मेजा में शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लगने से लगभग तीन बीघे गेहूं जलकर राख
विश्वनाथ प्रताप सिंह,मेजा प्रयागराज । मेजा थाना क्षेत्र के ऊंचडीह बाजार ग्राम पंचायत स्थित तिवारी का पूरा गांव में मंगलवार दोपहर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण लगभग तीन बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ।
धुआं उठता देख दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर किसी तरह आग पर काबू पाया ।
जानकारी के अनुसार खेत के ऊपर से गए बिजली के तार में हुई शार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई ।
फसल जलता देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे और जो जहां था वहीं से लाठी डंडा लेकर दौड़ पड़ा और लोग आग से कुछ दूरी बनाकर गेहूं की फसल को उखाड़ कर पूरा घेरा बना दिए ताकि आग आगे ना बढ़ने पाए ।
इसके साथ ही लोगों ने पीट-पीट कर आग को बुझाने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद आग बुझ पाई । गांव के नरेंद्र तिवारी, चिन्ता मणी तिवारी, अंबिका प्रसाद तिवारी, इत्यादि लोगों का गेहूं का फसल जल गया है । सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिससे किसानों में राहत की सांस ली। नहीं तो कई किसानो की फसल जलकर राख हो जाती ।
Apr 04 2024, 18:50