नववर्ष विक्रम संवत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 9 अप्रैल 2024 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
प्रयागराज। आज़ नवसंवत्सर एवं चैत्र नवरात्र के प्रारंभ पर प्रयागराज के संगम नोज पर अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर आरती उतारी।उन्होंने कहा कि देश की खुशहाली, तरक्की, विकसित राष्ट्र, आत्मनिर्भर बनने के लिए मां गंगा से प्रार्थना किया।यह वर्ष देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, मोदी जी 400 पार का लक्ष्य और योगी जी ने 80पार का लक्ष्य रखा है जिसे पूरा करने के लिए मां गंगा से प्रार्थना के साथ ही साथ लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया ।
अनामिका चौधरी ने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने इसी दिन सृष्टि की प्रक्रिया शुरू की थी, इसी कारण चैत्र को हिंदू नववर्ष का पहला महीना माना जाता है। विक्रम संवत कैलेंडर का हिंदू नव वर्ष के उत्सव के साथ गहरा महत्व और संबंध है। अन्य कथानक के अनुसार लगभग 57 ईसा पूर्व, प्रसिद्ध राजा विक्रमादित्य ने शकों पर विजय प्राप्त करने के पश्चात विक्रमी संवत कलेंडर की शुरुआत किया था।
उन्होंने नव संवत्सर की बधाई देते हुए कहा कि आपका शरीर स्वस्थ रहे ,आप दीर्घायु हों, आपका जीवन मंगलमय हो, प्रभु श्री राम जी की कृपा अनवरत आप पर बनी रहे।कार्यक्रम संयोजक नेहा केशरी, टीम लीडर संजय श्रीवास्तव जिला संयोजक,मृणाली मिश्रा सह संयोजक, नीलम शुक्ला सह संयोजक, सुमन बाला, विजय केशरी, रजत केसरवानी, राजीव मिश्रा प्रशासनिक अधिकारी, मेज़र सुनील निषाद आदि के साथ तीर्थयात्रियों ने भी गंगा की आरती उतारी और सभी के दीर्घायु होंने की कामना किया।
Apr 09 2024, 17:30