श्मशान घाट पर चरण पादुका हाथों में लेकर मतदाता जन जागरूकता करते सरदार पतविंदर सिंह
विश्वनाथ प्रताप सिंह, नैनी , प्रयागराज । सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ दारागंज ,रसूलाबाद,अरैल श्मशान घाट पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए श्मशान घाट में उपस्थित अपनों का अंतिम संस्कार करने आए हुए लोगों के मध्य कहा कि युवाओं की चरण धूल के रूप में "जूते" दोनों हाथ में सोजोकर घाट में भ्रमण करते हुए उपस्थित लोगों से कहा कि मृतक आत्मा की शांति के लिए मतदान अवश्य करेंह्ण लोकतंत्र को मजबूत करें का संदेश देते रहे।
हाथों में जूते (चरण-पादुका) लेकर चलते हुए सरदार पतविंदर सिंह के हाथों में जूते देखकर कई लोग सामाजिक कार्यकर्ता को पागल समझ रहे थे लेकिन हाथों में पोस्टर देख और उसमें सूक्ति वाक्य पढ़कर लोगों को समझने में देर नहीं लगी कि यह पागल नहीं है लोगों को अपनी ओर आकर्षित करके आम जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से श्मशान में उपस्थित होकर समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह मृतक हुए अपनें-अपनों का अंतिम संस्कार करने आए लोगों को मतदान के प्रति जागृत करने के लिए मुहिम चला रहे हैं।
सरदार पतविंदर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पवित्र आत्मा की शांति के लिए जिस प्रकार हवन,पूजा पाठ,भंडारा करते हैं उन्होंने लोकतंत्र के सबसे बड़े कुंभ के दौरान अंतिम सांस ली है इनका भी इच्छा रही कि हम मतदान करेंगे किंतु भगवान की इच्छा के आगे किसी की इच्छा नहीं चलती है तो आप लोगों का कर्तव्य बनता है कि पवित्र आत्मा की शांति के लिए मतदाता सूची (पन्ना)में से किसी रिश्तेदार,नातेदार को पन्ना प्रमुख बनाये पन्ना मे उपस्थित जितने भी मतदाताओं के नाम हैं उनका सब का मतदान करवा कर पवित्र आत्मा की शांति में योगदान दे।
सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि चुनाव के महापर्व पर वोट की आहुति (मतदान) स्वयं के साथ समाज का भला में अपना योगदान दे सकते हैं। जिससे अच्छा व्यक्ति चुना जाएगा तो धर्म और संस्कृति का विकास होगा वोट आहुति(मतदान)है उसे डाल कर समाज में बदलाव लाया जा सकता हैह्ण हरमनजी सिंह, दलजीत कौर,राजेश थापा सभी अपनी-अपनी टोली का नेतृत्व करते हुए घाट में मतदाता जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
Apr 05 2024, 12:43