हिन्दू नव वर्ष व होली मिलन समारोह मे कवियों ने बिखेरा जलवा
विश्वनाथ प्रताप सिंह,लेडियारी, प्रयागराज। जय भवानी सेवा संघ के बैनर तले लेडियारी कैथवल स्थित एक निजी परिसर में सोमवार को हिन्दू नव संवत्सर, होली मिलन व विराट कवि सम्मेलन समारोह क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित किया गया।जिसमें ख्यातिप्राप्त हास्य कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को खूब हसाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह ने की जबकि कार्यक्रम का शुभारंभ डां ओकार नाथ सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभु श्री राम के तस्वीर पर माल्यार्पण किया।इस दौरान मौजूद क्षत्रिय समाज ने प्रभु श्री राम के आदर्श चरित्र का अनुसारन करने का संकल्प लिया। सभी जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हु? कहा की होली मिलन समारोह पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन एक दूसरे से गिले शिकवे दूर कर आपस में मन मिलाने का आयोजन है। एक जुटता का संदेश देते हुए आयोजक संकल्प सिंह शिब्बू ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कवि फतेह बहादुर सिंह संचालन कवि अशोक बेशरम ने किया।कार्यक्रम में होली के तमाम रंग एक साथ दिखे गीत, कविता और गजल के साथ लोकगीत का सामंजस्य बेहद मनभावन रहा। कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान वीर रस के कवि बबलू सिंह बहियारी ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में जान डालने का काम किया।सुशील शुक्ल द्वारा लोगों को भक्ति रस से लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत रामलखन सिंह महगना ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से किया इसके बाद आमंत्रित कवियों को मौके पर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जीत बहादुर सिंह,लाल पुष्पराज सिंह,पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख कोराव नागेंद्र प्रताप सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में क्षत्रियों की भूमिका एवं एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग पर विचार व्यक्त किया और सभी को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार रहने को कहा।
होली मिलन समारोह को जय भवानी सेवा संघ के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इस दौरान क्षत्रिय युवाओं को दुर्व्यसन से दूर रहकर शिक्षित बनने के टिप्स दिए गए।कार्यक्रम का संचालन डां विरेंद्र सिंह गहरवार किया। कार्यक्रम में इंद्र बहादुर सिंह, संत प्रसाद सिंह,मुन्ना सिंह,धर्मराज सिंह, विष्णु सिंह, राकेश सिंह,दुर्गा सिंह, अजय सिंह,लालजी सिंह, मुकेश सिंह, विश्वनाथ सिंह,नगर पंचायत कोरांव अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी जगजीवन सिंह सहित लगभग हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Apr 09 2024, 14:04