पूरे वर्ष सबसे अधिक कक्षा में उपस्थित रहने वाले छात्रों तथा उनके अभिभावकों को किया सम्मानित
![]()
नवाबगंज (गोंडा)। शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय फत्तेपुर में बृहस्पतिवार को शारदा संगोष्ठी तथा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूरे वर्ष सबसे अधिक कक्षा में उपस्थित रहने वाले छात्रों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान प्रतिनिधि महादेव सागर तथा खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पांडेय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस मौके पर छात्रों तथा अभिभावकों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्कूल न आने वाले बच्चों को चिन्हांकित करके उन्हें शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ना होगा।कहा कि निपुण भारत मिशन, आपरेशन कायाकल्प, डीबीटी, मध्यान्ह भोजन योजना,शारदा कार्यक्रम योजना का सीधा लाभ बच्चों को मिल रहा है। गांव के गरीब बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने तथा उनके विद्यालय में उपस्थित रहने में सहयोग करने को कहा।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के खेल का आयोजन भी किया गया जिसमें बालक, बालिकाओं ने 100,200, मीटर के दौड़ में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में पूरे साल उपस्थित रहने वाले बच्चों तथा खेल में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को खंड शिक्षा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस मौके पर एस आर जी विनीता कुशवाहा,, प्रधानाध्यापक राधिका देवी, सहायक अध्यापक अनीता शुक्ला,अनिल दूबे,सुनीता,पूनम, अमनप्रीत कौर, राकेश पांडेय,ओम तिवारी,प्रकाश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Mar 20 2025, 19:07