प्रशासन ने खनन विभाग (EMMII) को रिपोर्ट सौंपने और आवश्यक जांच के निर्देश दिए। इसी अभियान में प्रशासन ने एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली वाहन संख्या UP 43 T 2460 को भी पकड़ा।

इस वाहन में लगभग 30 घनमीटर बालू लोड था, लेकिन चालक अनिल कुमार निवासी सुभागपुर, थाना कौड़िया के पास वैध अभिवहन पास नहीं था।

इसके अलावा, जांच के दौरान राहुल सिंह (निवासी अनभुला, भाग नकंवा, गोंडा) भी अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। प्रशासन ने इन सभी के खिलाफ खनिज नियमावली 2021 के नियम 72(1) तथा खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4 एवं 21 के तहत कार्रवाई की।

पकड़े गए सभी वाहनों को नियमानुसार जब्त कर उमरीबेगमगंज में जिलाधिकारी की निगरानी में रखा गया है। अब ये वाहन अदालत के आदेश तक प्रशासन की अभिरक्षा में रहेंगे।

इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्पष्ट संदेश दिया कि जिले में अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के औचक निरीक्षण और छापेमारी अभियान जारी रहेंगे, ताकि खनन माफियाओं पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके। जांच से जुड़ी संपूर्ण रिपोर्ट खनन विभाग को भेज दी गई है, ताकि विधिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध खनन पर नजर रखी जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।